परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के उचकागांव प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में हथुआ अनुमंडल क्षेत्र के लिए बनाए कोरेनटाइम सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा रविवार से मंगलवार के दिन तक किए गए सभी 129 संदिग्धों के जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिससे अनुमंडल प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इस संबंध में नवोदय विद्यालय के कोरेनटाइन सेंटर की विधि व्यवस्था में लगे उचकागांव सीओ रामबचन राम ने कहा कि बुधवार के दिन केंद्र पर पहुंचे 48 नए संदिग्ध लोगों के कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिया गया है। वहीं केंद्र पर पहुंचे सभी 48 लोगों को निगरानी के लिए कोरेनटाइन सेंटर में रखा गया है। जबकि इसके पूर्व में 3 दिनों के अंदर हुई जांच में सभी 129 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद निगेटिव रिपोर्ट वाले सभी संदिग्धों को अपने घर में ही कोरेनटाइन रहने का निर्देश देते हुए एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर तक छोड़ दिया गया है।
महराजगंज में युवक के साथ मारपीट, रुपये व सोने की चैन छिनतई
परवेज अख्तर/सिवान:- महराजगंज शहर के पसनौली नहर के समीप मोटरसाइकिल से जा रहे युवक युवती को रोकर तीन लोगो ने मारपीट कर सोने का चैन तथा 12 हजार रूपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में दरौदा थाने के भाउछपरा निवासी सुरेश सिंह के पुत्र राज रौशन सिंह अपने मोटरसाइकिल से अपनी कालेज की दोस्त नन्दनी कुमारी के साथ बैक से पैसा निकाल घर जा रहे थे तभी पसनौली नहर के समीप पहले से तीन व्यक्ति खडे थे। उन लोगों ने मेरा मोटरसाइकिल रूकवा कर पुछे कि तुमलोग कहा घुम रहे हो।राज रौशन ने पुछा तुमलोग कौन होते हो पुछने वाले। इसी बात पर तीनों मारपीट करने लगे और नन्दनी बचाने आयी तो तीनों ने उन के साथ भी मारपीट किया। उन तीनों ने बैंक से निकासी के रूपये तथा सोने का चैन भी छिन लिये। राज रौशन सिंह ने थाने में आवेदन देकर पसनौली गांव के संदीप सिंह, कौशल सिंह और चन्दन सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लकडाउन के साथ संपन्न हुए चैत्र नवरात्रि व्रत लोगों ने घर में ही की पूजा और आरती
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लकडाउन के चलते चैत्र नवरात्र का व्रत लोगों ने अपने घर में ही किया। वहीं चैत्र नवरात्र की समाप्ति पर लोगों ने अपने घरों में पूजा पाठ कर आहुति दी। पूजा आहुति के बाद लॉकडाउन के चलते अधिकांश जगहों पर कन्या भोज नहीं हो पाए। आपको बताते चले कि लॉकडाउन कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रखंड को लागू किया गया। जिसमें एक जगह 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं प्रशासन द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति सामूहिक आयोजन नहीं करेगा। इसको लेकर इस बार नवरात्र की पूजा काफी कम लोगों के द्वारा की गई।
विश्व कल्याण हेतु रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जिरादेई प्रखंड़ के जामापुर रामजानकी मंदिर परिसर मे गुरूवार से पुजारी रामसुन्दर दास त्यागी के नेतृत्व मे विश्व कल्यार्ण हेतू रामचरित मानस का पाठ प्रारंभ हुआ । उन्होने ने बताया कि इस पाठ कराने का मुख्य उदेश्य है कि आज के दौर मे पुरा भारत एक गंभीर संकट से जूझ रहा है जिस संकट के निवारण के लिए मैने इसका अनुष्ठान शुरू किया । यह इतना गंभीर बिमारी है कि जिसको को लेकर हमारे चिकित्सक,प्रशासन रात दिन एक कर के निजात पाने के लिए कटिबद्ध है इस लिए मैने मॉ भगवती कि नौवे स्वरूप का पूजन करते हुए इस पाठ का शुभारंभ किया हू और शुक्रवार कि सुबह इसकी पूर्णाहुती कि जाएगी ।इस मौके पर ग्रामिण चंद्रमा सिंह,पियूष,नरेन्द्र,रंजन,अंशु,वैभव,राजेश सिंह आदी मौजूद थे ।
