परवेज अख्तर/सिवान :- शुक्रवार की संध्या लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर बाजार से जलालपुर निवासी हीरालाल तिवारी की हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस संदर्भ में पीड़ित ने लकड़ी नबीगंज ओपी प्रभारी को आवेदन देकर बताया है कि मदारपुर बाजार स्थित माधव टॉकीज के पास भोला साह के दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दवा खरीदने चला गया. दवा लेकर वापस आया तो मेरी बाइक गायब थी. आसपास के लोगों से पता किया, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 29 डब्लू 5974 है.
कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा नगर के दो वार्डों में पिछले सप्ताह निकले दो कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर पांच पटेहरी गली तथा वार्ड नंबर तीन के मुख्य मार्ग को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. परंतु दो दिनों से इस एरिया के दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर शनिवार को शाम स्थानीय प्रशासन में अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे तथा उस क्षेत्र मे नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. कुछ दुकानदारों से उठक बैठक तथा कान पकड़ वाया गया.
सख्त हिदायत दी गई कि अगले आदेश के पहले ना कोई दुकान खुलेगी और ना ही बाहर के लोग इस में प्रवेश करेंगे. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है. सीओ अरविंद कुमार सिंह ने कहां कि इसी क्षेत्र के सबसे धनाढ्य व्यक्ति को भी कोरोना के आगे नतमस्तक होना पड़ा. यह बहुत गंभीर संक्रमित बीमारी है. इसकी गंभीरता को आप समझिये और नियमों का पालन करें. प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लगाए गए बांस बल्ली को यदि किसी द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया तो उस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इस मौके पर ईओ अर्चना कुमारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार उपस्थित थे.
तरवारा में मास्क नहीं लगाने पर की गई जुर्माना
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर शनिवार को सीओ पचरुखी रामानंद सागर ने जीबी नगर थाना पुलिस के सहयोग से सघन जांच करते हुए कोविड-19 महामारी के अंतर्गत लापरवाही करते हुए बिना मास्क के बाज़र में घूमते हुए तथा मोटरसाइकिल चलाते हुए 80 लोगों को पकड़ कर 50 रुपये के हिसाब से चार हजार रुपये के जुर्माना वसूल किया. इस संदर्भ में सीओ पचरुखी रामानंद सागर ने बताया कि सरकार के द्वारा आदेश दी गई है कि बिना मास्क लगाए घूमने पर कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है जिससे लोगो को घर से निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य है. मास्क नही लगाने वाले लोगो से जुर्माना वसूला किया गया.
जीरादेई में कोरोना संक्रमितों का गांव बना कंटेनमेंट जोन
परवेज अख्तर/सिवान :- वैश्विक महामारी कोरोना से जीरादेई प्रखंड के लोग दहशत में है दो दिन पहले एक साथ 11 कोरोना मरीज मिलने से लोग काफी भयभीत हो गए है. सीएस सीवान ने चिकित्सा पदाधिकारी जीरादेई तथा बीडीओ को पत्र निर्गत कर प्रखंड में मिले कोरोना संक्रमित के गांव तथा वार्ड को कंटेंमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया है.
पत्र में सीएस ने लिखा है कि गांव तथा वार्ड को कंटेंमेंट जोन बनाकर लोगों को जागरूक करें. तथा लोगों को सख्त निर्देश दे कि कोई भी व्यक्ति घर से ना निकले. जो व्यक्ति घर से निकलते है तो मास्क लगाकर निकले. कोरोना से बचाव का सभी उपाय करें. बीडीओ सुनील कुमार गौड ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के गांव को कॉन्टिमेन्ट ज़ोन बनाया जा रहा है. तथा कोरोना से बचाव के सभी उपाय किए जा रहे है.
हसनपुरा के कलेक्शन कैंप में 29 प्रवासियों का लिया गया सैंपल
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में सैंपल कलेक्शन कैंप का आयोजन किया गया. कलेक्शन सेंटर पर अन्य प्रान्तों से आए कुल 29 प्रवासियों का कोरोना संबंधित सैंपल जांच के लिए लिया गया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे प्रवासियों की रेंडम जांच के तहत सैंपल लिया गया. साथ ही सभी प्रवासियों को पुनः होम कोरेंटिन के लिए भेज दिया गया. मौके पर जिले के मेडिकल टीम के अलावे डॉ रवि शंकर सिंह, डॉ अमरनाथ चौरसिया,डॉ नफिस हैदर, सहित प्रबंधक व अशलम फारूकी, बीसीएम आदि उपस्थित रहे.
