परवेज अख्तर/सिवान:- जिले में एक बार फिर बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों पर जदयू राज्य परिषद सदस्य एवं सारण प्रमंडल मीडिया प्रभारी निकेश चन्द्र तिवारी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि, अपराधी बेखौफ हो कर घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जा रहे हैं। उनके दिल और दिमाग़ से प्रशासन का खौफ खत्म हो चुका है। जिस प्रकार जिले में अपराधियों का तांडव अनवरत जारी है, यह जिला प्रशासन के विफलता को इंगित करता है। आखिर क्यों? क्या कारण है कि, आए दिन अपराध बढ़ गए हैं? सामाजिक कार्यकर्ता टिंकू दूबे की हत्या जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती है, उसे शीघ्र ही अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करना होगा, एक बार फिर सिवान को अपराध मुक्त बनाना होगा। आये दिन पुलिस की दोहरी चरित्र सामने आ रही है, बेकसूरों पर पुलिसिया धौंस और अपराधियों पर नरमी! जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इस गंभीर मुद्दे पर मंथन करने की जरूरत है। ऐसी घटनाएं सुशासन की सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। जिला प्रशासन यदि यथाशीघ्र इस घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़कर पूरी घटना का उद्भेदन नहीं करती है तो, मैं बहुत जल्द जिले के भ्रष्ट एवं निरंकुश पदाधिकारियों की सूची बनाकर सरकार के मुखिया श्री नीतीश कुमार जी को सौंपकर, वैसे अधिकारियों व कर्मचारियों को दण्डित करने की मांग करूंगा। श्री तिवारी ने जोर देकर कहा कि सुशासन को बदनाम करने वाले पदाधिकारी और घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे, चाहे वे कितना भी रसूखदार क्यों न हो। हमारी सरकार अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर आज भी कायम है और अपराधमुक्त समाज स्थापित करने में लेशमात्र भी पीछे नहीं है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया जगरूकता कार्यक्रम
परवेज अख्तर/सिवान : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा गांधी मैदान स्थित सिटी मोंटेसरी विद्यालय के परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी ने किया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मोहल्ले के गरीब लोगों को कोरोना महामारी के संक्रमण के संबंध
में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण का सामना
हम केवल व्यक्तिगत स्वच्छता ,सामाजिक दूरी ओर साबुन का उचित प्रयोग से
ही कर सकते है। श्री प्रियदर्शी ने बताया कि आज विश्व के लगभग 200 देश
इस महामारी का सामना कर रहे हैं ।अपना देश भी इसके चपेट में है ।हमें इस
महामारी की चुनौती को स्वीकार करना है और दृढ़ता पूर्वक इसका सामना करना
है । आज मानवता का अस्तित्व खतरे में है।उन्होंने आगे कहा कि यह एक युद्ध
के समान है और यह युद्ध हम घर के अंदर रहकर ही जीत सकते हैं ,यदि हम
सुरक्षित रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा देश सुरक्षित रहेगा तो विश्व के
लोग सुरक्षित रहेंगे मानवता सुरक्षित रहेगी । इसलिए हम घर पर ही रहे और
संक्रमण से अपने आप को बचाए रखें ।उन्होंने उपस्थित लोगों को साबुन और
बच्चों को बिस्किट तथा मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर प्राधिकार के
पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडे कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य राजीव
रंजन राजू,प्राधिकार के कर्मी दीपक मिश्रा, रंजीत दुबे, बलवंत सिंह, मनीष
सिंह ,सिटी मांटेसरी विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह तथा उनके
सहयोगी आर के कुशवाहा, एस के सिंह, संजय श्रीवास्तव एवं सामाजिक
कार्यकर्ता प्रदीप कुमार रोज उपस्थित थे।
गिट्टी व्यवसायी बने गरीबों के लिए मसीहा, किया कच्चे राशन का वितरण
रघुनाथपुर, मैरवा, दरौंदा प्रखंडों के दर्जनों गांव में पांच सौ से अधिक परिवार के बीच किया राशन का वितरण
