परवेज अख्तर/सिवान:- मंगलवार को लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लखनौरा सब्जी बाजार के एन एच 101 पर अनियंत्रित वाहन के चपेट मे आने से लखनौरा निवासी 50 वर्षीय फूलमहम्मद की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लखनौरा सब्जी बाजार से एक पीक-अप मरीचा लोड कर तरवारा थाना क्षेत्र के पचपकडीया सब्जी मंडी में लेकर जा रहा था। बाजार पकड़ने के उद्देश्य से चालक तेज गति से गाड़ी निकाल मुख्य सड़क पर आया कि सब्जी मंडी के दक्षिण पुल के पास फुलमहम्मद को रौदते हुए निकल गया। ग्रामीणो ने उसके शव को मुखिया पुत्र फिरोज आलम के देख रेख में दफन कर दिया। मुखिया पुत्र ने बताया कि मृतक का पुत्र पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता था इसलिए शव को दफन कर दिया गया। वही थानाध्यक्ष पन्नालाल यादव ने बताया की इस संबंध में कोई आवेदन थाना को प्राप्त नही हुआ है। गाँव वालों के द्वारा भी कोई सुचना थाना को नही दिया गया है।
पुलिस की पिटाई से घायल बीमार वृद्ध व सीआईएसएफ जवान की शिकायत पर डीजीपी ने लिया संज्ञान
सदर एसडीपीओ ने किया मामले की जांच
परवेज अख्तर/सीवान:- कोरोना पोजेटिव मरीजो के मामले में जिले का हॉट स्पॉट बना हैं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते प्रभाव के रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन को प्रभावी रूप से अमल में लाने हेतु बिहार सैन्य बल बीएमपी सेवा लिया जा रहा हैं। थाना क्षेत्रो में मोटरसाइकिल से सघन गश्ती की जा रही हैं।मनचलों,घुमक्कडों व बेवजह घर से बाहर घूमने वालो की मोटरसाइकिल जब्त करते हुये डंडों से पीटा भी जा रहा हैं।
घटना:रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी व सीआईएसएफ का जवान महम्मद फरीद 19 अप्रैल को सुबह के 7 बजे अपने 70 वर्षीय बीमार पिता फ़ाहरुख खान जो हार्ड,सुगर सहित अन्य बीमारियों के मरीज हैं उनको डॉक्टर से दिखाने अपने छोटे भाई को मोटरसाइकिल पर बिठाकर रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल ला रहे थे की रास्ते में ही बीएमपी की गश्ती पार्टी के जवानों ने रोककर बिना वजह जाने ताबड़तोड़ लाठी से मारना शुरू कर दिया।
जबकि फरीद अपने आप को एक जवान व आई कार्ड दिखाते रहा लेकिन बीएमपी के जवानों पर उसका कोई असर नही हुआ।घायलों का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफ़रल अस्पताल में कराया गया।उक्त घटना की शिकायत सीआईएसएफ जवान ने पुलिस अधीक्षक सीवान,जिलाधिकारी सीवान व पुलिस महानिदेशक बिहार से की। जिसपर डीजीपी ने संज्ञान लेते हुये जांचकर कारवाई किये जाने की बात कही।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने पीड़ित सीआईएसएफ जवान से बीएमपी जवान की गलती को स्वीकार करते हुये पुलिस की ओर से क्षमा मांगते हुये घटना की जानकारी उक्त जवान के अधिकारियों को दी।डीजीपी के आदेश पर सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने घटना के दिन शाम के 7 बजे रघुनाथपुर थाने पहुच पीड़ितों का पक्ष जान मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जांच उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।
बाहर फंसे लोगों के परिवार को मदद पहुंचा रहे हैं सांसद पुत्र
परवेज अख्तर/सीवान:- कोरोना महामारी मे पूर्व सांसद पुत्र भाजयुमो नेता हैप्पी यादव सीवान जिला के बाहर फंसे लोगों की माताओं की सेवा बेटा के रूप मे कर रहे है। हसनपुरा प्रखंड के ग्राम हरपुर निवासी जंगली प्रसाद जी के पुत्र करोनो मे पुणे मे फंस है,उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से हैप्पी यादव को सुचना दी कि उनकी माता बीमार है,दवाई की जरूरत है। इसी प्रकार ग्राम मेरही निवासी रविशंकर शर्मा वर्तमान मे चेन्नई फंसे है उनकें पिता जी छत पर से गिरने से घायल होने के बाद कोई व्यवस्था नहीं होने पर हैप्पी यादव को सुचना दी। हैप्पी यादव ने तुरंत मंडल अध्यक्ष प्रभूनाथ यादव के माध्यम से दवाई और अपनी गाड़ी मे लेजाकर ईलाज की व्यवस्था कराया।