बड़हरिया में मास्क नहीं लगाने पर 30 लोगों का काटा गया चालान
परवेज अख्तर/सिवान :- जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के आदेश के आलोक मेंप्रखंड प्रशासन द्वारा बुधवार से बड़हरिया बाजार में बिना लगाये वाहन चालकों, यात्रियों, दुकानदारों, ग्राहकों आदि से जुर्माना वसूला जा रहा है.हालांकि प्रशासन के कड़ा रुख अख्तियार करने के बावजूद लोगों की लापरवाही में कमी नहीं दिख रही है. शनिवार को सीओ गौरव प्रकाश,थानाध्यक्ष मनोज कुमार व बीएओ रवि शुक्ला की टीम ने 30 वाहन चालकों व बाजारवासियों का मास्क नहीं लगाने पर चालान काटा व बिना मास्क लगाये घर से बाहर नहीं निकालने की हिदायत दी.
अभी तक 5500 रुपये का रेवन्यू वसूला जा चुका है…इस मौके पर सीओ गौरव प्रकाश, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बीएओ रवि शुक्ला के साथ एएसआइ रमावतार प्रसाद व पुलिस बल के जवान मौजूद थे. इस अभियान के बाद वाहन चालको,राहगीरों, दुकानदारों , ग्राहकों में हड़कंप है. सीओ गौरव प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव बढ़ते जा रही है व हमारी सावधानी घटते जा रही है. हमें सावधान व सतर्क रहना है.
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में पुरुषों की सहभागिता जरूरी: सिविल सर्जन
- विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की हुई शुरुआत
- सदर अस्पताल में कैंप लगाकर परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का हुआ वितरण
छपरा: जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में महिलाओं के साथ साथ पुरुषों की भी सहभागिता महत्वपूर्ण है। इस पखवारा में पुरुषों को भी आगे आना चाहिए और परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने की आवश्यकता है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की शुरूआत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं की ही नहीं बल्कि पुरूषों की भी है। इसमें पुरूषों को भी भागीदारी बढ़ानी चाहिए। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। आज से इस अभियान की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में कैंप लगाकर योग्य लाभार्थियों के बीच परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थाई तथा अस्थाई साधनों के बारे में काउंसलिंग की गई। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को दी गई। इस मौके पर जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम अरविंद कुमार, डीसीएम ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, डीएस डीआर राम इकबाल प्रसाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, डॉ एमपी सिंह, एनसीडीओ डॉ एचसी प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, डीएमएंडई भानू शर्मा, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, गौरव कुमार, लेखापाल बंटी कुमार रजक, केयर इंडिया के फैमिली प्लैनिंग कोऑर्डिनेटर प्रेमा कुमारी, फैमिली प्लानिंग काउंसलर बबीता कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि इस वर्ष के जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” रखी गयी है। इस दौरान गर्भनिरोधक के बास्केट ऑफ चॉइस पर इच्छुक दंपतियों को परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परामर्श पंजीयन केंद्र स्थापित करते हुए परिवार कल्याण परामर्शी, दक्ष स्टाफ नर्स, एएनएम द्वारा परामर्श दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ओपीडी, एएनसी सेवा केंद्र, प्रसव कक्ष एवं टीकाकरण केंद्र पर भी कॉन्ट्रासेप्टिव डिस्प्ले ट्रे एवं प्रचार प्रसार सामग्रियों के माध्यम से परामर्श करते हुए इच्छुक लाभार्थी को परिवार नियोजन सेवा प्राप्त करने में सहयोग की जायेगी है। परामर्श पंजीयन केंद्र पूरे पखवाड़े के दौरान एवं आगे भी अस्थाई रूप से कार्य करेगा। इस दौरान मांग एवं खपत के अनुसार सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक मात्रा में गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
