12.6 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 30

महाराजगंज: एसडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को एसडीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव से संंबंधित कई दिशा निर्देश दिए गए। एसडीओ ने कहा कि जिन- जिन सेक्टर में गड़बड़ी पाई जाएगी संबंधित सेक्टर पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अपने- अपने क्षेत्र में चुनाव आयोग का जो दिशा-निर्देश है उसका पालन हो रहा है कि नहीं इसका विशेष ध्यान दें। साथ ही किसी प्रकार की चुनाव से संबंधित शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें।

एसडीओ ने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान देना है। साथ ही 85 आयु से अधिक के मतदाताओं की सूची तैयार कर कार्यालय को अवगत करा लें। बैठक में बीडीओ डा. रवि रंजन, सीडीपीओ कलावती देवी, सेक्टर पदाधिकारी राकेश कुमार अकेला, सुभाष कुमार सिंह, गुड्डू श्रीवास्तव, डा. रामपति साह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: खात्मे तरावीह के बाद हाफिजों को किया गया सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले केहुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद एवं फाजिलपुर स्थित एकरा मस्जिद में शनिवार को 27 वीं रमजान की रात्रि तरावीह की नमाज के बाद हाफिजों को सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार जामा मस्जिद के हाफिज सैयद एहतेशाम एवं एकरा मस्जिद के हाफिज तौसीफ रजा को खात्मे तरावीह के बाद सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि रमजान के महीने की शुरुआत में चांद नजर आते ही संध्या से तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है, यह सभी मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने जाते हैं। इस नमाज के दौरान रमजान महीने में पूरी कुरआन पढ़ी जाती है जिसे तरावीह कहा जाता है। इसके लिए क़ुरान का हिफ्ज किए हुए हाफिज व्यक्ति ही तरावीह की नमाज पढ़ाते हैं।

प्रतिदिन 20 रकात तरावीह की नमाज पढ़ाई जाती है तथा हर दो रकात नमाज के बाद सलाम फेरा जाता है। इस तरह 27 वीं रमजान को तरावीह मुकम्मल हो जाती है। तरावीह की नमाज में कुरान मुकम्मल होने की खुशी में प्रत्येक साल की तरह इस साल भी मस्जिद में एक कार्यक्रम आयोजित कर तरावीह पढ़ाने वाले हाफिज को सम्मानित किया गया। इस दौरान मस्जिद नमाजियों से भीड़ देखी गई। तरावीह में पूरी कुरआन पढ़ लेने वालों के चेहरे पर खास चमक थी।

तरावीह की नमाज के बाद मौके पर उपस्थित मस्जिद के सचिव इमाम ने हाफिज को फूल माला के साथ सम्मानित किया। साथ ही मस्जिद के इमाम और मोअज्जिन को भी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने सम्मानित किया। हाफिज ने बताया कि इस बाकी रमजान में सुरह तरावीह की नमाज ही अदा की जाएगी। इस अवसर पर खुर्शीद आलम, फहीम अहमद, साजिद अहमद, एमडी मुस्लिम, मोहम्मद अल्लाउद्दीन एवं शाहिद अली सहित काफी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: पदाधिकारियों ने किया फसल का निरीक्षण

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के भामोपाली पंचायत के कुतुब छपरा में जानकी महिला खाद्य सुरक्षा समूह की महिला किसान गुलाबी देवी की खेत में लगी तीसी और गरमा मूंग तथा पूनम देवी की खेत में परवल, मिर्च फसल का निरीक्षण सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह एवं किसान सलाहकार गुलाब कुमार द्वारा किया गया।

इस दौरान तीसी फसल की कटाई का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान समूह की महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर समूह की सदस्य सालदेव साह, उपेंद्र कुमार, मनीर मियां भी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं को किया जागरूक

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा शत प्रतिशत मतदान कराने को ले प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य जोरों पर है। इसके तहत बीएलओ द्वारा डोर- टू- डोर संपर्क कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान बीएलओ ने मतदान के महत्व को समझाते हुए 25 मई को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में बच्चों को उनके अभिभावकों को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया। बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का जायजा लिया तथा इसमें तेजी जाने की अपील की।

वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से मतदान के प्रति जागरुकता लिए शनिवार को कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की ओर से अपने-अपने परियोजना क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। प्रशिक्षु बीडीओ जुही कुमारी ने बताया कि महिला मतदाताओं और पहली बार मतदाता बने युवकों एवं युवतियों को शत प्रतिशत मतदान को ले प्रेरित करने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही 80 से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रैली निकाल मतदाताओं किया जागरूक

