परवेज अख्तर /सिवान :- जिले के दरौली प्रखंड के कृष्णपाली पंचायत के कृष्णपाली गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़
रहा है। जानकारी के अनुसार इस क्वारंटाइन सेंटर में पांच लोगों को रखा
गया है। जबकि शौचालय टूटी होने के कारण इन लोगों को मजबूर होकर शौच के
लिए बाहर जाना पड़ता है। सेंटर में रह रहे लोगों ने बताया कि जब वे शौच
के लिए बाहर जाते है तो ग्रामीणों द्वारा डंडा लेकर खदेड़ा जाता है। इस
संबंध मे जब स्थानीय बीडीओ से बात करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो
सकी। बता दें कि प्रखंडक्षेत्र में कुल 17 क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया
है, जिसमें कुल 120 लोगों को रखा गया है।
दरौली के कृष्णापाली में नहीं है शौचालय की व्यवस्था, परेशानी
नौतन प्रशासन ने किया मस्जिदों का निरीक्षण
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के नौतन बाजार स्थित मस्जिद में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं प्रखंड प्रबंधक मिनहाज शेख ने पहुंचकर उसका निरीक्षण किया । बता दें कि निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों के मिलने के बाद प्रशासन द्वारा मस्जिद, मख्तब सहित सभी धार्मिक स्थलों पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है । इसी के अंतर्गत नौतन प्रखंड में भी गुरुवार को प्रशासन द्वारा मस्जिद का निरीक्षण किया गया । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार अंचलाधिकारी रविंद्र मिश्र, स्थानीय मुखिया कृष्णा प्रसाद तथा प्रखंड प्रबंधक नेहा शेख मौजूद थे।
नवनिर्मित शिव मंदिर के निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के शरीफ जलालपुर गांव में ग्रामीणों के अथक प्रयास से शिव मंदिर के नव निर्माण को ले भूमि पूजन किया गया। आयोजन समाजिक दुरी को देखते हुए गुरुवार को किया गया। आचार्य शिवजी मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन यज्ञ कर भूमि पूजन कराया। ओम नमः शिवाय के मंत्रोच्चार से संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि भगवान शिव की लिंग एवं राम जानकी की मूर्ति स्थापित कराया जाएगा। उनलोगो द्वारा बताया गया कि लाॅक डाउन के नियमों का पालन के तहत ही कार्य कराया जायेगा। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से ब्रजेश मिश्रा बिगन सिंह चंदन सिंह जलेश्वर मिस्र मुकेश मिश्रा विद्या सिंह विकास सिंह मनीष सिंह पप्पू सिंह प्रमोद सिंह राजू सिंह प्रभुनाथ दुबे आदित्य नाथ दुबे उर्फ लालू दुबे नागेंद्र सिंह प्रमोद सिंह संजय मिश्रा समेत अन्य भक्तजन उपस्थित थे।
कोरोना के खिलाफ जंग में सेना के रिटायर्ड चिकित्साकर्मी भी करेंगे सहयोग
परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना के खिलाफ़ पूरा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है. केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार इस संक्रमण के खिलाफ़ मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए उपायों पर कार्य कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, जो चिंताजनक स्थिति भी पैदा कर रही है. देश के साथ राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब राज्य में सेना के रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की सहायता ली जाएगी. इसको लेकर बिहार सरकार के सरकार के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है.
पंचायतों में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान :- कोरोना के खिलाफ़ देश के साथ राज्य भी मजबूती से लड़ रहा है. अब जिलों में पंचायती राज भी इस जंग में योगदान देता दिखेगा. जिलों में पंचायतीराज संस्था कोरोना महामारी की रोकथाम करने के लिए आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व लोगों को इससे संबंधित आवश्यक जानकारी देने का काम करेंगी. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पंचायती राज संस्थाएं पंचम राज्य वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि का इस्तेमाल करेंगी. इसको लेकर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहार के सभी जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त व जिला पंचायत पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आवयश्यक दिशा निर्देश दिया है. पत्र में बताया गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इसकी रोकथाम व आवश्यक सामग्रियों की जरूरत मुहैया कराने व जागरूकता लाने के लिए पंचायती राज संस्था के सभी लोगों को काम करना है. पंचायत प्रतिनिधियों को किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए हर समय मुस्तैद रहना है. पंचायतों में आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाये गये आइसोलेशन वार्ड सहित क्वरेंटाइन सेंटरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने में स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना है.
