13.3 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 29

गोरेयाकोठी में युवक का पेड़ से लटकता शव मिलने के बाद फैली सनसनी

0
  • आत्महत्या और हत्या दोनों की ही हो रही चर्चा
  • बसंतपुर में युवक का शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन

परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली गांव के एक सुनसान जगह पर स्थित बेल के पेड़ पर सोमवार की सुबह युवक का फंदे से लटकता शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दर्जनों की संख्या में लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में जब मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसके पैंट की जेब से मोबाइल प्राप्त हुआ। मोबाइल में मिले नंबर पर फोन करने के बाद मृतक की पहचान जिले के बसंतपुर प्रखंड के बसांव बिन टोली निवासी स्व.मोख्तार बिन के 35 वर्षीय पुत्र शैलेश प्रसाद के रूप में हुई। फोन पर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी अनिता देवी विलाप शुरू कर दी और स्वजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय पूर्व मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह भी मृतक के स्वजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें दिलासा देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

बाद में पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार स्व.मोख्तार बिन के चार बेटों में शैलेश दूसरे नंबर पर था और जिला मुख्यालय में जाकर मजदूरी का काम करता था। पत्नी के अनुसार 13 अप्रैल को ही वह जिला मुख्यालय गया था। अगले दिन शाम से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। रात भर वे लोग बात करने की कोशिश किये, लेकिन सफलता नहीं मिली। अगले दिन सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास उसके मौत की मनहूस खबर मिली। घटनास्थल पर जुटे लोगों का कहना था कि हत्या कहीं दूसरी जगह कर शव लाकर लटकाया गया है। शव के पैर का आधा भाग लटकने की स्थिति में जमीन से ही सटा हुआ दिख रहा था। ऐसे में लोग कहते सुने गए कि अगर युवक ने आत्महत्या की होती तो ऐसी स्थिति नहीं होती। जबकि थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला आत्महत्या का ही है। खिंचाव के कारण शरीर का भाग जमीन से सटा दिख रहा है।

बसंतपुर में युवक का शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली में बेल के पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव बिंद टोली निवासी मुख्तार प्रसाद के पुत्र शैलेश प्रसाद के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचा तो स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से शव का दाह संस्कार कर दिया गया। स्वजनों ने बताया कि शैलेश राज मिस्त्री का काम करता था। प्रतिदिन घर से सिवान काम करने के लिए जाता था। वह 13 अप्रैल की भी काम करने के लिए घर से निकला था। रविवार की शाम घर नहीं पहुंचने पर चिंता हुई। उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका हीं पता नहीं चला। सुबह जब मोबाइल पर फोन आया कि उसका शव छितौली में पेड़ से लटका हुआ तो स्वजनों के होश उड़ गए। शैलेश घर का कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत पर पत्नी अनीता देवी समेत अन्य स्वजनों का रोने से माहौल गमगीन हो गया। मृतक को दो पुत्र तथा दो पुत्री है। स्वजनों ने शैलेश की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए रस्सी से पेड़ पर लटका देने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों बिंदुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: मर्यादा से जीने का तरीका सिखाते हैं प्रभु श्रीराम

0

श्रीराम जन्मोत्सव मेें पूजा अर्चना व परिक्रमा को उमड़ रहे श्रद्धालु

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गांधी मैदान में श्रीराम जन्मोत्सव के सातवें दिन पूजन अर्चना व परिक्रमा को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। नवरात्रि व रामनवमी को लेकर जिले में भक्ति की गंगा बह रही है। पूरा शहर लाल-पीले झंडों से पटा हुआ है। मंदिरों से लेकर गांधी मैदान तक का दृश्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। देवी मंदिरों में मां दुर्गा व गांधी मैदान में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की परिक्रमा कर भक्त भाव-विभोर हो रहे हैं। आचार्य वीरेंद्र पांडेय तथा उनके सहयोगियों द्वारा प्रतिदिन नवाह्न पाठ एवं पूजा अर्चना से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इस अवसर पर विद्वानों के जीवनोपयोगी प्रवचन से श्रोता लाभ उठा रहे हैं। दिनों दिन प्रवचन का रसपान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है।

