17.6 C
Siwān
Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 26

बड़हरिया में लगा जाम, लोग रहे हलकान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोग कड़े धूप में जाम में फंसे रहे। सड़क जाम मुख्यालय स्थित थाना चौक, जामो चौक सहित अन्य मार्गों में रही। सड़क जाम दोपहर 12 बजे से दो बजे तक लगा रहा। जाम के कारण बाजार में खरीदारी करने आने वाले तथा दूर-दराज आने-जाने वाले लोगों को इस कड़ी धूप में परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं वाहन धीरे-धीरे रेंगते नजर आए। जाम में फंसे महिला, वृद्ध व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम हटाने में प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी देखी गई। बताते हैं कि दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लेने तथा छोटे-छोटे रिक्शा, ठेला, खोमचा द्वारा सड़क किनारे खड़ी करने से हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न हो जाता है। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: मारपीट मामले में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज में हुई मारपीट मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। मामले में हुसैनगंज निवासी अरमान अली ने थाने में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि 12 अप्रैल को हुसैनगंज अठघरवा निवासी बेलाल अली, शादाब अली, एजाज अली, इजाज अली एवं मोहम्मद राजा मिलकर एक बाइक सवार को घेरकर मारपीट तथा बाइक छीनने का प्रयास कर रहे थे।

इस दौरान जब वे बीच बचाव कर बाइक सवार को सकुशल भेज दिया, तो सभी उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। पुनः 13 अप्रैल की देर शाम जब वे बाजार से दवा खरीदकर अपने भाई आमिर के साथ घर लौट रहे थे, तो उक्त सभी लोग रास्ते में घेरकर गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे तथा राड, चाकू एवं पिस्टल से वार कर जख्मी कर दिया। इसमें मेरे भाई आमिर के आंख में चोट लग गई तथा उनका अंगूठा टूट गया। साथ ही उक्त लोगों ने अंगूठी एवं चेन भी छीन ली। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के करसौत स्थित शिव मंदिर में आयोजित अचल प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ को ले गुरुवार को हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। आचार्य कमलाकांत ओझा के नेतृत्व में कलश यात्रा करसौत, पिनर्थु खुर्द, भोज छपरा, रामजी छपरा, बोधा छपरा होते हुए बिकोड़ी तालाब पहुंची जहां वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ जल भरा गया।

उसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां आचार्यों द्वारा महायज्ञ का शुभारंभ कराया गया। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा ऊं नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञ समिति के सदस्य रामकृष्ण सिंह, मुरारी सिंह, करीमन सिंह, अंकित सिंह ने बताया कि रात में अयोध्या से पधारे कथावाचक अर्चना मणि पराशर द्वारा रामकथा का श्रवण कराया जाएगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति 21 अप्रैल को हवन पूजा के साथ की जाएगी। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: लक्जरी वाहन विद्युत पोल से टकराई, मची अफरातफरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवही गांव में बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर एक लग्जरी वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। इस मौके पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी। सूचना मिलते ही विद्युत कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर विद्युत पोल ठीक करने में जुट गए। वहीं कर्मियों ने बताया कि शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। नया पोल लगाने काम किया जा रहा है। वाहन सुरहिया गांव की बताई जा रही है, जिसे चालक लेकर फरार हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: निधन पर शोक

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के सिकंदरपुर गांव निवासी लालदेव सिंह की पत्नी व समाजसेवी जितेंद्र सिंह उर्फ भुआल सिंह की मां रामकुमारी देवी का निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर पूर्व प्रधानाध्यापक रामदेव सिंह, उदय कुमार सिंह, रमेश सिंह, देवानंद सिंह, हरि नारायण सिंह, अजीत सिंह, राम खलीफा सिंह, रवींद्र सिंह व रामविनय सिंह ने शोक व्यक्त की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: अखंड अष्टयाम से वातावरण हुआ भक्तिमय

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा गांव में अखिलानंद पांडेय के निवास पर गुरुवार को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गायन मंडली द्वारा भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: 180 लीटर देसी शराब जब्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना की टीम ने बुधवार की रात हबीबनगर स्थित जीन बाबा के स्थान के समीप गस्त के दौरान 180 लीटर देसी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बिक्री के लिए शराब की खेप पहुंची है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष अंजोर अकेला के नेतृत़्व में दलबल के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान 180 देसी शराब बरामद किया गया। वहीं शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस मामले में प्रतापपुर निवासी प्रिंस कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: मारपीट कर रुपये व चेन छीनने का आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सरेया श्रीकांत निवासी जमादार राय ने थाना में आवेदन देकर अपने भाई व उसकी पत्नी पर मारपीट कर आठ हजार रुपये तथा सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है।

उसने बताया है कि 16 मार्च को वह अपने घर में आराम कर रहा था, तभी मझला भाई सिपाही राय एवं उनकी पत्नी कविता देवी आई तथा तेजधार के हथियार से प्रहार कर घायल कर दिए तथा गले से सोने की चेन एवं आठ हजार रुपये निकाल कर भाग गए। मामले में पुलिस प्राथमिकी कर जांच में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपियां में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान एमएच नगर थाना के डेरा राय के बंगरा निवासी दारोगा सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अभिषेक की बहन का तिलक 20 एवं शादी 24 अप्रैल को थी।

इसको लेकर वह आटो से खरीदारी करने सिवान जा रहा था तभी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया में आटो पलटने से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। मृतक चार भाई और चार बहनों में सबसे छोटा था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। पलभर में मातम में बदल गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी: प्रशासन ने किया डीजे जब्त, नहीं निकली शोभा यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के चीताखाल में बुधवार को शोभा यात्रा के दौरान डीजे बजने की सूचना पर प्रशासन पहुंच डीजे-साउंड जब्त कर ली। इसके बाद इसके बाद युवाओं में काफी आक्रोश देखा गया। इस दौरान प्रशासनिक कार्रवाई के डर से गुठनी व चीताखाल के युवाओं ने शोभा यात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया। लोगों का आरोप था कि शोभा यात्रा नहीं निकालने की सूचना पर भी प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता एवं समिति सदस्यों से कोई वार्ता नहीं की गई। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। वहीं जुलूस देखने आए लोग निराश होकर लौट गए।

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पूर्व बाबा साहब की जयंती पर डीजे के साथ जुलूस निकाली गई थी, लेकिन पुलिस मौन रही। इस संदर्भ में सीओ विकास कुमार ने बताया कि ज्योहीं हमेें इस मामले की जानकारी हुई नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व प्रखंड प्रमुख से वार्ता कर समिति सदस्यों से शोभा यात्रा निकलवाने की अपील की। सीओ ने यह भी बताया कि हमने थानाध्यक्ष से भी वार्ता कर पब्लिक के साथ सामंजस्य बैठाकर शोभायात्रा निकलवाने की बात कही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!