परिवार नियोजन की समस्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी
जिला स्वास्थ समिति के डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रचार-प्रसार साधनों के माध्यम से उचित उम्र पर विवाह, बच्चों के जन्म में अंतर रखने, प्रसव पश्चात परिवार नियोजन की सेवाएं, परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी, गर्भ समापन पश्चात परिवार नियोजन की सेवाओं के संदर्भ में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार है। सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा। पखवाड़े में इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की समस्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुये मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग कर परिवार नियोजन के लिए ग्राम स्तर पर जन समुदाय को जागरूक किया जाएगा। दंपत्तियों की इच्छानुसार उन्हेंं अस्थायी गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जाएगा। कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षित ढंग से अस्थायी गर्भनिरोधक साधन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य में लगी संस्थाओं व अन्य सहयोगी व्यक्तियों से आगे आकर पखवाड़े के दौरान कार्य करने की अपील की गई है।
आयोजित होने वाली गतिविधियां
- समुदाय अथवा चिकित्सा इकाई पर इच्छुक लाभार्थियों की परिवार नियोजन के विभिन्न गर्भनिरोधक साधनों (बास्केट ऑफ चॉइस) पर परामर्श दिया जाएगा।
- सभी गर्भनिरोधक साधनों की मुफ्त उपलब्धता स्वास्थ्य इकाइयों पर मौजूद रहेगी।
- कोरोना संक्रमण को देखते स्वास्थ्य इकाइयों पर लगे कंडोम बॉक्स प्रतिदिन विसंक्रमित किया जाएगा।
- बार-बार आने तथा संपर्क से बचने के लिए कंडोम और गर्भ निरोधक गोली कम से कम दो महीने की आपूर्ति लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी।
- पखवाड़े के दौरान लाभार्थियों को तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया व प्रसव पश्चात आईयूसीडी के प्रति विशेष रूप से प्रेरित किया जाएगा।
- महिला व पुरुष नसबंदी सेवा के इच्छुक लाभार्थियों के प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जाएगी।
- नियत सेवा दिवस का आयोजन कर संक्रमण रहित चिकित्सा इकाइयों में नसबंदी होगी।
महामारी में महेंद्र बने गरीबों के मसीहा, 2 लाख से अधिक रुपये गरीबों पर किए खर्च
- घर-घर पहुंचाया खाने का पैकेट
- गरीब एवं लाचार लोगों की सेवा में हमेशा रहते हैं तत्पर
नवादा : ” कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों”. दुष्यन्त कुमार की ये पंक्तियां हौसलों को असीमित उड़ान देती है। कुछ ऐसे ही सोच के साथ नवादा के मिर्जापुर निवासी महेंद्र कुमार कोरोना महामारी के दौरान गरीब एवं लाचार लोगों की सेवा करने में जुटे हैं। महामारी के दौरान जहाँ लोग घर से निकलने में कतरा रहे हैं, वहीं महेंद्र सेवा भाव की नई मिसाल कायम कर रहे हैं। महेंद्र ने अभी तक अपने निजी आय से गरीबों पर 2 लाख से अधिक रुपये की राशि खर्च की है। चाहे घर-घर जाकर लोगों को खाने का पैकेट देना हो या महामारी के कारण अन्य परेशानियों में लोगों की मदद करनी हो, सभी मौके पर वे लोगों की सेवा कर रहे हैं। यही वजह है कि कुछ लोग उन्हें मसीहा का तमगा देने लगे हैं।
500 से अधिक लोगों की है मदद
कोरोना के कारण कई लोगों की रोजगार छीन गयी,जिसके कारण उनके सामने अपने पेट भरने की भी चुनौतियाँ खड़ी हुई। ऐसी स्थिति में महेंद्र कोरोना से बेखौफ होकर ऐसे लोगों की सेवा करने के लिए सामने आए। उन्होंने अभी तक अपने आस-पास क्षेत्र में 500 से अधिक लोगों की मदद की। उन्होंने लोगों को खाने का पैकेट, कच्चे अनाज एवं बच्चों के लिए दूध की भी व्यवस्था की।