WhatsApp Image 2024 04 15 at 21.37.15

प्रवचन सत्र में मानस व्याख्याता पंडित अनूप शास्त्री ने बताया कि मर्यादा से जीने का तरीका भगवान श्रीराम सिखाते हैं। इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। भगवान श्रीराम भारत की आध्यात्मिक सामाजिक चेतना हैं। वे ना केवल शिव अवतारी पुरुष के रूप में पूज्य हैं, बल्कि एक राजा के रूप में भी आदर्श हैं। जीवन के सबसे कठिन समय में भी उन्होंने मर्यादा का त्याग नहीं किया तथा अपने पुरूषार्थ के बल पर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। कहा कि भगवान श्रीराम की पूजा हम उनसे यह प्रेरणा लेने के लिए करते हैं कि मुश्किल क्षणाें का सामना कैसे धैर्य पूर्वक बिना विचलित हुए किया जाए। प्रवचन के बाद आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न

0

परवेज अख्तर/सिवान: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व चैत्र छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को संपन्न हो गया। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोगों ने जन कल्याण की कामना की। सुबह के अर्घ्य को देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ छठ पूजा घाटों पर दिखी। आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास दिखा।

व्रतियों ने आस्था के पवित्र जल में डुबकी लगाई। गौरतलब हो कि चार दिनों के महापर्व में पहले दिन शुक्रवार को नहाय खाय से शुरूआत हुई और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का समापन हो गया। आंदर के पड़ेजी निवासी आचार्य उमाशंकर पांडेय ने बताया कि महापर्व के अंतिम दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा होती है। वहीं रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना की गई थी। इस दौरान छठ गीतों से वातावरण गुंजायमान हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन सरयू नदी में डूबने से पालिटेक्निक के एक छात्र की मौत, दूसरा लापता

0
nadi me duba

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन शिवाला घाट के समीप सरयू नदी में रविवार को स्नान करने के दौरान डूबने से पालिटेक्निक कालेज के एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा पानी की धार में लापता हो गया। मृतक की पहचान गोरेयाकेाठी निवासी देवेंद्र प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई जबकि लापता छात्र जहानाबाद निवासी अभिषेक कुमार के पुत्र रौशन कुमार बताया जाता है। वह भी इसी कालेज का छात्र है। सूचना प्रेषण तक दूसरे छात्र की खोजबीन जारी थी। बताया जाता है कि रविवार को कालेज बंद होने के कारण कालेज के छात्र सरयू नदी में स्नान करने की योजना बनाए थे। इस दौरान सभी रविवार की सुबह स्नान करने के लिए सिसवन शिवाला घाट के समीप गए थे। स्नान करने के दौरान सुजीत कुमार गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख उसका साथी रौशन कुमार अन्य साथियों के साथ उसे बचाने गया, लेकिन उसे बचा नहीं पाया और पैर फिसलने से वह भी गहरे पानी में चला गया और पानी की तेज धार होने के कारण लापता हो गया।

उसके अन्य साथी किसी तरह बचकर नदी के बाहर निकल शोर मचाना शुरू किए। इस दौरान आसपास स्नान कर रहे लोग वहां पहुंचे और लापता छात्र की तलाश करनी शुरू कर दी। किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की सहायता से लापता छात्र की तलाश में जुट गई। पुलिस के अनुसार गोताखोरों के माध्यम से काफी प्रयास से दो घंटे बाद सुजीत कुमार का शव बरामद किया गया। वहीं दूसरे छात्र रौशन कुमार की तलाश की जा रही थी। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। बताया जाता है कि मृत सुजीत कुमार सिविल ब्रांच फोर्थ सेमेस्टर का छात्र था तथा रौशन कुमार मैकेनिकल ब्रांच फोर्थ सेमेस्टर का छात्र है। दोनों छात्र कालेज के ही छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते थे। इस घटना के बाद छात्रों में शोक व दहशत का माहौल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: अलग-अलग हुई अगलगी की घटना में 50 बीघा में

0
  • लगी गेहूं की फसल जलकर राख
  • अग्निशमन विभाग पर ग्रामीणों ने किया पथराव, जांच में जुटी पुलिस

