परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस का भय तो नहीं लेकिन बचाओ और सतर्कता का असर सब्जी का हब कहे जाने वाले मैरवा के सब्जी मंडी में दिखने लगा है। रोज गुलजार रहने वाले इस सब्जी मंडी में शुक्रवार को दूसरे दिनों की तरह भीड़ नहीं दिखी। ग्राहक पहुंचे थे लेकिन सब्जी व्यवसायियों की आशा के अनुरूप बाजार में ग्राहक नहीं थे। दरअसल कोरोना वायरस को मात देने के लिए लोगों ने जो एहतियाती कदम उठाए हैं उसी का यह असर बाजार में माना जा रहा है। भीड़भाड़ वाले जगहों पर कम से कम जाने का लोग मन बना चुके हैं, चाहे वह रेलवे स्टेशन हो या बाजार। बाजार के आसपास के गांव के लोग तो ठेला से ही अपने दरवाजे पर सब्जी ले रहे हैं। माल गोदाम रोड स्थित सब्जी मंडी को लंबे समय से सब्जी का हब माना जाता है। यह बातें वास्तविकता के करीब भी है। मैरवा और आसपास के गांव तथा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर सब्जी बेचने के लिए इस बाजार में लाया जाता है।
खुजवा को हरा चित्तौर ने जमाया ट्रॉफी पर किया कब्जा
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के आंदर प्रखंड के पतार गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार की संध्या स्व कामेश्वर वालीबॉल प्रतियोगिता सह आयोजक नवयुवक प्रिंस क्लब पतार के सौजन्य से फाइनल मैच बजरंग वॉलीबॉल क्लब चित्तौर बनाम खुजवा टीम के बीच खेला गया। दो घंटे का रोमांचक मैच में पहले हाफ में चितौर की टीम ने लगातार खुजवा टीम से 5 प्वाइंट सेबढ़त दिला दी। दूसरे हाथ में खुजवा की टीम ने दो प्वाइंट बनाई। इसके बाद जिसके बाद 3-2 पॉइंट से चित्तौर की टीम ने खुजवा की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। आयोजनकर्ताओं ने विजेता टीम को नकद 21 सौ रुपया के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच व सीरीज विजेता टीम के पवन पांडेय को देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिट्टू सिंह, सर्वजीत सिंह, सुमित सिंह, रितेश सिंह, अविनाश पाठक, अमित सिंह, कुंदन, राज, अनुज, सिकंदर, अविनाश राहुल, सोनू सिंह आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।
हसनपुरा में वृद्ध की गोली मारकर हत्या
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के एमएच नगर और रघुनाथपुर थाने के बीच इजरा चांदपुर महुआरी तीन मोहानी समीप शुक्रवार की देर शाम एक वृद्ध की अपराधियों गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक गांव के सुरेंद्र पटेल हैं। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। इधर स्वजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली वे घटना स्थल पर पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजना चाहा तो आक्रोशित स्वजनों ने वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर शव उठने से इन्कार कर दिया। अपराधियों ने सुरेंद्र पटेल के सिर और पेट में गोली मारी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम सुरेंद्र पटेल टारी बाजार स्थित अपने दुकान का सामान खरीदकर घर लौट रहे थे तभी सशस्त्र अपराधियों उन्हें गोली मार दी। मृतक दो भाई में बड़े थे। छोटा भाई अर्जुन सिंह समेत अन्य स्वजनों में घटना को ले दहशत में हैं। घटना के बाद पत्नी सरस्वती देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सरकार के आदेश के बाद शहर के मॉल, जिम को किया गया बंद
परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस को देखते हुए सभी मॉल,जिम को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश के बाद महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में मॉल, जिम को बंद कर दिया गया है। सरकार के आदेश मिलते ही एसडीओ मंजीत कुमार ने बताया कि मुख्यालय में स्थित मॉल, जिम को नोटिस दिया गया। नोटिस का पालन करते हुए माल, जिम संचालकों ने बंद कर दिया। एसडीओ ने कहा कि सरकार के आदेश का यदि कोई भी उल्लघंन करता है तो उसपर तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
महाराजगंज में विदेश से आये लोग मुसीबत में
परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना का कहर जारी है। हवाई यात्रा अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। विदेश से आए लोग फंस गए हैं। उनको चिंता हो गई कि परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। शहर के काजी बाजार मोहल्ले का कलीमुल्लाल 10 वर्षो से कुवैत में रहता है। वह दो माह पहले घर आया था। 19 मार्च को फिर कुवैत जाना था।, कलीमुल्लाह ने कहा कि मैंने अपना टिकट रद करा दिया है। उसने बताया कि जब सरकार विदेश जाने की अनुमति देगी तब जाऊंगा।
