39.3 C
Siwān
Monday, July 21, 2025
Home Blog Page 2808

कोरोना काल में डेंगू को नहीं करें नजरअंदाज, लापरवाही बन सकती है समस्या

0
  • अपने आस-पास साफ-सफाई का रखें विशेष ख्याल
  • डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
  • केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

सिवान: वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में डेंगू को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। जगह-जगह रुके बारिश के पानी से अब मच्छरजनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया का प्रकोप बढने की संभावना प्रबल हो गई है। आमतौर पर अगस्त एवं सितंबर माह से डेंगू का प्रकोप बढने लगता है। इसके लिए मरीजों की जांच के साथ उनके इलाज के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड भी बनाया गया है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर लोगों से कोरोना वायरस महामारी के दौर में डेंगू से बचाव की सलाह दी है। गाइडलाइन में बताया गया है कि डेंगू का इलाज संभव है, इसलिए इसके इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही करना ठीक नहीं होगा। डेंगू के ईलाज के प्रति किसी तरह की लापरवाही आगे चलकर गंभीर समस्या बन सकती है। स्वास्थ मंत्रालय ने इस बीमारी के लक्षण और रोकथाम के लिए उपाय भी बताएं है।

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया कोरोना संक्रमण और डेंगू दोनों में ही रोगी को बुखार आता है। डेंगू के बुखार में उल्टी, सूजन एवं रैशेज होते हैं। डेंगू के गंभीर लक्षण में बार-बार उल्टी आना, सांस तेज चलना, बदन व पेट में दर्द, मसूड़ों में खून निकलना एवं कमजोरी आदि शामिल है। उन्होने बताया लोगों की थोड़ी सी सतर्कता डेंगू के गंभीर नतीजों से बचाव कर सकती है। मच्छर जनित रोगों से बचाव में बेहतर साफ- सफाई की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इसकी प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है। अपने घर को स्वच्छ रखना तो स्वभाविक है लेकिन साथ में अपने आस-पास भी गंदगी व पानी नहीं जमा होने दें। उन्होंने बताया साफ़ पानी में डेंगू के मच्छर के पनपने की संभावना अधिक होती है। इसलिए घर में जहां भी जमा हो जैसे कूलर व अन्य इस प्रकार की कोई भी जगह तो उसे साफ़ जरूर करें एवं आवश्यकतानुसार मिट्टी का तेल भी पानी में डाल सकते हैं।

ये हैं डेंगू के लक्षण

  • अचानक तेज बुखार आना
  • सिरदर्द और आंखों में दर्द होना
  • मांसपेशियों और जोड़ों में भयानक दर्द
  • शरीर में चकत्ते निकलना
  • ठंड लगना और बुखार आना
  • त्वचा पर लाल चकत्ते बनना
  • भूख न लगना
  • गले में खराश
  • असामान्य रूप से कान, मसूड़ों और पेशाब आदि से ख़ून बहना

कैसे फैलता है डेंगू

डेंगू एडीज एजिप्टी मादा मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर दिन में और रात कभी भी काटता है। इस रोग के वायरस चार प्रकार के होते हैं, जिन्हें सिरोटाइप कहा जाता है। जब मादा मच्छर द्वारा संक्रमित व्यक्ति को काटा जाता है। इसके बाद जब यही मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तब यह वायरस व्यक्ति में चला जाता है और इस तरह यह चक्र लगातार चलता रहता है।

डेंगू से बचने के उपाय

  • रोकथाम का सबसे सरल उपाय यह है कि मच्छरों के काटने से खुद को बचाया जाएं.
  • दिन में मच्छर के काटने से बचने वाले उत्पादों का प्रयोग करें
    मच्छरदानी लगाकर सोएं.
  • बाहर जाते समय पूरी बांह और लंबी पैंट का प्रयोग करें. शरीर को मच्छर के काटने से बचने के लिए कीटनाशक का प्रयोग करें.
  • जब आप डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें तो शरीर के अधिकांश भागों को ढंक कर रखें.
  • मच्छरों की प्रजनन क्षमता को कम करने के लिए पानी के कंटेनर को ठीक तरह से हमेशा कवर करके रखें.
विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के गृह जिले में तड़प तड़प कर मर रहे हैं मरीज और खिल खिला रहे हैं चिकित्सक.!

