परवेज अख्तर /सिवान :- जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पोस्टमैन का सरकारी मोबाइल फोन झपट कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में आवेदन देकर की है। उप डाकघर के पोस्टमैन अमरेश कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि वह इंडियन पोस्ट पेमेंट का खाता खोलने सुरवल गांव गया था। वहां से लौटने के क्रम में बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
झूला के लिए हुई जमकर मारपीट
परवेज अख्तर /सिवान :-जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के भैंसाखाल में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में झूला पर बैठने के लिए मंगलवार की रात दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष से स्थानीय मुखिया सुभाष शर्मा के भतीजा सागर शर्मा घायल हो गया तो दूसरे तरफ से पिंटू सिंह तथा कृष्णा सिंह को चोट लगी। मारपीट होते ही मेले में भगदड़ मच गई। यज्ञ समिति के सदस्यों ने दोनों पक्षों के समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। दोनों तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है।
पचरुखी में एक दर्जन का कटा विद्युत कनेक्शन
परवेज अख्तर /सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के महुवारी पूरब टोला में विद्युत बिल बकाया होने के कारण दर्जनों लोगों के विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। विद्युत कनीय अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि महुआरी निवासी रामनाथ यादव पर 9000, अब्दुल गफ्फार पर 16350, पतसिया देवी पर 10980, शिवपती देवी पर 16842, लगनी देवी पर 9415, नथुनी नोनिया पर 15649 रुपये बकाया है।वहीं आधा दर्जन लोगों ने लाइन काटने के साथ ही स्पॉट पर पैसे जमा कर दिया, उनका लाइन चालू कर दिया गया। इस मौके पर सुपरवाइजर संदीप कुमार, लाइन मैन श्यामलाल साह आदि कर्मी उपस्थित थे।
पांच लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज अख्तर /सिवान :-जिले के सिसवन स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार को साईपुर गांव में छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सुरेश सिंह बहुत दिनों से शराब बेचने का कार्य करता था।
नगर पंचायत 53 करोड़ का बजट पेश
परवेज अख्तर /सिवान :- मैरवा नगर पंचायत में बुधवार को बजट बैठक मुख्य पार्षद सुभावती देवी की अध्यक्षता में हुई। वित्तीय प्रबंधन सलाहकार अमित बसाख और लेखपाल चंदन कुमार ने बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने विस्तार से
अनुमानित आय और व्यय के बारे में बताया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कुल
अनुमानित प्राप्ति 53 करोड़ 66 लाख 24 हजार 299 रुपये और कुल अनुमानित
व्यय 53 करोड़ 49 लाख 96 हजार निर्धारित किया गया है। बताया गया कि 16
लाख 28 हजार 299 रुपये के लाभ का बजट पारित किया गया है। नगर पंचायत इस
वित्तीय वर्ष में संपत्ति कर के रूप में 20 लाख रुपए शहरी क्षेत्र के
निबंधन एवं हस्तांतरण पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये प्रोफेशनल टैक्स के रूप में
13 लाख रूपये सड़क के किनारे लगने वाली अस्थाई दुकानों वाहनों एवं
नगरपालिका के मार्केट से 52 लाख रुपये यूजर चार्ज के रूप में 10 लाख 11
हजार फार्म प्रकाशन के मद में 5 लाख 34 हजार रुपये केंद्र तथा राज्य
सरकार से विभिन्न योजनाओं में प्राप्त पूंजी एवं राजस्व से 44 करोड़ 79
लाख 70 हजार रुपये और मोबाइल कंपनी द्वारा 10लाख रुपये प्राप्त होने की
संभावना व्यक्त की गई है। नगर पंचायत ने व्यय के रूप में स्थापना मद से
एक करोड़ 46 लाख 50 हजार रुपये परिचालन एवं संरक्षण मद में 5 करोड़44 लाख
50 हजार रुपये कार्यक्रम संबंधित व्यय मद में 4 करोड़ 41 लाख 50 हजार तथा
पूंजी व्यय मद में 40 करोड़ 28 लाख व्यय का प्रावधान किया गया है।
आपसी विवाद में चाकूबाजी, पांच नामजद
परवेज अख्तर /सिवान:- नगर थानाक्षेत्र के पुरानी किला चिकटोली मोड़ पर मंगलवार की शाम दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना हो गई। इसमें एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए चिकटोली मोड़ समीप भगदड़ की स्थिति बन गई। सूचना पाकर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, नगर थाना इंस्पेक्टर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। मामले में घायल अखलाक अहमद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में चिकटोली निवासी नुरूल हसन, भोलू, मो. मासूम, मो. गुड्डू व सद्दाम सहित पांच लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। अखलाक अहमद ने बताया कि वह अपनी बाइक से जा रहा था, उसी दौरान करीब आधा दर्जन की संख्या में हमलावरों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं पुलिस की मानें तो मामला आपसी विवाद का है, जिसकी जांच की जा रही है।
