25.7 C
Siwān
Tuesday, August 5, 2025
Home Blog Page 3020

कोरोना संक्रमण को नहीं होने दे मस्तिष्क पर हावी, मानसिक स्वास्थ्य का रखें पूरा ख्याल

0
COVID19
  • भविष्य को सोचकर घबराने से बचें
  • जागरूकता और सही जानकारी से जोड़ें नाता
  • शारीरिक रूप से सक्रिय रहें एवं संतुलित आहार का करें सेवन
  • आम लोग, संक्रमित एवं स्वास्थ्य कर्मी सभी के लिए बेहतर मानसिक स्वास्थ्य जरुरी

सिवान: कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर भविष्य में होने वाली अनिश्चितता की चिंता, सामान्य सर्दी, खाँसी या बुखार होने पर डर, संक्रमण होने पर अलग-थलग रहने का भय जैसी बातें यदि आपके दिमाग में चल रही हो तो सावधान जो जायें. यह आपको मानसिक रूप से अस्वस्थ कर सकता है. इससे आपका मानसिक स्वास्थ्य काफ़ी प्रभावित हो सकता है. विश्व भर में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण जन सुमदाय के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, जो उन्हें मानसिक रूप से परेशान भी कर रहे हैं. चाहे आम लोग, संक्रमित व्यक्ति या कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव में जुटे स्वास्थ्य कर्मी की बात हो, सभी को ऐसे माहौल में सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है. बढ़ते संक्रमण के कारण भावनात्मक एवं व्यावाहरिक प्रतिक्रिया लाजिमी है. लेकिन अत्यधिक नकारत्मक प्रतिक्रिया आपके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है. इसको लेकर पुणे के डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकाइट्री आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज ने विस्तार से दिशा-निर्देश जारी किया है.

आम व्यक्तियों में भावनात्मक एवं व्यावाहरिक प्रतिक्रियाएं

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण को लेकर आम व्यक्ति में कई तरह की भावनात्मक एवं व्यावाहरिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

  • संक्रमण को लेकर भविष्य में होने वाली अनिश्चितिता के प्रति चिंता एवं अवसाद
  • संक्रमण प्रसार को लेकर भय
  • सामन्य खाँसी, सर्दी एवं बुखार होने पर संक्रमण का भय
  • समाज के कुछ लोगों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर गुस्सा एवं चिडचिडापन
  • समाज में गैर-जिम्मेदार व्यवहार पर अनुचित ध्यान देना

संक्रमित व्यक्तियों को भी प्रतिक्रियों से बचने की जरूरत

कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी कई तरह के नकारत्मक विचारों से ग्रसित हो सकते हैं.

  • संक्रमित होने के बाद अलगाव में रहने के डर के कारण रिपोर्टिंग से परहेज
  • संक्रमित होने पर अनुचित अपराध बोध होना
  • सबसे खराब संभावित परिणामों के बारे में चिंता और घबराहट
  • खुद एवं परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता

संदिग्ध व्यक्तियों के क्वारंटाइन होने पर

  • ऊबन और अकेलापन
  • परिवार के स्वास्थ्य को लेकर चिंता
  • संक्रमण के शिकार की आशंका पर अपराध बोध
  • महत्वपूर्ण समय में अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर पाने का अपराध बोध

स्वास्थ्य कर्मियों को भी सजग रहने की जरूरत

कोरोनावायरस संक्रमण से लोगों को बचाव करने में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को भी अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है. उनके मन में भी संक्रमण को लेकर कई नकारत्मक प्रतिक्रियाएं आ सकती हैं, जो उन्हें हताश एवं परेशान कर सकती है.

  • संक्रमण के बढ़ते मामलों एवं चुनौतीपूर्ण माहौल में कार्य करने पर चिंता का होना
  • गंभीर रोगियों एवं मौतों के बीच अत्यधिक समय तक काम करने से उत्तेजित हो जाना
  • कार्य के दौरान विफलता, हताशा, खराब देखभाल एवं चिड़चिड़ापन की भावना का आना
  • कुछ बुरा होने के बारे में अनुचित चिंता, अवसाद, बुरे सपने आदि भी स्वास्थ्य कर्मियों को मानसिक रूप से परेशान कर सकते हैं
    ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों को सचेत रहने की जरूरत है. अपने कार्य की स्पष्टता, कार्य के बीच थोडा अंतराल लेना, अपने खान-पान का ख्याल रखना, चाय एवं कॉफ़ी का सीमित इस्तेमाल कर ऐसे माहौल में अवसाद से स्वास्थ्य कर्मी बच सकते हैं.

बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह करें 

  • भावना को स्वीकार करें एवं साझा करें
    कोरोना के विषय में विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें( विश्व स्वास्थ्य संगठन, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन, इंडियन
  • कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार)
  • अटकलों और अफवाहों से बचें
  • हाथ की सफाई एवं सोशल डीसटेंसिंग को अपनाए
  • शारीरिक रूप से सक्रिय रहें एवं संतुलित आहार लें
  • बच्चों एवं पड़ोसियों के लिए रोल मॉडल बनें
  • कार्य एवं अवकाश के बीच संतुलन बनायें
  • बुजुर्गों का अधिक ख्याल रखें( उन्हें संक्रमण का अधिक खतरा है)
  • संक्रमण की रोकथाम में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हाथ में जिंदा सांप लिए युवक पहुंचा हॉस्पिटल, दोस्त को काटने के बाद दिखायी हिम्मत

0
sanp

बेगूसराय : बेगूसराय सदर हॉस्पिटल में अचानक उस वक्त हलचल मच गयी जब एक युवक हाथ में जिंदा सांप लिए हॉस्पिटल पहुंच गया। जो शख्स सांप को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था उसे सांप ने काट लिया था।

युवक जिस सांप को पकड़कर हॉस्पिटल पहुंचा था उसे देखकर अच्छे-अच्छों की हलक सूख गयी। रजाकपुर का रहने वाले संजय सहनी को सांप ने काटा तो उसने ठान लिया कि वह जिंदा उस सांप को पकड़ेगा। संजय सहनी ने सांप को पकड़ा और अपने दोस्त संजय तांती को थमा दिया । दोनों दोस्त सांप लेकर हॉस्पिटल पहुंच गये।

पीड़ित संजय सहनी और संजय तांती नवाकोठी थानाक्षेत्र के रजाकपुर गांव के रहने वाले हैं। दरअसल संजय सहनी को पड़ोस में सांप निकलने की सूचना मिली तो वहा पहुंच गया। जहां सांप ने संजय सहनी को काट लिया। इसके बाद संजय ने तय कर लिया कि वह इस सांप को जिंदा पकड़ेगा। सांप को उसने पकड़कर अपने दोस्त संजय तांती को थमा दिया और दोनों हॉस्पिचल पहुंच गये। हॉस्पिटल में संजय सहनी का इलाज चल रहा है। वहीं दोनों दोस्तों की हिम्मत देख लोगों ने उनके हिम्मत की दाद दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मस्जिदों में जाने की बजाय घर में अदा करें नमाज: मौलवी

0
namaj

छपरा :- मुस्लिम भाई मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा करने जाने की बजाय घरों में नमाज अदा करें. रोजाना की नमाज में भी यही कोशिश करें. उक्त अपील सारण के काजी मुफ़्ती मोहम्मद वलीउल्लाह कादरी ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर की. उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक भीड़ भाड़ वाली जगह से खुद को दूर रखें प्रशासन का साथ दें. उन्होंने एदारा शरिया पटना के द्वारा जारी पत्र के अलोक में कहा कि मस्जिद में अजान दी जाए मगर केवल इमाम व मोअज्जिन एक से दो आदमी मिल कर नमाज़ अदा कर लें. मस्जिद में भीड़ जमा न होने दें. जुमा के तकरीर न करें और कम से कम वक़्त में नमाज़ को पूरी कर लें. उन्होंने मस्जिद के व्यवस्थापकों से मस्ज्दि की सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की. मुफ़्ती कादरी ने आम मुसलमानों से कोरोना वायरस की रोक थाम में हकूमत की भरपूर मदद करने और लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील की ताकि मुल्क के साथ खुद की हिफाज़त हो सके.

