परवेज अख्तर/सिवान:- महाराजगंज पीएचसी में कार्यरत एएनएम चिंता कुमारी का मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हृदय गति रुक जाने के चलते उनकी मौत हो गई। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.आरपी सिन्हा ने बताया कि मंगलवार के दिन वह प्रखंड के सिकटिया पंचायत के दलपतपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिनियुक्ति थी। जहां हार्ट अटैक होने से वह बेहोश हो गई। सहयोगी और ग्रामीणों की मदद से उन्हें पीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पचरुखी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे पचरुखी के पंचायत समिति सदस्य
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के पचरूखी प्रखण्ड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड प्रमुख शाहनाज खातून के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षरयुक्त अनुरोध पत्र बीडीओ रबि रंजन को सौपा गया ।जिसका नेतृत्व उप प्रमुख ओम प्रकाश मिश्रा ने किया । श्री मिश्रा ने बताया कि वर्तमान प्रमुख शाहनाज खातून के कार्य शैली से परेशान हो कर हमारे दस सदस्यीय बीडीसी टीम पूर्व प्रमुख नशिमा खातून के समर्थन में अविश्वास प्रस्ताव पत्र हस्ताक्षर कर स्वयं बीडीओ कार्यलय में उपस्थित हो कर दिया गया है।
मामले में बीडीओ रबि रंजन ने कहा कि पचरुखी प्रखंड में अविश्वास प्रस्ताव के लिए कुल 9 पंचायत समिति सदस्यो की जरूरत है ।यहाँ पर 10 सदस्यो ने प्रखंड प्रमुख शाहनाज खातून के खिलाफ आवेदन दिया है । प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त अनुरोध पत्र प्राप्त हुआ है विधि सम्मत कार्यवाई की जा रही है । इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख ओम प्रकाश मिश्र, बसंती देवी ,प्रभावती देवी , शोभा देवी ,पूनम देवी रीना देवी ,क़ादिर मिया , बिद्यावति देवी आदि लोग मौजूद थे ।
गोपीपतीयाव मुखिया ने छात्रों -छात्रा को किया जाएगा सम्मानित
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र के पंचायत राज गोपीपतियांव के मुखिया मनोरंजन साह ने 2020 के मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित का सुनिश्चित किया । जिसके लिए संबंधित छात्र-छात्राओं को अपने अंक पत्र व आधार कार्ड की छाया प्रति 5 सितम्बर तक मुखिया के यहा जमा कराना होगा। मुखिया मनोरंजन साह ने बताया कि आगामी 7 सितम्बर को सुबह 9 बजे सैदपुरा पोखरा के प्रांगण में सम्मान किया जायेगा ।
नौतन के जगदीशपुर पोखरे में मिला महिला का शव, पुलिस जाँच में जुटी
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन स्थानीय नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में बुधवार को अहले सुबह एक शव मिलते ही सनसनी फैल गई । बता दें कि थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के सती स्थान के पास पोखरे में बुधवार को सुबह में मुंह के बल पड़ा एक महिला का शव दिखाई दिया । वहीं अधेड़ व्यक्ति बलवाँ गांव निवासी शिववचन चौधरी ने बताया कि वह शव उनकी पुत्री रंजू देवी का है, किसकी शादी 2003 में सिसवाँ गांव निवासी स्वर्गीय नंदजी यादव के पुत्र पप्पू यादव से हुई थी । उनकी पुत्री को कोई संतान नहीं थी।
इसलिए उसके परिवार में उसको सम्मान नहीं मिलता था । उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री को 2007 में मस्तिष्क ज्वर हुआ था, तो उन्होंने ही उसका इलाज गोरखपुर में कराया था । इसके बाद 2009 में पप्पू यादव ने दूसरी शादी कर ली । तभी से परिवार में अशांति बनी हुई थी । उन्होंने आगे कहा कि उनकी पुत्री मायके में ही रहती थी । मंगलवार की रात्रि में सब लोग खाने के समय वह घर पर थी । जब सोने का समय आया तो वह घर में दिखाई नहीं दी । फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छान-बीन में जुट गई है ।
मैरवा में शाखा प्रबंधक से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