लकड़ी नबीगंज में लॉकडाउन तोड़ने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सीवान :- आम जनता के सुविधा के लिए लाॅक डाउन के साथ सामाजिक दूरी के तहत 20 अप्रैल से सरकार कुछ सुविधाओं को ध्यान में रखकर छुट दी है। इसका मतलब ये नही की हम चौक चौराहों पर जाकर भीड़ का हिस्सा बने। गोरयाकोठी थानाध्यक्ष रविकांत दुबे ने लाॅक डाउन तोड़ने वाले दुकानदार पहलेजपुर निवासी विजय कुमार सिंह पर देर शाम तक दुकान खोलने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। श्री दूबे ने बताया कि सरकार के आदेश को नही मानने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी चाहे वो कितनी भी रसुख वाला क्यों न हो? सरकार लाॅक डाउन तोड़ने के मामले में कई उच्चे पदाधिकारीयो पर भी प्राथमिकी दर्ज कर चूँकि है।
उचकागांव सीडीपीओ ने आधा दर्जन राशन दुकानों का किया औचक निरीक्षण
परवेज अख्तर /गोपालगंज:- जिले के उचकागांव प्रखंड के दहीभाता, नवादा परसौनी पंचायत का दौरा कर सीडीपीओ रघुवंश कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र के आधा दर्जन राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीडीपीओ द्वारा प्रखंड के दहीभाता पंचायत अंतर्गत पैक्स अध्यक्ष विशुनदेव सिंह, बाबूलाल राम, बरारी हरकेश गांव के डीलर मुद्रिका साह, अशोक प्रसाद, जोखन चौधरी आदि डीलरों के द्वारा किए जा रहे राशन वितरण का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीडीपीओ रघुवंश कुमार सिंह के द्वारा सभी डीलरों को सरकार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड धारी गरीब परिवारों के लोगों को प्रति यूनिट 5kg दिए जाने वाले मुफ्त राशन पर किसी भी कीमत पर पैसा नहीं लेने और अन्य राशन को निर्धारित मापदंड के अनुसार वितरण करने का सख्त हिदायत दिया गया।
कोरोना से जंग :- गोपालगंज में पुलिस भी कर रही है असहाय लोगों की मदद
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी से सभी लोग दो दो हांथ करने को तैयार है। असहाय लोगो के मदद के लिए सामाजिक लोगों के अलावे पुलिस के लोग भी खुल करके आगे आ रहे है व सभी का मदद कर रहे है । इसी कड़ी में जिले के थावे थाने की पुलिस ने लॉंकडाउन के दौरान हो रहे परेशान गरीब व असहाय लोगो के बीच थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में50 बोरी में चावल, आटा,आलू ,प्याज, नमक व तेल का वितरण किया । जिससे सभी बेसहारा लोगों के बीच प्रसन्ता की लहर व्याप्त है सभी लोग पुलिस के इस स्वरूप की बड़ाई कर रहे है।इसके अलावे अन्य कुछ समाजिक व जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी राहत का वितरण किया जा रहा है।जिसमे भोजन,के अलावे रोज उपयोग की अन्य सामग्री भी दिया जा रहा है।
कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें: बीडीओ
