17.6 C
Siwān
Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 25

दारौंदा: सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ से निर्वाची पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों के अद्यतन स्थिति की बारीकी से समीक्षा की तथा मतदान के पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, बिजली, रैंप सहित अन्य सुविधाओं का होना आवश्यक है। इसको लेकर सभी बीएलओ को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है। समीक्षा के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों से अलग-अलग मतदान केंद्रों के भ्रमण तथा भौतिक सत्यापन की जानकारी ली गई।

इस दौरान कुछ केंद्रों पर बिजली, शौचालय, पेयजल सुविधा नहीं होने की बातें सामने आई, जिसका तत्काल समाधान कराए जाने का दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अराजक स्थिति न बने और निष्पक्ष तरीके से लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकें। इसके लिए अभी से ही माहौल बनाए जा रहे हैं। मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसके लिए जागरुकता रैली की जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमूल्य कुमार, नवल किशोर, संजय चौरसिया, सिकंदर कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: नगर पंचायत के सभी वार्डों में हुआ फॉगिंग

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सभी वार्डों में मच्छर से बचाव के लिए मुख्य पार्षद रुखसाना परवीन की देखरेख में फांगिंग कराया गया। साथ ही नगर पंचायत के थाना चौक, जामो चौक पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। इससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिलनी शुरू हो गई है। इस मौके पर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होने से लोगों में काफी खुशी देखी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरुकता अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह सेक्टर पदाधिकारी रेयाज अहमद सिसवन पंचायत के माधोपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 171, 172 और 173 के मतदाताओं के घर दस्तक देकर मतदान के महत्व को बताते हुए अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से देश की दशा- दिशा बदल सकती है। इसलिए इस लोकतंत्र के महापर्व में 25 मई को अपने मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान अवश्य करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को निकली कलश यात्रा

0

दारौंदा प्रखंड के कोड़ारी मठिया गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए शनिवार को बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर एनएच 531, दारौंदा बाजार होते हुए दारौंदा स्थित राम जानकी मंदिर पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा गया। उसके बाद कलश यात्रा पिपरा, मठिया, कोड़ारी खुर्द होते हुए पुनः यज्ञ मंडप पहुंची।

उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ आरंभ हुआ। कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान, हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। वैशाली से आए आचार्य राजा मिश्रा के नेतृत्व में 11 ब्रह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ आरंभ हुआ। आचार्य ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति 26 अप्रैल को हवन पूजा के साथ की जाएगी। इस मौके पर भावनाथ भारती, शेषनाथ भारती, दूधनाथ भारती समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: तेज हवा से पेड़ गिरने से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

0
badhariya

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य पथ स्थित बाबूहाता बाजार के समीप शनिवार की दोपहर तेज हवा के कारण एक पेड़ टूटकर विद्युत पोल पर गिर गया जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया तथा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इस दौरान उक्त जगह पर अफरातफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी। समाचार प्रेषण तक विद्युत विभाग के कोई कर्मी नहीं पहुंचा था। वहीं सड़क पर पेड़ व विद्युत पोल गिरने से आवागमन बाधित हो गया। आवागमन बहाल करने के लिए कर्मी लगे हुए थे। आवागमन व विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: विद्युत की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट गर्मी के मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पांच दिन से सुबह करीब नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गायब रहती है। चिलचिलाती धूप एवं लू के कारण लोग बंद घर में बिजली के अभाव में परेशान हो गए हैं। दिन भर बिजली के गायब रहने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। सुबह से करीब सात से आठ घंटे तक बिजली गायब रहने से बच्चे, वृद्ध व महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं कभी-कभी शाम के समय भी बिजली गायब होने से छात्र-छात्राओं को पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो रात में बिजली गुल होने से लोगों को सोना मुश्किल हो जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, सुनील ठाकुर, डा. एपी सिंह, सुधा मिल्क विक्रेता नितेश गुप्ता, कोल्ड ड्रिंक्स विक्रेता विनोद रस्तोगी, विजय रस्तोगी ने बताया कि सूचना देने के बावजूद भी विद्युत विभाग के जेई को आम लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं रहता। इस मामले में विद्युत विभाग के जेई भारत मल्लिक से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: लू से बचाव को सीडीपीओ को उपलब्ध कराया गया ओआरएस पर पैरासिटामोल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के गर्भवती महिला, धात्री महिला एवं छोटे बच्चों को लू से बचाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार ने सीडीपीओ को ओआरएस और पैरासिटमोल टेबलेट उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए आइसीडीएस निर्देशालय पटना के पत्र के आलोक में भीषण लू और गर्मी से बचाव के लिए दवा उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में भीषण गर्मी और लू चलने के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है जिससे पेजल संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें छोटे बच्चे, गर्भवती महिला, धात्री महिलाओं को घर से बाहर निकलने पर लू का ज्यादा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि प्रति सेविका 10 ओआरएस एवं एक पैरासिटामोल सिरप के हिसाब से उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने लोगो से अपील की कि गर्मी में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। यदि जरूरत हो तब भी घर से बाहर पूरा बदन को ढक कर ही निकलें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी: राशि भुगतान नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने की डाकघर में तालाबंदी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में डाक कर्मियों की मनमानी और भुगतान न होने से नाराज उपभोक्ताओं ने गुरुवार को कार्यालय में तालाबंदी कर हंगामा व प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि करीब दो वर्ष से अधिक समय से उनके खाते से राशि की भुगतान नहीं की जा रही है। इस दौरान कई उपभोक्ता गंभीर बीमारी और विवाह इत्यादि जरूरी काम से परेशान हैं। इसके बावजूद भी उनका भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। जिससे उनके सामने कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं।

