परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के चांप पंचायत स्थित अपने घर को प्रवासी लोगों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था के लिए हुसैनगंज के प्रखंड प्रमुख ने अपने घर को ही आइसोलेशन सेन्टर बना दिया है। प्रखंड प्रमुख के घर में पचास बेड
लगाए गए हैं। यहां स्थानीय ग्रामीणों के साथ दूसरे राज्यों से बिहार के
विभिन्न जिले को लौट रहे मजदूर व कामगारों के लिए ठहरने के अलावा
खाने-पीने व चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। सेनेटाइजर, दवा, ग्लव्स, व
मास्क भी दिए जा रहे है। यूपी के बहराइच जिले के बारह मजदूरों को बुधवार
को भोजन एवं मेडिकल की व्यवस्था के साथ ठहराया गया है। वहीं गुरुवार को
यूपी से छपरा व हाजीपुर के 13 मजदूर को ठहराया गया। उन्होंने भी भोजन व
मेडिकल व्यवस्था का लाभ उठाए। प्रमुख राजाराम साह व उनकी पत्नी स्थानीय
मुखिया अजिता देवी ने बताया कि कोरोना महामारी के संकट को लेकर स्थानीय
गरीब व दिहाड़ी मजदूरों के साथ-साथ दूसरे राज्यों व जिले से अपने घरों को
लौट रहे लोगों के लिए 29 मार्च से ठहरने के साथ ही प्रतिदिन यहां
खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है। स्वच्छ वातावरण में बने इस आइसोलेशन
सेन्टर में बिजली, पानी, शौचालय, मुफ्त दवा व भोजन की पूर्ण व्यवस्था की
गई है। दो मंजिले मकान के निचले हिस्से में भोजन व ऊपर के हिस्से में
ठहरने की व्यवस्था है। भोजन सुबह दस से बारह बजे तक व शाम छह बजे से दस
बजे तक करायी जाती है। प्रतिदिन करीब 250 लोग अपनी भूख मिटाते हैं। दूसरे
प्रदेशों से महिलाओं के आने की संभावना को देखते हुए चांप व टेघड़ा के कई
स्कूलों से महिलाओं की प्रतिनियुक्ति भी आइसोलेशन सेन्टर पर की गई है।
चांप के पंचायत प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यहां यूपी, कटिहार,
भागलपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर कई जिले के लाग ठहर चुके हैं। इस कार्य में
विकास मित्र सीमा देवी, कचहरी सचिव संजय कुमार सिंह, गौरीशंकर साह व मो.
शादाब योगदान दे रहे हैं।
चांप में मजदूरों के लिए घर को ही बना दिया आइसोलेशन सेंटर
कोरोना से जंग: दिल्ली की तस्वीरों ने बढ़ाई देश की परेशानी
परवेज अख्तर/सिवान : राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फेकार अली
भूट्टो ने कहा कि लोग संयम से काम नहीं लेंगे तो कोरोना से जंग में हमारी
लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी। हमे इंसानियत को बचाने के लिए अपने को घरों में
ही कैद रखना होगा। कहा कि दिल्ली की तस्वीरों ने देश की परेशानी बढ़ा दी
है। कहा कि सरकार के साथ उनकी पार्टी जरूरतमंदों तक जरूरी सामान पहुंचाने
का काम करेगी। पार्टी की ओर से मास्क व ग्लब्स बांटे जा चुके हैं। अब फिर
से जरूरत होगी तो पार्टी हर जरूरतमंद के लिए फूड पैकेट बांटेगी। कहा कि
दुनिया की खबरों को पहुंचाने का काम पत्रकार कर रहे हैं जो एक योद्धा से
कम नहीं हैं।
शहर के तीन बड़े होटलों को क्वारंटाइन केन्द्र बनाया
परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम व उस पर प्रभावकारी नियंत्रण के लिए केन्द्र सरकार के निर्देश पर क्वारंटाइन केन्द्र की स्थापना करनी है। जिलास्तर पर शहर के बबुनिया मोड़ स्थित होटल मनीष व प्रकाश के अलावा
स्टेशन मोड़ पर होटल सीवान इंटरनेशनल को क्वारंटाइन केन्द्र बनाया गया
है। क्वारंटाइन केन्द्र को सुचारु रूप से क्रियाशील रखने के लिए पालीवार
मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम, सिविल सर्जन व सदर एसडीओ की
अनुमति के बिना क्वारंटाइन केन्द्र में कोराना वायरस से संक्रमित व्यक्ति
को ठहराने की अनुमति नहीं दी जायेगी। क्वारंटाइन केन्द्र में ठहरा एक भी
व्यक्ति केन्द्र से बाहर पाया जाता है तो संबंधित केन्द्र के मजिस्ट्रेट
के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण
पदाधिकारी संजय कुमार को क्वारंटाइन केन्द्र पर समय से नाश्ता, पानी व
खाना की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम अमित कुमार
पांडेय ने बताया कि होटल मनीष में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए
संयुक्त आयुक्त राज्यकर विशाल कुमार गुप्ता, 2 बजे से रात 10 बजे तक श्रम
प्रवर्तन पदाधिकारी गुठनी चंदन कुमार व रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक
सहायक आयुक्त राज्यकर सीवान सुधांश कुमार तैनात रहेंगे। इसी प्रकार से
होटल प्रकाश में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्ष्यमान वरीय उप
समाहर्ता आयुष अनंत , 2 बजे से रात 10 बजे तक परीक्ष्यमान वरीय
उपसमाहर्ता साकेत कुमार व रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अवर निबंधक
बसंतपुर कौशल मधुकर की ड्यूटी लगाई गई है। होटल सीवान इंटरनेशनल में सुबह
6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अवर निबंधक महाराजगंज नंदप्रताप, 2 बजे से रात
10 बजे तक अवर निबंधक रघुनाथपुर राजीव रंजन व रात 10 बजे से सुबह 6 बजे
तक अवर निबंधक बड़हरिया धर्मेन्द्र कुमार दुबे मजिस्ट्रेट के रूप में
ड्यूटी देंगे।
कोरोना से बचाव के लिए गुठनी अस्पताल में छिड़काव
परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पीएचसी में गुरुवार को ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। इस दौरान पूरे अस्पताल परिसर के कक्ष को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया। डॉ. शब्बीर अख्तर ने बताया कि सीएस, डीएम, एसडीओ व स्वास्थ्य विभाग के सख्त आदेश के बाद ऐसा कदम उठाया गया। हेल्थ मैनेजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरेया स्थित आरबीटी में बने आइसोलेशन
वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं हो पाया है। इसकी जानकारी सीएस
को दे दी गई है। इस दौरान मेडिकल टीम ने अस्पताल में बने काउंटर का
लेखा-जोखा, विदेश से आने वालों का रिकॉर्ड, आइसोलेशन वार्ड में रखे गए
लोगों का रिकॉर्ड व स्थानीय लोगों के रिकॉर्ड को भी निरीक्षण किया।
आइसोलेशन वार्ड के लिए डॉ. एजाज अहमद, डॉ. हारून रशीद, डॉ. संजय कुमार व
अरविंद कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन
वार्ड में मेडिकल टीम, स्वास्थ्य काउंटर, क्वारंटाइन काउंटर व मनोरंजन की
व्यवस्था पूरी कर ली गई है। पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च
से अबतक कुल 26 लोगों को क्वारंटाइन सेन्टर भेजा गया है। विशेष से घर आने
वालों पर विशेष प्रशासन का विशेष ध्यान है।
लॉकडाउन तोड़न वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
स्थानीय प्रशासन ने लाउडस्पीकर से गुरुवार को आम लोगों को संदेश दिया कि
अनावश्यक रूप से बाजार, गांव प आसपास में किसी भी तरह की भीड़ नहीं
लगाएं। बहुत जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकले। अगर ऐसा नहीं करते तो आप
के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ धीरज कुमार दूबे ने बताया कि
लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराना ही प्रशासन का उद्देश्य है। उन्होंने
गुठनी, बलुआ, सेलौर, जतौर, धनौती, तेनुआ, गोहरुआ सहित कई बाजारों का भी
निरीक्षण किया।
कोरोना अपडेट : इंडिया में आंकड़ा 2500 के पार, 70 लोगों ने वायरस से तोड़ा दम
पटना : विश्व भर में कोरोना के आतंक से लोग परेशान हैं. वर्ल्ड में अब तक साढ़े 9 लाख लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. दुनिया भर में 49 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इंडिया में भी यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में ताजा आंकड़े के मुताबिक मरीजों की संख्या 2500 के पार हो गई है. अब तक हिंदुस्तान में 4 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
गुरूवार को साढ़े चार सौ से अधिक नए मामले सामने आने के बाद ताजा आंकड़े के मुताबिक इंडिया में 2500 से अधिक मामले सामने आये हैं. जबकि 70 लोगों ने इस जानलेवा वायरस से दम तोड़ दिया है. नए डाटा के मुताबिक महाराष्ट्र में 81 नए मामलों के साथ मरीजों की संख्या 400 के पार हो गई है. राजधानी दिल्ली में आज सबसे ज्यादा अब तक 141 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही वहां मरीजों की संख्या 300 के काफी करीब पहुंच गई है. तमिलनाडु में 75 नए केस मिले हैं. वहां अब मरीजों की संख्या 300 के पार चली गई है. यह भारत में दूसरा सबसे प्रभावित देश है.
