31 C
Siwān
Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 2999

कोरोना वायरस : क्वारंटाइन सेंटर से छोड़े गए 168 लोग

0
quarentine

परवेज अख्तर/सिवान :- लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशों से आए लोगों की सुरक्षा को ले लिए उन्हें जिले के विभिन्न जगहों पर बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। यहां 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद उनकी स्वास्थ्य जांच कर तथा प्रमाण पत्र देकर उनके घर भेज दिया गया तथा उन्हें घर पर ही शारीरिक दूरी बनाकर रहने तथा मास्क लगाने की सलाह दी गई तथा उन्हें यह सभी सलाह दी गई कि उन्हें अगर किसी प्रकार की स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो तोवे तुरंत प्रशासन को सूचित करेंगे उनकी स्वास्थ्य जांच कर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन पूरा होने पर छोड़े जाने वालों में 168 लोग शामिल हैं, इनमें दरौली से 110, हुसैनगंज में 15, नौतन में 24, हसनपुरा में 7 महाराजगंज से 5, सिसवन में 4 तथा आंदर से 3 लोग शामिल हैं। दरौली प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों में बनाए गए 16 आइसोलेशन सेंटर में रह रहे 143 कोरोना संदिग्धों में 110 लोगों को स्वास्थ्य जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र देकर घर भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के हुसैनगंज में आपसी वर्चस्व व पुराने विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में मंगलवार की दोपहर दो पक्षों के बीच वर्चस्व व पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों से एक दूसरे पर लाठी, डंडा के साथ धारदार हथियार से वार किया गया। इस घटना में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं दहशत फैलाने के लिए एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 357 गरीबों को दी सहायता राशि

0
money

परवेज अख्तर/सिवान : जिले में सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत छह प्रखंडों में चिह्नित अत्यंत गरीब जीविका दीदियों को मदद पहुंचाने में जीविका कार्य कर रही हैं। इसके तहत गोरेयाकोठी, भगवानपुर हाट, मैरवा, गुठनी, दरौली और रघुनाथपुर में चिह्नित अत्यंत गरीब दीदियों में 534 में 357 को लॉकडाउन से उत्पन्न विकट परिस्थिति में दो हजार रुपये व मास्क दिया जा चुका है। जिला में सतत् जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत कुल 534 अत्यंत गरीब परिवारों का चयन ग्राम संगठन के माध्यम से किया गया है। इन सभी परिवारों से संबधित ग्राम संगठन के खाते में इनके जीविकोपार्जन व्यवसाय के लिए एलइएफ की राशि 20,000 रुपये, एलजीएएफ की राशि 7000 रुपये और एसआइएफ की राशि 10,000 रुपये जीविका राज्य इकाई और जिला परियोजना प्रबंधन राकेश कुमार नीरज के निर्देश पर भेज दिया गया, जिसमें से 357 दीदी को आपातकालीन निधि की राशि दो-दो हजार रुपये ग्राम संगठन के माध्यम से दिया गया है और बचे हुए सभी दीदी को दिया जा रहा है। साथ ही जीविका दीदी द्वारा निर्मित मास्क का वितरण नि:शुल्क किया गया और दीदी को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए गए। इस पूरे कार्यक्रम में एसजेवाई जिला नोडल सानू कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, डीआरपी, एसी, सीसी व कैडर का सराहनीय योगदान रहा। बता दें कि जिले में करीब 21 हजार 500 समूह है। इसमें एक लाख से अधिक महिलाएं जीविका से जुड़कर विभिन्न रोजगार कर आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लॉकडाउन के बीच जिले में मनी बाबा साहेब की जयंती

0

परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस के प्रसार को रोेकने के ले लॉकडाउन के बीच मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर स्मृति पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। लोगाें ने उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वहीं दलित समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजनैतिक लोगों ने लॉकडाउन के कारण अपने-अपने घरों पर हीं बाबा साहेब की जयंती मनाई। उन्होंने बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी थी। सामाजिक असमानता को दूर करने, वंचित वर्गाें को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए हम सभी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। शहर के दीनदयाल नगर स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। भाजपा नेताओं ने कहा कि नगर परिषद के उप सभापति बब्लू साह, जन्मेजय कुमार, गणेश कसेरा, नगर अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, राजन साह, संतोष राउत, विक्की गुप्ता, विनोद बांसफोर, नगर मीडिया प्रभारी गोविंद बासु आदि मौजूद थे। भाकपा माले जिला कमिटी व एआईएसएफ के सदस्यों ने संयुक्त रुप से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुदूर इलाके में राहत सामग्री लेकर पहुंचे छात्र, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, जरूरतमंदों को पहुंचाई राहत सामग्री

