परवेज़ अख्तर/सिवान:- भारतीय रेल द्वारा माल एवं पार्सल यातायात को बढ़ावा देने के लिए नई सेवा की शुरुआत की गई है। इसके तहत अब व्यापारी, उद्यमी तथा आपूर्तिकर्ता एकल अखिल भारतीय संपर्क हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल करके भारतीय रेल के माध्यम से अपना माल भेजने एवं मंगाने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गोरखपुर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन पार्सल एवं कार्गो बुकिग के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया करा रहा है तथा इसी कड़ी में 139 के माध्यम से माल भेजने एव मंगाने में सहायता प्रदान करने की यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ग्राहक सेवा अधिकारी से प्रात: 10.00 से 06.00 बजे तक ग्राहक द्वारा मांगी गयी सूचना हेतु संबंधित पार्सल व माल कार्यालय से कॉल कनेक्ट कर बात करा दी जाएगी। जहां से ग्राहक जानकारी प्राप्त कर सकता है।
भगवानपुर में मुखिया व उसके देवर समेत 20 से 25 समर्थकों पर प्राथमिकी, छानबीन शुरू
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेढ़वा पंचायत भवन में 15 अगस्त की सुबह मुखिया सरोज देवी व उनके देवर ने पंचायत की एक महिला से गाली-गलौच की थी। इस मामले में पीड़ित महिला खेढ़वा निवासी लालती कुंवर के बयान पर रविवार की शाम प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि ध्वजारोहण के बाद मुखिया से फसल बीमा व बाढ़ राहत में नाम दिलवाने की बात कही। मुखिया ने कहा कि पंचायत का सारा काम पूर्व बीडीसी व मेरे देवर करते हैं।
उसके बाद मैंने मुखिया के देवर अमरनाथ श्रीवास्तव से अपनी बात कही। इस दौरान कुछ कहासुनी हो गई, तभी मुखिया व उनके देवर द्वारा मेरे साथ गाली-गलौच किया जाने लगा। तब मेरे देवर दिलीप सिंह व गोलू सिंह कुछ कहना चाहे तो मुखिया व उनके देवर व उनके 20 से 25 समर्थकों ने मेरे देवर के साथ मारपीट की। साथ ही 13 हजार नकद, सोने की चेन, अंगूठी व फसल बीमा कागजात फाड़ दिए। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले छानबीन कर रही है।
आखिर अब तक क्यों है शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव, नगर परिषद नहीं कर रहा निकासी का उपाय
परवेज़ अख्तर/सिवान:- एक तरफ लोग जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर कई मोहल्लों में जलजमाव ने परेशानी दोगुनी कर दी है। नगर परिषद की सुस्ती के चलते गली-मोहल्लों से लेकर सड़कों पर जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। शहर के मुख्य सड़क सहित विभिन्न मोहल्लों में जलजमाव व नाला का पानी सड़क पर जमा होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शहरी क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अक्सर बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है। शहर के अधिकतर सड़कों पर जलजमाव व नाले का गंदा बहता दिख जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 34, वार्ड संख्या 17, वार्ड संख्या 37 व 38 सहित कई मोहल्लों के सड़कों पर जलजमाव आम बात हो गई है।
जहां अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। संक्रामक बीमारियों का सताने लगा है डर : नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड व मोहल्लों में बरसात और नाले का पानी जमा होने से मच्छरों की तादात बढ़ गई है, जिसके कारण लोग दिन व रात को जाग कर बिता रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी कोई सबक नहीं ले रहे। हालात यह है कि मच्छरों ने लोगों का सुख चैन छीन रखा है। और साथ ही स्थानीय लोगों को डेंगू व डायरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का डर सताने लगा है। क्या कहते हैं जिम्मेदार : अधिकांश मुहल्लों में पंपसेट द्वारा पानी को निकाला गया है, साथ ही नालों की सफाई भी कराई गई है। मच्छरों से बचाव के लिए वार्ड की गलियों में दवा का भी छिड़काव कराया गया है। जल्द ही जलजमाव से लोगों को निजात मिल जाएगी। अमरेंद्र कुमार, नगर प्रबंधक, नगर परिषद सिवान
महाराजगंज में डोर टू डोर चल रहा सफाई अभियान