इसके साथ ही केरल में 286, आंध्र प्रदेश में 143, राजस्थान में 133, तेलंगाना में 154, कर्नाटक में 124 मामले सामने आये हैं. बिहार में भी गुरूवार को मिले 4 नए पॉजिटिव केस के साथ यह आंकड़ा 28 पहुंच गया है. जिसमें सीवान, पटना, नालंदा, भागलपुर, गया, गोपालगंज, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय के मरीज शामिल हैं.
कोरोना वायरस से बचाव को ले एनडीआरएफ की टीम ने दिया प्रशिक्षण
परवेज अख्तर/सिवान : देश में पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला में तैनात एनडीआरएफ की 9वीं वाहिनी टीम ने गुरुवार को सदर अस्पताल के सभागर में क्यूएमआरटी व पारा मेडिकल टीम को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोरोना वायरस की राेकथाम एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ हीं इस बीमारी से पीड़ित मरीज के उपचार के संबंध में बताया गया कि इस कार्य में
लगे चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ को स्वयं का बचाव करने के लिए किट का
उपयोग कैसे करना है, इसकी भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के वायरस के संक्रमण से बचने के लिए
लोगों से सावधानियां बरतने काे कहा है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि
कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार अपने हाथों को साबुन व पानी से
धोएं। खांसते व छींकते समय नाक व मुंह को ढ़के, ढ़कने में प्रयोग किए गए
टिशू पेपर को किसी बंद डिब्बे में हीं डालें। अधिक मात्रा में तरल पदार्थ
व पौष्टिक आहार का सेवन करें। और सबसे प्रमुख बात ये कि भीड़भाड़ वाले
स्थान पर जानें से बचें।
कन्या पूजन व हवन के बीच भी सोशल डिस्टेंस चैत्र नवरात्र का समापन
परवेज अख्तर/सिवान : भारतीय त्यौहारों में रामनवमी का अपना ही महत्व है। चैत्र
नवरात्र के नौवें दिन हीं रामनवमी का उत्सव भी मनाया जाता है। कोरोना से
बचाव को लेकर देश भर में लॉकडाउन के बीच गुरुवार को जिला मुख्यालय समेत
ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी का पर्व मनाया गया। रामनवमी के मौके पर
लोगों ने मंदिरों की बजाए अपने-अपने घरों में ही पवनपुत्र हुनमान की
पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की। इस दौरान श्रद्धालु पवनसूत हनुमान
की आराधना में लीन रहे। लोगों ने घरों में हवन-पूजन कर वैश्विक महामारी
कोरोना वायरस के नाश के लिए प्रार्थना की। साथ ही परिवार की सुख-समृद्धि
के लिए मंगलकामना की। बता दें कि कोरोना के खौफ और लॉकडाउन के कारण
मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं महानवमी व कन्या पूजन तथा हवन के
साथ चैत्र नवरात्र का समापन हाे गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने घर में हीं
विधि विधान पूर्वक भगवान गणेश की पूजा करने के बाद मां सिद्धिदात्री की
पूजा व आराधना की। इसके बाद कन्या पूजन के लिए दो साल से लेकर 10 साल तक
की नौ कन्याओं और एक बालक को आमंत्रित कर उनका भी पूजन किया। इसके बाद उन्हें रोली, कुमकुम और अक्षत का टीका लगाया अौर उनके हाथों में मौली
बांधी। सभी कन्याओं और बालक को घी का दीपक दिखाकर उनकी आरती उतारी और यथाशक्ति भोग लगाया। साथ हीं यथाशक्ति भेंट और उपहार दिया और उनके पैर छूकर आर्शीवाद लिया।
ग्रामीण क्षेत्र में अब भी कर रहे नियमों की अनदेखी
परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के नौवें दिन भी जरूरी सामान को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहीं। कोरोना के बढ़ रहे मामले के बाद भी लोगों में अपेक्षित सतर्कता का घोर आभाव देखने को मिल
रहा है। हालांकि पहले की तुलना में समाज का एक बड़ा तबका पहले की तुलना
में अधिक सतर्क हुआ है, लेकिन कुछ लोगों की नादानी उनकी जिम्मेदारी संयम
व संकल्प को तहस नहस कर सकती है। दरअसल जिला प्रशासन के द्वारा लाख
समझाने-बुझाने व कड़ाई करने के बाद भी समाज में कई ऐसे लोग इसके अपेक्षित
गंभीरता से नहीं ले रहे है। वहीं दूसरी ओर घर में हीं बंद रहने की विवशता
के बीच कुछ लोग सुकून के पल भी निकालने में लगे हुए हैं। अपनों से दूर
रहने में जो परेशानियां लोगों के बीच पैदा हो रही है, उसको सोशल मीडिया
के माध्यम से कम किया जा रहा है। व्हाट्सएप कॉलिंग, गूगल डुओ सहित अन्य
माध्यम से लोग पूरे दिन एक दूसरे के संपर्क में रह रहे है। इनके लिए
इंटरनेट एक दूसरे से जुड़े रहने और जानकारी लेने का बेहतर माध्यम बना हुआ
है।
बड़ी खबर : सिवान में एक और गोपालगंज में दो कोरोना के नए मरीज मिलें , इलाके में दहसत का माहौल
सिवान : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां कोरोना के 3 नए मरीज सामने आये हैं. सूबे में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से प्रशासनिक मकहमे में खलबली मच गई है. 3 नए मरीज मिलने के साथ ही सूबे में यह आंकड़ा 28 पहुंच गया है. नए पॉजिटिव केस में दो मरीज गोपालगंज और एक मरीज सीवान जिले का रहने वाला है. गोपालगंज में अब मरीजों की संख्या 3 हो गई है. जबकि सीवान में अब आधा दर्जन मरीज हो गए हैं. बिहार के अंदर अब तेजी से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में ही यह आंकड़ा बिहार में अब दोगुना हो गया है.
पटना IGIMS से तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आने की पुष्टि हुई है. आईजीआईएमएस में सैंपल जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 3 मरीज बढ़ने के साथ ही यह आंकड़ा अब 28 हो गया है. इससे पहले गुरूवार को एक एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई थी. जिसके बाद स्थित और गंभीर हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक गया की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके पति की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात कही जा रही है. देश भर में यह आंकड़ा अब तेजी से फ़ैल रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देशभर में लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के चार बजे अपने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कल से लेकर अभी तक COVID-19 से 328 लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के लगभग 400 पॉजिटिव मामले ऐसे पाये गये हैं जिनके तब्लीगी जमात कार्यक्रम से संबंध हो सकते हैं.
देशभर में कुल मामलों की बात करें तो 2113 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 50 लोगों की मौत हुई है. 174 मरीज ठीक हुए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देशभर में तब्लीगी जमात के सदस्यों सहित उनके संपर्क में आए करीब 9,000 लोगों को पृथक (क्वॉरन्टीन) रखा गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में तब्लीगी जमात के करीब 2,000 सदस्यों में से 1,804 को पृथक रखा गया है, जबकि 334 को अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है.