30.6 C
Siwān
Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 4

सिवान: मारपीट में एक महिला सहित तीन घायल

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: सराय थाना क्षेत्र के मटुक छपरा गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान मटुक छपरा गांव निवासी राहुल, पत्नी सीमा देवी व पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि कुछ दिनों से पुश्तैनी भूमि को लेकर पट्टीदार के साथ विवाद चल रहा है। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई लेकिन कोई न्याय नहीं हुआ। मंगलवार की सुबह पट्टीदार बांस बल्ली लगाकर घेराव कर रहे थे। विरोध करने पर लाठी डंडे से मारपीट कर पूरे परिवार के लोगों को घायल कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा: बकाया रुपये को लेकर युवक संग मारपीट

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार में बकाया रुपये के विवाद में एक युवक को गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में स्वजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक की पहचान चाड़ी बाजार निवासी अरुण कुमार शाह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में घायल ने बताया कि गांव में कुछ लोगों से 15 सौ रुपया उधार ली थी। वापस नहीं करने पर उन लोगों द्वारा मारपीट की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

धनौती:: छज्जा निकालने के दौरान दो पक्षों में मारपीट

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के धनौती थाना क्षेत्र के चनौर गांव में घर के बाहर छज्जा निकालने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान उक्त गांव निवासी नंदलाल साह, सोना लाल शाह, रीता देवी, रेणु कुमारी व निशा कुमारी है।

घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि घर के सामने कुछ शरारती तत्व के लोग हैं। घर के ऊपरी हिस्सा में छज्जा निकाला जा रहा था। इसको लेकर सभी ने साजिश के तहत मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: शनिवारीय बैठक में प्राप्त सभी परिवादों को पोर्टल पर ससमय कराएं अपलोड : एडीएम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम उपेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में भूमि विवाद के निपटारा हेतु सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को लगने वाले विशेष शिविर में किए जा रहे कार्रवाई के संबंध से समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान विगत एक माह के पोर्टल से प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उप समाहर्ता ने बताया की रिपोर्ट के अवलोकन से यह स्पष्ट होता है कि शनिवारीय बैठक में प्राप्त सभी परिवादों को पोर्टल पर ससमय अपलोड नहीं किया गया है। जो अति आवश्यक है। इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद की बैठक में प्राप्त आवेदनों को पंजी में संधारित कर उसी दिन भू-समाधान पोर्टल पर इंट्री करावें।

WhatsApp Image 2024 08 20 at 21.14.52 1 scaled

साथ ही प्रतिदिन भू-समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद से मामलों की समीक्षा कर मामलों को सामान्य / संवेदनशील एवं अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत कर अद्यतन कराएं एवं नियमानुसार वाद का शीघ्र निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें। ताकि सरकार के निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित हो सके। बताया गया की भूमि विवाद के प्रारंभिक स्तर पर ही निपटारा हो जाने से इससे संबंधित विधि व्यवस्था की समस्या नहीं होती है। समीक्षा बैठक में सदर एसडीओ सुनील कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: नगर परिषद कर्मी ने लगाया गाली-गलौज व दुर्व्यवहार का आरोप

0

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जीवन यादव पर लगा आरोप

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर परिषद के कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार ने जीवन यादव पर गाली गलौज करते हुए दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि 17 अगस्त को व कार्यालय में कार्य कर रहा थे। इसी दौरान जीवन यादव पहुंचे और प्रधान सहायक विजय शंकर सिंह के द्वारा मुझे सभापति के कक्ष में बुलाया गया। जब मैं वहां पहुंचा तो वे गाली-गलौज करना शुरू कर दिए। मेरे विरोध करने पर उनके द्वारा धक्का मुक्की की गई, इस दौरान वहां गिर पड़ा। इसके बाद मुझसे कार्यपालक पदाधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर वाला डोंगल छीन लिया गया।

साथ ही सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से अपने खाता में पच्चास लाख रूपये हस्तांतरित करने हेतु दबाव दिया गया तथा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस संबंध में जीवन यादव ने कहा कि ये सारी बातें मनगढंत व बेबुनियादी हैं। कार्यपालक पदाधिकारी को स्वयं इसकी जांच करा लेनी चाहिए। बताया कि कोई भी कर्मी तीन साल से अधिक समय से एक ही पद पर प्रतिनियुक्त नहीं रह सकता है और रंजीत कुमार लगभग सात साल से अधिक समय से आसीन हैं।वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सीसी कैमरे की फुटेज की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा ने किया 21 को बंद का आह्वान

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित डा. आंबेडकर सामुदायिक केंद्र में रविवार को अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति संघर्ष मोर्चा की बैठक मोर्चा के बीके प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले को लेकर आक्रोश देखने को मिला। बैठक में सर्वसम्मति से आरक्षण वर्गीकरण के फैसले के विरुद्ध 21 अगस्त को भारत बंद के तहत जिले में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसको सफल बनाने के लिए पूरे जिले से लोगों को आने का आह्वान किया गया है। साथ ही सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों को 21 अगस्त को विशेष छुट्टी लेकर इस आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया गया।

