परवेज़ अख्तर/सीवान: रामजानकी पथ में गोरेयाकोठी प्रखंड के कर्णपुरा में अधिग्रहित जमीन को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि सरकार द्वारा अधिगृहित जमीन का समुचित दर तय नहीं है. उनलोगों ने आशंका व्यक्त किया कि सरकार औने पौने दाम पर जमीन अधिगृहित करना चाह रही है.साथ ही कुछ लोगों का कहना था कि हमलोगों का मकान बन गया है.अगर मकान टूटता है तो हमलोग कहीं के नहीं रह पाएंगे.लोगों की मांग थी कि अधिक से अधिक मुआवजे का दर तय किया जाय.प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुनील तिवारी,भरत दुबे, हरिहर तिवारी, राजनारायण सिंह, गजेंद्र द्विवेदी आदि शामिल थे.
रघुनाथपुर: आवास योजना में बेहतर प्रदर्शन को ले बीडीओ हुए सम्मानित
परवेज अख्तर/सिवान :
भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किए जाने पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में रघुनाथपुर वीडियो संतोष कुमार मिश्र को सम्मानित किया गया. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय समीक्षा में जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के प्रदर्शन बेहतर पाया गया. जिसके बाद शुक्रवार वाको बीडीओ श्री मिश्र को कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री विजय कुमार चौधरी, विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस समीक्षा बैठक में सचिव सह् आयुक्त स्वरोजगार और मिशन निदेशक बालामुरुगन डी, मनरेगा के निदेशक सह् आयुक्त सी पी खंडूजा, अपर सचिव राजीव रोशन मौजूद रहे. बीडीओ को मिले इस सम्मान से प्रखंड वासियो का भी मान बढ़ा है. बीडीओ को मिले इस सम्मान केबाद बधाई देने वालो का तांता लग गया. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धजीवी, क्षेत्र के सम्मानित लोग, बुजुर्ग सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी कर्मियो ने बधाई दिया है.
13 पेटी शराब के साथ विक्रेता गिरफ्तार जेल
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के जिगरवां गांव से भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतन पड़ौली निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र दिलीप कुमार को महाराजगंज थाना पुलिस ने 13 ( 109लीटर)पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस महाराजगंज थाना कांड संख्या 37 / 2021 दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
बड़हरिया: शाह-ए-अर्ज़ा फुटबॉल टूर्नामेंट-21 को लेकर हुई खेलप्रेमियों की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी टोले नूराहाता बांग्ला ग्राउंड में शाह-ए-अर्ज़ा फुटबॉल टूर्नामेंट- 2021के आयोजन को लेकर टूर्नामेंट अध्यक्ष इरफ़ान अली सैफी की अध्यक्षता में बैठक हुई.बैठक में सर्वसम्मति से टूर्नामेंट के तहत 11 फरवरी से 19 फरवरी तक मैच कराने का निर्णय लिया गया. श्री सैफी ने बताया कि 17 फरवरी को एक महिला मैच का आयोजन किया जायेगा. वहीं पुरुष फाइनल मैच 19 फरवरी को खेला जायेगा.
बैठक में टूर्नामेंट अध्यक्ष इरफ़ान अली सैफी, कोषाध्यक्ष रेयाज़ अली, टूर्नामेंट सदस्य लालबाबू, अतिकुर रहमान सैफी, ज़ुबैर सैफी, नौसाद, कादिर अली, अज़मत, फारूक अली, इमरान, इफ़्तेख़ार शाह, इश्तेयाक सैफी, बेलाल कुरैशी,अरमान कोहली, ज़ाफ़रान, कुलदीप राम, जियाउद्दीन, धनु अली, अजय यादव आदि मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस टूर्नामेंट में स्टेट लेवल की टीमें हिस्सा लेंंगी. श्री सैफी ने बताया कि इसके तहत नेपाल, चंपारण, मऊ, कुशीनगर, देवरिया, सीवान, गोपालगंज आदि की टीमों को आमंत्रित किया गया है.
सिसवन :हृदय गति रुकने से समाजसेवी का निधन
परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन प्रखंड के कचनार गांव निवासी समाजसेवी गौरी यादव कि निधन शुक्रवार की देर रात हृदयगति रूकने से हो गई।वे 90 वर्ष के थें।इनके निधन का समाचार मिलते ही पुरें क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।मिली जानकारी के अनुसार वे गुरुवार की देर शाम उन्हें हृदय अघात हुआ, परिजन जबतक उन्हें डॉक्टर के यहां ले जाते वे दुनिया छोड़ चुके थे।उनके निधन पर ई ओमप्रकाश यादव, मुखिया बलिराम सिंह, हरिशंकर उपाध्याय, डॉक्टर जयराम यादव, कौशल मिश्रा, पेंटर सिंह, विजय साह, अजय यादव, कमला सिंह, धर्मनाथ सिंह, मृत्युंजय सिंह जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने शोक व्यक्त किया है।
भगवानपुर: जिला खनन पदाधिकारी ने सात ट्रक को पकड़ कर थाने के हवाले किया
परवेज़ अख्तर/सिवान: शुक्रवार को अहले सुबह में जिला खनन पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पासवान ने थाना मुख्यालय के सामने एनएच 331 पर ओभर लोडेड बालू लदे ट्रकों पर करवाई करते हुए सात ट्रक को जब्त कर थाने के हवाले किया.खनन पदाधिकारी ने भगवानपुर पुलिस के सहयोग से की गई करवाई से बालू कारोबारियों में हड़कम्प मच गया.उन्होंने बताया कि डब्ल्यू बी 23 बी 2326,यूपी 22टी 2428,बीआर 04ए
6461,जेएच10पी8935,बीआर04क्यू 8433,एच आर 63डी 0023 आदि ट्रक को बिना चलन व ओभर लेडेड बालू लदे होने के कारण जब्त कर पुलिस को हवाले किया.उन्होंने बताया कि जब्त किए गए ट्रक से बाजार मूल्य के हिसाब से फाइन के साथ ही 10 हजार रुपया अतिरिक्त फाइन की वसूली की जाएगी.उस समय एस आई उमाकांत यादव दल बल के साथ मौजूद रहे.