परवेज़ अख्तर/सिवान :- नगर पंचायत द्वारा शहर की डोर टू डोर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 4 बजे से ही सफाई कर्मियों द्वारा शहर के प्रत्येक मोहल्ले में साफ-सफाई का कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत शीघ्र कचरा प्लांट के लिए जमीन खरीदने वाली है, जिससे वार्डों के जितने कचरे हैं उसे उठाकर प्लांट में भेजा जा सके। कचरा प्लांट होने से बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा। साथ ही नगर पंचायत के अधीन पड़ने वाले कुछ तालाबों का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।
विकास की गति तेज करना मेरी पहली प्राथमिकता:-व्यास सिंह
परवेज़ अख्तर/सिवान:- दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह एवं पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रखंड के मड़सरा पंचायत में मांझी- बरौली पथ पर बालडीह जीन स्थान से पश्चिम उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालडीह तक पीसीसी सड़क, प्राथमिक विद्यालय रैनी से पश्चिम की ओर धनौता, कटवार जाने वाली सड़क, बगौरा में गंगा साह के घर से आरा मशीन तक पीसीसी सड़क एवं रुकुंदीपुर में गुजेश्वरी उच्च विद्यालय में एक कमरा का शिलान्यास किया।
विधायक ने रुकुंदीपुर विद्यालय परिसर में कहा कि आप लोगों का जो स्नेह एवं प्यार मिला उसी की बदौलत विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने कहा कि विकास की गति को बढ़ाना पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर विजय गिरि, उमाशंकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, कपिलदेव सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप तिवारी, अनिल राम, संतोष ठाकुर, बजरंग बली सिंह, राजू सिंह , मानवेंद्र सिंह, कविद्र सिंह, अनिल ठाकुर, रविकांत सिंह, प्रभुनाथ यादव, महेश यादव, संजय महतो, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
अनदेखी:-छोटे-छोटे दुकानों पर हो रहा रसोई गैस का उपयोग
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिला प्रशासन की अनदेखी से जिले के सभी प्रखंड के विभिन्न बाजारों में एलपीजी का दुरुपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय से लेकर छोटे-मोटे बाजारों तक होटलों से लेकर चाय नाश्ते की दुकानों पर धड़ल्ले से घरेलू रसोई गैस का उपयोग किया जा रहा है। इस ओर ना तो कभी संबंधित विभाग के अधिकारियों की नजर जाती है और ना ही कभी कोई धर पकड़ की बात ही सामने आती है। नतीजा है कि बेखौफ होकर होटल व चाय-नाश्ते की दुकान वाले घरेलू गैस का धड़ल्ले उपयोग कर रहे हैं। सरकारी व्यवस्था के तहत 5 किलो एवं 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर घरेलू उपयोग के लिए है। वहीं 19 किलो गैस वाला गैस सिलेंडर व्यवसायिक सिलेंडर है जिस पर सरकारी स्तर से किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं है।
व्यवसायिक उपयोग में इसी 19 किलो वाले सिलेंडर से काम लिया जाना है। कितु कीमत अधिक रहने के कारण होटल वाले व चाय नाश्ते की दुकान वाले व्यावसायिक सिलेंडर की बजाए घरेलू सिलेंडर का ही उपयोग कर रहे हैं, जो अवैध है। कुछ अधिक पैसे देने पर होटल वालों व चाय नाश्ते की दुकान वालों को घरेलू गैस आसानी से उपलब्ध हो जा रही है। कुछ होटल और चाय नाश्ते की दुकान वाले दिखावे के लिए 19 किलो वाला सिलेंडर दुकान के आगे रख देते हैं और कारोबार घरेलू गैस सिलेंडर से करते हैं। इस संबंध में एमओ राकेश कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कर्मी नियमित नियुक्ति के लिए लगा रहे कार्यालय का चक्कर
परवेज़ अख्तर/सिवान:- दैनिक वेतन भोगी के रूप में बहाल ग्रामीण कार्य विभाग के चार कर्मी नियमित नियुक्ति के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इनके पास उच्च न्यायालय का आदेश भी है, जिसका अनुपालन दो वर्ष बाद में विभाग द्वारा नहीं किया जा सका है। विभागीय कार्रवाई कागजों में दौड़ रही है। मैरवा प्रखंड के कबीरपुर निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि 35 वर्ष पूर्व दैनिक वेतन भोगी के रूप में उन्हें बहाल किया गया। सेवा नियमितीकरण के लिए 2013 में उन्होंने उच्च न्यायालय का शरण लिया। उनके साथ मैरवा प्रखंड के बरासो के महेश राम, रघुनाथपुर के नरहन निवासी अरविद गिरि, हुसैनगंज के रेनुआ निवासी अजय कुमार सिंह ने भी उच्च न्यायालय गुहार लगाई थी।
सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय लोक अदालत द्वारा सितंबर 2018 में दोनों पक्षों की सहमति पर सेवा नियमितीकरण का निर्णय हुआ। इसके बाद न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सेवा नियमित करने के लिए सभी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। हालांकि न्यायालय के आदेश के अनुपालन के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को 26 अप्रैल 2019 को पत्र लिखकर उनके नियमित नियुक्ति के लिए उचित प्राधिकार को आदेश देने का अनुरोध किया है। इसके बाद 25 जुलाई को कार्यपालक अभियंता ने अधीक्षण अभियंता को पत्र भेज कर इनके नियमित नियुक्ति के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, लेकिन पूरा मामला एक टेबल से दूसरे टेबल पर जाकर फाइलों में सिमटा हुआ है।
अनदेखी:-शहर की एटीएम व्यवस्था चरमराई
परवेज़ अख्तर/सिवान:- शहर में बडे़ शहरों की तर्ज पर 20 एटीएम लगाए गए हैं, ताकि यहां के लोगों को इसकी सुविधा मिल सके, लेकिन राशि के अभाव में एटीएम व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। 20 एटीएम लगने के बावजूद उपभोक्ताओं को राशि निकासी को ले सिवान जाना पड़ता है। मुख्यालय में लगे अधिकांश एटीएम राशि के अभाव में शोभा की वस्तु बनी हुई है। शहर में स्टेट बैंक की दो, पीएनबी की एक, बैंक ऑफ इंडिया की दो, बैंक ऑफ बड़ौदा की एक, सेंट्रल बैंक की एक, केनरा बैंक की एक, को-ऑपरेटिव बैंक की एक, इंडिया नंबर वन की एक, एचडीएफसी की एक, आइडीबीआइ की एक, आइसीआइसीआइ बैंक की एक एटीएम लगाई गई है।
सिवान के तरवारा समेत अन्य जगहों के 4 प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम
- जिले के 4 लोगों की यूपी में हुई है मौत तो 11लोग है गम्भीर रूप से घायल
- मजदूरों से भरी जीप ने खड़ी ट्रक ने मारी है ठोकर
- घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
परवेज़ अख्तर/सीवान:- कोरोना के मद्देनजर लागू लॉकडाउन मानों मजदूरों के लिए काल बनकर आया है.पेट पालने के लिए निकले प्रवासी मजदूरों के संग दुर्घटनाओं का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिले से अपनी रोजी-रोटी की तलाश में निकले मजदूरों की उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बहराइच हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई।इसमें वाहन में सवार गोपालगंज सहित जिले के 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया मजदूरों की मौत ने प्रशासन व सरकार के लिए एक सवाल छोड़ दिया कि आखिर कब तक जारी रहेगा मौतों का सिलसिला।मिली जानकारी के अनुसार जिले से रविवार को एक जीप में सवार होकर 17 मजदूर अपनी रोजी-रोटी की तलाश में पंजाब के अंबाला जा रहे थे. सोमवार की अहले सुबह गोंडा बहराइच हाईवे पर पयागपुर थाने से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर सुकई पुरवा मोड़ के पास स्थित राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज के नजदीक एक खराब ट्रक जिसका टायर फट गया था वह खड़ा था।
तभी मजदूरों से भरी जीप ने खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। जिसके बाद पूरे जीप के परखच्चे उड़ गए।और घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो गई जबकि इलाज के लिए अस्पताल जाने के दौरान एक अन्य की मौत हो गई.वहीं घटना में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।वही शव को गैस कटर द्वारा काटकर क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया।घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इधर परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सिवान जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के लालगढ़ हरिहरपुर से एक ठेकेदार के माध्यम से रोजी-रोटी की तलाश में 15 मजदूरों को ठेकेदार लेकर अंबाला जा रहे थे।वह लोग रविवार को घर से निकले सोमवार को सुबह सूचना मिली की अंबाला जा रहे हैं। मजदूरों को सड़क दुर्घटना हो गई है।जिसमें कई लोग मारे जा चुके हैं।
वही मृतकों में जामो थाना क्षेत्र के मेघवार गांव निवासी बसंत कुमार और कंचन राम सहित जीवी नगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ निवासी ठेकेदार जितेंद्र गिरी भी शामिल है।जबकि गोपालगंज जिले के एक मजदूर सहित जिले के 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद संबंधित परिजन घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं।वहीं दुर्घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है।महिलाओ का कहना है कि ऐसा तो नहीं जिन लोगों का नाम हम लोग सुन रहे हैं उन लोगों में हमारे लोग भी शामिल हैं। घटना के संबंध में जी.वी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मौत की सूचना के बाद परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
