परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के उचकागांव गोपालगंज थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर गांव के 20 लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस वाला त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। मामले में मनबोध परसौनी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में एक पक्ष के घायल के व्यास सिंह के आवेदन पर गांव निवासी डीलर ललन सिंह, उनके भाई लालबाबू सिंह, बेटे मनन सिंह उर्फ राजन सिंह, धीरज सिंह उर्फ ढल्लू सिंह, नीरज सिंह, पंकज सिंह सहित 9 लोगों के विरुद्ध वहीं दूसरे पक्ष के घायल ढल्लू सिंह के आवेदन पर गांव के व्यास सिंह, उनके भाई सुभाष सिंह, सत्येंद्र सिंह, पंकज कुमार सिंह, रतिकांत उर्फ राजन, रतन कुमार सहित एक 11 लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक पक्ष के धीरज सिंह उर्फ ढल्लू सिंह, उनके भाई नीरज सिंह वहीं दूसरे पक्ष के व्यास सिंह को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर हुई खाक
परवेज अख्तर/गोपालगंज :-जिले के मीरगंज शहर से सटे नरइनिया दुर्गा मंदिर के समीप झोपड़ीनुमा एक होटल में रविवार की देर रात अचानक लगी आग से हजारों मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई | अग्नि पीड़ित होटल मालिक व मीरगंज थाने के हरनवाह गांव का रहने वाला बबन यादव ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी है | पीड़ित बबन यादव नरइनिया के दुर्गा मंदिर के पास कई सालों से होटल खोलकर लिट्टी- चोखा बेचने का कार्य करता था| बताया जा रहा है कि रविवार की करीब दस बजे होटल मालिक बबन यादव होटल बंद कर अपने घर हरनवाह चला गया| इसके बाद करीब बारह बजे झोपड़ीनुमा होटल में अचानक आग लग गई | देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया | बाद में आग देख कर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी | उसके बाद दमकल की वाहन पहुंची | इसके पहले आग ने सब कुछ जलाकर खाक कर दिया | थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है |
पुलिस ने मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कटेया थाने की पुलिस ने थाना के कांड संख्या 337/19 में फरार चल रहे है तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस सहायक अवर निरीक्षक बबन सिंह क्षेत्र में भ्रमणशील थे।उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उक्त मामले में फरार चल रहे अभियुक्त अपने घर आए हुए हैं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में छापेमारी कर रहमुद्दीन अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी एवं कुरैशा खातून को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अगले दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बकरी चराने से मना करने पर मां बेटे को मारपीट कर किया घायल
परवेज अख्तर/गोपालगंज :- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सब्जी के खेत मे बकरी चराने से मना करने पर मां बेटे को मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। वही पीड़ित महिला दिनेश शर्मा की पत्नी मालती देवी ने अपने ही गांव के मीरा देवी सहित चार लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि शनिवार को उक्त लोग मेरे सब्जी के खेत में बकरी चरा रहे थे। बकरी चराने से मना करने पर उक्त लोग मुझे लाठी डंडे से मारने लगे। वहीं पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कचहरी में बिना स्टांप के भी मुकदमों की हुई पैरवी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिला अधिवक्ता संघ सीवान के महासचिव प्रेम कुमार सिंह ने एक प्रेस की विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जिला अधिवक्ता संघ सीवान के सभी अधिवक्ता ई टिकट काउंटर पर टिकट लेने के बजाय सादा पेपर पर ही अपना पैरवी हाजिरी या कोई पैरवी कर सकते हैं। इस आशय का निर्देश उन्होंने कोरो ना वायरस के चलते दिया है। उन्होंने बताया है कि नोवल कोरोनावायरस के चलते ही काउंटर पर भीड़ नहीं लगाना है। और आपका बिना टिकट का भी पैरवी न्यायालय में स्वीकार है
उचकागांव प्रखंड मुख्यालय भवन में साबुन और पानी से हाथ धोने के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे लोग
परवेज अख्तर/गोपालगंज :-जिले के उचकागांव प्रखंड मुख्यालय पर कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध लड़ाई को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद चल रहा है। इस दौरान कोरोना वायरस के विरुद्ध अलर्ट के लेकर बीडीओ संदीप सौरव द्वारा प्रखंड और अंचल के सभी तृतीय और चतुर्थवर्गीय कर्मियों को निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय पर कोरोना वायरस से एलर्ट को लेकर हर अनजान व्यक्ति पर नजर रखना है। वहीं प्रखंड मुख्यालय भवन के मुख्य गेट को संकरे रूप से खोल कर रखना है। मुख्य गेट के बगल में अगले आदेश तक 24 घंटे बाल्टी में पानी और साबुन उपलब्ध रखा जाएगा। प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति साबुन से हाथ और पैर धोने के बाद ही प्रखंड मुख्यालय भवन के अंदर प्रवेश करेंगे। साबुन से हाथ और पैर नहीं धोने वाले लोगों को प्रखंड मुख्यालय भवन में प्रवेश से वर्जित रखा जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस फैलने की संभावना को देखते हुए 31 मार्च तक बायोमैट्रिक सिस्टम के तहत किए जाने वाले रुपए की निकासी, आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन, जीवन प्रमाणीकरण सहित सभी कार्य बाधित रहेंगे।इस दौरान उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बारिश से बर्बाद किसानों को मिले मुआवजा-दीपेश
