36.7 C
Siwān
Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 2784

कुपोषण के खिलाफ जंग लड़ रही है सेविका नीरज कुमारी

0
sevika niraj mkumari
  • घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों की कर रही है पहचान
  • स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास
  • बच्चों की माताओं को सुनाती है पोषण की कहानी
  • कहानी के सहारे बच्चों को पोषण के लिये उपयोगी संदेश

गोपालगंज: वैश्विक महामारी कोरोना संकट में भी आंगनबाड़ी सेविका अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है एवं पोषण के लक्ष्यों को हासिल करने में अपना अहम योगदान दे रही हैं। जिले के बरौली प्रखंड के हसनपुर गांव मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 273 की सेविका नीरज कुमारी कुपोषण के खिलाफ जंग को आसान बनाने की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है. नियमित रूप से गृह भ्रमण कर कुपोषित बच्चों की पहचान करने के साथ माताओं, बच्चों और स्थानीय लोगों को जागरूक करने में वह महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी पोषण अभियान का मुख्य लक्ष्य पोषण पर जन-भागीदारी बढ़ा कर इसे जनांदोलन में तब्दील करना है. नीरज कुमारी का प्रयास भी पोषण पर जन-भागीदारी को सुनिश्चित करने के साथ कुपोषण स्तर में कमी लानी है. इनके प्रयास का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. इनके पोषक क्षेत्र में पोषण को लेकर सिर्फ़ जागरूकता ही नहीं बढ़ी है बल्कि यह जागरूकता लोगों के पोषण व्यहवार में भी दिख रही है.

sevika niraj mkumari

मॉडल पोषक क्षेत्र बनाने की मुहिम

सेविका नीरज कुमारी पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में बदलने की दिशा में निरंतर अपनी सेवा दे रही हैं। कुपोषण को कम करने के लिए स्तनपान, संपूरक आहार, मातृ पोषण और किशोरी पोषण आवश्यक है। इसे सुनिश्चित करने के लिए नीरज कुमारी अपने पोषक क्षेत्र में गृह भ्रमण एवं सामुदायिक बैठकों का सहारा लेती हैं. निरंतर सामुदायिक से संपर्क स्थापित करते रहने एवं अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर रहने के कारण ही उनका पोषक क्षेत्र मॉडल पोषक क्षेत्रों की सूची में शामिल हो सका है.

स्लोगन और चित्र के माध्यम से कर रही जागरूक

पोषण स्तर में सुधार व्यवहार परिवर्तन से ही संभव होता है. इसलिए सेविका नीरज कुमारी पोषण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रही है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बच्चों के माता पिता को स्लोगन और चित्र के माध्यम से पोषण के महत्व को समझाने की कोशिश कर रहीं है। जीने का हो यही आधार, संतुलित भोजन स्वस्थ विचार एवं सही पोषण- देश रोशन जैसे स्लोगन अब इनके पोषक क्षेत्र में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी याद को चुके हैं.

कहानी के सहारे बच्चों को पोषण के लिये उपयोगी संदेश

सेविका नीजर कुमारी ने बताया समुदाय में पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ी है. पहले महिलाएं स्तनपान एवं संपूरक आहार की उपयोगिता से भली-भांति परीचित नहीं थी. उन्होंने बताया आंगनबाड़ी केन्द्रों को सरकार द्वारा आहार निर्देशिका दिये गए हैं। इस आहार पुस्तिका में आवश्यक जानकारी कहानी के साथ दी गयी है, जो काफ़ी असरदार साबित हुयी है. बच्चों के पोषण के लिए अब कहानी के सहारे उपयोगी संदेश दिए जा रहें है। इससे बच्चों में कहानी के प्रति आकर्षण बना रहता है एवं साथ ही उन्हें पोषण व्यवहार की भी जानकारी मिलती रहती है.

