33 C
Siwān
Tuesday, July 22, 2025
Home Blog Page 2809

महाराजगंज में विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के अंतर्गत जिगरहवां पंचायत जिगरहवां हाई स्कूल से लेकर आनंदी साह के घर तक 12 लाख 50 हजार 700 रुपये की लागत से नव निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने किया। इस संबंध में विधायक हेमनारायण शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत गांव-गली सड़क निर्माण कराना ही सरकारी की पहली प्राथमिकता हैं. ताकि लोगों को मिल रही असुविधा से सुविधा मिल सकें. सड़क के उद्घाटन में मौजूद भरत कुमार पांडे, सिकल पांडे, रविंद्र राय, प्रभुनाथ पांडे, महेश गुप्ता, आनंद बिहारी साह, विद्याभूषण सिंह, सरपंच कृष्णा मांझी, रामाशंकर पांडे, जगदीश पांडे, मुकेश पांडे इत्यादि रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बेहतर कार्य के बदले सम्मानित किए गए स्वास्थ्य प्रबंधक

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान :- इस समय समूचा विश्व कोविड-19 के कहर से जूझ रहा है. कोरोना के योद्धा इस जंग में पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं. कारण यही है कि लोग अब उनके हौंसले और जज्बे को सलाम करने लगें हैं. महाराजगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक महताब आलम की वाक्य भी कुछ इसी प्रकार से हैं. इन्होंने कोरोना काल में बेहतरीन ड्यूटी करने के अलावे लगातार लोगों को जागरूक करने में लगे हैं.

कारण यही है कि इनकी इमानदारी पूर्वक कार्य के बदौलत ही आये दिनों इनकी चर्चा कोरोना के योद्धा के रूप में हो रहीं हैं. मंगलवार को इनके कार्य से प्रेरित होकर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ऐसी झा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे कोरोना योद्धा बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए राष्ट्र हित में ड्यूटी पर तैनात है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौ लीटर देशी शराब के साथ एक धराया, दूसरा फरार

0

परवेज अख्तर/सिवान :- सहायक थाना सराय के थानाक्षेत्र से एक तस्कर को 3 लीटर देशी अवैध शराब के गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी गोपाल जी पांडे ने बताया कि दीवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त होने पर बड़कागांव में छापेमारी कर बीरेंद्र भगत पिता स्व. बली भगत बड़कागांव निवासी को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के पड़ौली के टोला गांव से छह लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुआ है.

प्राप्त सूचना के अनुसार उत्पाद मद्य निषेध विभाग पटना की सूचना पर थानाक्षेत्र के पड़ौली के टोला गांव में छापेमारी कर के छह लीटर चुलाई शराब बरामद किया. जबकि तस्कर फरार हो गया. फरार तस्कर पड़ौली के टोला गांव का निवासी टीपू कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राशन नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय परिसर पर मंगलवार को राशन किरासन नही मिलने से नराज दर्जनों उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम ने किया. जिसमें कहा गया कि प्रखंड के डीलर अपनी मनमानी कर रहें हैं. पंचायत के एक डीलर को प्रवासी मजदूरों को आधार कार्ड पर राशन देना है. लेकिन लगभग सभी पंचायतों में ज्यादातर डीलर अपनी मनमानी कर राशन नहीं दे रहें हैं.

नए राशन कार्ड में किसी एक ही व्यक्ति का नाम आया है. लोगों का कहना है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तो आते ही नहीं हैं. जिसके चलते लोगों की समस्या का निदान हो रहा है. जब कार्डधारियों को ही राशन नहीं मिल रहा है, तो आधार कार्ड से क्या राशन मिलेगा. उनका यह भी कहना है कि शेखपुरा पंचायत के वार्ड 5 से 6 में डीलर द्वारा मनमानी किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन करने वालों में सतीश यादव, जीउत राम, मेराज अली, चांद अली, वृजानंद शर्मा, गुल्ली यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज में मुखिया ने नहीं किया झंडोत्तोलन ग्रामीणों का आरोप

0
jhandatolan

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के देवरिया पंचायत अंतर्गत महुआरी पंचायत भवन पर मुखिया द्वारा झंडोत्तोलन नहीं करने का मामला प्रकाश में आया हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत के मुखिया अजीत प्रसाद उर्फ आजादी बाबू ने झंडोत्तोलन नहीं किया हैं. उनका कहना है कि इससे पहले वह पंचायत भवन पर साफ-सफाई कराते थे, उसके बाद झंडोत्तोलन होता था. लेकिन इस बार न तो साफ-सफाई कराई गई और ना ही झंडोत्तोलन किया गया. यह देश के स्वाभिमान को चोट पहुंचाना हैं. इस बात को लेकर पंचायत के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं. इधर मुखिया अजित प्रसाद उर्फ आजादी बाबू ने पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन होने की बात कही हैं.