0
aisf

परवेज अख्तर/सिवान :- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों, अराजपत्रित शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की मुहिम लगातार जारी है। कोरोना से जंग अभियान के तहत आज छात्र-शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का संयुक्त दल सुदूर इलाकों में पहुंचा। बड़हरिया प्रखंड के तेतहली, बसावनबाड़ी, करबला, सिवान शहर के कसेरा टोली सहित कई इलाकों में जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित किया।

राहत सामग्री में चावल, दाल, सब्जी, आटा, सरसो का तेल,चूड़ा, गुड़ शामिल था। अभियान में शामिल शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि पूरे जिले में राहत सामग्री लेकर टीम जरूरतमंदों के बीच पहुंच रही है। लॉकडाउन खत्म होने एवं जरूरतमंदों की आवश्यकता के अनुसार राहत अभियान जारी रहेगा।लॉक डाउन और लंबा होने से दिहाड़ी मजदूरी करने के साथ कम वेतभोगी भी इसकी जद में आएंगे।

aisf team

एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि जनसहयोग के बल पर हमारा अभियान जारी है। जिसमें समाज के हर तबके के लोगों ने अपनी क्षमता के हिसाब से सहयोग किया है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सिवान जिले में यह राहत अभियान लंबे वक़्त तक याद रखा जाएगा। रोजाना वास्तविक जरूरत मंदों को चिन्हित कर उन तक राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है।

इस अभियान में शामिल पूर्व मुखिया फजले हक ने कहा कि इंसानियत के लिए समाज के हर तबके को अभी के समय में आगे आने की जरूरत है। इस टीम के द्वारा राहत अभियान से खासकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को बड़ी ताकत मिली है। इस सिलसिले को बरकरार रखना अतिआवश्यक है।

अभियान में अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जिला सह सचिव इरफ़ान अली, मुन्ना कुमार, एआईएसएफ के जिला संयोजक शशि कुमार,शिक्षक नेता अशोक साह,अब्दुस सलाम, मो.जबीहुल्लाह, हरकेश राम, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, जुड़ावन शर्मा सहित कई लोगों ने अलग-अलग टीम में कोरोना राहत अभियान को जारी रखा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बेहतर सफाई एवं स्वच्छता से संक्रमण पर लग सकती है लगाम

0
clean
  • सार्वजानिक जगहों पर पैर से संचालित हैण्डवाशिंग स्टेशन इंस्टाल करने की जरूरत
  • घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने की सख्त जरूरत
  • सामुदायिक शौचालयों के इस्तेमाल में भी सामाजिक दूरियों का रखें ख्याल

सिवान: कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के सरकार द्वारा हर’ संभव प्रयास किये जा रहे हैं. कोविड-19 का प्रसार घनी आबादी वाले क्षेत्रों में तेजी से फैलने की आशंका होती है. इसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय द्वारा पत्र जारी कर विस्तार से दिशानिर्देश दिया गया है, जिसमें घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बेहतर सफाई एवं स्वच्छता की जरूरत पर बल देने की बात कही गयी है. साथ ही सामुदायिक स्तर पर जहाँ लोग शौचालय, कपड़े धोने या स्नान करने की सुविधाओं को साझा करते हैं, वहाँ विशेष रूप से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए साफ़- सफाई, स्वच्छता एवं सामाजिक दूरियाँ अपनाने की जरूरत पर बल दिया गया है.

संक्रमण के खिलाफ़ सबों को मिलकर करना होगा कार्य

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के विजयराघवन ने जोर देकर कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में भारत हरेक संदर्भ में सबसे प्रभावी और समर्थ उपाय लागू करने के लिए एक साथ आया है. हमारी घनी आबादी वाली जगह धारावी इसका एक उदाहरण है लेकिन वहां विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पीएसए कार्यालय में इस टीम द्वारा प्रस्तु त मैनुअल में बताया गया है कि किस प्रकार सस्तेी लेकिन प्रभावी उपकरण सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं. सामुदायिक संपर्क की जगहों जैसे साझा शौचालयों और स्नानागारों पर विशेष ध्याकन देने की जरूरत है. सामुदायिक नेताओं, गैर-सरकारी संगठनों, उद्योग जगत आदि से इन उपायों को लागू करने का आग्रह किया गया है. यह सुझाव दिया जाता है कि उद्योग जगत, गैर-सरकारी संगठन और इस बीमारी की रोकथाम में मदद करने वाली संस्थाुएं विशेष रूप से घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में इन दिशानिर्देशों में बताए गए समाधान को अपनाने और उसे लागू करने में समुदायों और स्वरयंसेवकों के साथ मिलकर काम करें’’.