परवेज़ अख्तर/सिवान:- सभी नियोजित शिक्षकों का भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से वेतन भुगतान किए जाने का विभागीय निर्णय के बाद शिक्षकों का स्टेट गवर्नमेंट सैलेरी पैकेज खाता खुलवाने के लिए शिक्षक संगठन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मैरवा के स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक से मिला। बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम, टेट एस्टेट के प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार मिश्र और सैयद एहसान ने शाखा प्रबंधक से मिलकर इस संदर्भ में बातचीत की। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बिहार सरकार एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए एमओयू के तहत हमारी शाखा में सभी शिक्षकों का स्टेट गवर्नमेंट सैलेरी पैकेज खाता खोलने के लिए स्वागत है।
इसके लिए शिक्षक अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो लेकर शाखा में संपर्क कर सकते हैं। स्टेट गवर्नमेंट सैलेरी पैकेज से संबंधित सारी सुविधाएं दी जाएंगी। शाखा प्रबंधक मणिकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे शिक्षकों की सूची विद्यालय के नाम और मोबाइल नंबर के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उन्हें उपलब्ध करा दी जाए, जिससे शिक्षकों की पहचान कर खाता खोलने में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि जिनका पहले से ही स्टेट बैंक में खाता खुला हुआ है, उन्हें दूसरा खाता खोलने की जरूरत नहीं है। पूर्व के खाता को ही सैलरी पैकेज में परिवर्तित कर दिया जाए। इसके लिए शिक्षक को एक अनुरोध पत्र देना होगा। संगठन के इस प्रयास का शिक्षकों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय बैठक हुई संपन्न
परवेज़ अख्तर/सिवान:- मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई। दूसरे दिन गोरियाकोठी, महाराजगंज, दारौदा व बड़हरिया विधानसभा क्षेत्रों के बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख तथा सभी मंडलों के मंच मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ शहर के एक पैलेस में बैठक की गई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसकी हर बूथ पर अपने कार्यकर्ता है और इन कार्यकर्ताओं की ही दम पर भाजपा केंद्र तथा राज्य में सरकार बनाए हुए हैं।
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस बैठक में मंडल स्तर पर सभी मंच मोर्चा व प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की समीक्षा भी गई तथा आगामी 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को हर बूथ पर सिवान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सुना जाएगा यह सुनिश्चित किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, पूर्व विधायक डॉ. कुमार देव रंजन सिंह, देवेश कांत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद पाठक, राजीव रंजन पांडेय, जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा, राजेश श्रीवास्तव, जिला मंत्री धनंजय कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक दीनानाथ पटेल उपस्थित रहे।
सिवान के डीएम समेत दो वरीय पदाधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, हड़कम्प
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। अमजनों में तो कोरोना फैल ही रहा है, अब सरकारी अधिकारी व कर्मियों पर इसकी काली छाया पड़ने लगी है। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को सिविल सर्जन द्वारा जिलाधिकारी, बाल संरक्षण इकाई के निदेशक सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। इसके बाद जिलाधिकारी के संपर्क में आए अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों को सैंपल जांच कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी। गौर करने वाली बात है कि सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में जिलाधिकारी व बाल संरक्षण इकाई के निदेशक सहित वरीय पदाधिकारियों के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद समाहरणालय परिसर में खलबली मच गई है।
