परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के कुरमौटा गांव में शुक्रवार की रात आर्केस्ट्रा के दौरान शराबी व बरातियों के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के सद्दाम हुसैन, फिरोज अली, सूबेदार आलम, एक महिला सहित चार तथा दूसरे पक्ष के रामएकबाल यादव, राकेश यादव, रोहित यादव सहित तीन लोग शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
तरवारा में चार घरों से 50 हजार नकद समेत एक लाख की संपत्ति की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए 50 हजार रुपये व चार मोबाइल समेत करीबएक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस मामले में पीड़ितों विकास कुमार सिंह, चंद्रमा प्रसाद निषाद, संदीप कुमार सिंह, उपेंद्र यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में घर मे पीछे से घुस कर 50 हजार नकद, चार मोबाइल, गैस सिलेंडर, बर्तन, मंगलसूत्र की चोरी कर ली है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरोना वायरस को लेकर बढ़ रही लोगों में जागरूकता, बिहार में 5192 लोगों ने कॉल कर ली है जानकारी
- 24×7 घँटे काम कर रहा 104 टोल फ्री नंबर
- भारत-नेपाल के 49 ट्रांजिट पॉइंट पर लगभग 2.38 लाख यात्रियों की हुयी स्क्रीनिंग
- एक भी कोरोनावायरस मामले की पुष्टि नहीं
सिवान: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने कोरोना वायरस पर सम्पूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से 104 नम्बर की 24×7 टोल फ्री नंबर भी जारी की है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 19 मार्च को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तक पूरे प्रदेश में 5192 लोगों ने फ़ोन कर कोरोनावायरस पर जानकारी प्राप्त की है। कोरोना वायरस संक्रमण से फ़िलहाल विश्व के 161 देश ग्रसित हैं। देश में भी संक्रमण के मामलों की वृद्धि पिछले कुछ दिनों में देखी गयी है. लेकिन अभी भी बिहार में कोरोना वायरस के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुयी है।
ट्रांजिट पॉइंट पर बरती जा रही सतर्कता
नेपाल की सीमा से लगे बिहार में कुल 7 जिलों के 6364 गाँव आते हैं एवं भारत – नेपाल सीमा पर कुल 49 ट्रांजिट पॉइंट है. कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते इन ट्रांजिट पॉइंटो पर लगभग 2.38 लाख यात्रियों की जाँच की गयी है. साथ ही विदेशी पर्यटकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की जाँच करने की दिशा में पटना एवं गया एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की विशेष जाँच की जा रही है, जिसमें कुल 20120 यात्रियों की जाँच की गयी है, जिसमें एक भी यात्री में संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं. कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एवं इस पर आम जन-जगरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 19 मार्च तक 65878 स्वास्थ्य कर्मियों का उन्मुखिकरण किया गया है.
25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर भेजी गयी थी एडवाइजरी
विश्व भर में नोवेल कोरोना वायरस के प्रतिवदित मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. इन तैयारियों में सबसे पहले राज्य सरकार की ओर से 25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर एडवाइजरी भेजी गयी थी. इसके साथ ही जिला और मेडिकल कॉलेजों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर भी उपलब्ध कराया गया है. पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स किट्स, एन-95 मास्क, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सभी जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया गया है. पटना एवं गया एयरपोर्ट पर जनमानस की जानकारी के लिए स्वास्थ्य चेतावनी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाईजरी को प्रदर्शित किया गया है. हवाई अड्डों पर अलगाव वार्ड(आईसोलेसन वार्ड) का निर्माण किया गया है. प्रभावित देशों के यात्रियों की लाइन लिस्टिंग और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आई.ई.सी. सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है.
आईसोलेशन वार्ड किये गए निर्मित
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के सभी जिला अस्पतालों में 5 एवं मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में 10 से 20 आईसोलेशन वार्ड निर्मित किये गए हैं. सभी 38 जिलों को आइसोलेशन और सैंपल संग्रह के लिए 9 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से जोड़ा गया है. कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले और मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में नोडल पदाधिकारी भी नामित किया गया है.
संदिग्ध यात्रियों की 14 दिनों तक की जा रही निगरानी:
नेपाल से सटे 7 जिलों को कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है एवं इसके लिए जिला स्तर की गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है. संदेहास्पद यात्रियों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा जा रहा है. 19 मार्च तक 354 यात्रियों को निगरानी के लिए नामांकित किया गया था, जिसमें कुल 114 यात्रियों ने 14 दिनों की निगरानी का समय पूरा कर लिया है.