बेहतर साफ़-सफाई एवं स्वच्छता संक्रमण की रोकथाम के लिए जरुरी

पैर से संचालित हैण्डवाशिंग स्टेशन है जरुरी 

सार्वजानिक स्थानों पर इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे हैंडल्स, घुंडी एवं दरवाजें समुदाय में रोग को फ़ैलाने वाले मुख्य स्रोत माने जाते हैं. इसलिए समुदायिक स्तर पर पैरों से संचालित हैण्डवाशिंग स्टेशन इनस्टॉल करने की सलाह दी गयी है ताकि संक्रमण का फैलाव सार्वजानिक जगहों पर कम हो. प्रस्तावित डिजाइन के तहत लॉकडाउन और आपूर्ति-श्रृंखला संबंधी चुनौतियों के बावजूद सस्ती एवं स्थानीय तौर पर उपलब्ध सामग्रियों के इस्ते्माल से सामुदायिक स्वयंसेवकों और अधिकारियों द्वारा आसानी से स्वरयं असेंबल किया जा सकता है. लोकल स्तर पर पैरों से संचालित हैण्डवाशिंग स्टेशन को लगभग 100 रूपये की लागत से निर्मित किया जा सकता है. पैरों से संचालित हैण्डवाशिंग स्टेशन न केवल संक्रमण की रोकथाम में प्रभावी होगा बल्कि इससे पानी का भी बचाव होगा.

ऐसे करें हाथ की धुलाई

यदि आप सैनिटाईजर का इस्तेमाल करते हैं तब आपको कम से कम 20 से 30 सेकंड तक इसका इस्तेमाल करना चाहिए. जबकि साबुन एवं पानी से 40 से 60 सेकंड तक हाथ साफ करना चाहिए.

सामुदायिक शौचालयों के इस्तेमाल के दौरान रहें सचेत

• शौचालय में फेस मास्क का उपयोग करें
• शौचालय के अंदर अपनी नाक, आँखें एवं मुँह को स्पर्श न करें
• शौचालय के तुरंत बाद अच्छे से साबुन से हाथ साफ़ करें
• शौचालय के भीतर इधर-उधर न थूकें
• सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल करने के दौरान सामाजिक दूरी का रखें ख्याल

इन बातों का भी करें पालन

• यदि किसी व्यक्ति को इन्फ्लुएंजा की तरह बीमारी दिख रही हो जैसे बुखार, ठण्ड लग्न, सूखी खाँसी. बहती नाक तो तुरंत नजदीकी आशा, आंगनबाड़ी या अन्य क्षेत्रीय स्वास्थ्य कर्मी को जानकारी दें
• अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को इंस्टाल करें. यह 11 भाषाओँ में उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप कोरोना के खतरे से अवगत हो सकते हैं एवं फ्रंट लाइन वर्कर को रिपोर्ट भी कर सकते हैं
• मास्क पहनकर ही घर से निकलें. इसे पुनः इस्तेमाल करने के लिए गर्म पानी एवं साबुन से साफ़ करें एवं इसे धूप में सुखाएं

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरियापुर में दिखाई दिया बाघ, ग्रामीणों को किया गया सतर्क

0
Tigers

परवेज अख्तर/छपरा :- जिले के दरियापुर प्रखंड मुख्यालय से करीब सात किमी पूरब अनन्त गाँव के पास बाघ देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया।इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण ने मक्के के खेत मे बाघ को देखा।इसके बाद उसने अन्य ग्रामीणों को बताया।जिसके बाद लोगों ने खेतों में जाकर उसके पंजे के निशान भी देखे।इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ साथ बीडीओ व सीओ को इसकी सूचना दी गई।बीडीओ जयराम चौरसिया सीओ रवि प्रकाश राय व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे।फिर अधिकारियों ने डीएफओ को सूचना दी।डीएफओ अपनी टीम के साथ पहुंचे और बाघ की खोजबीन शुरू हुई।कई जगह मक्के के खेतों में उसके पैर के निशान देखे गए।फिर उसका फिंगर प्रिंट लिया गया।अधिकारियों ने बताया कि फिंगर प्रिंट को पटना भेजा जाएगा।इसके बाद ही इसकी सही पहचान हो पाएगी।फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खेत में शौच जाने के विवाद में जमकर मारपीट में एक घायल

