18.9 C
Siwān
Thursday, December 18, 2025
Home Blog Page 2877

चौबीस घंटों के अंदर सीवान में मिले 71 कोरोना से संक्रमित मरीज

0

परवेज अख्तर/सीवान :- सीवान जिले में पिछले चौबीस घंटों के अंदर 71 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. वहीं दूसरी ओर मैरवा के 102 लोगों के लिए गये सैंपल की ट्रु नेट जांच में 22 लोग पॉजिटिव निकले हैं. कंफर्मेंट्री जांच के लिए सभी 22 लोगों का रविवार को सदर अस्पताल में सैंपल लिया गया. जिले में जो 71 लोग पॉजिटिव मिले हैं. उनमें सीवान सदर प्रखंड के मोजाहिदपुर का एक, बरहन गांव के 11, सीवान शहर के पुरानी किला का एक, खुरमाबाद का एक, पाल नगर का एक तथा फतेपुर मोहल्लें का एक मरीज पॉजिटिव मिला है.

इसके अलावे गोरेयाकोठी का 11, पचरुखी का एक, हसैनगंज का एक, भगवानपुर हाट में चार आंगनबाड़ी सेविका सहित आठ, बसंतपुर का 18, दरौंदा का 06, महाराजगंज में दो, नौतन में मुखिया सहित तीन तथा रघुनाथपुर के 03 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दूसरी तरफ रविवार को 09 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर अपने-अपने घरों को लौट गये. पटना से रिपोर्ट आने के बाद सभी 09 लोगों को प्रमाण पत्र देकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वस्थ्य हुये लोगों को उनके घरों को भेजा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फसल बर्बादी के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान, किया सड़क जाम

0
dhan

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव स्थित वातायन स्कूल के संचालक द्वारा खाड़ के जमीन पर स्कूल गेट का निर्माण कराने के पश्चात खेतों में पानी लगने से किसानों के तकरीबन एक हजार एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो रही है. अपनी डूबते धान की फसल बचाने को ले सभी किसान आक्रोशित होकर शनिवार को सैकड़ों किसान पड़ौली गांव के समीप वातायन स्कूल के पास सीवान-छपरा मुख्य सड़क को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान घंटों यातायात बाधित होने से राहगीर व छोटे बड़े वाहन चालक हलकान रहें. तकरीबन एक घंटें के बाद थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल, पचरुखी सीओ रामनंदन सागर, हसनपुरा सीओ प्रभात कुमार प्रदर्शन स्थल पहुंच कर किसानों को काफी समझाया.

थानाध्यक्ष ने स्कूल के संचालक डॉ अरविंद कुमार सिंह से बात कर खाड़ को शीघ्र सफाई करने को कहा. उसके बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन से वापस लौटे. किसानों का कहना है कि पानी की निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिये स्कूल के संचालक से विनती की गई. लेकिन उन्होंने किसी की एक न सूनी. तत्पश्चात किसानों ने धरना प्रदर्शन का रुख अपनाया. पचरूखी सीओ रामनंदन सागर ने बताया की जल्द ही स्कूल संचालक से बात कर खाढ़ की सफाई करा दी जायेगी. ताकि किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सके. प्रदर्शन में मुख्य रुप से पड़ौली, बरियापुर, मछौता, मछौती, फलपुरा, भेखपुरवा, समेत अन्य गांवों के किसानों के अलावे किसान नंदलाल सिंह, अखिलेश सिंह, बिपिन सिंह, शत्रुघ्न सिंह, संदीप सिंह, एकबाली साह, खलील मियां, बहरन मांझी, रविंद्र ठाकुर, संतोष प्रसाद, विपिन सिंह, गोविंद साह, श्रीराम सिंह, भरत सिंह, सरोज मिश्र, कलयुग सिंह, मुनेशर सिंह, माधो सिंह, रामदेव सिंह, सोनेलाल सिंह, उमाकांत पांडेय, सतीश कुमार, संतोष प्रसाद, रविंद्र ठाकु,र खलील मियां, बीगु मिया आदि शामिल थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया के जनता दरबार में दो भूमि विवादों का हुआ निष्पादन

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले बड़हरिया थाना परिसर में भूमि विवाद निष्पादन हेतु आयोजित संयुक्त जनता दरबार में दो भूमि विवादों का निष्पादन किया.विदित हो कि शनिवार को पांच भूमि विवाद संबंधित मामले जनता दरबार में आये था. दोनों पक्षों की बातें सुनने व साक्ष्यों की प्रस्तुति के आधार पर इनमें से दो मामलों का निष्पादन कर दिया गया.

