परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में तिथिवार स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा कुमारी ने दी है। यह जांच 5 सितंबर को अरंडा उपस्वस्थ्य केंद्र, 12 सितंबर को सहुली उपस्वास्थ्य केंद्र तथा मन्द्रापाली उपस्वस्थ्य केंद्र पर 15 सितंबर को यह शिविर लगाया जाएगा। जिसमें सभी आशा फेसिलेटर, आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश देकर बताया गया कि गर्भवती महिलाओं, वीपी सुगर, एचआईवी, यक्ष्मा आदि के मरीजों को जांच करवाने में मदद करेंगी उस क्षेत्र के सभी आश अपने अपने स्तर से सभी लोगों को जांच सेंटर पर ले जाना सुनिश्चित करेंगी इस जांच में गर्भवती महिलाओं को लाना अति आवश्यक है यह जांच बिल्कुल निशुल्क है।
महाराजगंज से ट्रेन नहीं चलाने की निंदा
परवेज अख्तर/सिवान:- रामदेव विचार मन्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव अभिषेक कुमार सिंह ने रेलवे द्वारा सीवान और गोपालगंज जिले के जी मेन्स और नीट परीक्षार्थियों के लिए एक भी ट्रेन नहीं दिए जाने पर घोर आपत्ति जाहिर करते हुए रेल मंत्री की आलोचना की है श्री सिंह ने कहा कि यह महाराजगंज सीवान और गोपालगंज क्षेत्र के साथ सरकार के दोहरी नीति को दर्शाता है अविलंब रेलवे इन क्षेत्रो से भी ट्रेन देने की व्यवस्था करे ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाने में सुविधा हो। ट्रेन की मांग करने वालो में युवा प्रदेश सचिव ई प्रकाश राज गोल्डेन शाही सुनील सिंह परमा यादव मनु शाही प्रेमनाथ शर्मा अल्ताफ़ हुसैन रत्नेश यादव जितेंद्र पान्डेय जावेद अली अरविंद गुप्ता तारकेश्वर मांझी अवध किशोर गिरी व्यासदेव साह पपू मिश्रा आदि शामिल है।
रेड क्रॉस ने बाटे तीन हजार मास्क
परवेज अख्तर/सिवान:- भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में लगभग तीन हजार मास्क का नगर में वितरण किया गया। अस्पताल मोड से मास्क वितरण का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।अस्पताल रोड,ब्यवहार न्यायालय,अधिवक्ता संघ भवन,समाहरणालय, जिला जज के न्यायालय के पास जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। सचिव रत्नेश प्रसाद ने बताया कि आम लोगो के अलावा कोरोना के फ्रंट लाइन वरिय पत्रकारों को भी फेस शील्ड ओर मास्क प्रदान किया गया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी ने रेड क्रॉस के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम पर सचिव एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर सचिव समेत प्रबंध समिति के वरीय सदस्य श्यामसुंदर सोमानी, सुनील कुमार अग्रवाल ,अशोक कुमार गुप्ता ,डॉक्टर सीवी मिश्रा, राजीव रंजन राजू ,विनोद कुमार सिंह तथा रेड क्रॉस कर्मी रियाजुद्दीन अनवर, बीरेंद्र पांडेय उपस्थित थे।
नही रहे वरीय अधिवक्ता सर्वजीत राय
परवेज अख्तर/सिवान:- वरीय अधिवक्ता सर्वजीत राय की विती रात मृत्यु हो गई। सर्वजीत राय फौजदारी मामलों के स्थापित अधिवक्ता थे। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ता संघ भवन में एक शोक सभा आयोजित की गई।शोक सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी प्रसाद ने किया। उपस्थिति लोगों ने स्वर्गीय राय के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अत्यंत सहृदय,विनोदी तथा निर्भीक अधिवक्ता बताया।सभा के अंत मे 2 मिनट का मौन रखकर ईस्वर से स्वर्गीय सर्वजीत राय की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया।
इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता शिव नाथ सिंह,रामजी सिंह,रजनी रंजन त्रिवेदी,श्री राम सिंह,ब्रजेश दुबे,,डॉ विजय कुमार पांडेय,पूर्व सचिव राजीव रंजन राजू,कुमार रजनीश,सतेंद्र सिंह,चंद्र शेखर सिंह,राजकुमारी रीना, गणेश राम,अजय कुमार सिन्हा,सावित्री कुमारी,अरविंद त्रिपाठी,जीव नाथ पाठक,रवि जी,अनिल राम, बलराम प्रसाद समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।
कमीशन खोरी का भेंट चढ़ा जल नल योजना : रमेश सिंह
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड क्षेत्र के लखनौरा पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 मैं जल नल योजना कमीशन खोरी का भेंट चढ़ गया है !सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी रमेश सिंह एवं वार्ड 4 के सदस्य शिव शंकर पंडित ने बताया कि इस जल नल योजना के संवेदक माधोपुर निवासी रोहित राज थे मुखिया के आदेशानुसार 8 लाख 29 हजार रुपए सम्वेदक को दे दिया गया।