धैर्य के साथ खिलायें खाना

सेविका नीरज कुमारी बताती हैं बच्चे को प्रतिदिन अनाज, दाल, सब्जियों व फलों को मिलाकर संतुलित आहार खिलायें। बच्चों को विभिन्न स्वाद एवं विभिन्न प्रकार का खाना खाने को दें क्योंकि एक ही प्रकार का खाना खाने से बच्चे ऊब जाते हैं। खाना कटोरी चम्मच से खिलाएँ। बच्चे को खाना बहुत धैर्य के साथ खिलाना चाहिये, उससे बातें करनी चाहिए। जबर्दस्ती बच्चे को खाना नहीं खिलाना चाहिए। खाना खिलाते समाय पूरा ध्यान बच्चे की ओर होना चाहिए। खिलाते समय टीवी एवं रेडियो आदि न चलाएँ।

बदल चुकी है गांव की तस्वीर

नीरज कुमारी ने बताया उनके पोषक क्षेत्र (हसनपुर गांव) में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिस घर में कोई बच्चा आज कुपोषण का शिकार हो. गाँव के सभी बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं। सेविका नीरज कुमारी बताती हैं जब गांव के बच्चों को स्वस्थ देखती हैं तो वह उत्साहित होकर अपने कार्य में पुनः जुट जाती हैं. उनका मानना है कि कुपोषण को खत्म करने के लिए लोगों की इसमें भागीदारी बहुत जरुरी है. जितने अधिक से अधिक लोग इस मुहिम में शामिल होंगे, कुपोषण को खत्म करना उतना आसान हो सकेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर सभी दल के लोगों ने किया शोक प्रकट

0
parndav mukharji

परवेज अख्तर/सिवान :- भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणों मुखर्जी के निधन से प्रायः सभी दल व जनता में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.  पूर्व राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी के ट्वीट देखते हीं लोगों में शोक छा गया .  लोगों का मानना है कि इनकी म्रत्यु भारत के लिए अपूरणीय क्षति है . भाजपा के दिलीप सिंह, उपेंद्र तिवारी, मिथलेश सिंह आदि के अलावे कांग्रेश के जगदीश सिंह, रमेश उपाध्याय, परसुराम सिंह,  विजय कुमार द्विवेदी , माकपा के मुंशी सिंह, रबिन्द्र सिंह अधिवक्ता, योगेंद्र सिंह, इदरीश मिया, राजद के  समाजवादी नेता   नेता नन्हकू सिंह, अरबिंद गुप्ता , पूर्व प्रमुख राजद नेता राजकुमारी देवी गुप्ता, अमरेंद्र कुमार राठौर, श्यामदेव राय, डर राजाराम राय, जदयू के मोहन त्यागी, अयूब मियां , रामप्रसाद सिंह, , आदि ने उनके निधन पर  शोक प्रकट की . प्रायः सभी  ने कहा एक कांग्रेसी नेता रहते हुए,राष्ट्रपति के रूप में निष्पक्ष तरीके से कार्य किए.वही उनके कार्यकाल में कही गलत करने वाले को फांसी की सजा दी गई.

वही कांग्रेस में रहते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यालय नागपुर में शरिख होकर संघ के राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव का प्रशंसा भी किया था. शोक प्रकट करने वालों में चन्द्र शेखर पांडे, सतेन्द्र पांडे,व्रृजकिशोर सिंह,नीरज सिंह,लक्षमण सिंह,मनन सिंह,दशरथ सिंह, राहुल सिंह, पतिराम सिंह,राजेश सिंह अधिवक्ता,लालबाबू सिंह,मोहन कुमार पद्माकर, अशोक सिंह, सतेन्द्र सिंह, सुबोध सिंह वकील प्रसाद पत्रकार, अरविंद कुमार सिंह,बेबी सिंह, ब्लाक प्रमुख दारौंदा,रवि सिंह,शशि सिंह, उज्जवल बाबू,पवन कुमार, संतोष सोनी बिनोद तिवारी, धर्म नाथ तिवारी, कृष्ण सिंह , रामसागर सिंह उपमुखिया,किशौरी साह, मनीष भारती, शंकराचार्य भारती,पवन भारती, धमेंद्र भारती।उमेश प्रसाद, राजेंद्र मांझी, सुदर्शन मांझी, गौतम मांझी टुना मांझी नितू सिंह पप्पू सिंह रीता सिंह, सीमा सिंह,मजिस्टर यादव, अशोक यादव,दीना राम, राजेंद्र पांडेय, रामकृपाल ठाकुर तारकेश्वर ठाकुर,शिव नाथ प्रसाद हीरालाल प्रसाथ उपसरपंच शामिल हैं