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय परिसर से शनिवार को बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ दिव्य प्रकाश, पीओ मनरेगा विश्वजीत कुमार एवं सीडीपीओ मधु लता के नेतृत्व आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति में प्रभातफेरी निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान “जन-जन की है यही पुकार, वोट देना मेरा अधिकार, पहले मतदान बाद में जलपान” जैसे उत्साहवर्धक स्लोगन को बुलंद कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। प्रभातफेरी प्रखंड मुख्यालय, हुसैनगंज बाजार तथा उत्तर मोहल्ला होते हुए पुनः प्रखंड कार्यालय पर पहुंची। इस अवसर पर सांख्यिकी सहायक शिवपुकार यादव, एलएस सरिता कुमारी, मुन्नी खातून, राजेश्वर प्रसाद, सेविका अनीता श्रीवास्तव, आशा कुमारी, मीना देवी सहित अन्य सेविका एवं सहायिका व प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: प्रत्येक मतदान केंद्र को ले व्हील चेयर का वितरण

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शनिवार को मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के बीच व्हील चेयर का वितरण किया गया। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि जहां दिव्यांग और चल-फिर सकने में असमर्थ मतदाताओं की संख्या अधिक होगी उस मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के विकास कोष या छात्र कोष से की गई है। इस संबंध में जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों निर्देश दिए गए हैं। बीईओ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के पत्र में दिए आदेश का अनुपालन करने का निर्देश डीपीओ एसएसए ने सभी प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों को दे दिया गया है। लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर अक्टूबर 2023 में ही उपमुख्य निवार्चन पदाधिकारी ने पत्र लिखा था।

इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पत्र के आलोक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षा विभाग के अधीनस्थ मतदान केंद्रों पर रैंप, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व व्हील चेयर की व्यवस्था करने को कहा है। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने को कहा गया है। इस कार्य को ससमय कर लेने का निर्देश दिया गया था। व्हील चेयर की खरीद कर बीआरसी में व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, कई माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों द्वारा व्हील चेयर की खरीदारी कर भी ली गई है।

दारौंदा में कुल 130 मतदान केंद्र हैं, यहां व्हील चेयर उपलब्ध कराई जा रही है। पोलिंग बूथ वाले सभी प्राथमिकी/मध्य विद्यालयों के प्रधानों से व्हील चेयर की आवश्यकता से संबंधित मांग पत्र भी लिया गया है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दारौंदा बीआरसी परिसर में शनिवार को व्हील चेयर का वितरण किया। उन्होंने कहा कि पहली बार लोकसभा आम निर्वाचन क्षेत्र के उन सभी मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी जहां दिव्यांग मतदाता होंगे। आवश्यकता के अनुसार दिव्यांगों के लिए पंचायत के मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर 25 मई को उपलब्ध रहेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: दावत-ए-इफ्तार में रोजेदारों ने की देश में अमन चैन की दुआ

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में शुक्रवार की शाम दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में रोजदार व गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान रोजेदारों में देश में अमन चैन की दुआ की। समिति के अध्यक्ष कुमार आशुतोष ने बताया कि कार्यक्रम कार्यान्वयन में शिक्षक शिक्षक कुमार राजकपूर के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह द्वारा रोजेदारों के बीच टोपी, गमछा भेंट कर गांव, समाज के लिए दुआ मांगी गई।

शिक्षक कपूर ने बताया कि रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय हिंदू-मुस्लिम एकता का मंदिर है। दोनों समुदाय के लोग इसके सदस्य हैं। विदित हो कि बिहार के राज्यपाल द्वारा 15 जनवरी को पुस्तकालय परिसर में स्वतंत्रता सेनानी रघुबीर सिंह की मूर्ति अनावरण और पुस्तकालय सह वाचनालय का शुभारंभ किया गया था। इस मौके पर ईद मोहमद, नूर मोहम्मद, कादिर मियां, वाजिद हुसैन, लाल मोहम्मद, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मनिंदर पांडेय, रमेश उपाध्याय, राजकिशोर प्रसाद, अशोक कुमार कुंवर, दुतली मियां, गुल मोहम्मद, पान मोहम्मद, तुषार कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा: खेल के दौरान बच्चों के विवाद में मारपीट,एक की मौत,तीन घायल,घटना में शामिल तीन नामजद गिरफ्तार

