21.3 C
Siwān
Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 2885

रघुनाथपुर में जर्जर सड़क को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सीवान :- बुधवार को जर्जर सड़क खोलें प्रखंड के खुजवा पंचायत के आमवारी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था की पिछले 10 वर्ष पहले बने इस सड़क की हालात बद से भी बदतर हो गई. आंदर-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग से अंबारी गांव में जाने वाले सड़क में इतने गड्ढे हो गए हैं कि कोई भी व्यक्ति को गाड़ी से कौन कहे पैदल चलने में भी काफी दिक्कत होती है. यही नहीं करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क में कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है.

ग्रामीणों का कहना था कि गंभीर स्थिति उस समय होती है जब गांव से प्रसव या बीमारियों से जूझ रहे महिला एवं पुरुषों को अस्पताल ले जाने के क्रम में कब कोई अनहोनी हो जाए उसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है. वही इन लोगों का कहना था कि यह सड़क 10 वर्ष पूर्व बनाई गई थी जिसके बाद से काफी जर्जर हो चुका है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि महिपाल सिंह उप मुखिया जयराम सिंह ध्यान बैठा देवदत्त उपाध्याय देवेंद्र सिंह धनमोल सिंह, पन्ना लाल प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिला के साथ मारपीट कर मंगलसूत्र छीनने की दर्ज हुई प्राथमिकी

0
chain chhina

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगहां गांव की एक महिला के साथ उसके ही पट्टीदारों ने रविवार की रात मारपीट की. पीड़िता बगहां के श्रीनिवास राय की पत्नी कौशल्या देवी बताई जाती है. पीड़िता के बयान पर मामले को लेकर बसंतपुर थाने में कांड संख्या 285/20 दर्ज की गई है. जिसमे पट्टीदार व बगहां निवासी गुड्डू कुमार, मनी राय, राहुल कुमार समेत चार लोगों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट व मंगलसूत्र छीन लेने का आरोप लगाया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, नौ घायल

0
marpit

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुरनन्द गांव में बुधवार की सुबह पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमे दोनों पक्षों की 4 महिलाओं समेत 9 लोग घायल हो गए. उसके बाद दोनों पक्ष के घायल बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां सभी घायलों का इलाज किया गया. घायल हुस्सेपुरनन्द के एक पक्ष के ब्रह्मदेव राय, मदन राय, श्रीराम राय, मुकेश कुमार, ज्ञान्ति देवी व दूसरे पक्ष के गुड्डू कुमार, सरोज देवी, मनीषा कुमारीं, रीता कुमारीं बताये जाते है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अलग-अलग जगह पर करंट की चपेट में आने से तीन घायल

0
siwan me current se ghayal

परवेज अख्तर/सीवान : जिले में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर करंट की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं. बताते चले कि नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित होटल सत्यम इंटरनेशनल में काम करने आये दो युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह निवासी अहमद मियां का पुत्र फिरोज अली और हैदर अली के पुत्र असलम के रूप में की गई. घायल फिरोज ने बताया कि हम लोग बुधवार की सुबह होटल इंटरनेशनल में काम करने के लिए आये थे और होटल के बाहर बांस से भाड़े बांधने की काम चल रही थी.

तभी बॉस हाईटेंशन तार में सट गयी और जिससे असलम गंभीर रूप से घायल हो गया. जब मैं उसे देख बचाने गया तो मैं भी उसके चपेट में आने से घायल हो गया. इधर दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं चिकित्सकों द्वारा असलम की हालत गंभीर बताई जा रही थी. वहीं दूसरी तरफ सराय ओपी थाना क्षेत्र के पपौर गांव में तेजू शर्मा का पुत्री बंटी कुमारी पंखे के तार लगाने गई .तभी करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं परिजनों ने बताया कि बंटी खेत से आकर पंखे की तार बोर्ड में लगा रही थी. तब तक तार कटा हुआ था जिसके कारण वह चपेट में आ गई और चिल्लाने लगी. जब तक हमलोग समझ पाते कि तब तक वह घायल हो चुकी थी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जलालपुर पीएचसी में प्रतिदिन 150 से 200 मरीजों का होता है इलाज

0
  • ओपीडी में सभी 42 तथा आईपीडी में 46 दवा है उपलब्ध
  • गर्भवती महिलाओं गंभीर रूप से घायल व अन्य मरीजों को दी जाती है निशुल्क एंबुलेंस
  • मास्क के प्रयोग करने के लिए किया जा रहा है प्रेरित