सिवान न्यूज़ ऑनलाइन की अपील

देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि तमाम नागरिक संयम से काम लें. इस महामारी को हराने के लिए जरूरी है कि सभी नागरिक उन निर्देशों का अवश्य पालन करें जो सरकार और प्रशासन के द्वारा दिये जा रहे हैं. इसमें सबसे अहम खुद को सुरक्षित रखना है. सिवान न्यूज़ ऑनलाइन की आपसे अपील है कि आप घर पर रहें. इससे आप तो सुरक्षित रहेंगे ही दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना वायरस से देश में एक और मौत, अब तक 17 लोगों की हो चुकी है मौत

0
maut

जयपुर : राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार रात को मौत हो गयी. इस मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है. जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 700 के करीब है.

राजस्थान में कोरोना के 45 केस

संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज दिल और किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित था. उसे भीलवाड़ा के उसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के एक चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मरीज की मौत गुरुवार रात को हुई थी. चिकित्सकों का मानना है कि मरीज की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है. हालांकि शख्स के कोरोना वायरस से भी संक्रमित होने की पुष्टी की गयी है.

राज्य में पहले भी हो चुकी है एक की मौत

इस 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव और अन्य बीमारियों से पीड़ित दो लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान में कोरोना वायरस से एक और की मौत हो चुकी है.

पहले जिस शख्स की मौत हुई थी वह इटली का रहने वाला था जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहीं कुछ दिन पहले उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. लेकिन फिर किडनी और लंग इन्फेक्शन ज्यादा ही बढ़ गया और उसकी मौत हो गयी थी. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 45 पहुंच गयी है. ज्ञात हो कि राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है.

सिवान न्यूज़ ऑनलाइन की अपील

देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि तमाम नागरिक संयम से काम लें. इस महामारी को हराने के लिए जरूरी है कि सभी नागरिक उन निर्देशों का अवश्य पालन करें जो सरकार और प्रशासन के द्वारा दिये जा रहे हैं. इसमें सबसे अहम खुद को सुरक्षित रखना है. सिवान न्यूज़ ऑनलाइन की आपसे अपील है कि आप घर पर रहें. इससे आप तो सुरक्षित रहेंगे ही दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

होम क्वारंटाइन को लेकर कार्यपालक निदेशक ने जारी किया दिशा-निर्देश

0
corona virus
  • दूसरे देश या संक्रमित राज्य से लौटने वाले लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखने के निर्देश
  • होम क्वारंटाइन के दौरान जरुरी सावधानी बरतने की सलाह
  • बेहतर साफ़-सफाई एवं घर वालों से दूरी जरुरी

सिवान:- देश भर में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है. राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए कई स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. जिसमें अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग एवं राज्य भर में आईसोलेशन वार्ड निर्माण शामिल है. इसी कड़ी में दूसरे देश या संक्रमित राज्यों से लौटे बिहार निवासियों के लिए 14 दिनों तक की होम क्वारंटाइन में रखे जाने का फैसला भी शामिल है. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिला अधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इसके विषय में विस्तार से दिशा निर्देश दिया है. पत्र में बताया गया है कि पूर्व में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा होम क्वारंटाइन से संबंधित दिशा-निर्देश की प्रति उपलब्ध करायी गयी थी. पत्र में बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति भारत के बाहर से आया हो, विगत 14 दिनों में राज्य के बाहर से अथवा ऐसे क्षेत्रों से वापस आए है, जो कोवीड-19 से संक्रमित हो या ऐसे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हों अथवा कोवीड-19 संक्रमण वेक व्यक्ति के निवास स्थान के आस-पास चिन्हित क्लस्टर में रहते हों, तो ऐसे सभी लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की जरूरत है.