प्रचार-प्रसार पर भी दिया जा रहा जोर
सभी अस्पतालों को ग्राम सभा की बैठकों के लिए आईईसी सामग्री और टॉकिंग पॉइंट प्रदान किए गए हैं. कोरोना वायरस पर बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के मकसद से राज्य में 19 मार्च तक कुल 670 स्थानों का चुनाव का वहाँ आईसी सामग्री प्रदर्शित किए जा रहे हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं
दारौंदा में शराब बरामदगी मामले के आरोपित गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा में बोलेरो व शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहे आरोपित बगौरा निवासी गोलू पासी को पुलिस ने डिब्बी से गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि 28 जनवरी को हुई छापेमारी में बोलेरो एवं सेंट्रो गाड़ी से 36 पेटी अंग्रेजी व्हिस्की शराब बरामद की गई थी। इसी शराब बरामदी मामले में लापरवाही बरतने के कारण तत्कालीन थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं एएसआइ शैलेश कुमार सिंह को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया था।
चोरी के प्रयास मामले में दो युवकों को जेल
परवेज अख्तर/सिवान:- सिवान-छपरा मुख्य पथ पर दारौंदा बाजार के समीप प्रांजल गैस एजेंसी में 16 मार्च की रात चोरी के प्रयास मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में सीसी फुटेज के आधार पर दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। जेल जाने वालों में दारौंदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी खुर्द निवासी अमित साह एवं धनजंय यादव है। इस मामले में गैस एजेंसी के मालिक अभिषेक कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विदित हो कि 16 मार्च की देर रात तीन चोरों ने एजेंसी का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास की थी जिसकी फुटेज सीसी कैमरे में कैद हो गई है। सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं हिरासत में लिए युवकों को फंसाने का आरोप लगा कुछ लोगों ने एजेंसी पर गुरुवार को हंगामा किया था।
फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप, आठ नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर निवासी डॉ. शशिशेखर प्रसाद सिंह ने फर्जी तरीके से जमीन रिजस्ट्री कराने के मामले में आठ लोगों को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डॉ. शशिशेखर प्रसाद सिंह ने अपने बयान में कहा है कि मेरी पुस्तैनी मकान व दुकान मेरे पिता के नाम से बसंतपुर में है। उक्त जमीन का दाखिल खारिज मेरे पिता के नाम से चल रहा है। पिछले 40 वर्षों से हमलोगों के दखल-कब्जा भी है। मैं वर्तमान में पटना में सरकारी चिकित्सक हूं। गुरुवार को पटना से बसंतपुर आया तो पता चला कि मेरे उक्त जमीन में से 8 धुर करहीं खुर्द निवासी हरकेश्वर कुमार व नागेंद्र मांझी ने बसंतपुर के परशुराम प्रसाद, उर्मिला देवी, विनोद कुमार, राजेश कुमार, रामजी प्रसाद व तारकेश्वर प्रसाद को गलत तरीके से 17 जनवरी व 4 मार्च को क्रय-विक्रय कर दिया है। इस संबंध में पूछताछ करना चाहा तो उपरोक्त लोग अपशब्द बातों का प्रयोग करने लगे।
मोटर पंप सहित 10 हजार नकद की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार की रात्रि शरारती तत्वों द्वारा स्टोर रूम का ताला तोड़कर मोटर पंप सहित 10 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को शुक्रवार की दोपहर 12 बजे हुई। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा समिति के अध्यक्ष दीनदयाल चौहान को दी गई। अध्यक्ष दीनदयाल चौहान ने प्रधानाध्यापक शीला पांडेय को घटना की जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने विद्यालय में पहुंच कर अज्ञात के विरुद्ध थाने मेंआवेदन दिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय में चोरी मामले की छानबीन की जा रही है।
मारपीट कर 40 हजार नकद छीनने की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गंभीरार निवासी रमेश मांझी से कुछ लोगों ने मारपीट कर उसके पास रखे 40 हजार नकद की छिनतई कर ली। इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पांच लोगों को नामदज किया है। रमेश मांझी ने आरोप लगाया है कि थाना क्षेत्र के नेवारी मोड़ से बुधवार की देर शाम मांस की बिक्री कर अपने गांव गंभीरार आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में घात लगा कर बैठे गांव के ही पांच लोगों ने मारपीट कर 40 हजार 300 रुपये नकद छीन लिया। छिनतई करने वालों में रामजीत सिंह, अजय साह, वकील सिंह, मोती सिंह, संतोष सिंह शामिल है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवेदक ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के दिघवलिया पंचायत के वार्ड नं 15 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रही जल नल योजना कार्य के संवेदक सह चकरी बाजार निवासी अभिमन्यु सिंह ने पंचायत मुखिया गोवर्धन बैठा व 15 नं वार्ड सदस्य मोतीजन बीबी पर दो-दो लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए डीडीसी व डीपीआरओ से लिखित शिकायत गुरुवार को की है। इस मामले में वार्ड सदस्य मोतीजन बीबी ने आरोप को निराधार बताया।
मुखिया ने ग्रामीणों के बीच किया साबुन का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के आंदर प्रखंड के अर्कपुर पंचायत की मुखिया इना बैठा ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से बचाव को ले जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों के बीच साबुन का वितरण किया। साथ ही कोरोना से बचाव को ले लोगों को जागरूक किया। मुखिया ने कही कि भोजन करने के पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं तब भोजन करें। उन्होंने 22 मार्च को पूरे देश में कर्फ्यू का समर्थन करते हुए लोगों को उसका पालन करने की अपील की।इस मौके पर मुन्नी देवी, अनवदा बेगम, भरत बेगम, अमीना बेगम, संजय कुमार बैठा, इंद्रावती कुमार, राजकुमार सोनी, भानु प्रताप सिंह सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।