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के रघुनाथपुर एवं हसनपुरा में रविवार को हुई अगलगी की घटना में करीब 50 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस दौरान लौकीपुर में आक्रोशित लोगों ने अग्निशमन विभाग की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस दौरान चालक और कर्मी घायल हो गए। इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। समाचार प्रेषण तक अगलगी के कारण का सही पता नहीं चल पाया था।जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के के लौकीपुर गांव स्थित चंवर में तेज पछुआ हवा व धूप के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। जब ग्रामीणों को अगलगी की सूचना मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए तथा आग बुझाने में जुट गए। अभी ग्रामीण कुछ समझ पाते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपट काफी दूर तक फैल गई और खेत में लगी गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन काे दी।

सूचना मिलते ही आंदर एवं रघुनाथपुर से अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं दूसरी ओर एमएच नगर थाना के सिसवां कला राइस मिल्स के समीप रविवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में करीब तीन बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद सिसवां कला सहित मिल के सभी मजदूर और भीखपुर, भगवानपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए। आग की भयावहता को देखते हुए ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। लेकिन काफी इंतजार के बाद भी अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुुंची। इससे लोगों में रोष देखा गया।

बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। इस अगलगी में सिसवां कला निवासी अरविंद सिंह का एक बीघा, सुरेंद्र सिंह के 17 कट्ठा, सुरेंद्र यादव के चार कट्ठा, योगेंद्र यादव के चार कट्ठा, सुरेंद्र सिंह के पांच कट्ठा एवं चंद्रशेखर शर्मा के चार कट्ठा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के कारण किसी द्वारा बीड़ी-सिगरेट का जलता टुकड़ा फेंकने का अनुमान लगाया जा रहा है।

वहीं चांदपुर में शनिवार की शाम हुई अगलगी में तीन बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में गुड्डू राय के आठ कट्ठा, काशीनाथ साह के 10 कट्ठा, माला देवी के 10 कट्ठा, रवींद्र सिंह के पांच कट्ठा, सुजीत सिंह के पांच कट्ठा, प्रमोद सिंह के पांच कट्ठा, रंजीत राय के छह कट्ठा, रामेश्वर राय चार कट्ठा तथा गणेश यादव के आठ कट्ठा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सभी पीड़ितों ने अंचल प्रशासन को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की गुहार लगाई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

असांव: अपराध की योजना बनाते दो बदमाश गिरफ्तार

0
Areest with two katta
  • दो पिस्टल व नौ गोली बरामद
  • मंजय कुमार सिंह कई साल से मवेशियों को कसाई खाना भेजने का करता है कार्य

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
एसटीएफ की टीम ने शनिवार को असांव थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव स्थित झरही नदी बांध के समीप अपराध की योजना बनाते दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ टीम ने बदमाशों के पास से तलाशी के दौरान दो पिस्टल व नौ गोली बरामद की। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पतार निवासी मंजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह एवं भूसी टोला निवासी अखिलेश यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि एसआइटी टीम को सूचना मिली कि दो बदमाश शिवपुर गांव के समीप अपराध की योजना बना रहे हैं तभी एसआइटी टीम थाना के सहयोग से वहां छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जब बदमाशों की तलाशी ली गई तो पतार निवासी मंजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह के पास से एक पिस्टल व पांच गोली तथा भूसी टोला निवासी अखिलेश यादव के पास से एक पिस्टल एवं चार गोली बरामद की गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मंजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू कई साल से मवेशियों को कसाई खाना भेजने का कार्य करता था और बाहर के बदमाशों के साथ मिलकर आपराधिक घटना को अंजाम देता था। वहीं अखिलेश यादव कुछ बदमाशों के साथ घटना को अंजाम की योजना बना रहा था। दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ मिथलेश कुमार एवं पीएसआइ दिनेश कुमार पांडेय आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

0
badhariya

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी कलस्टर में गठित श्रीविनायक जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार के नेतृत्व में रविवार को मतदाता जागरुकता महारैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान जीविका दीदियों को शपथ दिलाया गया कि हमलोग लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।