सदर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेकर किया वितरण
परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना से लड़ाई में जारी लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों के बीच खाना और राशन का संकट जारी है. इसी बीच सोमवार को जिले के कुछ गिट्टी व्यवसायी गरीबों के लिए मसीहा बनकर उनके बीच पहुंचे और कच्चे राशन का वितरण किया। गिट्टी व्यवसायी रामशंकर सिंह, राधेश्याम, अभिषेक कुमार, उमेश तिवारी, मिथिलेश पांडेय, दीपक रॉय, रविन्द्र गुप्ता और राकेश
कुमार ने इस विषम परिस्थिति में मजदूरों की मदद कर नेक काम किया है।
गिट्टी व्यवसायी ने जिले के रघुनाथपुर, दरौंदा और मैरवा प्रखंड के दर्जनों गांव में जा कर कुल 500 परिवारों को आटा, चावल, दाल आदि का वितरण किया। इस दौरान व्यवसायी ने कहा कि आज हमने दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया जो दिहाड़ी करके अपना घर चलाते हैं. मगर लॉकडाउन में फंसने की वजह से उनके पास न तो खाना है और न पैसे।
जमीनी हालत ये है कि दिहाड़ी मजदूर लॉक डाउन में बेबश हो गए है और अपने
परिवार का भरण पोषण करने के लिए संकट में आ गए है। उन्होंने कहा कि
कोरोना से लड़ाई में लॉकडाउन जरूरी कदम था, लेकिन इस संकट की स्थिति में
सबों के लिए खाने-पीने का प्रबंध करने की जिम्मेवारी सरकार थी. कोई भूखा
न रहे यह हमारी कोशिश है. इसलिए गरीबों के बीच कच्चे राशन का वितरण किया
जा रहा है ताकि वे इस विकट स्थिति में अपना पेट पाल सकें। गिट्टी
व्यवसायी रामशंकर ने बताया कि प्रत्येक परिवार के बीच पांच किलो आटा,
पांच किलो चावल एवं एक किलो दाल का वितरण किया गया है। ताकि इस परिस्थिति
में वे कुछ दिन अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। अगर आगे ऐसा ही हालात
रहा तो गिट्टी व्यवसायी सदैव गरीबों के लिए खड़े हैं। इन्होंने बताया कि
राशन वितरण के लिए सिवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर
इसका वितरण किया गया। तथा इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।
मौके पर विकास कुमार, मुन्ना कुमार, बबलू सिंह,लक्ष्मण एवं सुनील मौजूद
रहे।
नौतन में खाना बनाने के दौरान लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के भुलौनी में खाना बनाने के दौरान आग लगने से नगदी और अनाज सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी । बता दें कि रविवार की संध्या सात बजे उक्त गाँव के ज्ञान्ती देवी पति मुन्नीलाल यादव के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई, जिसमें साइकिल, 2000₹ नगद, बिछावन, चावल तथा एक बकरी सहित लगभग ₹ 40000 की संपत्ति जलकर राख हो गई । वहीं बगल के सतुरनी देवी पति जगरनाथ साह का झोपड़ीनुमा घर तथा एक खोंप भी आग की चपेट में आ गया, जिसमें 5क्वींटल गेहूँ, भूसा, बर्तन कपड़ा, बैंक पासबुक आदि सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों एवं अग्निशमन द्वारा आग पर काबू पाया गया । इसको लेकर दोनों पीड़ित महिलाओं ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है ।
अपना पैसा मांगने पर मारपीट कर घायल किया
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गाँव में अपना पैसा मांगने पर एक व्यक्ति ने मारपीट कर दांत तोड़ दिया। उसके परिवार को भी पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है । मालूम हो की थाना के विशुनपुरा गाँव में दीनानाथ गोंड ने अपना दस हजार रुपया ताली विशुनपुरा के मनोज सिंह को अपने पुत्र को विदेश भेजने के दिया था । रविवार की शाम जब दस हजार रूपया मांगने दीनानाथ गोंड गये तो मनोज सिंह ने फाईट से मारकर दांत तोड़ दिया। बीच बचाव करने गए उनकी पत्नी और पुत्रा को मारपीट कर घायल कार दिया। थाना में दीनानाथ गोंड ने लिखित आवेदन देकर मनोज सिंह को मारपीट और रूपया नहीं देनी क आरोप लगाया है। थाना अध्यक्ष इन्द्र देव महतो ने कहा है की आवेदन मिला है। जाँच कर कारवाई करने को कहा है।