अगलगी से 6-7 कट्ठा गेहूं फसल जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के सरैया गांव में शुक्रवार को लगभग दो बजे अपराह्न में विद्युत शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। जिससे 6-7 कठ्ठा गेहूं की लगी फसल जल कर राख हो गई। गेहूं की फसल में आग देख काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच आग को बुझाया। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी है कि सरैया गांव निवासी रामधारी यादव के खड़ी गेहूं की फसल में शुक्रवार को दो बजे अपराह्न में खेत के मेड़ से गुजरें विद्युत पोल तार से अचानक एक चिंगारी नीचे गिरी और गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई और देखते देखते आग तेजी से फैलने लगी तब ग्रामीण काफी संख्या में एकत्र होकर आग बुझा दिया गया। तब तक लगभग 6-7कठ्ठा गेहूं फसल जल कर राख हो गई
सिवान में एक और कोरोना पॉजिटिव 35 साल के शख्स का आया रिपोर्ट
सिवान : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सिवान से जहां एक और मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही बिहार में अब मरीजों की संख्या कुल 30 हो गई है. पूरी डिटेल्स के लिए बने रहिये सिवान न्यूज़ ऑनलाइन के साथ हम आपको अपडेट करते रहेंगे।
लॉक डाउन में पलायन कर रहे लोगों के लिए बढ़ रहे हैं राहत के हाथ
परवेज अख्तर/सिवान:- देश मे लॉक डाउन के बीच पलायन करते बिहारी मजदूर जो कि गोरखपुर-छपरा रेलखंड के पटरी होते हुए हजारों की संख्या में अपने गाँव जाने के लिए विवस हैं जिसे देख किसी का भी हृदय छिन्न हो सकता है। इसी को नजर में रखते हुए स्थानीय पूर्व मुखिया सह राजद के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र सिंह ने राहगीरों के लिए चिउरा-मिठ्ठा, बोतल का पानी तथा भोजन की व्यवस्था विजयीपुर ढाला पर की है। शुक्रवार की सुबह बिहारी मजदूरों को चिउरा-मिठ्ठा बाटते तथा सभी को भोजन कराते हुए श्री हरेन्द्र सिंह ने बताया कि जब से बिहारी मजदूर रेल लाइन की पटरी होकर आने लगे तभी से इन प्रकार के व्यवस्था की जा रही है। उन्हों ने केंद्र सरकार के इस लॉकडाउन को देश के लिए सही फैसला बताते हुए कहा कि सरकार इन गरीब मजदूरों की उपेक्षा कर रही है इन मजदूरों को सही सलामत उनके घर तक पहुंचना सरकार का दायित्व है क्योंकि संकट के इस घड़ी में सभी लोगों की इकक्षा होती है कि वे अपने परिवार के साथ अपने घर रहें। सर पर समान तथा अपने गोद मे बच्चे को लेकर दिल्ली से मिलों पैदल अपने राज्य आ रहे मजदूर केंद्र और राज्य सरकार की विफलता का भोग झेल रहें है। मानवता को शर्मशार करने का यह जीता-जागता उदाहरण है।सरकार ने इन मजदुरों को मिलो भूखे पैदल चलने पर मजबूर किया है। गरीब मजदुरों को भोजन कराने में सहयोग कर रहे विजयीपुर मोड़ के सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भूखे मानव को भोजन कराना ही सबसे बड़ी सच्ची सेवा है।
क्या सच में चाँद उल्टा है ? जानिए पूरी सच्चाई
नई दिल्ली :- कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में अफरा-तफरी का माहौल है। पूरी दुनिया में इस वायरस से लाखों लोग इन्फेक्टेड है वही इससे हजारों लोगों की मौत भी हो चुकी है भारत में भी कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है इससे भारत में 2400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है तथा 70 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी बीच अभी -अभी खबर आ रही है की कुछ लोगों ने चाँद उल्टा देखा है और लोगों का कहना है की चाँद कोरोना वायरस के चलते उल्टा हो गया है यह अफवाह पुरे देश में पानी की तरह फ़ैल गया की आज चाँद उल्टा है। ये बिलकुल गलत बात है दरअसल जब घने बदल आसमान में होते है तो चाँद का कुछ हिस्सा पृथ्वी से दिखाई नहीं देता है जिसके चलते ऐसे प्रतीत होता है की चाँद उल्टा हो गया है। जबकि यह बिकुल अफवाह है आप ऐसी अफवाहों से दूर रहे है।
यह भी पढ़े – क्या लॉकडाउन बढ़ेगा? जानिए पूरा सच
बाइक चोरी का आरोप लगाकर युवक के साथ मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के उसुरी गांव में गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर एक युवक पर बाइक चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की गयी। इस मामले को लेकर दो समुदाय के बीच तनाव व्याप्त है। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की तरफ से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से एफआइआर की गई है।उसुरी गांव के सुलेमान मियां ने थाने में आवेदन देकर बाइक चोरी कर ले कर भागने का आरोप लगाया है। वही लक्ष्मण राम ने थाने में आवेदन देकर कहां है कि छठ पूजा को लेकर सामान की खरीदारी करने चली बाजार आया था इस दौरान रास्ते में घेर कर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है इस मामले में सुलेमान मियां आस मोहम्मद मियां को आरोपित किया है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच की जा रही है।