परवेज अख्तर/सिवान : नगर पंचायत क्षेत्र और प्रमुख बाजार में जाम की समस्या से निजात के लिए योजना तैयार कर ली गई है। जाम की समस्या का प्रमुख कारण अतिक्रमण को मानते हुए नगर पंचायत ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी अर्चना और मुख्य पार्षद सुभावती देवी द्वारा सार्वजनिक सूचना प्रसारित कराते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया है। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानदारों, ठेला, खोमचा वालों, फुटपाथ दुकानदारों से कहा गया है कि सड़क के किनारे ठेला दुकान ना लगाया जाए। यदि सड़क जाम और अतिक्रमण करते हुए पाया गया तो नगरपालिका अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।
इस्लाम देता है भाईचारा का संदेश: मौलाना कादरी
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के कौड़िया गांव में शनिवार की रात नमाजे ईशा के बाद मोकारी पीर अलैहे रहमा के उर्से मुक़द्दस के मौके पर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस जलसे की सदारत मदरसा इस्लामिया के प्रिंसिपल हाफिज तनवीर उल कादरी थे। राज्य के कोने कोने से बड़े-बड़े ओलमा तसरीफ लाए थे। इसमें प्रसिद्ध वक्ता मौलाना शहाबुद्दीन साहब ने कुरान की तिलावत से अपनी खेताबत शुरू की। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में भारत का नाम हिंदू-मुस्लिम एकता गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। पता नहीं इस मुल्क को किसकी नजर लग गई कि इस देश में आजकल नफरतों का दौर चल रहा है, जबकि कुरान में इंसान का इंसान से हो भाईचारा का पैगाम दिया गया है। नबी (सल.) ने भी पड़ोसियों के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। उसके बाद शायरे इस्लाम हाफिज अब्दुल वकील साहब ने शायरी से लोगों को एकता का संदेश दिया। इस दौरान इसराफिल कारी निसार, मौलाना हाशिम , मौलाना हबीबुर्रहमान, आयोजनकर्ता मीर हसन ने भी अपनी-अपनी तकरीरें पेश की। मौके पर कौड़िया पंचायत के मुखिया हीरालाल मांझह, उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह, जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी, मोहम्मद नूरैन, अबरार अली, मुन्ना मुस्ताक, सफदर अली, मंजूर साहब, सूरज सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
नि:स्वार्थ सेवा भाव से हीं होती है उच्च संस्कारों की पहचान
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल गांव स्थित श्रीरामजानकी मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीशतचंडी महायज्ञ के मौके पर रविवार को कृष्णमोहन उषा फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ. आशुतोष दिनेंद्र द्वारा करीब 400 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा दवा तथा आवश्यक परामर्श दिए गए। शिविर में ब्लड शुगर, ईसीजी, हिमोग्लोबिन की भी जांच की गई। यज्ञ समिति प्रबंधक हरि नारायण चौबे एवं विनय सिंह ने बताया कि नि:स्वार्थ सेवा भाव उच्च संस्कारों की पहचान है। जीवन मूल्यों में संस्कारों का बड़ा महत्व है। ऐसा ही एक संस्कार है सेवा का भाव। नि:स्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद करना, सेवा करना संस्कारों की पहचान कराता है। तन, मन और वचन से दूसरे की सेवा में तत्पर रहना स्वयं इतना बड़ा साधन है कि उसके रहते किसी अन्य साधन की आवश्यकता ही नहीं रहती, क्योंकि जो व्यक्ति सेवा में सच्चे मन से लग जाएगा उसको वह सब कुछ स्वत: ही प्राप्त होगा जिसकी वह आकांक्षा रखता है। शिविर में श्याम सुंदर दास महाराज, आचार्य लक्ष्मी निधि मिश्रा, विनय सिंह, प्रकाश सिंह, सुभाष शर्मा, अमरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह तोमर, नंद यादव, राजू यादव, बिट्टू यादव, गुड्डू यादव, निजामुद्दीन, विकास चौबे, मनोज मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
आंध्र प्रदेश से 13 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा युवक, स्वजन चिंतित