वहीं भूमि विवाद संबंधित तीन मामलों का पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में निष्पादन नहीं हो सका. सीओ गौरव प्रकाश व थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इन भूमि विवाद संबंधित तीन मामलों के दोनों पक्षों को साक्ष्यों के साथ अगले जनता दरबार में बुलाया गया. इस अवसर पर सीओ गौरव प्रकाश, थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ ही एसआइ राजेश कुमार, सूर्यप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी में डीलर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी प्रखंड के जतौर पंचायत स्थित भलुआ गांव के ग्रामीणों ने पूर्व उपप्रमुख तथा मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में एकत्र होकर अधिकारियों के आने का इंतजार करने के बाद प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि हमलोंगों का राशन जमुआव गांव में मिलता है और वहां जाने पर डीलर द्वारा भिन्न भिन्न बहाना बनाकर वापस किया जाता है. जिससे परेशानी होती है.

इसलिये हमलोग का राशन भगवानपुर गांव के डीलर के यहां किया जाय. पूर्व उपप्रमुख अवध बिहारी तथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने एसडीओ तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सूचित कर मौके पर आने के आग्रह किया था, मगर कोई अधिकारी नहीं आया. काफी इंतजार करने के बाद ग्रामीण आवेदन लिखकर अपने अपने घर वापस चले गये. ग्रामीणों ने जमुआव के डीलर पर कई आरोप लगाते हुए शीघ्र बदलकर भगवानपुर गांव के डीलर के यहां करने की बात कही.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर में रास्ता काटने से मना करने पर की मारपीट

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसावं तुरहा टोली में घर से निकलने वाले रास्ते को काटने से मना करने पर पड़ोसियों ने एक महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट की. मामले में पीड़ित महिला व बसावं निवासी पुतुल साह की पत्नी लागमनी देवी के बयान पर शुक्रवार को कांड संख्या 292/20 दर्ज की गई है. बयान में कहा गया है की बीते 27 जून को मेरे पड़ोसी दरोगा साह, राजन कुमार समेत 6 लोग मेरे घर से निकलने वाले रास्ते को कुदाल से काटने लगे. रास्ता काटने का विरोध किया तो गाली-गलौज व मारपीट की. बचाने आये पति व दो बेटे से भी मारपीट की. इसी दौरान घर में घुसकर पेटी व बक्सा निकाल लिया. जिसमें 10 हजार नगद व 40 हजार के सोने-चांदी के गहने रखे थे. साथ ही दो पतोह से भी मारपीट की. पुलिस जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुस्सेपुरनंद में हुई मारपीट मामले में सात नामजद

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुरनंद गांव में पूर्व के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने ब्रह्मदेव राय के साथ गाली-गलौज व मारपीट की. जिससे उसका सर फट गया. साथ ही बचाने आये उसके बेटे मुकेश का भी सर लाठी-डंडा से मार कर फोड़ दिया. घटना बीते 8 जुलाई की सुबह की बताई जाती है. इलाज के बाद पीड़ित ब्रह्मदेव राय के बयान पर शुक्रवार को दर्ज कांड संख्या 291/20 में हुस्सेपुरनन्द के रूदल राय, अर्जुन राय, गुड्डू राय समेत 7 लोगो को नामजद किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन में सीओ ने मुखिया के सहयोग से जल जमाव से दिलावाया निजात

0
jal jamav

परवेज अख्तर/सिवान :- अंचल अधिकारी रविंद्र मिश्र व नौतन मुखिया कृष्णा प्रसाद ने नौतन पंचायत के कुरमौटा गांव पर सैकड़ों किसानों की डूब रही फसल का निरीक्षण किया. बतादें कि बरसात के पानी की निवासी होने से जल जमाव हो गया था और धान की फसल बर्बाद हो रही थी. इसकी सूचना मिलने पर शनिवार को सीओ नौतन पंचायत के मुखिया के साथ ग्रामीण के उपस्थिति में कटवा कर पानी की निकासी की व्यवस्था की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, मचा कोहराम

0
thanka
  • शुक्रवार को शाम खेत में धान की रोपनी कर रहा था किसान
  • तीन पुत्र, तीन पुत्रियां व पत्नी के लिए रोजी-रोटी का सहारा था हरेराम

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के टेघडा पंचायत के बंगरा टोला गांव में शुक्रवार की शाम सात बजे के आस-पास आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान बंगरा के टोला निवासी चंद्रिका राम के 40 वर्षीय पुत्र हरेराम के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसान शुक्रवार को अपने खेतों में धान की रोपनी करने गया था इसी वक्त ये हादसा हुई. इधर हरेराम की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. घरवालों के मार्मिक चित्कार से पूरा क्षेत्र दहल गया.