तालाबंदी के बाद उपभोक्ता काफी देर तक मुख्य डाकघर के सामने बैठे रहे, लेकिन डाक विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मी मौके पर नहीं पहुंच पाए। इससे उपभोक्ताओं में और भी आक्रोश व्याप्त हो गया। इस मौके पर संजय मिश्रा, भोला शर्मा, मार्कंडेय तिवारी, धनंजय तिवारी, सोनू मिश्र, रामा चरण तिवारी समेत दर्जनों उपभोक्ता मौजूद थे। इस संबंध में सहायक पोस्ट मास्टर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी जिला मुख्यालय स्थित विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। वहां से मिले आदेश के आलोक में काम किया जाएगा। डाक अधीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद मौजूद लोगों से संवाद किया गया था। विभाग द्वारा उनके भुगतान को अगले महीने से चालू कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौली: चोरी की बाइक के साथ मां-पुत्र गिरफ्तार, जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना की टीम ने बुधवार की रात उकड़ेरी गांव में छापेमारी कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में दरौली थाना में गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान मैरवा एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के पास चोरी की चार बाइक, चार देसी कट्टा, नौ गोली, दो खोखा, नाै मोबाइल फोन, तीन गैस भट्ठी, एक इलेक्ट्रिक कटर, एक मैनुअल कटर, एक वेल्डिंग मशीन जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि उकड़ेरी निवासी फूल मोहम्मद अपने दो पुत्रों व पत्नी के साथ मिलकर चोरी की सामान की खरीद-बिक्री का कार्य करता था। गुप्त सूचना पर दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एसआइ खुशबू कुमारी, एएसआइ राकेश कुमार, विद्या सागर साह, मनोज कुमार ने उकड़ेरी गांव में बुधवार की रात छापेमारी तथा फूल मोहम्मद के घर उक्त सामान को बरामद कर लिया। इस दौरान फूल मोहम्मद भागने में सफल रहा जबकि उसकी पत्नी नूरजहां खातून तथा पुत्र अमूल अंसारी का गिरफ्तार कर लिया तथा उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: मारपीट मामले में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज में हुई मारपीट मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। मामले में हुसैनगंज निवासी अरमान अली ने थाने में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि 12 अप्रैल को हुसैनगंज अठघरवा निवासी बेलाल अली, शादाब अली, एजाज अली, इजाज अली एवं मोहम्मद राजा मिलकर एक बाइक सवार को घेरकर मारपीट तथा बाइक छीनने का प्रयास कर रहे थे।

इस दौरान जब वे बीच बचाव कर बाइक सवार को सकुशल भेज दिया, तो सभी उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। पुनः 13 अप्रैल की देर शाम जब वे बाजार से दवा खरीदकर अपने भाई आमिर के साथ घर लौट रहे थे, तो उक्त सभी लोग रास्ते में घेरकर गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे तथा राड, चाकू एवं पिस्टल से वार कर जख्मी कर दिया। इसमें मेरे भाई आमिर के आंख में चोट लग गई तथा उनका अंगूठा टूट गया। साथ ही उक्त लोगों ने अंगूठी एवं चेन भी छीन ली। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!