श्रीकांत धाम में कोरोना से मुक्ति के लिए हुआ श्रीरामचरितमानस का पाठ
परवेज अख्तर/सिवान:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए हुसैनगंज प्रखंड के हथोड़ा गांव श्रीकांत धाम स्थित श्री राम दरबार के समक्ष मंदिर के पुजारी द्वारा रामायण का पाठ कराया गया। सरकार के द्वारा जारी लॉक डाउन के मद्देनजर मंदिर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर निषेध लगा दी गई थी। लेकिन पुजारी के द्वारा राम दरबार के समक्ष इस संकल्प के साथ रामायण का पाठ किया गया की कोराना वायरस भारत से भागे। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय ने बताया कि श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था लेकिन कोरोनावायरस के चलते ऐसा संभव नहीं था। वही उन्होंने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बराबर प्रचार प्रसार किए जा रहे हैं। श्री पांडेय ने बताया कि जहां दवा काम नहीं करता है वहां भगवान की दुआ काम करती है इसलिए केवल पुजारी के द्वारा ही इस संकल्प के साथ रामचरितमानस का का पाठ किया गया कि भगवान लोगों की रक्षा करें और इस बीमारी को फैलने से रोके। केवल मंदिर के पुजारी के द्वारा भगवान के जन्मोत्सव प्रकरण पर विस्तार से चर्चा हुई।
एआईएसएफ और शिक्षक संघ ने सिवान में राहत सामग्री की वितरित, लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया
परवेज अख्तर/सिवान:- ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) और अराजपत्रित शिक्षक संघ के सदस्यों ने सिवान जिले के मड़कन में राहत सामग्री वितरित किया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार से राहत सामग्री वितरित करने की इजाजत मांगने पहुंचे एआईएसएफ के दल को एसडीओ ने जानकारी दी कि बहुत सारे बच्चे मड़कन के मदरसा में फँसे हुए हैं अगर आप लोग वहाँ जा सकते हैं तो जरूर जाएं। एसडीओ का परमिशन लेकर एआईएसएफ और शिक्षक संघ की टीम ने आटे की बोरी, चावल, दाल और बिस्किट लेकर मड़कन स्थित मदरसा पहुँची। जहां जानकारी मिली कि 30 बच्चे राज्य के विभिन्न जिलों के बच्चे फँसे हुए हैं। एआईएसएफ और शिक्षक संघ के दल ने राहत सामग्री देने के बाद वहाँ मौजूद बच्चों, शिक्षकों एवं आस-पास के लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकसित करने के महत्व को समझाया। एआईएसएफ और अराजपत्रित शिक्षक संघ के दल में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, जिला संयोजक शशि कुमार, नीरज यादव, अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जिला सह सचिव इरफान अली भी मौजूद थे।
मालेश्वरी चौक पर आपसी विवाद में युवक को मारी गोली
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर के मालेश्वरी चौक के पास
गुरुवार को आपसी विवाद में चली गोली में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो
गया। घायल युवक कृष्णा राम है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के
लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद
गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस एक
आरोपित मोतीचंद को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा राम व अम्बेडकर नगर निवासी मोतीचंद्र के पुत्र गोपीचंद के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक बार रुपए के लेनदेन को लेकर भी विवाद
हुआ था। तब स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद विवाद को सुलझा लिया गया
था। लेकिन, गुरुवार को फिर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी। विवाद इतना
बढ़ गया कि गोपीचंद ने कृष्णा पर गोली दाग दी। इससे कृष्णा राम बुरी तरह