वह बोरिंग एवं पाइपलाइन का कार्य कर लापता हो गए । वार वार पुछने पर टाल मटोल करते रहे।बाध्य होकर दूसरी बार उसरी हरायपुर के निलम कंस्ट्रक्शन को यह कार्य सौपा गया उनको भी 5 लाख 75000 दे दिया गया उनके द्वारा फौंडेशन से लेकर ऊपर का कार्य किया गया लेकिन काम सही नहीं होने से लोगों के विरोध कर काम बंद करा दिया। गया जो अभी तक बंद है। इस सम्बन्ध मे जानकारी के लिए बीडीओ से सम्पर्क साधने पर बातें नहीं हो पाइ।
आपसी विवाद में मारपीट महिला घायल
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मंगलवार कि शाम दो पक्षों के आपसी विवाद मे हुई मारपीट कि घटना मे एक महिला घायल हो गई।घायल महिला रामपुर गांव निवासी राजेश साह कि पत्नी बुद्धि देवी है।घायल का महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सिवान में सड़क दुर्घटना में युवती घायल
परवेज अख्तर/सिवान:- सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सिवान मुख्यमार्ग पर घुरघाट गांव के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना मे एक युवती घायल हो गई।घायल युवती अनील भारती की पुत्री पुष्पा कुमारी बताई जाती हैं।घायल का इलाज सिसवन रही रेफरल अस्पताल में कराया गया।
गोपालगंज में बिना मास्क के निकले राहगीरों का कटा चालान
प्रशासन की कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- लगातार बढ़ रहे कोरोना के असर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अभी थोड़ी सख्ती बरती जाने लगी है।आज जिला मुख्यालय के अलावे तमाम ग्रामीण इलाकों में भी मास्क जांच अभियान चलाया गया व लोगों से जुर्माना की वसूली की गयी।जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों को बगैर मास्क के पकड़ा गया व जुर्माना के रूप में धनराशि की वसूली की गई।वही पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मास्क नहीं लगाने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई की.
जो भी बिना मास्क का दिखा,उसका चालान काटा गया.बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पंचदेवरी हाइस्कूल से लेकर बाजार के मुख्य चौराहे तक कार्रवाई की गयी..बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में यह अभियान लगातार चलेगा.बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं.जो भी बिना मास्क के घर से निकलेगा,उस पर कार्रवाई की जायेगी.मौके पर पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार सहित स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे.
कोरोना जांच के लिए गोपालगंज में शिविर आयोजित
परवेज अख्तर/ गोपालगंज:- कोरोना जांच हेतु आज सदर प्रखंड की सभी 16 पंचायतों में बुधवार को कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाया गया।जिसमें हजारो लोगों का सैम्पल लिया गया। बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि जिलाधिकारी अरशद अजीज के निर्देश पर बुधवार को सदर प्रखंड की जादोपुर शुक्ल, जगीरी टोला, कटघरवा, मानिकपुर, तिरविरवा, भीतभेरवा, एकड़ेरवा, कोन्हवा, बसडीला, चौराव सहित सभी 16 पंचायतों के सामुदायिक केंद्र पर कोरोना जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सभी पंचायत के मुखिया, बीडीसी, सरपंच, पंच, एएनएम, आशा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र, रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक सहित अन्य कर्मी के साथ साथ पीडीएस दुकानदार भी मौजूद रहे।
महाराजगंज में होटल में अवैध शराब का धंधा, तीन गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान:- महराजगंज शहर के बैंक चौक के समीप जयसवाल होटल में पुलिस ने बुधवार की सुबह छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब बरामद किया साथ में होटल संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की बैंक चौक के समीप होटल में अवैध शराब का धंधा चल रहा है। उक्त सूचना के आधार पर जयसवाल होटल में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब 107 पीस 180 एमएल के फ्रूटी पैक बरामद किया। मौके से होटल संचालक थाना क्षेत्र के सिहौता निवासी स्व. बिशुन साह के पुत्र गणेश प्रसाद, जितेंद्र जयसवाल और संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है।