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- अनावश्यक बाहर न निकलें.सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.मास्क पहने व साफ-सफाई पर ध्यान दें.प्रखंड क्षेत्र के जमुनहा,पंचदेवरी,बहेरवा आदि बाजारों में पदाधिकारियों ने लोगों को इस तरह के संदेश दिये. बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति द्वारा जरूरतमंदों के बीच मास्क,साबुन व सैनिटाइजर का वितरण किया गया.घर से बाहर निकले एक-एक व्यक्ति से पूछताछ की गयी.बीडीओ,बीएओ राजकुमार,पीओ अनिल सिंह आदि पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खुद को सुरक्षित रखने की अपील लोगों से की.अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई भी की गयी.पदाधिकारियों ने सभी लोगों से यह बताया कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए अपनी सुरक्षा खुद ही करनी होगी.सोशल डिस्टेंसिंग व घर में रहने के अलावा इसका कोई दूसरा उपाय नहीं है.पदाधिकारियों ने दुकानदारों को भी यह निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा ग्राहकों से भी कराएं.मौके पर डॉ संजय गुप्ता,संतोष सिंह,प्रशांत चेतन,हिमांशु कुमार आदि लोग मौजूद थे.
गोपालगंज में पुलिस ने सात हजार का जुर्माना वसूला
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के थावे थाना की पुलिस ने थाने के सामने गोपालगंज मीरगंज एनएच531 पर एक अभियान चला कर अनावश्यक वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला करके राशि की वसूली जुर्माना के रूप में की गई।इस सम्बंध में स्थानीय थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि यह अभियान तीन चार पहिया वाहन के खिलाफ चलाया गया। जिसमे आठ बाइक चालकों से 7000हजार जुर्माना वसूला गया।उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
गोपालगंज के उचकागांव में मंदिर के तरफ से राशन वितरण
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के मीरगंज शहर के सबसे पुरानी धार्मिक संस्थाओ में शामिल माँ दुर्गा सेवा समिति के तत्वाधान में समिति के सदस्यों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि जिन निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के पास सरकारी राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है। ऐसे मध्यम निम्न वर्गीय असहाय गरीब परिवारों के बीच समिति के माध्यम से राशन का वितरण किया जाएगा।लम्बे लॉकडाउन के वजह से निम्न मध्यम वर्ग के लोगों तथा बिना राशन कार्ड वाले लोगों की वित्तिय स्थिति खराब होने के बाद ऐसे परिवारों की हालत दयनीय हो चली है। ऐसे में मां दुर्गा सेवा समिति संस्था के सदस्यों ने ऐसे लोगों को मदद करने का फैसला किया है। इस राशन किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो आलू, 500 ग्राम दाल और कुछ नगदी शामिल है। राशन किट श्री माँ दुर्गा सेवा समित्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न वार्डो एवम आसपास के क्षेत्रो में लोगो के घरों पर बगैर तामझाम के पहुचाया जायेगा। संस्था बीमार और निशक्त जरूरतमंदों के बीच निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराएगी।
गोपालगंज में बिजली विभाग बिल में देगा छूट
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन में बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को हर संभव मदद देने का प्रयास कर रही है। ताकि किसी भी उपभोगता को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो।लॉकडाउन का पालन करते हुए अधिकांश दुकानें व प्रतिष्ठान बंद पड़े है। ऐसे में मीटर रीडिग का काम नहीं हो पा रहा है। कंपनी बीते महीनों के खपत के आधार पर औसत बिल ऑनलाइन तथा मैसेज के माध्यम से भेज रही है। जिन उपभोक्ताओं के दुकान व प्रतिष्ठान बंद हैं, और उनका बिजली बिल ज्यादा प्राप्त हो रही है तो उन्हें घबराने और असमंजस में पड़ने की जरूरत नहीं है। मीटर रीडिग के पश्चात उनका बिल की राशि समायोजित कर दी जाएगी। ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी।