16.3 C
Siwān
Monday, December 22, 2025
Home Blog Page 27

सिवान: रामनवमी पर प्रखंडों में निकली शोभा यात्रा, जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण हुआ

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को रामनवमी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर भगवान राम की पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: पूजा स्थल पर पहुंच संपन्न हो गई। शोभा यात्रा में केसरिया पताका एवं देवी-देवता समेत अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद, शरबत एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी। जानकारी के अनुसार बसंतपुर राम जानकी मंदिर से महंत बाबा जनार्दन दास के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से हाेते हुए मलमलिया हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंची और वहां से पुन: मंदिर परिसर लौटी जहां भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान देवी-देवताओं की कई झांकियां निकाली गईं।

WhatsApp Image 2024 04 17 at 20.46.55

मौके पर रंजीत प्रसाद, पुष्पेंद्र पांडेय, डा. कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। महाराजगंज शहर में श्रीराम सेवा समिति द्वारा शहर में झांकी निकाली गई। झांकी में दर्जनों हाथी, घोड़ा, ऊंट शामिल हुए। झांकी सती मां मंदिर से आरंभ होकर विभिन्न मार्ग होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंच संपन्न हो गई। इस दौरान कलाकारों ने भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधि व्यवस्था को ले बीडीओ डा. रवि रंजन, सीओ जितेंद्र कुमार, ईओ हरिश्चंद्र, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा आदि गश्त करते नजर आए। वहीं बड़हरिया स्थित यमुनागढ़ स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।

WhatsApp Image 2024 04 17 at 20.47.03 scaled

इस दौरान बड़हरिया थाना चौक पर हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के लकी अली व महताब आलम, दाऊद खान, नमाजुद्दीन खान आदि ने श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ की व्यवस्था की थी। मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ सरफराज अहमद समेत काफी संख्या में पुलिस गश्त करते नजर आए। वहीं भगवानपुर हाट में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा रामनवमी के अवसर पर चौरासी शिव मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली गई जो ब्रह्मस्थान, नगवा, चोरौली, हिलसड़ होते हुए भगवानपुर हाट पहुंच संपन्न हो गई।

WhatsApp Image 2024 04 17 at 20.46.54 scaled

इस अवसर पर बजरंग दल जिला सह संयोजक कर्ण सिंह, प्रखंड संयोजक संतोष श्रीवास्तव, नवीन सिंह, प्रकाश सिंह, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं मैरवा में धार्मिक ध्वज व हाथी-घोड़े के साथ जय श्रीराम के जय घोष और भक्ति गीतों के साथ जुलूस निकाली गई। मौके पर श्रीराम, लक्ष्मण की झांकी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस का नेतृत्व प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र भगत, अभिमन्यु कुमार गुप्ता, नंदजी बर्णवाल, अनिल कुमार, डा. दिनेशचंद आदि ने किया। वहीं हसनपुरा, उसुरी बुजुर्ग समेत विभिन्न गांवों में शोभा यात्रा निकाली गई। इसके अलावा सिसवन, रघुनाथपुर, लकड़ी नबीगंज, जीरादेई, आंदर, गुठनी में भी शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा: फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में नन्हें-नन्हें खिलाड़ी दिखा रहे अपना दम- खम

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य फुटबॉल संघ द्वारा सिवान जिले के मैरवा प्रखंड स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी लक्ष्मीपुर में आयोजित प्रथम बिहार राज्य अंडर 13 बालक फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में बिहार के विभिन्न क्लबों के खिलाड़ी अपने फुटबॉल कला से दर्शकों एवं उपस्थित अतिथियों का मन मोह रहे हैं। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थापक सह निदेशक संजय पाठक ने बताया कि 14 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य के 9 फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं। आने वाले भविष्य में बिहार में फुटबॉल की एक फौज तैयार होगी।

WhatsApp Image 2024 04 17 at 20.45.22 1

प्रतिदिन सुबह की पाली में दो मैच एवं शाम के पाली में दो मैच खेले जा रहे हैं आज सुबह हुए मैच में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी को 2-0 से,रेड हीट फुटबॉल क्लब ने ए आर एम ए गया कि टीम को 1-0 से अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी पटना ने विशाल यूनाइटेड फुटबॉल क्लब मुजफ्फरपुर को 3-0 से हराया जबकि समाचार लिखे जाने तक पी एस एफ ए पटना एवं फ्यूचर स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी जमूई के बिच मैच जारी है। मैच के आयोजक संजय पाठक ने बताया कि प्रतिदिन 8 खिलाड़ियों को हर मैच में प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट 22 एवं बेस्ट 11 का पुरस्कार दिया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन हुई हवन व कुंवारी पूजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित लालबाबा शिव मंदिर परिसर में बने भव्य पूजा पंडाल में वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन बुधवार को मां के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा के साथ हवन, आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद आचार्य द्वारा यजमान से कुंवारी पूजन कराया गया। इस मौके पर कन्याओं को पैर धाेने के बाद भोजन कराया गया तथा वस्त्र, फल, राशि, मिष्ठान, शृंगार के सामान आदि देकर विदा किया गया।

इस मौके पर यजमान समेत अन्य श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन का सुख समृद्धि की कामना की। इस कार्यक्रम काे लेकर पूजा समिति सदस्य समेत अन्य लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। पूजा समिति के अध्यक्ष रामराज चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सार्वजनिक भंडारा का आयोजन किया गया जाएगा जो देर रात तक चलेगा। इसी दिन शाम में गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं मूर्तियों का विसर्जन धमई नदी में किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: चाकूबाजी मामले में चार के विरुद्ध प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा उपाध्याय टोला स्थित मुर्गी फार्म के नजदीक मंगलवार को कुछ लोगों ने एक युवक को घेर कर चाकू मार कर घायल कर दिया था। इस मामले में पीड़ित अभिषेक कुमार ने थाना में आवेदन देकर छोटका टेघड़ा निवासी धनंजय मांझी व कसदेवरा निवासी जैकी के अलावा दो अन्य लाेगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। इस मामले में इंस्पेक्टर रत्नेश्वर कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: सड़क दुर्घटना में मौत मामले में प्राथमिकी नहीं

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिवान- आंदर मुख्य मार्ग पर हथौड़ा गांव के समीप मंगलवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सरेयां निवासी राजेंद्र कुमार की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई थी जबकि बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए थे। इस मामले में अभी तक थाना में प्राथमिकी नहीं हुई है।

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि अभी तक मृतक के स्वजन द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। मुखिया सफी अहमद ने बताया कि मृतक राजेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता की मौत पूर्व में हो चुकी है। परिवार में विधवा मां,पत्नी एवं एक 10 वर्ष का पुत्र है। राजेंद्र किसी निजी कंपनी में कार्य करता था। होली में घर आया था। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि सदर अस्पताल से अभी फर्द बयान नहीं आया है। बयान आते ही प्राथमिकी कर ली जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: विद्यालयों में मनी सम्राट अशोक की जयंती

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: सरकार के निर्देशालोक में जिले के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई। इस मौके पर सम्राट अशोक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बच्चों को उनकी जीवनी से अवगत कराया गया। शिक्षकों ने सम्राट अशोक कैसे चक्रवर्ती राजा बने, उन्होंने अपने राज्य के लिए क्या किया, प्रजा के साथ उनका कैसे प्रेम था इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी बच्चों को दी। जानकारी के अनुसार दारौंदा प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय पकवलिया, माध्यमिक विद्यालय जलालपुर कचहरी, माध्यमिक विद्यालय कोड़ा कला, माध्यमिक विद्यालय बालबंगरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर समेत अन्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में सम्राट अशाेक की जयंती मनाई गई। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि सम्राट अशोक के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए कहा कि वे एक शक्तिशाली राजा थे।

उन्हें चक्रवती सम्राट अशोक भी कहा जाता है। उनके विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ने का संकल्प लें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार तिवारी, मिथिलेश कुमार, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, माध्यमिक विद्यालय अरविंद चौबे, ललन राम, रीतू सिन्हा, रवींद्र कुमार आदि के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं भगवानपुर हाट के सभी सरकारी विद्यालयों में चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई। इस मौके पर विद्यालयों में सम्राट अशोक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। शिक्षक एवं छात्रों द्वारा सम्राट अशोक के जीवनी पर परिचर्चा आयोजित की गई। यह कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज कौड़िया बसंती, इंद्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज हिलसड सहित सभी विद्यालयों में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर राजेंद्र कुमार सिंह, लालबाबू कुमार, डा. सुमन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं आंद प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय असांव में प्रधानाध्यापक जाहिद अंसारी, उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय रकौली में प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवा में प्रधानाध्यापक राममनोहर पाठक, प्राथमिक विद्यालय गौरा में प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह व प्राथमिक विद्यालय कोदैला में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई। इस मौके पर आत्मानंद पाठक, लक्ष्मी रानी, रानी कुमारी, सुमिता देवी, अंजू कुमारी, सुनीता देवी समेत आदि शिक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर: मारुति नंदन महायज्ञ को ले ध्वजारोहण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी मंदिर त्यागी बाबा के मठिया परिसर में आगामी जून माह में होने वाले नौ दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ के लिए मंगलवार को ध्वजारोहण किया गया।

इस दौरान ध्वज स्थापित के बाद ढोल नगाड़े के साथ नगर भ्रमण कराया गया। इस मौके महंत बालक दास महात्यागी, शिवशंकर प्रसाद, देवनारायण प्रसाद, बलिराम सोनी, ध्रुव पांडेय, राजकिशोर यादव, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा: शादी की नीयत से युवती का अपहरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो अप्रैल को शादी की नीयत से एक युवती का अपहरण कर लिया गया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाना में आवेदन देकर खाजेपुर कला निवासी दीपक कुमार, पप्पू चौधरी, जयंती देवी, वीरेंद्र चौधरी को आरोपित किया गया है। पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: शार्ट सर्किट से आग लगने से भूसा-अनाज जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर में परशुराम साह की बेढ़ी में आग लगने से उसमें रखे अनाज व भूसा जलकर राख हो गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: भाई पर मारपीट कर घायल करने का आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ निवासी नंदकिशोर यादव ने थाना में आवेदन देकर अपने भाई भोला यादव पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!