परवेज अख्तर/सिवान : नगर पंचायत क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने
के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस
ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। छापेमारी के बाद
व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो
सकी। नामजद आरोपित प्राथमिकी दर्ज होने की के सूचना मिलने के बाद भूमिगत
हो गए। तीन दिन पहले अंचलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में मैरवा
में सड़क के किनारे व अतिक्रमण को आंशिक रूप में हटाया गया था। स्टेशन
चौक के निकट माल गोदाम रोड में अतिक्रमण हटा रहे दस्ते का कुछ
व्यवसायियों ने विरोध किया और सड़क जाम कर आगजनी भी की। विरोध व्यक्त
करने वाले लोग अतिक्रमण को जाम का मूल समस्या नहीं बता रहे थे।
विरोध करने वालों की गिरफ्तारी को छापेमारी
हड़ताली शिक्षकों ने चलाया कोरोना वायरस के बचाव को जागरूकता अभियान
परवेज अख्तर/सिवान : समान काम के बदले समान वेतन समेत अन्य मांगों को ले 31 दिन में हड़ताल पर चल रहे नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल पर रहते हुए कोरोना वायरस से बचाव को ले आम लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। हड़ताली शिक्षक बुधवार को भी विभिन्न प्रखंडों में टोली बनाकर आम लोगों को कोरोना
वायरस से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उनके बीच साबुन एवं
मास्क का वितरण किया तथा अपनी मांगों को लेकर चल रहे हड़ताल की चर्चा भी
की और जनसमर्थन मांगा। मैरवा में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को
जागरूक करने के दौरान हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर चल
रहे हड़ताल की चर्चा भी की और जनसमर्थन तथा आशीर्वाद मांगा। बुधवार को
शिक्षकों ने मैरवा बीआरसी के सामने मैरवा-गुठनी मुख्य मार्ग पर बाइक जीप
व आटो रोक कर उस पर सवार यात्रियों को कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने का
अनुरोध किया। वे बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का बैनर हाथों
में लिए थे। बैनर में कोरोना से संबंधित बातें लिखी हुई थी। जागरूकता
अभियान के तहत गुठनी मोड़ पर अस्थाई टैक्सी स्टैंड में भी यात्रियों को
कोरोना से संबंधित जानकारी दी गई। विदेश से आने वाले लोगों की जानकारी
प्रशासन को देने खांसी और छींक के समय मुंह पर रुमाल रखने तथा सर्दी
बुखार खांसी छींक जैसे लक्षण दिखने पर चिकित्सक से परामर्श लेने का
अनुरोध किया गया। डिटॉल और सैनिटाइजर से हाथ धुलाई भी कराई गई। इसके साथ
ही शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर जन समर्थन और आशीर्वाद
मांगा।वहीं गुठनी में भी हड़ताली नियोजित शिक्षकों नेहड़ताल पर रहते हुए
लोगों को कोरोना वायरस को ले जागरूक किया तथाइस अभियान को 31 मार्च तक
चलाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर रजनीश कुमार मिश्र, विनोद कुमार
सिंह, राजकिशोर राय, विनय कुमार सिंह, हृषिकेश यादव,नंदलाल यादव, निर्भय
नारायण यादव, धीरेंद्र मिश्र, मनोज प्रसाद,मितेंदु नाथ तिवारी, अरुण
यादव, मिथिलेश नाथ तिवारी,देव कुमार सिंह, राजेंद्र भक्त, अभिनाश मिश्र,
लालबहादुर प्रसाद, सुदामा प्रसाद आदि शामिल थे। हुसैनगंज प्रखंड के
बीआरसी के समक्ष शिक्षकों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया तथा आमलोगों को
कोरोना वायरस को ले जागरूक किया। प्रखंड अध्यक्ष राजेश यादव व प्रखंड
सचिव गुल मोहम्मद की संयुक्त अध्यक्षता में बघौनी पंचायत के विभिन्न
गांवों में जागरूकता अभियान दौरान मास्क व साबुन का वितरण किया गया। इस
मौके पर अमर चौधरी, राजन कुमार भारती, गौतम मांझी, इरफान अली, सुशील
कुमार, दीनानाथ, अशोक राम, मंजूषा श्रीवास्तव, अमृता कुमारी, कृष्णा
सिंह, चंद्रमा राम, श्रीकांत प्रसाद आदि शिक्षक शामिल थे। बड़हरिया
प्रखंड के दर्जनों पंचायतों में हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना वायरस को
लेकर जागरूक किया तथा मास्क व साबुन का वितरण किया। इस कार्यक्रम में
प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित, अभिषेक कुमार, नियाज अहमद, संतोष पंडित,
महेश कुमार, प्रभात रूपेश पांडेय, रामजन्म सिंह, सीमा कुमारी, कांति
देवी, उषा देवी, कल्पना कुमारी, देवेश कुमार, रितेश कुमार, मनीष कुमार,
राजेश कुमार, मोहन कुमार आदि शामिल थे। मौके पर आनंद प्रभाकर और टीईटी
के जिला उपाध्यक्ष सागर कुमार सिंह, संयोजक प्रेम कुमार सिंह, आनंद
प्रकाश पांडेय,जितेंद्र कुमार कुशवाहा, सुशील कुमार बैठा, मनोज
कुमार,सत्येंद्र कुमार, अमलेश बैठा, निकहत प्रवीण, राजेश कुमार,
राधेश्याम ठाकुर, अशोक कुमार प्रसाद, अमरेंद्र कुमार राय, भूलन कुमार,
नीलम कुरील, रीना देवी, शांभा कुमारी,आदि मौजूद थे। बसंतपुर प्रखंड के
सोहिलपट्टी उत्क्रमित मध्य विद्यालय संकुल पर बुधवार को संघ के प्रखंड
अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में हड़ताली शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं की बैठक
हुई। बैठक में सरकार द्वारा हड़ताली शिक्षकों के प्रति उदासीनता को लेकर
क्षोभ व्यक्त किया गया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक सलीम अख्तर
के नेतृत्व में बैनर के साथ हड़ताली शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सोहीलपट्टी
बाजार, बलथरी, बलथरा दलित बस्ती, यादव टोला, नोनिया टोली में जाकर लोगों