बीके प्रसाद ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए 19 और 20 अगस्त को पूरे जिले में गाड़ी से प्रचार -प्रसार किया जाएगा तथा जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर भारत बंद की सूचना जनता को दिया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित सूचना दे दी गई है ताकि विधि- व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके। इस अवसर पर अधिवक्ता गणेश राम उर्फ ज्ञानरत्न, दीपक सम्राट, रामसागर पासवान, रामनरेश राम, टुनटुन बौद्ध, विमलेश बौद्ध एवं मोतीलाल राम, योगेंद्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: भूमि विवाद में चाकू मार चाचा भतीजा को किया घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल गांव में रविवार को भूमि विवाद में चाकू मारकर चाचा-भतीजा को घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में महुवल निवासी सद्दाम नट सदर अस्पताल में दिए गए बयान में कहा है कि रविवार की सुबह मैं अपने चाचा के वेल्डिंग की दुकान पर कार्य करने जा रहा था। तभी पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर मेरे पड़ोसी कल्लू नट, मुन्ना नट, जुम्मल नट एवं गुड्डू नट मुझे घेरकर गाली गलौज करते हुए चाकू से मेरे सीने पर हमला कर दिए जिससे मैं घायल हो गया।

मेरे द्वारा शोर मचाने पर मुझे बचाने के लिए आए चाचा मिंटू नट एवं भाई इरफान नट को भी उक्त लोगों ने सीने एवं हाथ में चाकू मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मिंटू एवं इरफान नट की स्थिति गंभीर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी: तालाब में डूबने अज्ञात युवक की मौत, शव का शिनाख्त नहीं

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्धी गांव स्थित तालाब में शनिवार की शाम डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दूसरे दिन भी नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि पहचान नहीं होने की स्थिति में पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार उसके शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है। विभिन्न माध्यमों से पहचान की कोशिश हो रही है। शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में मंगलवार की सुबह आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के लद्धी बाजार स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि घटनास्थल के करीब बच्चे खेल रहे थे। उसी समय एक मानसिक रूप से कमजोर युवक पानी में स्नान करने चला गया। कुछ देर बाद भी उसके बाहर नहीं निकलने पर बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुन जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में काफी प्रयास के बाद युवक का शव को तालाब से बाहर निकाला गया। प्रशासन ने पहले युवक की पहचान की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी: क्षेत्र का चौतरफा विकास ही मेरी प्राथमिकता : देवेशकांत

0

परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने रविवार को प्रखंड के सिसई गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कली टोला में बने एक कमरे का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधायक निधि से 8.62 लाख की लागत से कमरा बन जाने से अब छात्रों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि उनकी बस एक ही प्राथमिकता है कि क्षेत्र का चौतरफा विकास हो। आज सड़क, शिक्षा, बिजली सहित हर क्षेत्र में विकास धरातल पर दिख रहा है। इसके कुछ अपवाद भी हैं, जो तकनीकी कारणों से हैं।

क्षेत्र की करीब सभी जर्जर सड़कों का कायाकल्प हो गया है अथवा कार्य प्रक्रिया में है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं से मुझे खुद अवगत कराते हैं। उनके कहने के अनुसार उसे हरसंभव पूरा करने का प्रयास भी होता है। विधायक ने लोगों से संवाद के दौरान विधानसभा क्षेत्र में कराए कार्यों को गिनाया। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर पांडेय, पार्टी के विधानसभा संयोजक प्रमोद कुमार तिवारी, देवेंद्र गिरि, कुबेर प्रसाद, अखिलानंद सिंह, सोनू सिंह, रंजय गुप्ता, प्रभुनाथ सिंह, बबलू सिंह पटेल, श्यामकिशोर तिवारी, वसी अहमद खान आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: पूर्व से चल रही सभी योजनाओं का विस्तृत विवरण अगली बैठक में करें प्रस्तुत : डीएम

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के आलोक में राज्य के छात्र-छात्राओं को उच्च श्रेणी की शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को मजबूती प्रदान करने का कार्य नए सिरे से प्रारंभ किया गया है। इसको लेकर जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों के असैनिक कार्यों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई।

इस दौरान पूर्व के विभागीय पत्र के आलोक में चल रही योजनाएं एवं नए विभागीय आदेश के आलोक में कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं के पूर्ण करने से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह को पूर्व से चल रही सभी योजनाओं का विस्तृत विवरण अगली बैठक में प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। ताकि वित्तीय वर्ष में मार्च 2025 तक पूर्ण की जाने वाली योजनाओं का चयन करते हुए निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जा सके। बैठक में उप विकास आयुक़्त मुकेश कुमार, एसएसए के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!