0
swasth mantri mangal pandey
  • मौत का पुख्ता इंतजाम है सिवान के सदर अस्पताल में
  • इलाज के अभाव में मंगलवार की रात्रि महिला मरीज की मौत
  • परिजनों द्वारा बार-बार विनती करने के बावजूद नहीं जांच कर पाए चिकित्सक
  • रात्रि के समय कंपाउंडर के भरोसे चल रहा है सदर अस्पताल

परवेज़ अख्तर/सिवान : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के गृह जिले के सदर अस्पताल में इन दिनों तड़प-तड़प कर मर रहे है मरीज और खिल खिला रहे हैं चिकित्सक ! यह उपरोक्त शब्द आपको सुनने में थोड़ा सा अटपटा जरूर लगता होगा लेकिन यह सच है कि इन दिनों सदर अस्पताल के चिकित्सकों की मनमानी से गरीब तबके के मरीजो पर शामत आ गई है और मरीज दम घुट- घुट कर मर रहे हैं। इसके बावजूद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मरीजों को न तो समय पर उन्हें जांच कर रहे हैं न ही समय पर चिकित्सक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और न ही चिकित्सकों द्वारा लिखी गई अधिकांश दवाईयां सिवान के सदर में मुहैया हो पा रही है।

इसके बावजूद सुशासन की राग अलापने वाली सरकार पर इसका कोई असर नही दिख रहा है और न ही जिला प्रशासन कुम्भकर्णीय निंद्रा से जागने का नाम ले रही है। अब आम जनता अपने जिले के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से यह सवाल कर रही है ? कि आखिर कब तक सदर अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ होगी ? क्या इसी तरह मरीज दम घुट घुट कर मरते रहेंगे ? क्या मरीजों की घड़ियाली आंसू को पोछने वाला कोई नहीं है ? यहां गौर करने की बात तो यह है कि इन दिनों सदर अस्पताल के चिकित्सकों की मनमानी शहर के कोने-कोने में लोग चाय की चुस्की के साथ चर्चा करने से बाज नहीं आ रहे।

arun kumar chaudhari

यहाँ बता दें की मरीजों को सबसे ज्यादा कठिनाई रात्रि में तैनात चिकित्सकों से हो रही है ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अपनी हाजिरी बना कर आराम कक्ष में चले जा रहे हैं और आराम कक्ष में जाकर ड्यूटी करने के बजाए एसी नुमा कक्ष में सो कर अपनी रात बिता रहे हैं इन दिनों सदर अस्पताल में रात के समय कंपाउंडर के सहारे सदर अस्पताल मरीजों की सेवा में है। रात्रि के समय ड्यूटी में तैनात चिकित्सक मरीजों के साथ उदंडतापूर्वक पेश आ रहे। इसका जीता जागता उदाहरण बीते मंगलवार की रात्रि देखने को मिली कि इलाज के आभाव सिवान जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी कुअँर गिरी की पत्नी मालती देवी की मौत हो गई।

महिला पीड़ित अस्पताल के बेड पर तड़पती व छटपटाती रही लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर अरुण कुमार चौधरी ने मरीज की सुधि तक नही ली। परिजन चिकित्सक के पास जाकर आरजू विनती करते रहे लेकिन चिकित्सक द्वारा उनकी नही सुनी गई।अंततः महिला मरीज अस्पताल के बेड पर तड़प तड़प कर दुनिया से अलविदा कह गई। परिजनों ने यह आरोप लगाया की हम सभी लोग ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के पास जाते थे और उनसे बार-बार सही से देखने की बात करते थे तो उनके द्वारा डांट-फटकार कर बोला जाता था कि ये सब काम कम्पाउंडर का है।

परिजनों का कहना है कि रात होने के कारण हम सभी अपने मरीज को लेकर जाएं तो जाएं कहां वाली नौबत के चलते उसी हाल में अपने मरीज को छोड़ दिए। नतीजा यह निकला की हम लोगों के मरीज अस्पताल के बेड पर तड़प तड़प कर मर गई। बहरहाल चाहे जो हो इन दिनों सिवान सदर अस्पताल की हालत बद से बदतर है। यहां मौत का पुख्ता इंतजाम चिकित्सकों ने किया है। कंपाउंडर के सहारे इन दिनों रात्रि के समय में सिवान सदर अस्पताल चल रहा है। समय रहते जिला प्रशासन को चाहिए कि इसकी जांच करा कर व्यवस्था को सुदृढ़ करें ताकि गरीब तबके के मरीजों को घड़ियाली आंसू बहाना न पड़े।