को कोरोना वायरस के लक्षण व उनसे बचने की जानकारी देते हुए नैपकिन तथा
हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया। मौके पर विनोद कुमार तिवारी, आनंद
सिंह,हैदर अली, अजीत राम, संजय कुमार राम, विनय कुमार गुप्ता, मो. हासिम,
श्याम नारायण यादव, दिनेश प्रसाद, नगमा सफात, गीता कुमारी, आलोक कुमार,
रीता देवी, नीरज कुमारी, बेबी देवी,नेसार अहमद, आलोक कुमार, शैलेश कुमार
सिंह आदि शामिल थे।
लकड़ी नबीगंज में आंबेडकर की प्रतिमा का हुआ शिलान्यास
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह और सीओ मालती कुमारी ने संयुक्त रूप से डॉ. भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प
अर्पित कर एवं फीता काटकर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के नव निर्माण को ले
शिलान्यास किया। प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि सार्वजनिक सहयोग से करीब
पांच से छह लाख की लागत से भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का नवनिर्माण शीघ्र
पूर्ण कर लिया जाएगा। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष दरवेश राम, मुखिया
संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पप्पू सिंह, मुखिया अली हैदर, पूर्व मुखिया
शंकर मांझी, रामप्रवेश मांझी, हरेंद्र मांझी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिराम
कुशवाहा, प्रभारी डॉ. राजेश रंजन, प्रधान सहायक रंजन कुमार, बाबुद्दीन
हुसैन, दिनेश प्रसाद, उपमुखिया हरिकिशोर यादव, कुदरत अली, दुखन मांझी,
परशुराम राम, राजेंद्र प्रसाद आदि भी मौजूद थे।
तरवारा में मारपीट करने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के नौसेपुर सरैया गांव निवासी बेलाल अहमद ने गांव के ही टुन्ना अहमद उर्फ बादशाह को मारपीट के मामले में नामजद किया है। उसने आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम गांव के सड़क पर सद्दाम हुसैन से बात कर रहा था तभी मंगलवार की संध्या गांव के टुन्ना अहमद उर्फ बादशाह ने मेरी बाइक में धक्का मारने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस दिए गए आवेदन के आधार पर जांच कर रही है।
ससुराल वालों पर दहेज को ले प्रताड़ित करने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम निवासी मुकेश कुमार की पत्नी सोनी देवी ने थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर पांच लाख नकद व सोने की चेन मांगने का आरोप लगाया है। जिसमें पति मुकेश कुमार, सास रमावती देवी, भसुर राजेश कुमार, गोतनी वैजंती देवी, उसका पुत्र प्रिंस कुमार,
देवर नितेश कुमार,ननद मीना देवी तथा ननदोई शत्रुघ्न प्रसाद को आरोपित
किया है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मेरा मायके बनिया टोली सिवान
में है। मेरी शादी 2007 में बड़रम निवासी रामरतन प्रसाद के पुत्र मुकेश
कुमार से हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, परंतु
इसी बीच ससुराल वालों ने दहेज़ के रूप में पांच लाख नकद सोने की चेन मायके
वालों से मांगने के लिए मुझ पर दबाव बनाने लगे। जब मैंने इसका
विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगे तथा मेरा खाना पीना बंद कर दिया
गया। थानाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा
रही है।
घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-मैरवा मुख्यमार्ग के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के
भंटा पोखर गांव के समीप चार मार्च को ट्रैक्टर से धक्का लगने से घायल
आंदर थाना क्षेत्र के खेम भटकन निवासीचंदा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई
थी। स्वजन उसका इलाज गोरखपुर ले गए थे जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के
लिए लखनऊ कर दिया था। लखनऊ में इलाज के दौरान मंगलवार के देर रात्रि उसकी मौत हो गई।
बसंतपुर में बाइक चोरी की प्राथमिकी
परवेज अख्तर /सिवान :- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव शेखरफी टोला निवासी समीउल्लाह आलम ने थाने में आवेदन देकर बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने बताया कि समरदह निवासी हुसैन की पुत्री की शादी में 24 फरवरी को बाइक से आया था। शादी के दौरान उनकी बाइक चोरी कर ली गई। इस संबंध में काफी खोजबीन करने के बाद भी उनकी बाइक नहीं मिली । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बैंक के पास से बाइक चोरी
परवेज अख्तर /सिवान :- जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित दिलावर मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने से बुधवार की दोपहर चोरों ने बाइक की चोरी कर ली। इस संबंध में बाइक मालिक थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है।
पुरानी दुश्मनी को ले मारपीट
परवेज अख्तर /सिवान :-जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हथौजी गांव मेंबुधवार को पूर्व की दुश्मनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें तीन लोगों को घायल हो गए। घायलों में पिता बलिस्टर यादव, भाई अमरजीत कुमार, मां सुगांति देवी शामिल हैं घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।इस मामले में घायल सुजांव सत्येंद्र यादव ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही दारोगा यादव सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है।साथ ही पांच हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है।