दूसरों की मदद करने में मिलता है सुकून
महेंद्र कुमार कहते हैं कि अभी का दौर सभी के लिए मुश्किलों भरा है। लेकिन विषेषकर ऐसे लोग अधिक समस्या में है जो गरीब एवं लाचार है। उनके सामने संक्रमण से बचने से अधिक अपने पेट भरने की चुनौतियों है। वह बताते हैं कि इस भयावह स्थिती का अंदाजा उन्हें बहुत पहले हो गया था। इसलिए उन्होंने गरीब एवं लाचार लोगों की सहायता करने की ठानी। वह कहते हैं कि उन्हें भी कोरोना से डर लगता है, लेकिन जब वह गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा करने के लिए घर से निकलते हैं तो उनका डर स्वयं खत्म हो जाता है। महेंद्र ने बताया कि लोगों की सेवा करने से उन्हें एक सुकून मिलता है, जिसमें मानवता एवं निःस्वार्थ भाव से सेवा करने की खुश्बू होती है। यही उनके लिए प्रेरणा का निरंतर स्रोत भी बनती रही है।
आध्यात्मिक सोच ने आसान की राह
महेंद्र बताते हैं कि विगत कुछ सालों से उन्हें अध्यात्म एवं धर्म की वास्तविक परिभाषा का आभास हुआ था। इससे उन्हें मानसिक संबल प्राप्त हुआ एवं उन्होंने लोगों की सेवा करने के साथ मंदिरों की भी साफ-सफ़ाई करना भी शुरू किया। वह बताते हैं कि धर्म का वास्तविक उद्देश्य सिर्फ़ भगवान की सेवा तक ही सीमित नहीं, अपितु लोगों की सेवा एवं असहायों की मदद करने के बाद ही पूर्ण होता है।
अपराधियों ने युवक पर फेंका पेट्रोल बम व की फायरिंग, दो पर प्राथमिकी
असांव थाना क्षेत्र के मनिया गांव की है घटना
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के असांव थाना क्षेत्र के मनिया गांव में गुरुवार की रात एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला की नियत से अपराधियों ने पेट्रोल बम फेंका. यही नहीं उस पर फायरिंग भी की. इस घटना में उक्त व्यक्ति बाल-बाल बच गया. इस मामले में पीड़ित मनिया गांव के रामनगर टोला निवासी नसरुद्दीन अंसारी ने शुक्रवार को असांव थाना में आवेदन देकर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में छितनपुर गांव निवासी कृष्णा सिंह व अमित सिंह को आरोपित किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़ित नसरुद्दीन ने आवेदन में जिक्र किया है कि गुरुवार की रात भोजन करने के बाद सो गया था. तभी करीब 10 बजे थाना क्षेत्र के छितनपुर निवासी कृष्णा सिंह व अमित सिंह आए और मेरे घर पर तीन- चार पेट्रोल बम फेंका. बम फटने की आवाज सुनकर बाहर आया तो दोनों लोग हथियार से तीन-चार राउंड फायरिग करने लगे. हल्ला हंगामा करने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों को देख दोनों लोग फरार हो गए. आवेदन में नसरुद्दीन ने यह भी आशंका जताई है कि दोनों व्यक्ति ने 6 जुलाई को भी जान से मारने की नीयत से मेरे घर पर पेट्रोल बम फेंका था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है.
छात्रा के साथ मारपीट कर चेन व मोबाइल छीना
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज थाने के थाने के मचकना निवासी जय प्रकाश पाठक की पुत्री सूर्या भारद्वाज ने शुक्रवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बुधवार की सुबह दौड़कर कर अपने घर वापस लौट रही थीं. तभी मेरे गांव के कुछ लोग गुट बनाकर मुझे घेर लिया. बोले कि मारपीट कर इस लड़की की हाथ पैर तोड़ दो. इन्हीं लोगों द्वारा मुझसे मारपीट करते हुए सोने की चेन व सैमसंग की एंड्रॉयड मोबाईल छीन लिया गया.
पीड़िता डीएवी पब्लिक स्कूल सीवान में 11 की छात्रा बताई जा रही है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर थाना कांड संख्या 176/2020 के तहत 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपितों में प्रदीप पाठक, सुमन कुमारी, रुचि कुमारी, अशोक पाठक, अनूप पाठक, अन्नू कुमारी, अंजली कुमारी,रीता देवी सुभावती देवी व रवींद्र पाठक को नामजद कर पुलिस करवाई कर रही है.




