अन्य वरीय अधिकारी भी अब कोरोना जांच कराने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारी भी जांच कराने की तैयारी में जुट गए हैं। जिलाधिकारी लगातार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मार्च से लेकर अगस्त माह तक काफी बेहतरीन काम किया। फिर भी वे कोरोना की चपेट आ गए। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी सहित सदर अस्पताल के सीडीओ के पॉजिटिव होने की पुष्टि मंगलवार को की। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 27 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3165 हो गई है। लेकिन इनमें से अबतक 3035 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में कुल 112 एक्टिव मरीज ही बचे हुए हैं। वहीं अबतक जिले में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो गई है।
बड़कागांव में बच्चों को चावल कम मिलने से नाराज अभिभावकों ने बच्चों के साथ किया हंगामा
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय बड़कागांव मौजे के शिक्षक द्वारा एमडीएम के चावल कम देने पर बच्चों के अभिभावकों ने हंगामा किया। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते मार्च से ही विद्यालय में पठन-पाठन बाधित है, जिसके कारण राज्य सरकार ने तीन माह का एमडीएम का चावल बच्चों के अभिभावकों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करते हुए वितरण करने का निर्देश दिया है।
मंगलवार को विद्यालय में वर्ग एक से लेकर पांच के बच्चों के बीच चावल वितरण किया जा रहा था, जिसमें आठ किलों के बदले छह किलों वितरण किया जा रहा था, जिससे नाराज अभिभावकों व बच्चों ने हंगामा किया। हंगामा में शामिल अभिभावकों में उमेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, बृजकिशोर प्रसाद, मोना साह, कलामुद्दीन, अमन प्रसाद, इलाही हुसैन, देवानंद ठाकुर आदि शामिल थे। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर सिंह ने बताया कि चावल के वितरण में कहीं से भी गड़बड़ी नहीं है।
कोलकाता से घर लौट रहे भीम यादव की मौत
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के एमएच नगर थाने के बलथरी गांव के एक व्यक्ति की बीमारी के कारण मौत हो गई। मृतक बलेथरी निवासी भीम यादव बताया जाता है। बताया जाता है कि रविवार को भीम यादव कोलकाता से घर के लिए निकला था। तेज बुखार होने के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे। वह कोलकाता में रहकर ठेला चला कर अपने परिवार को पालन पोषण करता था। लगातार बुखार आने पर वह कोलकाता से अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में ही बस में उसकी मौत हो गई। मृतक को एक पुत्र व दो पुत्री है। घटना के बाद मृतक की पत्नी रामावती देवी, पुत्री ममता कुमारी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सिवान में कुख्यात अपराधियों के बीच पुलिस मुठभेड़, एक अपराधी घायल तो कई अपराधी पुलिस के चंगुल में
- बड़हरिया के रसूलपुर गांव में किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे थे सभी अपराधी
- सीएसपी लूट का हो सकता है खुलासा !
- कई थानों की पुलिस कर रही है गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ
- घटना :- बड़हरिया थाना के रसूलपुर गांव का
परवेज़ अख्तर/सिवान : किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय अपराधियों के इक्ठ्ठा होने की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम व कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गया। दोनों तरफ से चली कई राउंड गोली के बाद पुलिस टीम ने इक्ठ्ठा हुए अपराधियों को शिकस्त करते हुए लगभग आधा दर्जन अपराधियों को धर-दबोचा है।हालांकि यह स्पष्ट नही हो पा रहा है कि अपराधियों के इक्ठ्ठा होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस कौन सी टीम के साथ मौके पर पहुँची हुई थी। वह टीम जिला एसआईटी टीम थी या एसटीएफ की टीम।