दुबई से आए युवक को जांच के लिए भेजा सिवान
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के दुबई से आए युवक को सर्दी जुकाम होने पर स्थानीय निजी अस्पताल द्वारा सदर अस्पताल जांच के लिए भेज दिया गया। लोगों ने बताया कि युवक दुबई से गुरुवार की सुबह अपने घर लौटा था। तभी अचानक उसे सर्दी खांसी होने पर पास स्थिति निजी क्लीनिक गया, जहां निजी डॉक्टर द्वारा कोरोना समझ सिवान जांच के लिए भेज दिया गया।
खाड़ी से लौटे युवक की जांच को पहुंची टीम
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सहलौर में खाड़ी देश से लौटे युवकों की जांच को लेकर उसके दरवाजे पर मेडिकल टीम शुक्रवार को पहुंची। बता दें कि सहलौर के रहने वाले दो युक मुकेश कुमार साह और विजेंद्र कुमार खाड़ी देश से अपने घर लौटे हैं। इसकी जानकारी होते ही जिला स्वास्थ्य टीम एतियात के तौर पर इनके घर जांच को पहुंची थी।
किसानों के फसल नुकसान का उचित मुआवजा दे सरकार
परवेज अख्तर/सिवान :- सरकार किसानों के लिए कागजी घोषणा करती है, लेकिन पूरे देश में किसानों की जो दुर्दशा है वह जगजाहिर है। सरकार किसानों को दो एकड़ के मुआवजे को बढ़ाकर चार एकड़ दे। साथ हीं बटाईदार किसानों को स्थानीय पहचान के आधार पर मुआवजा दे, ताकि किसानों की दशा में सुधार हो सके। उक्त बातें खुरमाबाद स्थित भाकपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार लफ्फाजी कर रही है। सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज कोई भी किसान खेती करना नहीं चाहता है। उन्होेंने कहा कि अगर समय पर मुआवजा नहीं मिला तो किसान महासभा किसानों के लिए आंदोलन करेगा। मौके पर जिला सचिव जयनाथ यादव, शीतल पासवान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ओम साई ट्रेवल्स के संचालक को अपराधियों ने मारी गोली
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के राजा सिंह कॉलेज के समीप ओम साईं टेक्निकल के संचालक सह एजेंट को शुक्रवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एजेंट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। घटना के बाद घायल को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया।घायल की पहचान अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी गयी है अपराधियों ने हमला क्यों किया। इसकी वजह क्या है।अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रही है। हुसैनगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अपराधियों ने अंधाधुंध फायर कर मोहल्ले में दहशत फैला दिया।घायल युवक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसीदचक मोहल्ला निवासी ओम साईं ट्रैवेल्स का संचालक अमरजीत सिंह हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह वे कॉप्लेक्स की दूसरी मंजिल पर स्थित अपनी दुकान में काम करनेवाली एक लड़की के साथ थे। इसी बीच दो की संख्या में अपराधी आए अंदर घुसने के बाद अपराधियों ने अमरजीत को प्रणाम किया। इसके बाद दुकान के एक कोने में ले जाकर गोलियों से छलनी कर दिया।अपराधियों ने उनके ऊपर छह फायर किए। तीन गोली उनके पेट में लगने के बाद छटपटाने लगा। इसके बाद अपराधियों ने जिंदा देख उसके सर में गोली मारकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। अंधाधुंध फायरिंग से मोहल्ले में दहशत मच गयी। कंपलेक्स के दुकानदारों में तथा आसपास के लोगो में अफरा-तफरी मच गयी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने हवा में फायरिंग कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
तरवारा में पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी फरार
परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के जी.बी.नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सतवार गांव में गुरुवार की देर शाम पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी फरार हो गया। खुलेआम शराब बेचने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी कर 37 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सतवार बाजार में स्थानीय लोगों द्वारा खुलेआम शराब बेचने कि शिकायत मिलने के बाद शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी की गयी। इस दौरान शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद घर कि सघन तलाशी के बाद पुलिस ने 37 बोतल विदेशी शराब बरामद किया हैं। इस मामले में सतवार गांव के देवनंद प्रसाद उर्फ ढेमन को आरोपित किया गया है।