विधायक श्याम बहादुर सिंह के साले ने दर्ज कराई एफआईआर
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में सोमवार की देर रात सरकारी पोखरे में मछली मारने के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने सशस्त्र हथियार लैस होकर बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह के साले के घर हमला बोल दिया। इसके बाद उनके साले के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसको लेकर आस पास के लोगों में नाराजगी है। फायरिंग की घटना के बाद नथनपुरा गांव में अफरा-तफरी मच गयी। अंधेरे में लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि नथनपुरा गांव निवासी श्रीराम सिंह ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि नथनपुरा गांव स्थित सरकारी पोखरे में जबरन मछली मारने को लेकर सभय तिवारी द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। पोखरे से मछली मारने का विरोध मेरे गांव के लोग कर रहे थे। इसी विवाद को लेकर सोमवार की देर रात सभय तिवारी पांच- छह लोगों के साथ हथियार से लैस होकर मेरे घर पहुंच गए। इसके बाद मुझे घर से बुलाकर मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। इसको देख आसपास के लोग आक्रोशित हो गए। लोगों के आक्रोश को देख नथनपुरा गांव के सभय तिवारी के साथ आए लोगों ने फायरिंग शुरू कर दिया। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी। इस मामले में नथनपुरा गांव के सभय तिवारी मिथिलेश तिवारी प्रियांशु तिवारी समेत पांच लोगों को आरोपित किया है।।उधर मंगलवार की सुबह इसी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के प्रियांशु तिवारी ने नगर थाने में दिए फर्द बयान में कहा है कि सरकारी पोखरे में मछली मारने को लेकर सोमवार की दोपहर विवाद हुआ था। इस विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह दो बाइक पर सवार होकर श्रीराम सिंह बबलू सिंह रजनीश कुमार संजय सिंह व नीतीश कुमार मेरे घर पर आकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। जिसका विरोध करने पर जान मारने की नियत से फायरिंग कर मुझे घायल कर दिया। आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया।
आइसोलेशन सेंटर पर कहीं सुविधाएं तो कहीं नदारद
परवेज अख्तर/सिवान:- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर कहीं सुविधाओं से लैस है तो कहीं सुविधाएं नदारद रहने से लोग नाराज हैं। गोरेयाकोठी प्रखंड के कई केंद्रों पर अन्य राज्यों से आए लोगों का नाम कागजों में अंकित है लेकिन वे लोग केंद्रों पर प्रशासनिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से अपने घर चले जा रहे हैं। इस संबंध में सीओ विकास कुमार ने बताया कि कई आइसोलेशन सेंटरो का जायजा लिया। केंद्रों पर रखे गए लोगों ने बताया कि इससे तो अच्छा अपना घर है। कई केंद्रों पर शौचालय नहीं है पेयजल की व्यवस्था नहीं की गयी हैं। उन्होंने बताया कि कर्णपुरा राजकीय मध्य विद्यालय में बने आइसोलेशन सेंटर पर रखे गए लोगों से जायजा लेते हुए सभी पीड़ितो से उनकी समस्याएं सुनी गयी। उपस्थित लोगों ने बताया कि मीनू के अनुसार जलपान व भोजन कराया जाता है। पेयजल के लिए मिनरल वाटर की आपूर्ति कराई जाती है। घर से बढ़िया भोजन मिल रहा है। इसको लेकर गोरेयाकोठी मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार तिवारी को धन्यवाद दिया। वही सतवार पंचायत सरकार भवन में रखे गए लोग व्यवस्था से क्षुब्ध दे हैं। हरिहरपुर में बने आइसोलेशन सेंटर में व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाया गया। चौकी पंचायत में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। लेकिन में रात में प्रतिनियुक्त किए गए सरकारी कर्मचारी के नहीं रहने से लोग नाराज हैं। जबकि मुखिया द्वारा खाने-पीने और नहाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी है। पचरुखी प्रखंड के तरवारा पंचायत में बने आइसोलेशन सेंटर पर बाहर से आए लोगों के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है वहीं मनमानी करने वालों के खिलाफ मुखिया वशिष्ठ प्रसाद द्वारा कार्रवाई की जाती है। तथा लोगों की पीड़ा सुनकर उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