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीतियों से प्रभावित डॉ प्रकाश चंद्र कुशवाहा जदयू में हुए शामिल

0
dr parkash chand kushvaha
  • रालोसपा के प्रदेशमहासचिव डॉ प्रकाश चंद्र कुशवाहा जदयू में हुए शामिल
  • वरिष्ट जदयू नेता अजय सिंह के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण की

परवेज अख्तर/सिवान :- रालोसपा के प्रदेश महासचिव मैरवा के डॉ प्रकाश चंद्र कुशवाहा ने सिवान में जदयू के वरिष्ट नेता व सिवान सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह के नेतृत्व में सोमवार को अपने सैकड़ों साथियों के साथ जदयू में शामिल हो सदस्यता ग्रहण किये । जदयू नेता अजय सिंह ने कहा कि डा प्रकाश चंद्र कुशवाहा कर्मठ व समर्पित युवा नेता है इनके शामिल हो जाने से सिवान में रालोसपा खत्म हो गयी तथा जदयू में और मजबूती आयी । उन्होंने बताया कि अन्य पार्टियों के भी नेता जदयू में शामिल हो रहे है ।

डॉ प्रकाश चंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीतियों व विकास कार्यो से प्रभवित होकर जदयू की सदस्यता ग्रहण किया ।उन्होंने बताया कि रालोसपा दिशाविहीन हो चुकी है तथा जमीनी कार्यकर्ताओ की कोई पूछ नहीं है । इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल , बिहार प्रदेश जदयू के अतिपिछड़ा के महासचिव सुनील ठाकुर ,सारण प्रमंडल के मीडिया संयोजक निकेश चंद्र तिवारी ,सिसवन प्रखण्ड के जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती , जीरादेई के जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर , मैरवा के जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मुरली पटेल ,सांसद प्रतिनिधि उमेश सिंह ,पवन पांडेय आदि उपस्थित थे ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा में स्कॉर्पियो पर लदा 67 कार्टन शराब बरामद, एक गिरफ्तार

0
sharab baramad (2)

परवेज अख्तर/सिवान :- पुलिस ने उत्तर प्रदेश- बिहार सीमा पर स्थित धरनी छापर में रविवार की रात एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से 67 कार्टन शराब बरामद की है तथा चालक को गिरफ्तार कर शराब धंधेबाज के बारे में जुटा रही है। गिरफ्तार चालक दरौली के रहटउवां निवासी अशोक कुमार पांडेय है। वह शराब उत्तर प्रदेश से सिवान ले जा रहा था। बताया जाता है कि रात्रि गश्त के दौरान मैरवा पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र धरनी छापर में गश्त कर रही थी। इस दौरान वाहन खड़ी कर उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो सीमापार से आती हुई दिखाई दी। उस पर झारखंड का नंबर था।

पुलिस ने स्कॉर्पियो रोकने के लिए चालक को इशारा किया। चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और स्कॉर्पियो को घेर कर रोक लिया। तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो से 67 कार्टन (करीब 600 लीटर) देसी और विदेशी शराब पुलिस को मिली। शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने चालक के पास से मोबाइल भी बरामद की। मोबाइल कॉल के आधार पर आगे की जानकारी पुलिस जुटा रही है। बताते हैं कि पूछताछ के दौरान चालक ने पुलिस को शराब धंधेबाज के बारे में जानकारी दी है। उसने बताया है कि इसके पहले भी वह कई बार उत्तर प्रदेश से शराब ला चुका है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मछली मारने को ले दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी

0
machli marne ko le marpit

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में माड़र गांव में रविवार को मछली मारने के विवाद को ले दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि एक पक्ष के माड़र निवासी राम सकल प्रसाद के आवेदन पर गांव के ही सुशील तिवारी, मन्नू तिवारी , रविराज तिवारी, शशि राज तिवारी, रंजीत तिवारी सहित नौ लोगों को आरोपित किया है।

