परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र के डुमरा पेट्रोल पंप स्थित
महेश महतो के मकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला काटकर
2 लाख 50 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह
जब मकान मालिक का भतीजा धनंजय महतो उर्फ धनंजय व्यास पेट्रोल पंप पर तेल
लेने आया और इसी क्रम में अपने बने नए घर को देखने गया तो देखा दरवाजा का
ताला टूटा देख भौचक रह गया। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग
एकत्रित हो गए। इस मामले में धनंजय महतो ने जामो थाने में ढाई लाख रुपये
संपत्ति की चोरी मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घर का ताला काट ढाई लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी
सेल्फ आइसोलेशन को विद्यालय चिह्नित करने का निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान : बीडीओ आलोक कुमार ने मंगलवार को प्रखंड शिक्षा
पदाधिकारी निलम सिन्हा को पत्र भेजकर पंचायतों में सेल्फ आइसोलेशन के लिए
निकटतम सरकारी विद्यालय को चिह्नित करने को कहा है। उन्होंने जिलाधिकारी
के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते विभिन्न
राज्यों से बड़ी संख्या में बिहार वासियों के वापस आने की सूचना प्राप्त
हो रही है। यदि आने वाले व्यक्तियों को गांव में ग्रामीणों द्वारा भारी
विरोध किया जाता है और इनका गांव या घर में प्रवेश संभव नहीं हो पाता है
तो गांव या घर के निकटतम सरकारी विद्यालयों में ऐसे लोगों के ठहरने की
व्यवस्था होगी, जहां आइसोलेशन में वे रह सकें। ऐसे विद्यालय में विद्युत,
जल, शौचालय आदि की सुविधा और स्वच्छ परिसर होना चाहिए। उन्होंने प्रखंड
शिक्षा पदाधिकारी को जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक ऐसे विद्यालयों को
चिह्नित कर अग्रेतर कार्रवाई सुनाश्चित करने को कहा है।
लॉक डाउन को ले प्रशासन ने दिखाई पहले नर्मी फिर सख्ती
परवेज अख्तर/सिवान : लॉक डाउन के दूसरे मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों में प्रशासन का कड़ा रुख देखे को मिला। इस दौरान प्रशासन प्रखंडों के विभिन्न बाजारों में घूम-घूमकर दुकानें बंद कराई तथा कई पर जुर्माना वसूली की। साथ ही कई
जगहों पर उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती का भी प्रयोग किया। वहीं
प्रशासन द्वारा लोगों को अनावश्यक सड़क पर नहीं घूमने तथा घरों में रहने
का सख्त दिशा निर्देश दिए जा रहे मुख्य सड़कों पर प्रशासनिक पदाधिकारी
पुलिस के साथ गश्त करते रहे। मैरवा में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह
विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच करते रहे तथा अनावश्यक घूमने
वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते देखे गए। गुठनी में सीओ राकेश कुमार,
बीडीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार अपनी वाहन से लाउड स्पीकर
द्वारा लॉक डाउन को लेकर लोगों में प्रचार प्रसार करते रहे और कानून का
पालन करने का निर्देश देते देखे गए। सिसवन तथा चैनपुर में पुलिस का कड़े
तेवर देखने को मिला। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस
कड़ी कार्रवाई करती है। चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने लोगों के आने
जाने की वजह पूछी तो कुछ महिलाएं ओपी प्रभारी के साथ बहस करने लगी जब ओपी प्रभारी ने सख्ती बरती तब महिलाएं इमरजेंसी का बहाना बनाने लगी। उसके बाद चैनपुर ओपी प्रभारी ने बाइक, टेंपो का कागजात जांच कर चालान काटना शुरू
कर दिया इसके बाद लोगों मे दहशत मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। बसंतपुर में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, बीडीओ मो. आशिफ, सीओ मालती कुमारी ने क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया तथा अपने घरों में रहने की
हिदायत दी। इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
जिप सदस्य एक माह का भत्ता सीएम राहत कोष में करेंगे जमा
परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस को लेकर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सभी जिला परिषद सदस्य अपना एक महीने का भत्ता मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे। इसकी घोषणा जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने मंगलवार को की। उन्होंने जिले के तमाम लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ जिला प्रशासन एवं सभी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा चलाई जा रही सावधानियों को पालन करने के लिए आग्रह किया है। लॉक डाउन के द्वारा जिला वासियों से आग्रह किया है कि आप लोगों अपने घर के अंदर रहे एवं आवश्यक चीजों के लिए ही घर से निकले चिकित्सकों के द्वारा दी जा रही जानकारी के आधार पर इस महामारी से लड़े। जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने भी इसी प्रकार की अपील करते हुए कहा कि इस समय सैनिटाइजर का उपयोग करने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था कर गरीबों के बीच वितरण कराएं।