घायल होकर जमीन पर गिर गया। इधर गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस
घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई।
अपने पास मौजूद हथियार से मारी गोली
कहा जा रहा है कि गोपीचंद ने क्रोध में कृष्णा को अपने पास मौजूद हथियार
से गोली मारकर घायल दिया। वह किसी मामले को लेकर काफी नाराज था। इस दौरान
वह गाली-गलौज भी कर रहा था। इसकी सूचना कृष्णा राम के बेटे ने अपने पिता
को दी। जब कृष्णा ने गोपीचंद से उसकी नाराजगी का कारण जानना चाहा। तभी
अपने पास में रखे हथियार से उसने गोली दाग दी। इस घटना को लेकर परिजनों
ने मोहल्ले के ही तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
युवक के सिर में लगी है गोली
आपसी विवाद के कारण हुए इस हादसे से पूरा मोहल्ला डरा हुआ है। बताया जा
रहा है कि गोली कृष्णा राम के सिर में लगी है। फलस्वरुप उसकी हालत नाजुक
बनी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद कर
लिया गया है।
दो आरोपितों की हो रही तलाश
गोलीकांड के इस मामले में नामजद तीन आरोपितों में एक को गिरफ्तार कर लिया
गया है। जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
हालांकि दोनों आरोपित मौके से फरार बताये जा रहे हैं।
अस्पताल पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ
शहर के अम्बेडकर नगर में हुई गोलाबारी में घायल से युवक से मिलने सदर
एसडीओ संजीव कुमार व सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय सदर अस्पताल पहुंचे।
घटना के कारणों की जानकारियां हासिल करने के बाद दोनों वापस लौट गए।
रघुनाथपुर के तीन क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे परदेसी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर मोड़ स्थित सूर्यमुखी उच्च विद्यालय, राजपुर उच्च विद्यालय और मिडिल स्कूल राजपुर में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में अब तक कुल 130 लोगों को क्वारंटीन किया जा चुका है। पुलिस और प्रशासन को परदेशियों के अपने गांव में आने की जैसे-जैसे सूचना मिल रही है, बारी-बारी से उन्हें क्वारंटाइन सेंटर लाया जा रहा है। सभी को यहां
पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में रखा जा रहा है। सभी का
बारी-बारी से हेल्थ चेकअप किया जा रहा। प्रखंड प्रशासन की ओर से समय-समय
पर क्वारंटीन किए गए परदेशियों को खाना और साफ पानी उपलब्ध कराया जा रहा
है। इस कार्य में स्वयं सेवी संस्था भी आगे आ रही है। आदमपुर गांव की
स्वयं सेवी संस्था जनसेवा समिति भी इस कार्य में प्रशासन की भरपूर मदद कर
रही है। समिति के सदस्य राजू गुप्ता ने कहा कि हमें मदद करने में सुकून
मिलता है। वहीं इधर निखती कला गांव के समाजसेवी राजीव श्रीवास्तव ने अपने
गांव में चयनित किए गए सेंटर पर लोगों को रहने की स्थिति में हर प्रकार
के व्यस्था की जिम्मेदारी लेने के लिए बीडीओ को पत्र लिखकर अनुमति मांगी
है। लेकिन अभी यहां सेंटर चालू नहीं हुआ है।
पुलिस की सख्ती से बाजार पड़ा सूना
रघुनाथपुर में लॉकडाउन के अनुपालन में आ रही बाधा से निपटने को लेकर जब
पुलिस सख्त हुई तो बाजार भी पूरी तरह से सूना पड़ गया। पुलिस द्वारा बाइक
और बड़ी गाड़ियों के बाजार में प्रवेश के पाबंदी के बावजूद गुरुवार को कई
लोग बाइक से यहां पहुंच गए। इनमें 6 बाइक को पुलिस ने जब्त कर ली। राशन
के दुकान भी आठ बजते ही बंद हो गए। दोपहर में तो बाजार में परिंदा भी नजर
नहीं आ रहा था।
आंदर अस्पताल को उपलब्ध कराया मास्क
रघुनाथपुर प्रखंड के कुशहरा पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने आंदर के
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और थाने को मास्क उपलब्ध कराया। कहा कि कुछ
साबुन भी दिए गए हैं। इधर निखती कला के वार्ड 6 के क्रियान्वयन समिति ने