0

एक साथ दो पत्नियों के उजड़ गया सुहाग

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव में शनिवार की सुबह बच्चों के खेल के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान अवधेश यादव के रूप में हुई। घायलों में राघो यादव, आलोक यादव, बेबी देवी के रूप शामिल हैं। इस मामले में मृतक के पुत्र ने छह पर नामजद प्राथमिकी कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम खेलने के दौरान बच्चों का गेंद गोरख यादव के गेहूं की खेत में चली गई थी। इसको लेकर अवधेश यादव और गोरख यादव के घर वालों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद शनिवार की सुबह में अवधेश यादव अपने निर्माणाधी मकान के समीप चाय पी रहे थे।

तभी गोरख यादव के पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। देखते ही देखते सभी ने अवधेश और उनके परिवार वालों पर टांगी से हमला कर घायल कर दिया। इधर मौत की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक स्वाति कुमारी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक आभा कुमारी, प्रदीप कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना की सूचना सदर एसडीपीओ को दी। वहीं थोड़ी देर बाद सदर एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच मामले की जांच कर पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया।इस मामले में मृतक के पुत्र आलोक कुमार यादव के फर्द बयान पर सलाहपुर निवासी गोरख यादव, रजनीश यादव, राजू यादव, रूबी कुमारी, बबुनती कुमारी एवं काजल कुमार को नामजद किया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि खेल के दौरान बच्चों की गेंद खेत में चली गई थी। इसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। बताया कि मौत के बाद पुलिस ने घटना में शामिल नामजद गोरख यादव, रजनीश यादव सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

WhatsApp Image 2024 04 06 at 21.00.20

एक साथ दो पत्नियों के उजड़ गया सुहाग

अवधेश यादव ने दो शादियां की थी। वह ड्राइवरी कर दोनों का भरण पोषण करता था।अवधेश की पहली पत्नी कलावती देवी और दूसरी बेबी देवी का रो- रो कर बुरा हाल था। बता दें कि अवधेश यादव के एक पुत्र आलोक कुमार घायल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: हवन पूजन के साथ नए सत्र का हुआ प्रारंभ

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के बाइपास रोड कंधवारा स्थित डीवीएम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को हवन पूजन के साथ सत्र 2024-25 शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पवित्र कुमार बिसवाल यजमान के रूप में उपस्थित हुए। विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने आहुतियां डाली। विद्यालय के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हवन का प्राणियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पर्यावरण शुद्धि के साथ-साथ आत्मिक शुद्धता भी होती है।

विद्यालय के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस संसार में गुरू का स्थान सर्वोपरि है आज गुरू ही है जो सच्चा मार्ग दिखा सकता है इसलिए शास्त्रों में गुरू का स्थान ईश्वर के समान बताया गया है। प्राचार्य पवित्र कुमार बिसवाल ने सभी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों का स्वागत किया। मौके पर विद्यालय के को-आर्डिनेटर विघ्नेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य सुमन सिंह, शिक्षिका सरोज पाठक, मनुराज कुमार, नितेश नाथ चतुर्वेदी, सीमा श्रीवास्तव, रिंकू कुमारी, आदि ने विशेष रूप से यज्ञ में भाग लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: सर्कुलेटिंग एरिया में आरक्षित काउंटर टिकट बेचते एक गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में गुरुवार को आरक्षित काउंटर का टिकट बेचते हुए एक टिकट दलाल को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास आरपीएफ ने दो टिकट बरामद किया । जो सोनपुर से दिल्ली तक की थी। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उनि संजय कुमार पांडेय, आइपीएफ दुर्गेश कुमार निरीक्षक अपराध आसूचना शाखा मुख्यालय फील्ड गोरखपुर साथ स्टाफ द्वारा रेलवे आरक्षण कार्यालय के सामने सर्कुलेटिंग एरिया में एक व्यक्ति को दो रेल आरक्षित काउंटर टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दलाल आने जाने वाले यात्रियों से चोरी छुपे टिकट बेचते हुए पाया गया। गिरफ्तार व्यक्ति सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार निवासी गुड्डू कुमार है। बताया कि इसके द्वारा रेल काउंटर आरक्षित टिकट बनवाकर जरूरतमंदों को टिकट पर अंकित मूल्य से चार सौ से पांच सौ रुपए अधिक लाभ लेकर बेचता था। बरामद दोनों टिकट सोनपुर से नई दिल्ली तक की थी। दोनों टिकट की कीमत एक हजार 40 रुपया है। मामले की जांच सउनि राजेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!