छपरा: सारण जिले के जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन डेढ़ सौ से 200 मरीज इलाज के लिए आते है। जहां पर कोरोना महामारी के बीच सीमित संसाधनों में मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रयास की जाती है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कही। उन्होंने बताया जलालपुर पीएचसी में सभी प्रकार के दवा उपलब्ध है। ओपीडी में 42 तरह के दवा तथा आईपीडी में 46 तरह के दवा उपलब्ध है। दवाओं की कोई कमी नहीं है। सभी बेड पर चादर उपलब्ध है। वार्डो की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच में अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं। वे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2020 07 07 at 6.45.49 PM

रात भर जगकर करते हैं ड्यूटी

जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि यहां पर रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। चिकित्सक अपने कर्तव्यों को बखूबी निभा रहे हैं। सभी चिकित्सक समय से आते हैं और अपनी ड्यूटी करते हैं। इमरजेंसी में रात भर डॉक्टर जगकर ड्यूटी करते है। यहां 24 घँटे बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है।

गर्भवती महिलाओं व गंभीर मरीजो को नि:शुल्क एम्बुलेंस

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष तिवारी ने बताया कि जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं, सड़क दुर्घटना में घायल व गंभीर रूप से बीमार मरीजों को निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी जाती है। इसके लिए 102 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस की मांग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यहां पर प्रतिदिन 8 से 10 प्रसव के मामले आते है। सभी को एंबुलेंस से लाया जाता है तथा एंबुलेंस से उनके घर तक पहुंचाया जाता है।

साफ-सफाई का विशेष ख्याल

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरा विभाग अलर्ट है तथा अस्पतालों में नियमित साफ सफाई की जा रही है ओपीडी इमरजेंसी वार्ड को प्रतिदिन सेनीटाइज किया जा रहा है। ताकि संक्रमण से बचाव हो सके।

मास्क पहनने के लिये कर रहे प्रेरित

अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने के लिए अपील किया जा रहा है।

जल्द दुरुस्त होगा सीसीटीवी कैमरा

बीएचएम अजीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ तकनीकी खराबी आई है उसे रिपेयरिंग करने के लिए पटना भेजा गया है। बहुत जल्द सीसीटीवी कैमरे को फिर से चालू कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं को दी पोषण की पोटली

0
  • पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी
  • घर-घर जाकर की गई गोदभराई की रस्म अदायगी

छपरा: वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में भी गभर्वती महिलाओं के पोषण का विशेष ख्याल रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस की ओर तमाम प्रयास किये जा रहें तथा कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। स्वस्थ रहेगी जच्चा तो तंदुरुस्त होगा बच्चा इस कथन को आत्मसात करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर गोदभराई रस्म अदायगी की गई। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गर्भवती महिलाओं व परिजनों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया। मंगल गीतों के साथ गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई है। जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल थे। महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भेंट की गयी, जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। सभी महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

WhatsApp Image 2020 07 07 at 6.45.26 PM

गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य की कामना

गोद भराई रस्म में सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के सम्मान में उसे चुनरी ओढ़ा उसे तिलक लगा कर उनके गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। साथ ही गर्भवतियों की गोद में पोषण संबंधी पुष्टाहार फल सेव, संतरा, बेदाना, दूध,अंडा डाल सेवन करने का तरीका बताया गया। साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी गई, जिसमें बताया गया कि गर्भवती महिला कुछ सावधानी और समय से पुष्टाहार का सेवन करें तो बिना किसी अड़चन के स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

गर्भावस्था के अंतिम माह में पोषक तत्व की विशेष जरूरत 

सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया जैसे ही महिलाओं को गर्भधारण की पुष्टि हो जाय, वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक के निगरानी में रहें तथा नियमित रूप से चेक-अप कराएं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी।

जागरूकता की कमी दूर करने का प्रयास

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया इस प्रयास के पीछे उद्देश्य यह है कि जागरूकता की कमी और अभाव में गर्भवती महिलाओं में खून की कमी नहीं आए। प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान नहीं देने पर महिला कमजोर हो जाती हैं, जिसके कारण पैदा होने वाला बच्चा कमजोर होता है एवं आसानी से कुपोषण का शिकार हो जाता है। ऐसी स्थिति न पैदा हो इसके लिए गर्भवती महिला को बेहतर देखभाल की जानाकरी दी गयी तथा पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गयी।

गर्भवती महिलाओं को आयरन की 180 गोलियां लेना जरूरी

जिन महिलाओं में खून की कमी हो, उन प्रेग्नेंट महिलाओं को बच्चे को जन्म देने से पहले 180 आयरन की गोलियां लेनी चाहिए और 180 ही जन्म देने के बाद।

छह माह तक बच्चों पिलाएं माँ का दूध, बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता

गोदभराई के साथ महिलाओं को जानकारी दी गई कि प्रारंभिक अवस्था में उचित पोषण नहीं मिलने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध हो सकता है। इसलिए जब भी मां बन रहीं हो शिशु के नियमित स्तनपान के फायदों बारे में जानकारी जरूर लें। 0 से 6 माह के बच्चे को सिर्फ स्तनपान और 6 माह के बाद शिशुओं को स्तनपान के साथ पौष्टिक ऊपरी आहार देना चाहिए। 6 माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे से बचाया जा सकता है। 9 से 24 माह के बच्चों को स्तनपान के साथ तीन बार अर्ध ठोस पौष्टिक आहार देना चाहिए। बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आहार की विविधता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संक्रमण काल में परिवार नियोजन की तैयारी शुरू, जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का होगा आयोजन

0
  • कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र लिखकर दी जानकारी
  • 27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा दंपति संपर्क पखवाड़ा
  • “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” होगी थीम

छपरा :- 10 वर्षों से 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है। यद्यपि देश कोरोना संक्रमण के बीच में हैं, लेकिन प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का प्रावधान न सिर्फ़ अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए बल्कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य कल्याण में भी महत्व रखता है। इसलिए विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर इस प्रतिकूल परिदृश्य में पूरे माह जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को प्रखंड स्तर तक जारी रखने को लेकर अपर सचिव एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, ने 26 जून को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया था। इसको लेकर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, मनोज कुमार ने 3 जुलाई को सभी जिला पदाधिकारी, चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निदेशक/ अधीकक्षक एवं सभी जिलों के सिविल सर्जन को इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी है। इस वर्ष के जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” रखी गयी है।

दो चरणों में होगा आयोजन

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा। दंपति संपर्क पखवाड़ा 10 जुलाई तक चलेगा एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन होगा। सभी आयोजनों का संपादन कोविड-19 महामारी में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र में उल्लेख किया है कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा संचालन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से तथा आशा का ऑनलाइन उन्मुखीकरण किया जाए ताकि वह जनसंख्या स्थिरीकरण की जरूरत सही उम्र में शादी, पहले बच्चे की देरी तथा बच्चों में सही अंतराल के बारे में आमजन के मध्य चर्चा कर मां और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर कर सकें। फ्लेक्स एवं पोस्टर के माध्यम से भी प्रचारित करने के विषय में निर्देश दिए गए हैं।

सेवा प्रदायगी में संक्रमण रोकथाम पर सतर्कता

पत्र में पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के तहत प्रदान की जाने वाली आईयूसीडी(कॉपर टी), गर्भनिरोधक सुई, महिला एवं पुरुष नसबंदी आदि की सेवा प्रदान करने में विशेष रुप से सोशल डिस्टेंसिंग तथा इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म को उपयोग करते हुए क्षेत्रीय सांसद, विधायक, पंचायती राज संस्था के सदस्य, शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सिविल सोसायटी के सदस्य का सहयोग लेने की भी बात कही गयी है। साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

दंपति सम्पर्क पखवाड़े में आयोजित होने वाली गतिविधियाँ

दंपति संपर्क पखवाडा का आयोजन 27 जून से 10 जुलाई तक होगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए पखवाड़े को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य संबंधित विभाग जैसे आईसीडीएस, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका, महादलित विकास मिशन के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनसे नियमित सहयोग प्राप्त हो सके। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को पखवाड़ा के आयोजन संबंधी सूचना एवं उनके क्षमतावर्धन के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के आयोजन कराने की भी सलाह दी गयी है। इस दौरान योग्य दंपतियों से संपर्क कर उनका पूर्व पंजीयन कराने पर जोर देने की बात कही गयी है। पंजीयन के दौरान अस्थायी सेवा यथा माला एन, छाया, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली अथवा कंडोम तत्काल उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। आशा एवं एएनएम को इच्छुक लाभार्थियों को महिला एवं पुरुष नसबंदी की सेवा प्रदान करने के लिए उनका पंजीयन कराने के साथ उन्हें निर्धारित दिन पर आमंत्रित करने एवं योग्य इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन की अस्थायी सेवा( कॉपर टी, अंतरा इंजेक्शन इत्यादि) प्रदान करने के लिए उनकी पहचान करने के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में परामर्श के साथ मिलेगी परिवार नियोजन की सुविधा