घर-घर दो साबुन का वितरण किया। दिघवलिया पंचायत के अभिषेक सिंह ने मुखिया
गोवर्धन बैठा पर यहां के लिए चयनित क्वारंटाइन सेंटर की अब तक साफ-सफाई
नहीं करने व लोगों में साबुन आदि का वितरण नहीं करने का आरोप लगाया।
हालांकि मुखिया ने कहा कि सबकुछ हो रहा है। राजनीतिक कारणों से यह आरोप
लग रहा है।
झोला छाप डॉक्टरों को कोरोना जांच में लगाने का आदेश देने पर सिविल सर्जन सस्पेंड
परवेज अख्तर/सिवान : सीवान में झोला छाप डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगाने का आदेश देना सिविल सर्जन को महंगा पड़ा। सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें बुधवार को सस्पेंड कर दिया। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि 25 मार्च को सिविल सर्जन डॉ अशेष कुमार ने जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को झोला छाप से संबंधित आदेश जारी किया था। इसमें कहा था कि उन्हें चिन्हित कर सूची दे ताकि उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके। सिविल सर्जन ने इसके लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी। इस अटपटे आदेश की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिससे सरकार की पूरे देश में छवि धूमिल हो गई। बिहार सरकार ने इस आदेश से हो रही जग हँसाई को काफी गम्भीरत से लेते हुए सीवान के सिविल सर्जन को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। इस सख्त कार्रवाई के बाद सरकार ने जल्द ही नये सिविल सर्जन की नियुक्ति करने का संकेत दिया है।
छह सौ की खरीदी गई साइकिल से निकल पड़ा मोतिहारी
सीवान : समय के थपेड़ों से आदमी को बहुत कुछ सीखना पड़ता है। जहां कुछ लोग
इसे सार्थक बना लेते हैं, वहीं कुछ लोग निरर्थकता की जंजाल में फंस कर रह
जाते हैं। एक उक्ति तो हमेशा से ही प्रासंगिक रही है कि परिस्थितियां
कितनी भी प्रतिकूल क्यों न हो साहस और संयम से हौसलों में जान आ जाती है।
कुछ ऐसा ही कर दिखया है मोतिहारी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के
केयार दरियापुर निवासी कपिलदेव पटेल के पुत्र रमेश पटेल ने। पेशे से
राजमिस्त्री रमेश वाराणसी के छित्तईपुर मलिहानवा मोहल्ला में किराए के
कमरे में रहकर दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन पर रहा था। पूरे देश में
जब लॉक डाउन लागू हुआ तो प्रभावित रमेश पिछले 31 मार्च को वाराणसी से
अपने घर मोतिहारी के लिए निकल पड़ा।
छह सौ में खरीदी थी साइकिल
रमेश के पास एक पुरानी साइकिल थी जो कुछ दिन पहले 600 रुपए में खरीदी थी।
वहीं साइकिल आज उसकी विपरित परिस्थितियों का सहारा बन गयी। उसी से अपने
गंतव्य को निकल पड़ा। कई परिस्थितियों से जूझते हुए वह एक अप्रैल की देर
शाम बिहार की सीमा में श्रीकलपुर चेकपोस्ट पहुंचा। उसे कितने किलोमीटर का
सफर अभी तय करना है यह पता नहीं। उसे मोतिहारी जाना है, बस यहीं मन में
बना हुआ है।
चेकपोस्ट पर समाजसेवी लंगर में मिला खाना
काफी थका-हारा था रमेश, चेकपोस्ट पर समाजसेवियों द्वारा चल रहे राहत
शिविर में भोजन मिला तो जान में जान आ गयी। हालांकि इसका उसे तनिक भरोसा
भी न था। चेककपोस्ट पर तैनात कर्मियों ने रोक दिया था। किसी तरह आरजू
मिन्नत करके घर के लिए निकल पड़ा।
बच्चों को पढ़ाना चाहता है रमेश
वाराणसी शहर में मजदूरी करने वाला रमेश अपने बच्चों को पढ़ना चाहता है।
इसके लिए वह रेगुलर 8 घंटे की ड्यूटी पूरी करने के बाद ओवरटाइम भी करता
है। लेकिन, इस विषम परिस्थिति में उसे घर लौटना पड़ा।
गांव में कटनी कर जुटाएगा राशन
रमेश इस उम्मीद में जल्दी घर जा रहा है कि गेहूं की कटनी है। खेत में काम
करके खाने का अनाज तो जुटा लेगा। जग के कल्याण के लिए लागू लॉकडाउन पर
उसने कोई टिप्पणी करना मुनासिब नहीं समझा।