बताया जा रहा है कि मृतक हरेराम अत्यंत गरीब परिवार से जुड़ा था और अपने तीन पुत्र,तीन पुत्रीयां तथा पत्नी के लिए रोजी-रोटी का सहारा भी था. हरेराम की मौत के बाद पत्नी आरती देवी बेसुध पडी है. अगल-बगल की महिलाएं उसे सात्वंना दे रही है. इधर इस घटना के बाद टेघडा पंचायत के मुखिया डॉ राजाराम राय की ओर से तत्काल सहायतार्थ राशि के रूप में मृतक के परिजनों को दी गई है. वहीं मुखिया ने सीओ से सरकार द्वारा 4 लाख मुआवजा जल्द देने की मांग की है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौली, जीरादेई, रघुनाथपुर समेत पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगा माले

0
vote

परवेज अख्तर/सिवान :- भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह सिवान के प्रभारी धीरेन्द्र झा ने शनिवार को माले कार्यालय खुर्माबाद में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच विधानसभा चुनाव रिस्की है. फिर भी अपेक्षित तैयारी के साथ अगर आयोग चुनाव कराता है तो उसे सभी राजनीतिक दलों को प्रचार का समान अवसर देना होगा. वर्चुअल रैली के शासकीय प्रयोग पर रोक लगाना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू की डबल इंजन वाली नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी मज़दूरों से लेकर आम मज़दूर-किसानों को भारी तबाही झेलनी पड़ रही है.

भाकपा माले इसके लिए विपक्ष का साझा मंच बनाने के पक्षधर है. कोरोना महामारी और जारी बन्दी से परेशान जनता के राशन, राहत और रोज़गार के मुद्दे पर आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए भाकपा माले चुनाव की तैयारी कर रही है. कोरोना की रोकथाम और मेहनतकशों को रोज़ी-रोटी उपलब्ध कराने में पटना-दिल्ली की सरकारें बुरी तरह विफल रही हैं. भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने 5 सीटों से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राज्य कमिटी के पास भेजा है और तदनुकूल हम जमीनी तैयारी कर रहे हैं. विपक्षी एकता और राज्य की जरूरत के मद्देनजर जो भी फैसला राज्य का होगा,उसे मानकर हम आगे बढ़ेंगे.

भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि प्रवासी मज़दूरों सहित सभी मज़दूरों को लॉकडाउन भत्ता दिलाने और क्वारंटाइन सेन्टर के मज़दूरों को घोषित 2000 रुपये के भुगतान को लेकर विधानसभा में पुरजोर आवाज़ बुलंद की जाएगी. पार्टी के राज्य कमिटी के सदस्य नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि जनता के सवालों से घिरी सरकार ध्यान बंटाने के लिये नफरत और विभाजन की राजनीति कर रही है. इस मौके पर बोलते हुए भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस की छत्रछाया में सामंती ताकतों का हमला तेज हुआ है और जनता ऐसी ताकतों को जगह जगह मुंहतोड़ जबाव दे रही है. दलितों द्वारा दर्ज मुकदमे पर कोई कारवाई नहीं हो रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा में आपसी वर्चस्व को ले मारपीट में आधा दर्जन घायल

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के तरवारा जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भलुवाड़ा गांव में शनिवार को आपसी वर्चस्व को लेकर मोहम्मद नुरैंन शाह व जमालुद्दीन शाह के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें मोहम्मद नुरैंन शाह, रियाजुद्दीन शाह, राजू शाह, तबरेज़ आलम समेत आधा दर्जन लोग एक ही पक्ष के गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी घायलों को परिजन आनन-फानन में स्थानीय थाना लेकर पहुंच गए. जहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल के परिजनों ने बताया कि गांव के ही जमालुद्दीन शाह, कुर्बान शाह समेत आधा दर्जन से अधिक लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिए है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया की घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!