निर्विरोध निर्वाचन होने पर चौकी हसन पैक्स अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंंड के चौकी हसन पैक्स अध्यक्ष पद प्रत्याशी अशोक यादव के निर्विरोध निर्वाचित होने पर चौकी हसन पंचायत वासियों में खुशी की लहर है.विदित हो कि चौकी हसन पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. चौकी हसन पैक्स अध्यक्ष पद पर अशोक यादव के निर्विरोध निर्वाचित होने पर शुक्रवार को राजद नेता रमाशंकर प्रसाद निषाद के नेतृत्व में श्री यादव का भव्य स्वागत किया गया. राजद नेता श्री निषाद ने श्री यादव को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.इस अवसर पर रमाशंकर निषाद, प्रकाश कुमार यादव, संतोष यादव, मो इस्लाम, मो नेजामुल हक, ओसिहर यादव, अनिल कुमार, कमलेश यादव, राम सिंह, रमेश कुमार, गौरीशंकर कुशवाहा आदि मौजूद थे.
महाराजगंज : हेल्थ एजुकेटर ने कोविड का टीका लेने पटना से पहुंचे महाराजगंज
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज शहर निवासी अफरोज अहमद हेल्थ एजुकेटर पटना से अपने मूल पदस्थापन महाराजगंज पीएचसी में शुक्रवार को कोविद का टीका लेने पहुंचे . अफरोज अहमएफ का टीका प्रेमलता कुमारी एएनएम द्वारा दिया गया . टीका लेने के बाद अफरोज ने कहा कि कोविद का टीका स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को पद रहा है . सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बिना हिचक का टीका लेना आवश्यक है .
बड़कागांव में दो सड़क व एक छठ घाट का निर्माण कराएंगे सांसद मनोज तिवारी
- निर्माण कार्य के लिए प्राक्कलन तैयार कराने की कही बात
- सांसद की पहल बना क्षेत्र में चर्चा का विषय
परवेज अख्तर/सिवान:
देश की राजधानी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सिवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बड़कागांव में दो सड़कों व एक छठघाट का निर्माण कराएंगे. जिसके लिए उन्होंने सिवान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय को एक पत्र अपने करीबी व भोजपुरी एक्टर विकास सिंह वीरप्पन के माध्यम से भेज दिया है. भोजपुरी एक्टर विकास सिंह वीरप्पन ने गुरुवार को सांसद मनोज तिवारी द्वारा अपने सांसद मद से निर्माण कार्य कराने की स्वीकृति-पत्र जिलाधिकारी सिवान को सौंप दी है. जिलाधिकारी ने शीघ्र ही सांसद मनोज तिवारी द्वारा भेजे गए स्वीकृति-पत्र में जाहिर किये दो सड़क व एक छठघाट के निर्माण के लिए शीघ्र एस्टीमेट बनवाने की बात कही. वहीं दूसरी ओर बड़कागांव के लाल विकास सिंह वीरप्पन की पहल से गांव में बनने वाले दो सड़कों व एक छठ घाट से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी जा रही है.
लोगों ने कहा की स्थानीय स्तर पर लंबे समय से एक छठ घाट एवं दो रास्तों की मांग हो रही थी, लेकिन निर्माण नहीं हो पा रहा था.ऐसे में विकास सिंह वीरप्पन ने निजी पहल करते हुए छठ घाट तथा दो सड़कों के निर्माण के लिए कदम बढ़ाया व अब निर्माण कार्य होना तय माना जा रहा है. बता दें की भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर व बड़कागांव निवासी विकास सिंह वीरप्पन की पत्नी प्रिया सिंह आगामी पंचायत चुनाव में बड़कागांव पंचायत से मुखिया पद की संभावित प्रत्याशी है. पत्नी को पंचायती चुनाव में प्रत्याशी बनाने के पूर्व से ही विकास ने पंचायतवासियों की निःस्वार्थ सेवा शुरू कर दी है.
बीते दिनों भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव बड़कागांव पहुंचे थे व उनके सुझाव पर विकास सिंह वीरप्पन ने अपने पंचायतवासियों को मुफ्त में कृषि कार्य करने के लिए एक ब्रांड न्यू ट्रैक्टर खरीद कर सौंपा था. साथ ही पंचायतवासियों के सुविधाजनक इलाज के डॉक्टर व एम्बुलेंस की व्यवस्था भी निजी स्तर से कर रखा है. वही पिछले महीने विकास ने क्षेत्र के दर्जनों लोगों के आंख का सफल ऑपरेशन अपने निजी कोष से कराया है. विकास द्वारा जनहित में किये जा रहे प्रयासों की चर्चा लोगों की जुबान पर देखी जा रही है. विकास की पहल की तारीफ पूर्व जिला पार्षद माया सिन्हा, कौशल सिंह, आशुतोष सिंह, युवा भाजपा नेता गोविंद बसु, अधिवक्ता विनोद कुमार आदि ने की है.