क्या कहते हैं बीडीओ

इस संबंध में बीडीओ नंदकिशोर साह ने कहा कि मामले की जानकारी प्राप्त हो रही हैं. लिखित आवेदन प्राप्त होने पर इसकी जांच कराई जाएगी और संबंधित आरोपी पर कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी में नहर में डूबने से युवक की मौत,मचा कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान :- गुठनी के कोहरवलिया गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक की मौत मंगलवार शाम बेलौड़ी नहर में डूबने से हो गयी.युवक गुठनी थानाक्षेत्र के कोहरवलिया गांव निवासी स्व०नगीना नाथ तिवारी का मंझला पुत्र छोटू नाथ तिवारी है.छोटू मंगलवार शाम जतौर बाजार में कुछ सामान खरीदने गया था लौटते समय शौच करने के बाद बेलौड़ी-जतौर उप बितरणी में हाथ पैर धोने गया और पैर फिसलने के कारण नहर के पानी मे डूब गया.ग्रामीणों के अनुसार व नशे में था और पानी मे गिरते ही डूबते चला गया निकल नही सका और दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना ज्योहीं कोहरवलिया गांव में पहुची की परिजनों के बीच कोहराम मच गया.माता ज्ञानती देवी की चीख पड़ोसियों की आंखे नम कर दी.छोटू के पिता रामनगीना नाथ तिवारी वायु सेना से सेवानिवृत्त होने के कुछ ही दिन बाद मौत के शिकार हो गये थे.पिता की मौत के बाद बड़े भाई की मौत हो गयी थी.छोटू की मौत से परिवार पर पहाड़ गिरने जैसा विपत्ति आ खड़ी हुई है.फिलहाल घर मे छोटू की विधवा मां व विधवा भाभी ही है.ग्रामीण व पड़ोसी शव के अंतिम संस्कार में जुटे है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसडीओ व एसडीपीओ ने कंटेनमेंट जोन में कोरोना बचाव को दिए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान :- एसडीओ मंजीत कुमार एवं एसडीपीओ हरेश शर्मा ने मंगलवार को कंटेनमेंट जोन में लोगों को विशेष सावधानी बरतने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस संबंध में सीओ पारसनाथ राय ने बताया कि सिरसांव पंचायत के पीपरा वार्ड संख्या 6, बालबंगरा पंचायत के वार्ड संख्या 6 एवं रमसापुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

सीओ ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रखने, राशन का वितरण होम डिलिवरी करने, बिना जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलने, मास्क का उपयोग करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, किसी भी भीड़भाड़ वाले स्थान पर नहीं जाने आदि आवश्यक जानकारी लोगों को दी गई। इस दौरान प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया गया। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने में सहयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, जीपीएस सुनील कुमार, बीसीओ गणेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पचरुखी से सीवान तक लगा रहा जाम

0
jaam

परवेज अख्तर/सिवान :- सीवान-छपरा एनएच 531 पर चांप में बन रहे ओवरब्रिज के पास एप्रोच सड़क खराब होने का असर पचरुखी से लेकर सीवान तक दिखा। करीब आठ किलोमीटर तक सड़क पर मंगलवार को जाम का नजारा आम रहा। जाम से निजात दिलाने में स्थानीय थाना को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। छपरा की तरफ से सिवान की ओर आने वाले ट्रक की तीन कतारें लगी थीं। ऐसे में सिवान से छपरा की ओर जाने वाली गाड़ियों को निकलने में काफी परेशानी हुई। यह हाल सुबह से दोपहर तक रहा।

एप्रोच सड़क पर बालू लदे दो ट्रक भी बीच में फंस गए थे। जिसे क्रेन व जेसीबी की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा था एनएचआई के प्रबंधक तकनीकी अमित कुमार ने बताया कि जब तक सड़क के बगल का पानी का स्तर कम नहीं होगा। तब तक काम करने में दिक्कत है। सड़क की फिर से खोदाई कर बाहर से मिट्टी व मेटल डालना होगा। इस समय सभी जगह जलजमाव के चलते मिट्टी बाहर से लाने में परेशानी है। ऐसे में जैसे पानी कम होगा। खोदाई शुरू कर नए तरीके से ऊंचा कर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आ‌र्म्स का सत्यापन नहीं कराने पर होगी कार्रवाई

0
police

परवेज अख्तर/सिवान :- विधान सभा चुनाव के मद्देनजर थाने में आ‌र्म्स का सत्यापन 17 से 27 अगस्त तक हो रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र अंतर्गत जितने भी लाइसेंसधारी हैं वे निर्धारित तिथि तक थाने में आकर शस्त्रों का सत्यापन करा लें। उन्होंने कहा कि यदि कोई लाइसेंसधारी अपनी आ‌र्म्स का सत्यापन नहीं कराता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान शहर में दुकानदारों ने सड़क पर उतर जमकर किया प्रदर्शन

0
pardarsan
  • स्थानीय प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप
  • शहीद सराय व बड़ी मस्जिद के दुकानदार उतरे थे सड़क पे

परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के शहीद सराय व बड़ी मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने और अनलॉक होने के बाद भी यहां की दुकानों को खोलने की अनुमित नहीं मिलने का आरोप लगा कुछ दुकानदार मंगलवार को सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। दुकानदारों का कहना था कि इस क्षेत्र को एक महीने से अधिक समय से कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि नियम के अनुसार 14 दिनों में अगर कोई मरीज कोरोना का नहीं पाया जाता है तो उसे सील नहीं करना है। कई बार इसको लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। कोरोना के कारण पिछले चार महीने से दुकानें बंद होने के कारण भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

एक माह से वार्ड संख्या 32 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं बगल वाले क्षेत्र में सभी दुकानें पूरी तरह से खोल दी गई हैं। व्यवसायियों द्वारा सड़क जाम की सूचना पाकर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेंद्र कुमार व नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को बुधवार से दुकान खोलने की बात कहकर मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि वार्ड संख्या 32 में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सारी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। इस संबंध में नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को कंटेनमेंट जोन की समयावधि पूरी हो रही है। कल से कंटेनमेंट जोन को खाली कराने व दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!