परवेज अख्तर/सिवान : महम्मदा पंचायत के गजियापुर गांव के एक युवक को
सोमवार को महम्मदा मध्य विद्यालय में बनाए एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा
गया है। बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि उसकी ट्रेवल हिस्ट्री केरल बताई
जा रही है। उसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुशंसा पर 14 दिनों के
लिए यहां रखा गया है। यहां पर उसके स्वास्थ्य की नियमित रूप से निगरानी
की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रखंड में अबतक क्वारंटाइन सेंटरों में
रहने वालों की कुल संख्या सात हो गई है। पहले से तीन पंचायतों में छह
लोगों लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है। मंगलवार को छह लोगों
की 14 दिनों के क्वारंटाइन की अवधि पूरी हो रही है।
सिवान में केरल से आए व्यक्ति को किया गया क्वारंटाइन
महिला से थैला छीनकर भागते हुए चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा क्षेत्र के दीनदयालपुर पीएनबी बैंक से वापस अपने घर जा रही एक महिला का बैग छीनकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार चौकी हसन मोती हाता गांव निवासी चंद्रिका महतो की पत्नी किशनपतिया देवी बैंक से रुपयों की निकासी करने पहुंची थी, लेकिन रुपयों की निकासी नहीं हो सकी। इस कारण वह घर वापस जा रही थी। तभी घात लगाए एक चोर ने उनका थैला छीन लिया और भागने लगा। महिला ने जब शोर मचाया तो ग्रामीणों ने उस युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया तथा स्थानीय थाने की पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक दीनदयालपुर निवासी सैफ अली बताया जाता है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक की जांच पड़ताल की जा रही है तथा पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शौच करने गए युवक के साथ मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में सोमवार को शौच करने गए युवक को पूर्व से घात लगाकर बैठे लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक गांव के राजदेव सिंह का पुत्र सरोज सिंह है। घायल युवक ने गांव के ही निर्भय पांडेय, जितेंद्र पांडेय, पुष्पा देवी को आरोपित किया है।
सिवान के मैरवा में आइसोलेशन सेंटर में चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने में जहां प्रशासन दिन रात एक किए हुए हैं। वहीं सन्नाटे का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। रविवार की रात चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे मानवता भी शर्मसार है। क्वारंटाइन के लिए बने आइसोलेशन सेंटर मे भी चोरी की घटना रविवार की रात अंजाम दी गई है।
मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा पंचायत के मध्य विद्यालय सूर्यपुरा में में बने एक आइसोलेशन सेंटर का ताला तोड़कर उसमें रखे कई सामान की चोरी कर ली गई है। छोटका मांझा की मुखिया सुशीला देवी ने मैरवा थाना को इस घटना की सूचना दी है। अज्ञात चोरों द्वारा आइसोलेशन सेंटर का ताला तोड़कर उसमें रखे बिस्कुट एक कार्टन, नमकीन एक कार्टन, पानी का बोतल कार्टन, सैनिटाइजर तीन डिब्बा, मास्क 70 पीस, हैंड ग्लव्स एक कार्टन, साबुन दो कार्टन, मोटीने स्प्रे 6 पीस चोरी कर ली गई।
हसनपुरा में पुलिस ने युवक को भेजा जेल
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाने के सुरुहुरीडीह में चोरी की नीयत से घर में प्रवेश करने के मामले में पकड़े गए युवक को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक लहेजी मठिया निवासी आदित्य साह है।
लकड़ी नबीगंज में पूर्व मुखिया समेत दो पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के जगतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज सिंह व गांव के ही सुरेश मिश्र को छेड़खानी व धमकी देने के आरोप में रविवार को एक गांव महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बाइक चोर को दौड़ाकर ग्रामीणों ने पकड़ा