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन 11 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाना है। इस दौरान गर्भनिरोधक के बास्केट ऑफ चॉइस पर इच्छुक दंपतियों को परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परामर्श पंजीयन केंद्र स्थापित करते हुए परिवार कल्याण परामर्शी, दक्ष स्टाफ नर्स/ एएनएम द्वारा परामर्श दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ओपीडी, एएनसी सेवा केंद्र, प्रसव कक्ष एवं टीकाकरण केंद्र पर भी कॉन्ट्रासेप्टिव डिस्प्ले ट्रे एवं प्रचार प्रसार सामग्रियों के माध्यम से परामर्श करते हुए इच्छुक लाभार्थी को परिवार नियोजन सेवा प्राप्त करने में सहयोग देने की बात भी कही गयी है। परामर्श पंजीयन केंद्र पूरे पखवाड़े के दौरान एवं आगे भी अस्थाई रूप से कार्य करेगा। इस दौरान मांग एवं खपत के अनुसार सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक मात्रा में गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी एवं कंटेंटमेंट जोन के बाहर क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए गर्भनिरोधक का वितरण किया जाएगा।

इन गतिविधियों पर होगा विशेष जोर

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान गर्भनिरोधक की मांग पर प्रत्येक लाभार्थी को 2 माह तक का अतिरिक्त इच्छित गर्भनिरोधक सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा ताकि लाभार्थी को बार-बार गर्भनिरोधक प्राप्त करने हेतु केंद्र नहीं आना पड़े। कंडोम बॉक्स में नियमित रूप से कंडोम भरा जाएगा एवं प्रत्येक दिन नियमित अंतराल पर कीटाणु रहित डिसइन्फेक्ट किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विभिन्न मांगों को लेकर एआईएसएफ के छात्रों ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन

0
dharna

सदर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

परवेज अख्तर/सिवान :- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्रों ने राज्यव्यापी आह्वान पर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन पश्चात अपनी मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को सौंपा. मांगों में स्कूल व कोचिंग संचालकों के छह माह का बिजली माफ करने सहित अन्य मांग शामिल था.

अन्य मांगों में कमजोर मकान मालिक, स्कूल-कोचिंग संचालकों को महामारी में आर्थिक सहयोग करने, हर विद्यार्थी तक ऑनलाइन पढ़ाई सुनिश्चित करने, लैपटॉप, टेबलेट व स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने, स्थिति सामान्य होने तक विश्वविद्यालय स्तर की हर परीक्षा पर रोक लागने, कोरोना अवधि में वाहनों चालकों से मनमानी वसूली नहीं करने, प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता बहाल करने, दारोगा-सिपाही व एसटीइटी सहित सभी धांधली युक्त परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराने, रद्द एसटीइटी परीक्षा बहाल कर परीक्षाफल जारी करने, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड द्वारा दिए गए लोन को सहज बनाने एवं नौकरी मिलने तक लौटाने की रियायत देने की मांग शामिल था.

प्रदर्शन पश्चात जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने ज्ञापन प्राप्त किया. मौके राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, जिला संयोजक शशि कुमार, जिला सह संयोजक नीरज यादव, बड़हरिया प्रखंड सचिव गयासुद्दीन साह, एआईएसएफ नेता बदरे आलम, राजकमल, पुष्पेंद्र शुक्ला, मोईन अली, रिजवान अली, विकास यादव, शांतनु कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, राजेश्वर यादव, आदित्य कुमार मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तीन पंचायतों में पैक्स चुनाव एक अगस्त को, तैयारियां शुरू

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के प्रखंड के तीन पंचायतों में पैक्स चुनाव एक अगस्त को होगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है. इस संबंध में बीसीओ गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रखंड के बगौरा, रामगढ़ा एवं पिनर्थु खुर्द पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए एक अगस्त को मतदान किया जाएगा. इसके लिए 18-20 जुलाई को संभावित उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

नामांकन पत्रों की जांच 21 एवं 22 जुलाई को होगी. नाम वापसी 24 जुलाई व मतदान 1 अगस्त की सुबह 6.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगा. बीसीओ ने बताया कि 9 तक बूथों को चिह्नित कर रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाएगा. इस बार कोरोना महामारी को लेकर एक बूथ पर 450 मतदाता ही मतदान कर पाएंगे. अधिक मतदाता होने पर सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. दस जुलाई को मतदाता सूची प्राप्त हो जाएगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज में 132 लीटर शराब व बोलेरो सहित एक धंधेबाज गिरफ्तार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान :- स्थानीय थाने की पुलिस ने बड़रम टोले टड़िया में सोमवार की रात गश्ती के दौरान एक धंधेबाज को 132 लीटर शराब तथा बोलेरो के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति बड़रम टोले टडिया निवासी वीरेंद्र प्रसाद है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि बड़रम में एक धंधेबाज को शराब की बड़ी खेप सौंपी जा रही है.

त्वरित करवाई करते हुए वहं पहुंचे तो देखा कि एक आदमी गाड़ी लेकर भागने की कोशिश कर रहा है, उसे तुरंत पकड़ लिया गया. इस दौरान शराब व बोलेरो को सीज कर लिया गया. प्राथमिकी के बाद धंधेबाज को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!