जिसमें अपने तालाब के मछली मारने के दौरान मारपीट घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी पक्ष के सुशील तिवारी ने आरोप लगाया कि जगलाल महतो, सकल महतो, लालबाबू महतो, राहुल महतो सहित छह लोग मेरे तालाब में मछली मार रहे थे जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट की। पुलिस दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जंक्शन पर शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन

0
social distance

परवेज अख्तर/सिवान :- जंक्शन पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। प्रवेश द्वार से लेकर प्लेटफॉर्म तक शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का भय बना रहता है। मुख्य द्वार में टिकट जांच के दौरान यात्री एक-दूसरे से करीब होकर लाइन में खड़े होते हैं। वहीं प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी होते ही यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए टूट पड़ते है। कोई स्लीपर में सवार होने को लेकर परेशान रहता है तो कुछ एसी कोच में चढ़ने की जदोजहद करते हैं। प्लेटफॉर्म व ट्रेन में बीमारी फैलने की चिता नहीं दिखती है। जानकारी अनुसार जंक्शन होकर आठ ट्रेन गुजर रही है।

लेकिन लोग ट्रेन के सफर में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे। खासकर सिवान से नई दिल्ली जा रही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटती जा रही है। बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है कि रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए और शारीरिक दूरी का पालन कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। रेलवे ने अधिकारियों के अलावा आरपीएफ व जीआरपी को निर्देशित किया था। लेकिन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। ये सब कागज तक सिमट कर रह गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गांधी आश्रम के नए भवन निर्माण के शिलान्यास को लेकर बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम के नए भवन निर्माण के लिए पांच सितंबर को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा शिलान्यास किया गया जाएगा। इसकी तैयारी को ले सोमवार को गांधी आश्रम परिसर में गांधी सेवा ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष श्रीकृष्णा साह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी कार्यों की सूची तैयार की गई। अध्यक्ष ने बताया कि गांधी आश्रम का भवन काफी जर्जर हो चुका है।

इसलिए नया भवन निर्माण आवश्यक है। यह भवन सांसद मद से करीब 14 लाख 20 हजार 300 की लागत से बनेगा। मौके पर सचिव रंजीत प्रसाद, कोषाध्यक्ष कनवर लाल, संरक्षक बीडी तिवारी, वरीय सदस्य लक्ष्मण सिंह, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद, योगेंद्र रस्तोगी, बलिराम प्रसाद, रेयाज अहमद, मनोज पासवान, लक्ष्मण प्रसाद, शिवजी प्रसाद चौरसिया, पुष्पेंदर पांडेय आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में 396 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान :- उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को गुप्ता सूचना के आधार पर नौतन थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के मुख्य मार्ग से एक कार से 396 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि कार से 396 बोतल शराब के साथ गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लोलारो गांव निवासी लक्ष्मण महतो व हुल्लास छपरा गांव निवासी अजय कुमार राम को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में उमेश चंद्र राय, अरविद सिंह, सुनील कुमार, सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान ऑनलाइन न्यूज़ का असर :- चिकित्सक पर हुआ शो-कॉज, जवाब नहीं देने पर होगी विभागीय कार्रवाई

0
swasth mantri mangal pandey
  • ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी की लापरवाही से पीड़ित महिला ने हॉस्पिटल के बेड पर तड़प – तड़प कर दी थी जान
  • मृतिका जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव की थी रहने वाली

परवेज़ अख्तर/सिवान : सिवान सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार चौधरी पर सदर अस्पताल के हेडक्वार्टर द्वारा शो-कॉज किया गया है।अगर आरोपित चिकित्सक द्वारा पूर्ण रूप से शो -कॉज जवाब नहीं दिया गया तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यहां बताते चलें कि बीते 18 अगस्त की रात्रि में सिवान जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी कुंवर गिरी की पत्नी मालती देवी को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार चौधरी मौजूद थे।

aaropit chikitsak
आरोपित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार चौधरी