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कैथवली गांव में रविवार की देर शाम बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर का पीछा कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। हालांकि उसके साथी भागने में सफल रहा। स्थानीय चौकीदार ने इसकी सूचना थाना को दी। पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई। पुलिस पूछताछ कर बाइक चोर गिरोह का पता लगाने में जुटी हुई है।पकड़ा गया बाइक चोर लालगंज निवासी सद्दाम अंसारी बताया जाता है।बताते हैं कि दो बाइक पर सवार चार संख्या में बाइक चोर कैथवली नहर के निकट खड़ी एक बाइक की चोरी कर भागने लगे। बाइक के मालिक राजेश चौरसिया और उनके स्वजन पास स्थित नहर के किनारे खेत में गेहूं की काटनी रहे थे। इसी दौरान बाइक स्टार्ट होने पर उनकी नजर पड़ी। वे शोर मचाते हुए उसका पीछा करने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण भी बाइक सवार का पीछा करने लगे।
नौतन में ग्रामीणों ने कोरोना संदिग्धों को खदेड़ा
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी गांव के पूरब सोना नदी के किनारे रविवार की देर रात करीब एक दर्जन संदिग्ध लोग एकत्रित होकर किसी अपराध को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे, तभी मुरारपट्टी औऱ भोजहाता गांव के लोगों को भनक लग गई। दोनों गांव के दर्जनों लोगों ने मिलकर लाठी औऱ डंडा से सभी संदिग्धों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद अपराधी भाग गए। करीब एक घंटे तक लोगों ने सोना नदी के किनारे टार्च के सहारे सभी संदिग्धों की जांच की। लेकिन एक भी संदिग्ध ग्रामीणों की पकड़ में नहीं आया।
कोरोना वायरस : स्वास्थ्य जांच के बाद लोगों को भेजा गया घर
परवेज अख्तर/सिवान : लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशों से आए लोगों की सुरक्षा को ले जिले के विभिन्न जगहों पर बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। यहां 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद उनकी स्वास्थ्य जांच कर तथा प्रमाण पत्र देकर उनके घर भेज दिया गया तथा उन्हें घर पर भी शारीरिक दूरी बनाकर रहने तथा मास्क लगाने की सलाह दी गई। रघुनाथपुर के राजपुर मोड़ स्थित गोविंद सूर्यमुखी कन्या उच्च विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 28 लोगों को रविवार की देर शाम स्वास्थ्य जांच एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें अपने घर भेज दिया गया। यह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय साह ने बताया कि सभी की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें प्रमाण पत्र देकर उन्हें घर भेज दिया गया।
कोरोना से जंग: आपकी गलती का खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ सकता है
• सामाजिक दूरियां अपनाए
• घरों में रहकर लॉकडाउन नियमो का करें पालन
सिवान : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई तरह उपाय अपनाए जा रहें है। इससे निबटने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन लागू किया गया है। साथ हीं लोगों से सामाजिक दूरियां अपनाने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल यही सलाह दे रहे हैं कि आप भीड़ भाड़ से दूर रहें। लेकिन कई ऐसे लोग है जो अभी भी इन बातों को नहीं समझ पा रहें है। इस बारे में अगर लोगो से पूछिये तो सभी यही सलाह देते है कि सामाजिक दूरियां बनाकर रखें। हाथों को धोते रहें। हाथ नहीं मिलाए, घरों में रहे ।
खुद बचें और अपने परिवार को बचाएं
आपकी गलतियों का खामियाजा आपके पूरे परिवार के साथ साथ समाज के लोगों को भुगतना पड़ सकता है। संक्रमण लेकर घर आए तो आपके बीवी-बच्चे इसके शिकार हो सकते हैं। आपकी ग़लती से परिवार के लिए संकट खड़ा हो सकता है। इसलिए लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। घरों रहें, सुरक्षित रहें। अपने व अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। सामाजिक दूरियां ही इस संक्रमण से बचाव का बेहतर उपाय है।
बेवजह घरों से निकलने से करें परहेज
एनसीडीओ डॉ जयश्री प्रसाद ने बताया कि बेवजह लोगों को घर से नही निकलना चाहिए। जब घर से निकलें तो मास्क पहनकर निकलें। अगर आपको खांसी या छिंक आती हो तो जरूर मास्क लगाएं। इससे आपके इर्द- गिर्द रहने वाले लोग संक्रमित होने से बचेंगे। अपने हाथों को चेहरे पर नहीं जाने दें। नाक, आंख और मुंह पर हाथ रखने से बचें।
इन बातों का रखें ख्याल
• यदि घर से बाहर निकलना पड़े तब लोगों से 1 मीटर की दूरी जरुर बनायें
• घर आने के बाद हाथों को 20 सेकंड तक पानी एवं साबुन से धोएं
• बाहर में किसी भी चीज को छूने से परहेज करें
• लॉकडाउन के नियमों के सख्ती से पालन करें