” महारैली का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र के महापर्व में जनसमुदाय को अपना मतदान करने के प्रति जागरूक करना तथा 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराना था। इस मौके पर सामुदायिक समन्वयक विश्वंभर कुमार गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, विनायक जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष मनीषा देवी, सचिव प्रियंका देवी, कोषाध्यक्ष ममता देवी, सीएफ सुमन कुमारी, एमबीके अमीना खातून, जेआरपी अनिल कुमार आदि जीविका दीदी उपस्थित थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी: नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी, कलश यात्रा कल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के मैरीटार स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए यज्ञाचार्य पंडित विनय दुबे ने बताया कि नौ अप्रैल को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। उसी दिन शाम मंडप प्रवेश, 10 अप्रैल को मंडप पूजन एवं वेदी पूजन,11 अप्रैल को अरणी मंथन कर हवन किया जाएगा।

मंदिर में स्थापित होनेवाली मां दुर्गा की प्रतिमा का संस्कार जैसे जलाधिवास, 12 अप्रैल को अन्नाधिवास, 13 अप्रैल को वस्त्राधिवास व पुष्पाधिवास, 14 अप्रैल को शय्याधिवास, धुपधिवास एवं फलाधिवास,15 अप्रैल को शिखरध्वज पूजन 16 अप्रैल को अचल प्राण प्रतिष्ठा, महाशृंगार एवं महाआरती तथा 17 अप्रैल को महायज्ञ की पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण किया जाएगा।

इस दौरान प्ररत्येक दिन वृंदावन की प्रसिद्ध शिवराज महाराज की रामलीला व रासलीला तथा कथावाचक स्वामी प्रज्ञानंद महाराज द्वारा राम कथा का मंगल गायन किया जाएगा। इस मौके पर निअंकु राय, चंद्रप्रकाश दुबे, संदीप सिंह, विंध्याचल सिंह, शेषनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: जयी छपरा में रामकथा का समापन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के जयी छपरा स्थित रामजानकी मंदिर में एक अप्रैल से आयोजित सात दिवसीय रामकथा का समापन रविवार को हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन पूजा व आरती में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। राम कथा ज्ञान महायज्ञ के समापन समारोह के दौरान आचार्य अरविंद कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रभु राम का आचरण हमारे उत्तम विचार में अवश्य विराजमान होनी चाहिए। यही उनकी सबसे बड़ी भक्ति है। भगवान राम ने आदर्श राजा, उत्कृष्ट भाई, श्रेष्ठ पुत्र, महान मित्र की भूमिका एक साथ निभाई तथा एक मानक स्थापित किया।

उन्होंने कहा कि प्रभु राम के नाम मात्र से रावण रूपी अत्याचारी का अंत हो जाता है और अंदर के सारे क्लेश पाप और कुविचार समाप्त हो जाते हैं। मन के रावण का अंत करें, स्वत: प्रभु राम की भक्ति मिल जाएगी। अन्याय पर न्याय की जीत के लिए प्रभु श्रीराम ने विकट समुद्र को पार कर यह साबित कर दिया कि अन्याय और अत्याचार का हर समय विरोध करना ही मनुष्य का नैतिक कर्तव्य है। इस मौके पर राष्ट्रीय एथलीट विकास कुमार ने जानकी धाम में भवन निर्माण की बात कही। समापन समारोह में पंडित अरुण पांडेय, बसंत चौबे, देवेंद्र पांडेय, उपेंद्र पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: चूल्हे से उड़ी चिंगारी से आधा दर्जन झोपड़ियां जली

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर टोला धनौता में रविवार को खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से उड़ी चिंगारी से करीब आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस अगलगी में करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ितों में परीक्षन नट, रोहन नट, दीपक नट, दिपुल नट, मनोज नट और सोहन नट शामिल हैं।बताया जाता है कि पीड़ित परिवार की हिलाएं घर में खाना बना रही थी। इस दौरान परीक्षण नट के घर में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। ग्रामीण अभी कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया।

देखते ही देखते रोहन नट, दीपक नट, दिपुल नट, मनोज नट और सोहन नट के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। आग की भयावहता को देख घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। कुछ देर के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाई तब तक पीड़ितों के घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, बाइक, आभूषण समेत घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब दो लाख की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्वजनों ने थाना को घटना की सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस अगलगी के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!