विश्व यक्ष्मा दिवस पर लोगों को किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : विश्व यक्ष्मा दिवस के रूप में सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने
मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मनाया। इस दौरानकोरोना वायरस को ले
सजगता का परिचय देते हुए जुलूस अथवा संगोष्ठी का आयोजन नहीं किया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहाकि इस अवसर पर हम संकल्पित होते हैं कि
इस बीमारी को सदा के लिए भगा देंगे। उन्होंने बताया जिस व्यक्ति को 15
दिन से अधिक समय से खांसी है वह अपनी बलगम का जांच मुफ्त में निकट के
सरकारी अस्पताल में जरूर कराएं। अगर किसी में यक्ष्मा का लक्षण मिलता है
तो उसका इलाज एवं दवा भी मुफ्त दिया जाता है तथा छह माह तक पोष्टिक आहार
के लिए प्रति माह पांच सौ रुपये नकद देने का प्रावधान है। उन्होंने समाज
के लोगों को धूम्रपान, धुआं से बचने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि
यह ठीक होने वाला रोग है। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी संजीत कुमार, गोलू
कुमार, ललन राम आदि उपस्थित थे।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को ले अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू
परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पताल पूरी तरह अलर्ट मोड में है। ओपीडी को बंद कर दिया गया है, जबकि इमरजेंसी सेवा के लिए चिकित्सक अस्पताल में मौजूद हैं। लोगों से कहा गया है कि वह घर ही में रहें। छोटी-मोटी बीमारी को लेकर घर से नहीं निकलें, बल्कि घर में बैठे ही चिकित्सक से फोन पर संपर्क कर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें। स्वास्थ्य कर्मी कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं। इसके लिए दो टीम बनाई गई हैं। टीम में एक चिकित्सक और एक पारा मेडिकल कर्मी शामिल शामिल हैं। इस संदर्भ में स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार राय ने बताया कि विदेश या दूसरे प्रांतों से आने वाले लोगों की जानकारी मिलते ही टीम वहां जा रही है और उस व्यक्ति की जांच कर रही है। रेफरल अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं जिसमें दो बेड हैं। उधर प्रधान सचिव
द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रत्येक अस्पताल में पांच बेड वाले आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया है।
कोरोना से जंग : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थों का करें सेवन
परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना से बचाव को लेकर वैसे तो हर किसी को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। लेकिन 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इस अवस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के चलते संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. मो. नेसार ने बताया कि कोवीड-19 के संक्रमण का खतरा आम लोगों की तुलना में दोगुना होता है। इसलिए बुजुर्गों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। ख़ासकर ऐसे बुजुर्ग जो किसी गंभीर रोग जैसे मधुमेह, ह्रदय रोग, फेफड़े एवं गुर्दे के रोग से पीड़ित हों, उनके परिवार को बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। ऐसे समय में बुजुर्गों के खानपान पर भी पूरी तरह से ध्यान दिया जाए ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रहे। उनको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ सेवन करने को दिए जाए, जैसे- गुनगुना पानी, जूस, नीबू रस गुनगुने पानी के साथ, तुलसी-अदरक वाली चाय आदि। भोजन में दूध, दही, पनीर, हरी सब्जियां और दाल की भरपूर मात्रा होनी चाहिए। मौसमी और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फल जरूर लें। इसके आलावा जो लोग मांसाहारी हैं वह अच्छे से पके हुए चिकन-मटन व अच्छी तरह से उबाले गए अंडे का ही सेवन करें। कोरोना वायरस से बचने का सही तरीका ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतना हीं है, ताकि वायरस को पूरी तरह से ख़त्म किया जा सके। हाथों को बार-बार साबुन-पानी से अच्छी तरह से धोएं, हाथों से मुंह-आंख व नाक को अनावश्यक न छुएं, छूने के बाद हाथों को धोएं, घर के बार-बार इस्तेमाल होने वाले स्थानों की सफाई पर खास ध्यान दें और बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचें।
कोरोना का असर : शहर में सन्नाटे के बीच लोगों ने की जरूरी वस्तुओं की खरीदारी
परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर देखने को मिला। मंगलवार की सुबह पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वालों के साथ कहीं कहीं सख्ती भी की। जिसका नतीजा रहा कि सुबह से ही लोगों की आवाजाही सड़कों पर सोमवार की तुलना में कम रही। हालांकि मेडिकल, पेट्रोल पंप,
पेयजल सप्लाई, राशन, किराना, दूध सब्जी, एलपीजी गैस, बैंक, एटीएम, डाकघर खुले रहने से वाहनों की आवाजाही सहित लोगों की चहलकदमी भी कमोबेश देखने को मिली। प्रशासन व पुलिस की गाड़ियां लोगों को घरों के अंदर रहने का एलाउंस करती नजर आईं। लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी के बाहर सहित विभिन्न जगहों पर सब्जियों व फलों की खरीदारी के लिए दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ रही। रविवार को जनता कर्फ्यू और सोमवार को लॉक डाउन के पहले दिन घरेलू जरूरत का सामान नहीं खरीद पाए लोगों ने दूसरे दिन सामानों की खरीदारी की। सड़क पर सवारी गाड़ियों को छोड़ प्राइवेट गाड़ियां व बाइक चल रहे थे। लगभग दिन के दस बजे तक एसडीओ संजीव कुमार व एसडीपीअो जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बलों ने बाजार की दुकानों को बंद करवाया। वहीं बाहर के वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने शहर में बैरियर लगा दिया था।
बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, छात्र यहां देखें अपना रिजल्ट
पटना : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां कोरोना से लड़ाई के बीच बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है कि बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम घोषित किये गए हैं.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव महाजन ने कहा था इंटर का रिजल्ट समय पर हो जायेगा और बिहार बोर्ड ने सत्र में देरी ना हो, इसको देखते हुए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.
एक क्लिक में यहां देखें अपना रिजल्ट – [highlight color=”yellow”]Click Here[/highlight]
थोड़ी देर पहले ही बिहार बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी गई है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज ही जारी किया जायेगा. इस बार इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जायेगा. यह निर्णय कोरोना वायरस को लेकर लिया गया है. बोर्ड की ओर से हालांकि यह बताया गया था कि वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित किये जाने के बाद परीक्षाफल के संबंध में प्रेस रिलीज भेजा जायेगा. परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं और अब बोर्ड ने परिणाम की घोषणा कर दी है. बच्चे अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
कोरोना वायरस के बाद चीन में सामने आया हंता वायरस, एक व्यक्ति की मौत
डेस्क : कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है इसी बीच चीन में एक नया जानलेवा वायरस सामने आ गये है. इस नये वायरस से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गयी है. इस वायरस को हंता वायरस (hantavirus) का नाम दिया गया है.
Hantavirus से चीन में एक व्यक्ति की मौत
चीनी समाचार एजेंसियों के मुताबिक हंता वायरस से पीड़ित व्यक्ति की शाडोंग प्रांत में मौत हुई है. पीड़ित व्यक्ति बस में सफर कर रहा था और उसी दौरान उसकी मौत हो गयी. जांच में पता चला कि मरने वाला व्यक्ति वायरस से पीड़ित था. इसके बाद उसके साथ सफर कर रहे 32 लोगों को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
चीन सरकार ने भी की इस वायरस की पुष्टि
चीन की सरकार के समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने हंता वायरस से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट कर कहा है कि बस में सफर कर रहे व्यक्ति की हंता वायरस से मौत के बाद उस वाहन में सवार 32 दूसरे लोगों की जांच की जा रही है.
नये वायरस के सामने आने से मचा हड़कंप
पहले से ही कोरोना वायरस से त्राहिमाम कर रही दुनिया में इस नये वायरस की खबर से हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर हंता वायरस टॉप में ट्रेंड कर रहा है. हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि हंता वायरस कोरोना की तरह घातक नहीं है. ये कोरोना की तरह फैलता भी नहीं है. हालांकि हंता वायरस जानलेवा है और इसकी चपेट में आने के बाद 38 फीसदी लोगों के मौत की संभावना होती है.
क्या है हंता वायरस
विशेषज्ञों के मुताबिक हंता वायरस भी कोरोना की तरह एक वायरस है जो ज्यादातर चूहों और गिलहरियों से फैलता है. हंता वायरस की चपेट में आये इंसान में कई तरह की बीमारियां हो सकती है. हंता वायरस से हंता पल्मोनरी सिंड्रोम, हेमोरेजिक फीवर और रेनल सिंड्रोम हो सकता है.