कृमिमुक्ति, डायरिया नियंत्रण एवं विटामिन-ए की खुराक अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए दिया जाएगा वर्चुअल प्रशिक्षण
- जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को किया जाएगा प्रशिक्षित
- 2 सितंबर को सारण मंडल में होगा प्रशिक्षण का आयोजन
छपरा: जिले में 16 से 29 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम, सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं विटामिन ए की खुराक अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य स्तरीय वर्चुअल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर सभी क्षेत्रीय अपर निदेशक, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में बताया गया है कि राज्य में प्रति वर्ष राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम, सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं विटामिन ए की खुराक वितरण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। कोविड-19 वैश्विक महामारी प्रस्तुति को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल के माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षण राज्य स्तर से दिया जाएगा। सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के पदाधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षण 2 सितंबर को ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में ये होंगे शामिल
वर्चुअल प्रशिक्षण में जिला स्तर से क्षेत्रीय अपर निदेशक, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, क्षेत्रीय अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला समुदायिक उत्प्रेरक, जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी, आईसीडीएस के डीपीओ, जीविका के डीपीएम समेत अन्य सहयोगी संस्था के पदाधिकारी भाग लेंगे। वही प्रखंड स्तर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड अनुश्रवण सह मूल्यांकन सहायक, आईसीडीएस के सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर, जीविका के बीपीएम समेत अन्य सहयोगी संस्था के पदाधिकारी प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रखंड स्तर पर दिया जाएगा प्रशिक्षण
जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आशा कार्यकर्ता एएनएम और आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रखंड स्तर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उचित शारीरिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखना होगा । इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा।
वर्ष 2030 तक अंडर-5 मृत्यु दर को 25 एवं नवजात मृत्यु दर को 12 करने का लक्ष्य
एसडीजी( सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल) लक्ष्य के मुताबिक बिहार को वर्ष 2030 तक अंडर-5 (पांच साल से कम आयु के बच्चों) मृत्यु दर को 25 एवं नवजात मृत्यु दर को 12 (प्रति 1000 जीवित जन्म) करने का लक्ष्य प्राप्त है. इस लिहाज से लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य को प्रतिवर्ष 5.9% की कमी लानी होगी, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बच्चों एवं नवजातों में होने वाली मौतों को रोकने के लिए टीकाकरण, नवजातों में संक्रमण की रोकथाम , स्तनपान को बढ़ावा, बेहतर साफ़-सफाई, विटामिन ए अनुपूरण एवं दस्त नियंत्रण काफी प्रभावी है.
बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा दी जाएगी
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत 16 सितम्बर से 29 सितम्बर तक राज्य के 25 जिलों में 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा दी जाएगी. साथ ही गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 माह से 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाना भी सुनिश्चित करेगी. इसके लिए आशा पहले विटामिन ए सिरप के साथ उपलब्ध चम्मच में खुराक डालने के बाद उक्त लाभार्थी के चम्मच में खुराक डालकर संबंधित परिवार के द्वारा ही चम्मच से बच्चों को अनुपूरण सुनिश्चित कराएगी.