होम क्वारंटाइन में इन बातों का रखें ध्यान

  • पत्र के माध्यम से होम क्वारंटाइन के दौरान जरुरी बातों के ध्यान रखने की बात बताई गयी है.
  •  ऐसे संदिग्ध व्यक्ति को अपने घर में अपने परिवार से अलग हवादार कमरे में रहना चाहिए, जिसमें बाथरूम एवं टॉयलेट कमरे से ही जुड़ा हो. यदि किसी अन्य सदस्य को उसी कमरे में रहना पड़े तो 1 मीटर की दूरी जरुर बनायें
  •  मरीज को मास्क का प्रयोग करना है, जिसे प्रत्येक 6 से 8 घंटे के बाद बदलना है. मास्क को अच्छी तरह से निस्तारण करें
  • ऐसे व्यक्ति हाथ की निरंतर साफ़-सफाई करें. इसके लिए हैण्ड वाश, साबुन या अल्कोहलयुक्त सेनेटाईजर का उपयोग करें  ऐसे संदिग्ध
  • व्यक्ति के इस्तेमाल किये कपडे को परिवार के अन्य कपड़ों से अलग डिटरजेंट से साफ़ करने के बाद एवं अलग से सूखा कर ही उपयोग में लाया जाना चाहिए
  •  ऐसे संदिग्ध व्यक्ति की देख-रेख के दौरान परिवार वालों को हमेशा 1 मीटर की दूरी बनाये रखना चाहिए
  • संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आए तथा उनके द्वारा उपयोग किये जा रहे सभी चीजें जैसे कपडे, बर्तन, सतह, टॉयलेट एवं कमरा आदि को ग्लोब्स पहनकर डिटरजेंट, डेटोल या लाईजोल से साफ़ करें. ग्लोब्स इस्तेमाल करने के बाद हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें

घर में पीड़ित लोग संदिग्ध व्यक्ति से रहें दूर

संदिग्ध व्यक्ति से घर के बड़े बुजुर्ग, गर्भवती महिला, बच्चे, ह्रदय रोगी, मधुमेह रोगी, निमोनिया, दमा, किडनी एवं उच्च रक्तचाप से ग्रसित लोग दूर रहें. इनमें संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है. होम क्वारंटाइन में रहने की अवधि 14 दिनों की निर्धारित की गयी है. लेकिन यदि इसके बीच में संदिग्ध की भेजी गयी सैंपल नेगेटिव नहीं आती है तब तक उन्हें होम क्वारंटाइन में रहना होगा. अगर कोई लक्षण जैसे कि बुखार, खाँसी, सर्दी, साँस लेने में तकलीफ़ महसूस हो तो तुरंत टोल फ्री नंबर 104 या जिले के जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर पर कॉल कर चिकित्सकीय सलाह प्राप्त करें.

होम क्वारंटाइन के दौरान ये न करें

  •  किसी भी हालात में घर से बाहर नहीं निकलें और ना ही किसी समारोह में शामिल हों. यहाँ तक परिवार के सदस्यों से भी ना मिलें
  •  संदिग्ध व्यक्ति घर के किसी भी सामग्री को स्पर्श नहीं करें और ना ही घर के किसी अन्य सदस्य को ही छुएं
  • घरेलू सामग्री जैसे बर्तन, कपडे, बेड आदि घर के किसी अन्य सदस्य द्वारा साझा नहीं करें
  •  हेमशा संदिग्ध व्यक्ति साफ़ कपडे का इस्तेमाल करें
विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना वायरस से लड़ने में महिलाओं की भूमिका अहम, सभी का रख रहीं है ख्याल

0
corona virus
  • परिवारजनों को घर से नहीं निकलने के लिए कर रही प्रेरित
  • कोरोना से बचाव में हाथों की भूमिका अहम
  • सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेल्फ आइसोलेशन जरूरी

छपरा :- नोवेल कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दी गयी है। कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में जिले की महिलाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं. महिलाएं स्वयं घरों में रह रही है और अपने बच्चों और परिवारजनों को घर में रहने के लिए प्रेरित कर रही है। इसमें गांव की महिलाएं भी अहम रोल निभा रही है।महिलाएं अपने पति या फिर परिवार के सदस्यों को घर से नहीं निकलने के लिए प्रेरित कर रहीं है।

सबके सामने खड़ी है बड़ी चुनौती

‘‘आज हम सबके सामने एक अलग किस्म की चुनौती आ खड़ी हुई है। यह एक कठिन चुनौती है और इसीलिए हालात मुश्किल भरे हैं। इन मुश्किल हालात में हम सभी की एकजुटता, संयम और अनुशासन के साथ सहयोग की भी परख होनी है। इसलिए मैं अपने परिवार का पूरा ख्याल रख रही हूँ. बच्चों को घर से निकलने नहीं दे रही हूँ’’.