0

इलाज के दौरान उसकी पहचान पूरब टोला मस्जिद के पास निवासी अलाउद्दीन साईं के उन्नतीस वर्षीय पुत्र अकबर साईं के रूप में हुई

परवेज अख्तर/छपरा:- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में सोमवार की सुबह खुलें खेत में शौच जाने के विवाद में खेत वालें ने शौच कर रहें व्यक्ति को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में शौच कर रहें व्यक्ति के चिल्लाने पर आस पास के लोगों के पहुंचने पर मारपीट कर रहे लोग फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी पहचान पूरब टोला मस्जिद के पास निवासी अलाउद्दीन साईं के उन्नतीस वर्षीय पुत्र अकबर साईं के रूप में हुई। मामले में घायल के परिजनों ने बताया कि घायल प्रतिदिन की तरह सुबह शौच करने सरेह के खेत में गया वहीं शौच के दौरान खेत के मालिक ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों के द्वारा मशरक पुलिस थाना में आवेदन दिया गया जिस पर मशरक थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देशी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार, एक भागने में सफल

0
katta

परवेज अख्तर/छपरा :- जिले के जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जुरन छपरा गांव स्थित चंवर में अपराध की योजना बना रहे एक युवक को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |वहीं एक अन्य युवक भागने में सफल हो गया |गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस द्वारा एक देशी कटा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है | पुलिस को यह सफलता गश्ती के दौरान मिली |.गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष असद्दुल इस्लाम ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक चंवर में बैठकर अपराध की योजना बना रहे है |जिसके बाद पुलिस ने उक्त सूचना को आधार बनाकर घटना स्थल पर पहुंच छापेमारी करते हुए एक युवक को दबोच लिया|हांलाकि एक अन्य युवक किसुनपुर टोला निवासी 18 वर्षीय अनूप साह पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने मे सफल हो गया | गिरफ्तार किये गये युवक की पहचान किसुनपुर टोला निवासी नरेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार सिंह के रूप में की गई है| थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक एक ही गांव के है जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा मिली थी| .छापेमारी दल में पुअनि संजय कुमार भी शामिल थे |

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रूपये निकालने पहुंची महिला लाभुक पीएम मोदी को दे रही दुआएं

0
social distance

परवेज अख्तर/सारण:- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु एक तरफ जहां सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ रही हैं, वहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे भी जागरूक लोग हैं जो सोशल डिस्टैंसिंग का स्वतः पालन कर दूसरे को जागरूकता का संदेश भी दे रहे है। कुछ इसी तरह का दृश्य एकमा प्रखंड के अतरसन गांव में लक्ष्मण दूबे द्वारा संचालित बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर देखने को मिल रहा है। जहां शहरी चकाचौंध से दूर गांव में रहने वाली भोली-भाली ग्रामीण जनता द्वारा पीएम मोदी का गुणगान करती नजर आ रही है। पीएचडी के द्वारा संकट की इस घड़ी में भेजे गये रूपये की निकासी सोशल डिस्टेंस का पालन सभ्य तरीके से कर दूसरे को भी इसका पालन करने का संदेश दे रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण योजना की पहली किश्त के 500 रूपये की निकासी करने भारी संख्या में आ रही ग्रामीण महिला लाभुक को कोरोना संकट और लॉकडाउन के प्रति जागरूक करने की पहल भी यहां की जा रही है। आने.वाले ग्राहकों को सेनिटाईजर से हाथ धुला कर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है। सीएसपी के प्रांगण में धूप से बचने के लिए टेन्ट कु व्यवस्था भी की गयी है। प्रबंधक के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आये रूपये भी लाभुकों द्वारा निकसी की जा रही है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौधरी, दिलीप कुमार सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, उपेन्द्र सिंह, रवि सिंह, रवि दूबे, आरती कुमारी आदि लाभुकों की सहायतार्थ मौजूद रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!