इस संदर्भ में मंगलवार की रात्रि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार चौधरी से संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने सारे आरोप को बेबुनियाद बताया। उधर चिकित्सक द्वारा दिए गए जवाब जब परिजनों के बीच बताया गया तो चिकित्सक द्वारा दी गई जवाब परिजनों के गले के नीचे नहीं उतर पा रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक के रवैया से गरीबों पर आई शामत, सिटी स्कैन व जांच के नाम पर कर रहे है गरीबों का दोहन

0
siwan sadar aspatal ka haal
  • आम लोगों के बीच सीटी स्कैन वाले चिकित्सक के नाम से मशहूर है डॉक्टर अरुण कुमार चौधरी
  • सब कुछ जानबूझकर अनजान बना हुआ है अस्पताल प्रशासन

परवेज़ अख्तर/सिवान : सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार चौधरी ने गरीब तबके के मरीजों को नाको दम कर दिए है। इनका ये रवैया लगातार छह महीनों से जारी है। जब-जब इनका ड्यूटी सिवान के सदर अस्पताल में पड़ रहा है। उस दिन गरीब तबके के मरीज काफी परेशान हो रहे हैं। यहां बताते चले कि इमरजेंसी वार्ड में कोई इमरजेंसी केस आ रहा है तो सबसे पहले वे अपने विराजमान कुर्सी से उठने का नाम नहीं ले रहे हैं। अगर मरीज के परिजनों द्वारा कहा भी जा रहा है तो वे उसे डांट फटकार लगाने में बाज नहीं आ रहे हैं।

अगर वे अपने विराजमान कुर्सी पर से मरीजों तक पहुंच भी रहे हैं तो पेट में दर्द हो या पैर में दर्द हो या किसी भी प्रकार के दर्द की शिकायत होने पर भी सीटी स्कैन समेत इतना न अत्यधिक जांच लिख दे रहे हैं। जिससे परिजनों की बेचैनी और बढ़ती जा रही है। यहां बताते चले कि इनका यह रवैया लगातार छह महीनों से जारी है और इस बात को सिवान सदर अस्पताल प्रशासन भली-भांति जान रही है लेकिन इन पर अब तक अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

यह शब्द आपको पढ़ने में थोड़ा सा अटपटा तो जरूर लगता होगा। लेकिन यह सच है आज मंगलवार की रात्रि जितने भी गरीब तबके के मरीज सदर अस्पताल में इलाज हेतु आ रहे हैं।अगर किसी मरीज के पेट में दर्द हो तो उस मरीज का भी यह ये चिकित्सक सीटी स्कैन तथा इतना न अत्यधिक जांच लिख रहे है।जिससे गरीब तबके के मरीज परेशान है।इनका यह रवैया लगातार छह महीनों से चलते आ रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस चिकित्सक से जिले के चर्चित कई नामी-गिरामी जांच केंद्र से सांठगांठ है।वहां से इस चिकित्सक को एक बंधी बंधाई मोटी रकम मिलती है।

वैसे यह गरीबों का खून चूस कर लूटने वाले चिकित्सक के बारे में अस्पताल प्रशासन 6 महीनों से सब कुछ जानने के बावजूद अनजान बनी हुई है। अगर 6 महीने से दवा का पुर्जा का अगर जांच कराई जाए तो कोई ऐसा पुर्जा नहीं है जिसमें सीटी स्कैन व अन्य 2 या 4 जांच ना लिखा हो यह चिकित्सक उल्टी होने पर भी सीटी स्कैन लिखते हैं। यहां तक की इस चिकित्सक का सदर अस्पताल में इतना न तबाही है की आम लोगों ने इनका नामकरण सिटी स्कैन वाले डॉक्टर साहब की ड्यूटी है।कहने से बाज नही आ रहे है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गल्लामंडी की खुदरा दुकानें खोलने एवं गोरियाकोठी में रोड बनाने का डीएम ने दिया निर्देश, एआईएसएफ का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला

0
siwan ke DM amit kumar

परवेज़ अख्तर/सिवान :- गल्लामंडी की खुदरा दुकानें खोलने एवं गोरियाकोठी में रोड बनवाने के लिए निर्देश सीवान जिलाधिकारी ने दिया है। ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ( एआईएसएफ) के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीवान जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय से आज मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार,विशाल कुमार एवं संदीप शर्मा ने जिलाधिकारी से कहा कि गल्लामंडी में खुदरा दुकानें बंद होने से दुकानदारों के सामने भुखमरी की नौबत आ चुकी है। दुकानें बंद रहने से काफी मात्रा में सामान खराब हो गए। वहीं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी लंबे दिनों तक प्रभावित हुई है। विगत 6 जुलाई से हीं कंटेन्मेंट जोन बनाकर दुकानें बंद कर दी गई। कई बार जिलाधिकारी से एवं जिलाधिकारी के कहने पर सदर एसडीओ व डीएसओ से एआईएसएफ प्रतिनिधियों ने बात किया है।

जिलाधिकारी ने 15 दिनों पूर्व हीं इस पर आवश्यक निर्देश देने की बात कहते हुए अभी तक दुकानों के नहीं खोलने पर हैरानी जतायी। उन्होंने तत्काल सदर एसडीओ राम बाबू बैठा से फोन पर बात कर गल्लामंडी की दुकानों को खोलवाने एवं आज हीं शाम में एसडीओ को गल्लामंडी जाने का निर्देश भी दिया। वहीं गोरियाकोठी के बिन्दवल पंचायत के गाछी टोला में रोड बनवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जिलाधिकारी ने फोन पर गोरियाकोठी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से कहा कि आज़ादी के 73वर्षों के बाद भी आज भी वहाँ सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। उक्त जगह पर आने जाने का कोई रास्ता नहीं है।

दलित बस्ती होने की वजह अक्सर बात दबा दी जाती है।अक्सर बरसात में पूरा बस्ती जलमग्न हो जाता है। मुखिया,जनप्रतिनिधियों एवं बीडीओ को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई असर नहीं हो पाया। जिलाधिकारी ने गोरियाकोठी प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन कर मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत अभी तक रोड के लिए कोई पहल नहीं होने पर जबाव तलब किया और अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश उन्होंने गोरियाकोठी बीडीओ को दिया। प्रतिनिधिमंडल के अतिरिक्त आज समाहरणालय पहुँचने वालों में अजय कुमार मांझी, नन्दू कुमार,जितेन्द्र कुमार माँझी, राजेश कुमार मांझी, गोविंदा कुमार राम, अमित मांझी,अजीत मांझी, आदित्य मांझी भी मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा में अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी.बी.नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा हाता टोला गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास एस एच 73 पर सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित छापेमरी दल में शामिल अवर निरीक्षक ध्रुव प्रसाद सिंह ने थाना पुलिस बल के साथ छापेमरी करते हुए बी.आर 29 जे 7387 रजिस्ट्रेशन नम्बर की पैशन प्रो बाईक पर 180 एम एल के 52 पीस अंग्रेजी शराब लेकर जाने के दौरान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी संतोष साह व छिलटू साह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बतादें की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो शराब कारोबारी बाईक से शराब लेकर जा रहा है तभी आनन- फानन में पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाते हुए छापेमरी कर दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी को आवश्यक पूछ-ताछ के बाद पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से न्यायाधीश ने दोनों को जेल की हवा खिला दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौली में पोखरा में डूबने से महिला की मौत, मचा कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में सुबह शौच करने गई महिला की पोखरा में डूबने से मौत हो गई. मृत महिला की पहचान डुमरहर गाव निवासी बनारसी पासवान की पत्नी निन्दा देवी उम्र 47 वर्ष बताई जा रही है. मालूम हो की मृत महिला मंगलवार को सुबह गांव के ही पोखरा के किनारे शौच करने गई थी. जहां अचानक पाव फिसलने के कारण अधिक पानी में चली गई. जिससे उसकी मौत हो गई. चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण इकट्ठा हुए और महिला को जैसे-तैसे पोखरा में से निकाला.

आनन-फानन में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थय केंद्र गुठनी लेकर पहुंचे. जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया बरसात का पानी पोखरा में भर जाने के कारण पोखरा और भी ज्यादा खतरानाक हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मृत महिला का पति बनारसी पासवान जो काफी दिनों से रोजी रोटी के लिए भूटान में रहता है. वह इस वक्त गांव नहीं है. मृतका को एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस की गश्ती टीम में शामिल सिपाही को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर थाने में तैनात होम-गार्ड के एक सिपाही को तेज रफ्तार की बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पडे. घटना स्टेट हाइवे 73 पर मलमलिया पुल के समीप मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे के आसपास की बताई जाती है. घायल सिपाही को अन्य पुलिसकर्मियों ने बसंतपुर पीएचसी लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हांथ में फ्रैक्चर होने के कारण चिकित्सकों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घटना के बारे में बताया गया की घायल सिपाही व भगवानपुर के पिपरहियां के शैलेश सिंह(54) सोमवार की रात रात्रि गश्ती टीम के साथ थाना से निकले. रात्रि गश्ती से लौटने के दौरान मलमलिया पुल के समीप सिपाही शैलेश सिंह पुलिस जीप को रोक लघुशंका करने लगे. उसके बाद पुलिस जीप पर सवार होने के लिए वापस लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार की बाइक ने सिपाही को टक्कर मार दी. जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. रात्रि गश्ती टीम में शामिल एएसआई सोचन राम व अन्य पुलिसकर्मी अभी कुछ समझ ही पाते कि बाइक सवार बाइक के साथ फरार हो गया. घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में चर्चा हो रही है की एक सिपाही को धक्का मारने वाला बाइक चालक पुलिस टीम की मौजूदगी में फरार कैसे हो गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महावीरी अखाड़ा व मुहर्रम के जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना परिसर में मंगलवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह व सीओ प्रभात कुमार की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में मुहर्रम व महावीरी अखाड़ा को ले शांति समिति की बैठक की गयी. इस बैठक में सोशल डिस्टैसिंग का ख्याल रखा गया. वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुये अखाड़ा संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुये अगामी महावीरी अखाड़ा मेला व मुहर्रम के जुलूस मेला को पूरी तरह प्रतिबंध किया गया है.

बीडीओ डॉ श्री सिंह ने कहा कि सभी धर्मावलंबी कोरोना इस महामारी में पूजा-अर्चना व इबादत अपने अपने घरों में रहकर करेगें.थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी पर्व में जमवाड़ा लगाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही दशहरा में मूर्ती व जुलूस नहीं निकलेगा. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, मुखिया अनिल कुमार सिंह, संजय यादव, कुणाल शर्मा, पिंटू खान, शारिक इमाम, बीरेन्द्र सिंह,मनोज कुमार,प्रभुनाथ साह,हरेंद्र यादव, हृदयानंद यादव,रंजीत कुमार साथ हघ सभी मुखिया,पूर्व मुखिया,सरपंच, पूर्व सरपंच,बीडीसी व पूर्व बीडीसी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पत्नी के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज

0
police

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एराजी बल्हा पंचायत के बलहां अलीमर्दनपुर गांव के युवक उमेश साह की सोमवार को बरैला चंवर के पानी में डूबकर हुई मौत पर परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं. परिजनों को क्या पता था कि चंवर की तरफ गया युवक लौटकर नहीं आएगा. इसी वर्ष दिसम्बर महीने में उसकी पुत्री की शादी तय है. उसकी मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. इस मामले में पुलिस यूडी केस मृतक की पत्नी शोभा देवी के आवेदन पर दर्ज की है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी में मारपीट कर रुपये छीनने का लगाया आरोप

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी आशिफ राजा ने थाने में आवेदन देकर तीन हजार रुपये सहित गले का चैन छीन लेने की शिकायत की है. बलुआ गांव निवासी अमीरुल्लाह अंसारी के पुत्र आशिफ राजा ने अपने आवेदन में लिखा है कि घटना के दिन मैं दरौली से पत्तल बेचकर आ रहा था तो किशुनपुरा गांव के समीप ममौर गांव के दो युवकों संग कुछ अन्य ने घेर लिया और पिस्टल का भय दिखाकर कर तीस हजार रुपया व गले का चैन छीन लिया. युवक ने पैसा छिनने वालों की पहचान कर ममौर गांव के दो युवकों को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!