इस घटना के बारे में न तो पुलिस जगत के कोई आला अधिकारी ही बता रहे है और न ही स्थानीय ग्रामीण। हालांकि उक्त घटना जंगल मे लगी आग की तरफ फैल चुकी है। लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नही कर रहे है। उक्त घटना मंगवार की मध्य रात्रि 1 बजे की बताई जा रही है। घटना के सम्बंध में प्राप्त विवरण के मुताबिक सिवान जिले के बड़हरिया थाना के रसूलपुर गांव में कुछ अपराधियों के इक्ठ्ठा होने की सूचना, पुलिस जगत के एक आला अधिकारी को मिली। तब तक अधिकारी द्वारा तुरंत एक टीम का गठन करते स्थानीय पुलिस की मदद लेते हुए मिशन पर कामयाबी के जिक्र का विवरण करते हुए मौके के लिये रवाना किया।
गठित टीम अंधेरी रात में रसूलपुर गांव पहुँची। जैसे ही इक्ठ्ठा हुए अपराधी को पुलिस टीम की आने की भनक लगी तो अपराधी एलर्ट हो गए। पुलिस टीम ने सभी अपराधियों को आत्म समर्पण करने के लिए दबाव बनाई। इसी पर सभी अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगे।लेकिन पुलिस टीम इतना सक्रिय थी कि अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए शिकस्त दी। जिसमे लगभग आधा दर्जन अपराधियों को टीम ने धर दबोचा है।फायरिंग के दौरान अपराधी के ही गोली से एक अपराधी गम्भीर रूप से घायल होने की भी सूचना प्राप्त है। जिसको आनन-फानन में पुलिस टीम इलाज के लिए रातो-रात किसी बड़े सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया है।
किसी भी मसले पर पुलिस बताने से साफ-साफ इंकार कर रही है। हालांकि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद कई सफलता हासिल होने तथा उन लोगों के निशानदेही पर छापेमारी के बाद सफलता हासिल होने की भी चर्चा खूब है। यहाँ बताते चले कि बीते सप्ताह सिवान जिले के बड़हरिया थाना के बड़हरिया बाजार के राब्या कम्प्लेक्स में स्तिथ बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में दिनदहाड़े कुख्यात अपराधियों ने धावा बोलते हुए सीएसपी कर्मियों व ग्राहकों को हथियार के बल पर सभी को बंधक बनाते हुए बैंक के ड्रोवर में रखे 2 लाख 30 हजार नकद कैश रुपया लूट लिया थे। और घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में बाजार वासियों व दुकानदार के द्वारा विरोध व पकड़ने की कोशिश करने पर लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने ताबातोड़ हवाई फायरिंग करते हुए तरवारा के तरफ भागने में कामयाब रहे थे।
इसी घटना को लेकर पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने चुनौती के रूप में लेते हुए करीब एक सप्ताह से लगे हुए थे। गिरफ्तार अपराधियों के बारे में यह चर्चा है कि जो-जो अपराधी गिरफ्तार हुए है वही लोग सीएसपी लूट कांड सहित जिले के अन्य चर्चित कांड में इन सभी की संलिप्ता है। जिसकी पुलिस गिरफ्तार लोगों के स्वीकृति बयान के आधार पर अनुसंधान कर छापेमारी करने में जुटी हुई है। उधर गोली से घायल बड़हरिया थाना के मल्लिक टोला गांव निवासी अनवार मियां उर्फ अनार मियां के 30 वर्षीय पुत्र एसरारुल हक बताया जाता है जो हाल में ही जेल से जमानत पर छूट कर अपने घर मल्लिक टोला आया हुआ था। उधर यह भी खबर मिल रही है कि रसूलपुर गांव निवासी मनोज सिंह के घर मे ही अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ था।
जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई है। गिरफ्तार मनोज सिंह जो सिवान जिले का चर्चित शराब माफिया है तथा पैर से विकलांग है। मनोज के घर के सभी सदस्य घर छोड़ फरार बताये जा रहे है। मनोज के घर के ओसारा के फर्श पर काफी भारी मात्रा में खून पसरा हुआ था और ब्लैक चिकदार शर्ट, रेड कलर का शर्ट तथा सफेद चिकदार शर्ट ,दो जोड़ी हवाई चप्पल,पेय पदार्थ के एक कार्टून मौजूद था। साथ ही उसके ओसारा में एक चौकी ,तथा खटिया व लपेटा हुआ बिस्तर फर्श पर पड़ा हुआ तथा एक लाल रंग का आपची बाइक मौके पड़ा हुआ था ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो शर्ट ओसारा में पड़ा हुआ है वह शर्ट का कलर सीएसपी लूट कांड के दौरान सीसीटीवी फुटेज में पुलिस द्वारा देखी गई है। सभी सामानों की रखवाली के लिए बड़हरिया थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार कस्यप व हल्का चौकीदार राम नाथ राम को दल-बल के साथ वहाँ लगाया गया है। इस कांड में सीमावर्ती गोपालगंज व सिवान जिले के कई थानों की पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।