तरवारा में अपराधियों ने हथियार दिखा कर बाइक लुटा
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चौधरी पट्टी स्थित नहर के समीप बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक युवक की बाइक लूट लिया। पीड़ित युवक उसरी गांव निवासी बबन मिश्रा का पुत्र अभय मिश्रा है। जो भरतपूरा पेट्रोल पंप से डीजल लाने जा रहा था। युवक ने बताया कि बाइक पर सवार तीनों अपराधी सकरा बाजार से पीछा कर रहे थे। अपराधियों ने चौधरी पट्टी नहर के समीप हथियार का भय दिखाकर बाइक लूट लिया। इस संबंध में इस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एआईएसएफ के छात्रों और शिक्षकों की टीम ने किया मास्क और साबुन का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान:- ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों और अराजपत्रित शिक्षक संघ की टीम लगातार गाँव-गाँव, गली-गली, खेत-खलिहान पहुंच रही है। आज छात्रों और शिक्षकों की टीम हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा और मड़कन पहुंची। टीम ने हथौड़ा के नारा टोला, छोटका टोला एवं मड़कन के दलित बस्ती में ग्रामीणों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया। इस दरम्यान गाँव में कौतूहल भी पैदा हो रहा है। मास्क के बारे में दो बुजुर्ग भोजपुरी में बात करते दिखे- “जाबी बाँटल जाता, ले ल, अइसन दिन आ गइल कि अब जाबी पेहेन के पड़ता!” एआईएसएफ और शिक्षक संघ की टीम लगातार जनसहयोग के बल पर काम कर रही है। आज की सामग्री उपलब्ध कराने में जीरादेई प्रखंड के हसनपुरवा के ग्रामीणों ने सहयोग किया था।
इस दौरान एआईएसएफ के जिला संयोजक शशि कुमार ने कहा कि एआईएसएफ देश का पहला छात्र संगठन है। जिसने आजादी का संघर्ष हो या कोई आपदा की घड़ी हर वक़्त में अपनी भूमिका अदा की है। इस माध्यम से हर जरूरतमंद तक पहुंचना टीम का लक्ष्य है। अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि कोरोना आपदा की घड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल सबको रखना पड़ेगा। थोड़े-थोड़े देर पर हाथ धोना एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना मुख्य कार्य होगा। आज के अभियान में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सह सचिव इरफान अली,शिक्षक नेता अशोक साह, अजय यादव,मुनमुन कुमार, एआईएसएफ के जीरादेई प्रखंड सचिव आशुतोष कुमार ,उपाध्यक्ष आयुष कुमार, राजू कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रमोद चौहान,आलोक कुमार एवं व्यास महतो ने अलग-अलग टीमों में शामिल मास्क एवं साबुन वितरण किया और सामग्री इकट्ठा करने के लिए कोष संग्रह अभियान चलाया।
सिवान में बाइक सवार अपराधियों ने ब्राह्मण महा संगठन के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
परवेज अख्तर/सीवान : जिले में लॉकडाउन के बीच ब्राह्मण महासंगठन के जिला अध्यक्ष शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू की गोली मार हत्या कर दी है। परिजनों का कहना है कि शेषनाथ द्विवेदी सुबह में घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे। तभी बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। असपताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। शेषनाथ द्विवेदी सुबह घर के बाहर बैठे थे। तभी दो बाइक सवार आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। गोलियां की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तब तक हमलावर भाग चुके थे और शेषनाथ जमीन पर खून से लथपथ होकर गिरे थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें स्थानीय पीएचसी में ले गए। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है लेकिन सुराग नहीं मिल पाया है।