परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के मोरवन में एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक महिला सहित चार लोग जख्मी हो गये. हालांकि ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद बीच-बचाव से झगड़ा शांत हो गया. तब घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में लाया गया. जहां सबकी इलाज चल रही है. वहीं घायलों में अच्छेलाल मल्लाह, पत्नी दुर्गावती देवी एवं बाबूलाल साहनी गोवर्धन साहनी शामिल है.
केबल कटने से दस दिन से ठप है ग्रामीण बैंक की सेवा
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सेवा विगत 10 दिनों से ठप है. इस कारण ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता कि पिछले सोमवार को एक बंदर ने बैंक का वी सेट केबल काट दिया था, इस कारण बैंक को लिक मिलना बंद हो गया है. तब से बैंक में लेन-देन की सेवा ठप हो गई है. इसकी नोटिस बैंक के मुख्य गेट पर चिपका दी गई है. दूर दराज से बैंकिग कार्य से आने वाले लोग यह नोटिस देख निराश होकर लौट जा रहे हैं. बैंक के कार्यवाह पदाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि वीसेट केबल कटने की सूचना हेड ऑफिस में दे दी गई है. इसका सामान भी जिला मुख्यालय में आ चुका है. गुरुवार को इस बैंक की सेवा प्रारंभ कर देने की संभावना है.
छेड़खानी का विरोध किया तो युवक को लाठी डंडे से पीटा
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना के कन्हौली गांव में एक किशोरी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट की गई. साथ ही साइकिल व जेब में रखे दो हजार नगद व सोने की चेन छीन लिया गया. कन्हौली निवासी असगर अली पिता लियाकत अली ने स्थानीय में आवेदन देकर 11 नामजद सहित दर्जन भर अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. अपने आवेदन में बताया है कि मंगलवार की संध्या 8:30 बजे गांव की कुछ महिलाएं जिसमें मेरी बहन भी थी.
गांव के उत्तर दिशा में शौच करने गई थी. तभी बगल गांव के अरजानीपुर के टोला (भरटोलियां) निवासी विकास कुमार पिता हरेंद्र राय द्वारा मेरी बहन के साथ छेड़खानी की गयी. बहन के शिकायत करने पर जब मैं पूछ ताछ किया तो हमारे साथ गाली गलौज करने लगा. फिर फोन करके गांव से 20 -25 लोगों को बुला लिया. सभी के हाथ में लाठी, डंडे, हॉकी व फरसा था. सभी लोग आकर हमको पीटना शुरु कर दिया. किसी तरह हम वहां से जान बचा कर भागे. इसके बाद जेब से दो हजार नगद, साइकिल व सोने की चेन छीन लिये. उसके बाद जान मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
मेला देखने की बात कहकर निकले छात्र नहीं पहुंचे घर, परिजन चिंतित
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के भिखाबांध में मंगलवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे तीन बच्चों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. बताते चलें कि सभी बच्चे भिखाबांध गांव के रहने वाले हैं. बच्चों के घर से गायब हुए 24 घंटे गुजर जाने से उनके परिजन काफी चिंतित है. बताते चलें कि प्रत्येक साल भीखाबांध के दरगाह फील्ड में सोहब्बत मेले का आयोजन किया जाता है यह मेला अगले दो दिनों तक रहता है.
हालांकि इस बार कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन ने मेले के आयोजन पर रोक लगा दिया. परिजनों ने बताया कि सभी बच्चों ने मेला देखने के लिए दरगाह फील्ड में गए थे. इसके बाद वह घर नहीं पहुंचे. बच्चों में योगेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार, हैदर मियां के 10 वर्षीय पुत्र मिट्ठू कुमार तथा गणेश मांझी के 9 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
10 को होगी भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक
परवेज अख्तर/सीवान :- भाजयुमो जिला कार्यसमिति की पहली बैठक 10 जुलाई को चाप स्थित भाजपा जिला कार्यालय में होगी. बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी रीतेश सिंह और जिला प्रभारी आशुतोष कुमार भाग लेंगे. जिला कार्यसमिति की बैठक में भाजयुमो के सभी जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिले के सभी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री को शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है. इसकी जानकारी भाजयुमो जिला मंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय ने दी.
विधायक ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरदोबारा बाजार में जदयू विधायक श्याबहादुर सिंह ने चिर प्रतीक्षित उप स्वास्थ्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने खुद उप स्वास्थ्य केंद्र की नींव की कुदाल से मिट्टी काटकर आधारशिला रखी. इस मौके पर भूमिपूजन किया गया .बड़हरिया विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहचान विकास कार्यों के लिए ही है. क्षेत्र में विकास कार्य जारी है.
उन्होंने बताया कि यह उप स्वास्थ्य केंद्र जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से शिशुओं व महिलाओं का टीकाकरण हो सकेगा. साथ ही, छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज हो सकेगा व अन्य चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी. इस मौके पर हरजीत मांझी, मुखिया रामबालक सिंह, पूर्व मुखिया फागू लाल साह, मो असलम, अशोक प्रसाद, माधो सिंह, फूल मोहम्मद आदि मौजूद थे.
सीवान के रघुनाथपुर में मारपीट के मामले में तीन नामजद
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पिछले दिनों हुए मार्केट के मामले में एक महिला के बयान पर गांव के ही तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिर्जापुर गांव निवासी परशुराम राम की पत्नी गीता देवी के साथ पांच जुलाई को जमीनी विवाद को ले पट्टीदारों ने मारपीट किया था. बीच-बचाव करने पहुंचे महिला के पति को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल महिला के बयान पर स्थानीय थाने में डब्लू राम, नीतीश कुमार व प्रदीप कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
परवेज अख्तर/सीवान :- पनियाडीह गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी हरेंद्र सिंह का पुत्र प्रदीप सिंह है. थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी के घर से बीते वर्ष 2019 अप्रैल महीना में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने थाना कांड संख्या 82/19 के तहत मामला दर्ज किया था. तब से आरोपी फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा दिया गया.



