कुसुम देवी, रिविलगंज

kushum devi

इस बीमारी को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है

इस बीमारी को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए सभी को अतिरिक्त सावधानी का परिचय देना होगा। केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और उनके स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए गए आदेशों-निर्देशों का पालन 10 में से 9 लोग ही करते हैं तो वह एक व्यक्ति न केवल अपनी सेहत के लिए खतरा पैदा करेगा, बल्कि पूरे समाज और देश के लिए भी संकट खड़ा करेगा।

गीता देवी, गृहणी , ब्रह्मपुर छपरा

gita devi

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण में हाथों की बड़ी भूमिका है

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण में हाथों की एक बड़ी भूमिका है। इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति जब किसी से हाथ मिलाता है अथवा किसी सतह को छूता है और फिर कोई अन्य उस सतह को स्पर्श कर लेता है तो उसके इस बीमारी के चपेट में आने का अंदेशा बहुत बढ़ जाता है।

डॉ संजू प्रसाद, छपरा

dr sanju parsad

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही जरूरी है सेल्फ आइसोलेशन

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही जरूरी है सेल्फ आइसोलेशन यानी खुद को अलग-थलग करना। इसके दोहरे फायदे हैं। यह आपको दूसरों की बीमारी से बचाएगा और दूसरों को आपकी बीमारी से। जिन्हें यह संदेह है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, वे यदि अपने आप को एकांत यानी आइसोलेशन में रखें और मेल-जोल बंद कर दें तो परिवार और दोस्तों को बीमारी से बचा सकते हैं।

डॉ. नीला सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सदर अस्पताल छपरा
dr nila singh

पौष्टिक खाना खाएं और अपने कमरे में रहते हुए ही हल्का व्यायाम करें

कोरोनावायरस के संक्रमण की आशंका वाले लोगों को चाहिए कि वे कम से कम दो सप्ताह तक खुद को अलग-थलग रखें। इस दौरान एक अलग हवादार कमरे में रहें और अपना रुमाल, तौलिया आदि अलग रखें। इसके साथ ही अलग बाथरूम का प्रयोग करें और उसे साझा न करें। इस दौरान मेहमानों को घर पर न बुलाएं। इस दो सप्ताह आप परिवार के साथ रह सकते हैं, लेकिन उनसे मेलजोल कम रखें, दूरी बनाए रखें। इस दौरान पौष्टिक खाना खाएं और अपने कमरे में रहते हुए ही हल्का व्यायाम करें।

डॉ माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन, सारण

dr mahesvar jha

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का जल्द आएगा रिजल्ट, जानें कब तक

0
bihar board matric result

पटना : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के रिजल्ट के बाद अब मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की बारी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्दी ही मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने वाला है। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच भी लगभग पूरी होने जा रही है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सूत्रों की माने तो अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है। फिलहाल रिजल्ट के लिए कोई डेट नहीं बताया गया है लेकिन पूरी उम्मीद है कि रिजल्ट अगले माह जारी हो जाएंगे। जिस तरह बोर्ड ने महज 43 दिनों के अंदर इंटरमीडियट के तीनों संकायों साइंस-आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया है उससे मैट्रिक का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मैट्रिक के कॉपियों के जांच की प्रक्रिया भी लगभर पूरी होने जा रही है।

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा फरवरी महीने में ली गयी थी। परीक्षा फरवरी महीने में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना से लड़ने में करें सहयोग, लॉकडाउन में अपने एवं परिवार का रखें ख्याल

0
corona
  • घर पर रहकर अपने परिवार का रखें ख्याल
  • बिहार में 194 सदिग्धों के सैंपल किये गए एकत्रित
  • सिवान के 42 यात्रियों को ऑब्जरवेशन पर रखा गया

सिवान: कोरोनावायरस से लड़ने के लिए देश के साथ राज्य भी पूरी तरह तैयार है. इसके मद्देनजर मंगलवार की रात 8 बजे प्रधानमंत्री द्वारा जारी संदेश में देश के सभी जिलों को लॉकडाउन किया गया है. यद्यपि, कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार के सभी जिलों को पहले से ही लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में लोगों से लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलने की निरंतर अपील भी की जा रही है ताकि संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके.

लॉकडाउन में अपने एवं परिवार का रखें ख्याल

लॉकडाउन की स्थिति में घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव का यह प्रभावी एवं अंतिम उपाय भी है. घर में रहने के दौरान लोगों को कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि घर के बच्चों एवं बुजुर्गों में संक्रमण को लेकर किसी भी प्रकार का भय उत्पन्न ना हो.