जेल अधीक्षक व थानाध्यक्ष पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :-नगर थाना में सीजेएम के आदेश पर जेल अधीक्षक, जी.बी.नगर थानाध्यक्ष, चौकीदार समेत जेल के पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में जीबी नगर थानाक्षेत्र के गौर कथक निवासी विधवा धर्मावती देवी ने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में परिवाद कराया था। दिए गए परिवाद में महिला ने बताया है कि 17 अगस्त 2019 को जीबी नगर थाना की छापेमारी टीम मेरे घर का दरवाजा तोड़कर घर में जबरन घुस गई तथा मेरे पति लालबहादुर राउत पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर उनको अपने साथ थाने ले गई। १९ अगस्त को मेरे पति को जेल भेज दिया गया। जेल में पुलिस कर्मियों द्वारा उनकी गंभीर रूप से पिटाई की गई, इस कारण सदर अस्पताल में 29 अगस्त को उनकी मौत हो गई। इसको लेकर महिला ने सीजेएम के यहां परिवाद दायर कराया था।
सिवान में नाबालिग लापता, दर्ज कराई प्राथमिकी
परवेज अख्तर /सिवान :-जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र नई बस्ती महादेवा से एक नाबालिग लापता हो गया है। इस संबंध में लापता बच्चे के चाचा ने अपने भतीजा के गायब होने का एफआईआर दर्ज कराया है। नई बस्ती महादेवा निवासी नीरज कुमार सिंह ने बताया है कि मेरा भतीजा अमन कुमार रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे खेलने के लिए घर से निकला और गायब हो गया। उसके गायब होने के बाद अपने स्तर से संगे-संबंधी के पास खोजबीन भी किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने आशंका भी जताई है कि वह अपने मन से कहीं चला गया है।
मदरसा सेराजुल उलूम में कोरोना को ले जलसा दस्तारबंदी का कार्यक्रम स्थगित
परवेज अख्तर/ सिवान : जिला मुख्यालय के तेलहट्टा बाजार स्थित मदरसा सेराजुल उलुम में
24 मार्च को आयोजित जलसा दस्तारबंदी का कार्यक्रम कोरोना को लेकर अगली
तिथि तक स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए मदरसा के प्रिंसिपल
मुफ्ती महफुजुर्र रहमान कासमी ने बताया कि यह कार्यक्रम आम जनसहयोग से
प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। इसमें भारत के कोने-कोने से कई
नामी-गिरामी ओलमा व शोअरा शामिल होते हैं। कई लोगों को विभिन्न जिलों से
बुलाया गया था। लेकिन कोराेना से बचाव का फिलहाल यह उपाय है कि हम
सामूहिक भीड़ एकत्रित नहीं होने देें इसलिए सरकार के साथ कदम से कदम
मिलाकर चलने का निर्णय लेते हुए जलसा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
आयोजित कांफ्रेंस में हाफिज होने वाले 38 बच्चों को दस्तारबंदी होने वाली
थी। इसके लिए काफी प्रचार प्रसार की गई थी। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर
ली गई थी। लेकिन देश-विदेश स्तर पर कोरोना वायरस को देखते हुए यह
कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है तथा इसकी सूचना आमंत्रित लोगों को भी
भेज दी गई है।
सीवान ऑनलाइन न्यूज का असर , बबुनिया मोड़ से तरवरा मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य शुरू
दो सप्ताह पूर्व सीवान ऑनलाइन न्यूज ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था
मेराज आलम/सीवान ! बबुनिया मोड़ से तरवारा एवं दरबार रोड पिछले कई वर्षो से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया था ! सड़क निमार्ण को लेकर शहर वासीओ ने कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियो से गुहार लगाई , लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया ! बीते 16 दिन पूर्व सीवान ऑनलाइन न्यूज से सड़क के दुर्दशासता को लेकर प्रमूख्य्ता से खबर को ऑनलाइन प्रसारित किया था ! जिसका असर हुआ की शासन ने आनन फानन मे सड़क क़ा निर्माण कराना शुरू कर दिया है ! पिछले कई वर्षो से टूटी फूटी सड़क क़ा निर्माण होता देख लोगों मे खुशी क़ा माहौल है ! शहरवासीयों ने बताया की पिछले कई सालो से हमलोग इस क्षतिग्रस्त सड़क बनने क़ा इंतजार कर रहे थे ! लोगों ने बताया की सीवान ऑनलाइन न्यूज ने जो खबर प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसका असर हुआ और शासन तक यह बात पहुची और रोड क़ा निर्माण कराना शुरू कर दिया ! शहरवासि चाँद मोहम्मद , संजय यादव , मो आरिफ आदि ने ऑनलाइन सीवान न्यूज को धन्यवाद कहा है !