परवेज अख्तर/सिवान :-वर्षा और ओलावृष्टि से जीन किसानों के फसल बर्बाद हुये है उनको बिहार सरकार के तरफ से उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिये।उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा एवं पूर्व विस्तारक दीपेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उनका कहना था कि जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के कई गांवो का जायजा लेने के बाद पता चला की भारी वर्षा और ओलावृष्टि से गेहूँ, जौ,मक्का, सरसों आदि के फसल बर्बाद हो गये है।उनका कहना था कि अधिकांश फसल तैयार हो चूके थे।10-15 दिन में फसल कट जाते ।मगर बे मौसम हुयी इस वर्षा और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर ही तोड दी।उन्हें इन फसलों के लागत भी नही आ पायेंगे।उनका कहना था कि जीरादेई विधानसभा क्षेत्र 50 हजार ऐसे परिवार है जो खेती करते है।अधिकांश किसान खेती कर्ज लेकर ही करते है।अगर इन किसानों को मुआवजा नही दिया गया तो वे आगे का कृषि कार्य नही कर पायेंगे।अतः राज्य सरकार को चाहिए कि 50 हजार रुपये प्रति एकड के हिसाब से किसानों को मुआवजा दे।किसानों को मुआवजा नही देने के हालत मे दीपेश कुमार ने इसके लिये राज्य सरकार से लडाई लडने की बात भी कही है।क्षेत्र भ्रमण के दौरान कन्हैया मिश्र,परशुराम कुशवाहा, कृष्णमोहन,जीतेंद्र और संदीप तुरहा मौजूद थे।
शिक्षकों के हड़ताल से तिलमिला उठी है सुशासन की सरकार
परवेज अख्तर/सिवान :- नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की विधानसभा में उत्तेजना देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल ने उनके संतुलन को बिगाड़ दिया है उक्त बातें सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद पद की प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह ने गोपालगंज में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही उन्होंने कहा कि सुशील मोदी डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन को मरीज द्वारा डॉक्टर के ऑपरेशन की बात कहते हैं तो नीतीश जी शिक्षकों की चर्चा से हटकर भवन निर्माण पथ निर्माण के कार्यरत मजदूरों का आंकड़ा बताते हैं सुशील मोदी जी का यह कहना कि सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद समान कार्य के लिए समान वेतन का मुद्दा खारिज हो गया तो मोदी जी तक मुझे इस वक्त के माध्यम से यह बात पहुंचाना है कि जब नेताओं की बात आती है तो अधिनियम तक पास हो जाते हैं कोर्ट के निर्णय को धता बता दिया जाता है और आज उचित मुद्दे हैं तो सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के नाम पर मुद्दे को विसर्जित करने का प्रयास किया जा रहा है 2003 के पूर्व बच्चों की तादाद विद्यालयों से बाहर थी उन्हें लाने का कार्य नियोजित शिक्षकों ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में संघर्ष करते हुए कम पैसे में जीवन यापन करते हुए अध्यापन का कार्य नियोजित शिक्षक ही कर रहे हैं जब सभी अस्तर से शिक्षकों ने सरकार के प्रशिक्षण शिक्षण सभी शर्तों का पालन कर रहे हैं तो फिर नियोजित शिक्षकों को समान कार्य हेतु समान वेतन देने में सरकार आनाकानी क्यों कर रही है इन्हें राज्य का दर्जा देने में सरकार को शर्म क्यों आ रही है
समान वेतन की जंग में शिक्षकों के रडार पर कोरोना फर्स्ट
परवेज अख्तर/सिवान -: आंदोलन के 29 वें दिन बड़ी संख्या में हड़ताली शिक्षकों ने जीरादेई प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय जीरादेई में सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। जिला प्रतिनिधि सुधीर कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगो को कोरोना वायरस से बचाव का संकल्प लिया। शिक्षक संकुल स्तर पर लोगों को जागरूक करेंगे। मुफ्त में जनमानस को मॉस्क, साबुन व सेनीटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। इसी दौरान शिक्षक अपने संवैधानिक मांगों के समर्थन में जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व बुद्धिजीवियों से अपने पक्ष में समर्थन जुटाएंगे। साथ ही सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों का पोल भी खोलने का काम करेंगे। शर्मा ने कहा कि सामाजिक संकट फर्स्ट है। इस हेतु कोरोना से गरीब, दलित व पिछड़ों को बचाने में जान भी चली जाये, तो भी कोई फर्क नहीं। परंतु जब तक आखिरी सांसें चलती रहेगी, मांगों के समर्थन में सरकार के विरुद्ध आंदोलन जारी रहेगा। संकुल स्तर पर मंगलवार से कोरोना वायरस से बचाव के लिए शिक्षक जागरूकता अभियान चलाएंगे। बता दें कि प्रखंड में 9 संकुल संसाधन केंद्र हैं। जिसके अंतर्गत चयनित स्थानों पर जाकर आम-आवाम को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है। जीरादेई संकुल संसाधन केंद्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रमों की रूप रेखा के अनुसार 17 मार्च को जीरादेई, 18 मार्च को हसुंआ, 19 को तितरा, 20 को विष्णुपुरा, 23 को लोहगांजर, 25 को संजलपुर, 26 को नरेन्द्रपुर, 27 को बलईपुर व 28 को सिंगही संकुल में जागरूकता अभियान की तिथि निर्धारित की गयी है। इस पूरे कार्यक्रम के पर्यवेक्षण का भार जिला प्रतिनिधि सुधीर कुमार शर्मा के कंधों पर है।
विद्यालय व कोचिंग खोलने पर होगी कार्रवाई : एसडीओ
परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है। इसके मद्देनजर सरकार ने 31 मार्च तक सभी सरकारी, गैरसरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थान बंद रखने का निर्देश दिया है। इसी बीच कुछ निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों द्बारा सरकार के आदेश का उल्लंघन कर विद्यालय एवं कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों की टीम का गठन कर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है। यह जानकारी एसडीओ मंजीत कुमार ने देते हुए कहा कि यदि सरकार के आदेश का कोई उल्लंघन करता है, तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।