बुजुर्गों एवं बच्चों के खान-पान पर अधिक ध्यान दें. आहार में फ़ल एवं हरी सब्जियों को शामिल करें.

आपस में एक दूसरे से बात करते रहें ताकि किसी के मन में संक्रमण को लेकर भय व्याप्त ना हो.

बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने नहीं दें. उनसे बात-चीत करते रहें ताकि उनका मन भी बहलता रहे.

घर के किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब रहती हो तो उनके लिए पर्याप्त मात्रा में दवा खरीद कर रख लें.

लॉकडाउन में घर से निकलने में परहेज करें. जरुरी चीजों की खरीदारी करने के लिए यदि घर से निकलना पड़े तब घर लौटने के बाद हाथों की अच्छी से सफाई करके ही परिवार में किसी सदस्य के समीप जायें.

सिवान में बाहर से लौटे 42 यात्रियों को रखा गया ऑब्जरवेशन पर

24 मार्च तक 909 यात्रियों को ऑब्जरवेशन पर रखा गया है. जिसमें अररिया के 2, सीतामढ़ी के 7, सारण के 57, भागलपुर के 36, सुपौल के 2, मधुबनी के 63. मधेपुरा के 9, भोजपुर के 21, गया के 55, सिवान के 42, गोपालगंज के 172, पटना के 100, पूर्वी चंपारण के 26, पश्चिमी चंपारण के 74, मुज्ज़फरपुर के 15, रोहतास के 10, समस्तीपुर के 48, वैशाली के 6, दरभंगा के 28, पूर्णिया के 1, कटिहार के 3, नवादा के 9, बेगुसराय के 7, नालंदा के 44, बक्सर के 4, मुंगेर के 12, अरवल के 1, जहानाबाद के 8, कैमूर के 11 एवं बांका के 2 यात्री शामिल है.

ट्रांजिट पॉइंट पर की जा रही स्क्रीनिंग

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इंडो-नेपाल के 49 ट्रांजिट पॉइंट पर 24 मार्च तक लगभग 3.73 लाख यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी है. जिसमें सुपौल के केवल 1 व्यक्ति में लक्षण पाया गया है. राज्य के 9 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुल 194 सैंपल एकत्रित किये गए हैं, जिसमें 175 सैंपल नेगेटिव आए हैं एवं 14 की रिपोर्ट आनी बाकी है. 24 मार्च तक राज्य में कुल 3 मामलों की पुष्टि हुयी है जिनका ईलाज चल रहा है.

इन बातों का रखें ख्याल

  • यदि घर से बाहर निकलना पड़े तब लोगों से 1 मीटर की दूरी जरुर बनायें
  • घर आने के बाद हाथों को 20 सेकंड तक पानी एवं साबुन से धोएं
  • बाहर में किसी भी चीज को छूने से परहेज करें
  • लॉकडाउन के नियमों के सख्ती से पालन करें
विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लॉकडाउन आदेशों का सख्ती से पालन कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

0
lockdown

सदर अस्पताल ने जारी किया हंटिंग लाइन नंबर

एक नंबर व्यस्त होने पर दूसरे नंबर पर होगा फॉरवर्ड

छपरा: कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसको लेकर देश भर में लॉकडाउन का ऐलान भी किया जा चुका है। बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लॉकडाउन को लेकर संदेश दिया है। उन्होंने कहा लाॅकडाउन का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाए। इस संबंध में दिये गये निर्देश के आलोक में प्रशासनिक और पुलिस महकमा ने कमर कस ली है।

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गये है। अन्यावश्यक रूप से सड़कों पर घुम रहे लोगों को पकड़ कर कर्रवाई की जा रही है।

जहाँ से भी सूचना मिल रहीं कि खाद्यान्न सामग्री की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक पर की जा रही है। सदर अनुमण्डल पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में वहाँ जाकर जाँच की जा रही है। सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी और एमओ के द्वारा भी शिकायतों की जाँच की जा रही है।

aadesh

इस कठिन समय मे धैर्य से रहें लोग

जिलाधिकारी ने कहा यह कठिन समय है। लोग धैर्य से रहें। केवल जरूरी सामानों की खरीदारी करें। राशन की एवं दवा की दुकानों पर भीड़ न लगायें। दुकानों पर कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रहे। जिला प्रशासन की नजर सभी जगह और सभी चीजों पर है। निधारित मूल्य से अधिक कीमत पर ब्रिक्री करने वाले दुकान दारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी जरूरी खाद्य पदार्थो का मूल्य जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा निधारित कर दिया गया है।