पीड़ित मालती देवी की हालत बहुत ही खराब थी। जब परिजन ड्यूटी पर तैनात  चिकित्सक से उनके चेंबर में जाकर अपने पीड़ित मरीज को देखने की बात कही तो तैनात चिकित्सक द्वारा अपने विराजमान कुर्सी से बार-बार आरजू विनती के बावजूद भी नहीं उठा गया। जिसके चलते अंततः पीड़िता मालती देवी ने हॉस्पिटल के बेड पर तड़प तड़प कर जान दे दी थी। इसी मामले को सिवान ऑनलाइन न्यूज ने बड़ी ही प्राथमिकता से न्यूज़ को चलाया था। न्यूज़ वायरल होते ही अस्पताल महकमे में खलबली मची हुई थी और खबर वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सक से चल रही खबर को लेकर तो शो-कॉज किया है।

matltidevi
मृतिका मालती देवी

 

यहां बताते चले कि उक्त चिकित्सक द्वारा अपने ड्यूटी के दौरान अपने विराजमान कुर्सी से कभी नहीं उठा जाता था। परिजनों के लाख आरजू विनती करने के बावजूद परिजन को वे डांट फटकार कर भगा देते है तथा हर- एक छोटी बड़ी बीमारी में सीटी स्केन तथा नाना प्रकार की जांच लिखना इनकी आदतों में शुमार है। इसी बात का उजागर सीवान ऑनलाइन न्यूज़ ने बड़ी ही प्राथमिकता पूर्वक एक अभियान चलाकर किया था। बहरहाल चाहे जो हो अब देखना है कि अस्पताल प्रशासन के जांच में क्या सही और क्या गलत पाया है यह तो गर्व की बात है लेकिन जिला प्रशासन को चाहिए कि मृतिका के प्रत्येक परिजनों का बयान लेकर उक्त चिकित्सक के विरोध कार्रवाई करनी चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामला अविश्वास प्रस्ताव का : बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रीता देवी और विधायक श्याम बहादुर सिंह के बीच आमने-सामने का मुकाबला

0
  • बड़हरिया के राजनीत मे मचा उथल-पुथल
  • बड़हरिया में प्रमुख के भाग्य का फैसला 8 सितंबर को

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया में प्रखंड प्रमुख के भाग्य का फैसला 8 सितंबर को होगा। बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रीता देवी को अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर संकट का सामना करना पड़ रहा है और पंचायत समिति सदस्यों ने उनके विरुद्ध अविश्वास के प्रस्ताव लाकर बड़हरिया के राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है, जिसके साथ प्रखंड प्रमुख के सामने एक नया संकट पैदा हो गया है। इसको लेकर बड़हरिया में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। नया प्रखंड प्रमुख कौन होगा, कौन हारेगा कौन, जीतेगा या बाजी किसके पक्ष में जाएगी इसकी चर्चा होने लगी है।

पिछले दिनों बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रीता देवी के खिलाफ 27 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लाकर बड़हरिया में एक नए हलचल को पैदा कर दिया था। हालांकि इस इस विषय में बड़हरिया विधायक श्यामबहादुर सिंह भी खूब चर्चा में रहे। ऐसा लगता है कि बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रीता देवी और विधायक श्याम बहादुर सिंह के बीच आमने-सामने का मुकाबला हो रहा है। हालांकि विधायक इस मामले में अपने आपको कुछ बताने से इन्कार कर रहे हैं। बार-बार प्रखंड प्रमुख रीता देवी द्वारा विधायक का नाम लिए जाने और सोशल मीडिया पर विधायक द्वारा प्रखंड प्रमुख को अपदस्थ करने के संकल्प को लेकर बड़हरिया को राजनीति में नए आयाम की ओर बढ़ रही है। प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव को मंजूर किया गया है और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बड़हरिया प्रखंड सभागार में 8 सितंबर को 11 बजे से इस पर चर्चा होगी। आवश्यकता पड़ी तो चर्चा के बाद मत विभाजन होगा। इस तरह 8 सितंबर को प्रखंड प्रमुख के भाग्य का फैसला होगा।

पिछले अविश्वास प्रस्ताव में प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सुबुक तारा को एक वोट से हराकर प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमाई थी। अब बड़हरिया की राजनीति में प्रखंड प्रमुख के विषय में क्या फैसला होगा आने वाला वक्त ही बताएगा। बड़हरिया में कुल 41 बीडीसी सदस्य हैं, जीतने के लिए एक प्रत्याशी को कम से कम 21 बीडीसी सदस्य होना अनिवार्य है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!