डीएम की अपील: घरों में ही रहें लोग

जिलाधिकारी ने पुनः अपील की है कि लोग घरो में रहें। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का यह सर्वधिक कारगार उपाय है। जिलाधिकारी और पुलिस अघीक्षक के द्वारा जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 का निरीक्षण किया गया और प्रतिनियुक्त पदाधिकारीयों को जरूरी निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हंटिंग लाइन नंबर

सदर अस्पताल के द्वारा हंटिग लाईन न0 06152-244810, 244811,244812,244813,244815,244817 जारी किया गया है। इनमें से किसी भी नम्बर पर सूचना देने की स्थिति में उस नम्बर की व्यस्तता पर काॅल दूसरे नम्बर पर स्वतः ट्रान्सफर हो जाएगा।

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सदर अस्पताल का प्रसव कक्ष लक्ष्य योजना के तहत हुआ प्रमाणित, 82 प्रतिशत रैंक हासिल

0
hospital

लक्ष्य के मापदंडों पर खरा उतरा अस्पताल का लेबर रूम

छपरा: सदर अस्पताल का प्रसव कक्ष लक्ष्य योजना के तहत प्रमाणित हो गया है। सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष को 82 प्रतिशत रैंक हासिल हुआ है। इस सम्बंध में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र जारी कर दिया है। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि फरवरी माह के 19 को लक्ष्य की ओर से अस्पताल का अवलोकन किया गया था। इस दौरान प्रसव कक्ष में दी जानेवाली सुविधा लक्ष्य के मानक के अनुरुप पाई गई। अस्पताल पहुंचे सम्बंधित अधिकारी कार्यक्रम के तहत निरीक्षण के बाद संतुष्ट हुए थे। सदर अस्पताल ने लक्ष्य असेसमेंट के सभी पांच मापदंडों को पूरा कर लिया है। लक्ष्य कार्यक्रम के तहत लेबर रूम को सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।

तीन स्तर पर की गई थी रैंकिंग

लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तीन स्तर पर रैंकिंग की गई थी। जिसमें पहले स्तर पर जिला, दूसरे स्तर पर रीजनल एवं तीसरे स्तर पर राष्ट्रीय रैंकिंग की गई थी। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए अस्पताल को 75 अंक प्राप्त करना था, जबकि अस्पताल ने कही अधिक प्रसव कक्ष में वयाप्त सुविधा के मद्देनजर 82% अंक प्राप्त किया। लक्ष्य असेसमेंट के के तहत सदर अस्पताल के लेबर रूम को लक्ष्य सर्टिफिकेशन हो गया है।

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया लक्ष्य मानकों के अनुरूप जिला अस्पताल में सुविधाएं मिलने के कारण ही सदर अस्पताल को लक्ष्य के लिए प्रमाणित किया गया है। सिविल सर्जन से अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचेगा।

70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार

लक्ष्य के तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50000 रुपए दिए जाएंगे।

फरवरी माह में केंद्रीय टीम ने किया था निरीक्षण व मूल्यांकन कार्य

लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए फरवरी माह में दिल्ली से आयी केंद्रीय टीम ने निरीक्षण व मूल्यांकन का कार्य किया था। टीम ने लेबर रूम सहित नवजात शिशु देखभाल कक्ष आदि में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओ व उपलब्ध संसाधनों पर अपनी संतुष्टि जतायी थी। इसके साथ ही मौजूद नर्सों व डॉक्टरों से दी जा रही सेवाओं व व्यवहारिक रूप से दी जा रही सुविधाओं, चिकित्सीय उपकरणों के रखरखाव, इस्तेमाल के तरीके व मरीजों से संबंधित जानकारियों की रजिस्टर में इंट्री आदि तमाम बिंदुओं पर सकारात्मक नजरिया देखने को मिला था।

इन मानकों पर तय होते हैं पुरस्कार

•  अस्पताल की आधारभूत संरचना
•  साफ-सफाई एवं स्वच्छता
•  जैविक कचरा निस्तारण
•  संक्रमण रोकथाम
•  अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली
•  स्वच्छता एवं साफ सफाई की स्थिति

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!