परवेज अख्तर/सीवान : आंध्र प्रदेश से 13 दिन पहले घर के लिए चला दारौंदा का एक युवक अबतक नहीं पहुंच पाया है। इससे युवक के स्वजन काफी चिंतित हैं। उसे घर नहीं पहुंचने से स्वजन काफी मायूस हैं। बताया जाता है कि दारौंदा निवासी अशोक कुमार राम के पुत्र शोविदा राम आंध्रप्रदेश के ओरजल तेलंगाना में मजदूरी का काम करता था। होली में गांव आने के लिए आंध्रप्रदेश के ओरजल तेलंगाना जंक्शन से दो मार्च को राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन से चला। वहां से चलने के बाद युवक से ना तो मोबाइल से बात हुई ना ही उसकी मोबाइल लग रही हैं। उससे संपर्क करने के लिए परिवार वाले कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उससे बात नहीं हो पा रही है। मां किसपति देवी, भाई लड्डू एवं सुनील, बहन बिंदू, अंजलि व नेहा आदि इंतजार करते-करते आंखें पथरा गई हैं। हर आने-जाने वाले लोगों पर एक उम्मीद भरी निगाहें से देख रहे हैं।
एक माह बाद भी जाली नोट मामले में नहीं हुई गिरफ्तारी
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा पेट्रोल पंप के सामने 13 फरवरी को सब्जी खरीदने के दौरान जाली नोट के साथ ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया था, जबकि उसके दो साथी खेत के रास्ते भागने में सफल हो गए थे। इसमें एक को सब्जी व्यवसायी ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। इसके बावजूद पुलिस अब तक उसके अन्य साथियों को नहीं पकड़ पाई है। जबकि पुलिस दावा कर रही है कि शीघ्र ही फरार दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि सिवान- पैगंबरपुर पथ पर दारौंदा के बालबंगरा पेट्रोल पंप के सामने बालबंगरा निवासी मुन्ना गिरि 13 फरवरी की शाम सब्जी बेच रहा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक सब्जी खरीदने के लिए कुछ युवक आए। इस दौरान उसमें एक आरोपित ने 20 रुपये की सब्जी खरीदा और सौ रुपये का जाली नोट थमा दिया था। इसके बाद जाली नोट की पहचान होने के बाद मुन्ना गिरि शोर मचाना शुरू कर दिया तभी काफी संख्या में आसपास के एकत्रित हो गए तथा उक्त तीनों युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर खेत की पगडंडी के सहारे भागने में सफल हो गए। इस दौरान जाली नोट देने वाला युवक पकड़ गया जिसे लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी नेपतुल्लाह अंसारी के रूप में हुई थी। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त दोनों युवकों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी। उसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
बालू लदा ट्रक टायर एजेंसी में घुसा, चालक ट्रक छोड़ हुआ फरार
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया-सिवान 73 स्टेट हाइवे पर पथ पर रविवार की दोपहर एक बालू लदे ट्रक का पिछला हिस्सा आगे-पीछे साइड करने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ करीब 10 मीटर दूर करीब पांच फीट की गहराई में बने पक्का मकान में जा टकराया।
उस मकान में टायर की एजेंसी है। ट्रक का पिछला हिस्सा दुकान में घुस गया जिससे दुकान व मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। बताया जाता है कि मुन्ना टायर एजेंसी मालिक गजेंद्र सिंह का पुत्र मनोज सिंह अपने टायर एजेंसी के सामने बाहर कुर्सी पर बैठा था। तभी मलमलिया से बसंतपुर की ओर जा रहे बालू लदा ट्रक का पिछला हिस्सा आगे-पीछे साइड लेने के क्रम में अनियंत्रित होकर पक्का मकान से टकरा गया। साथ ही मकान के सामने लगा चापकल भी क्षतिग्रस्त हो गया। समाचार प्रेषण तक स्थानीय थाने को घटना की जानकारी नहीं थी।
नाले के विवाद में दर्जनभर लोग घायल
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के डरैला गांव में रविवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने पांच लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि डरैला गांव निवासी विक्रम राम और उमाशंकर राम के बीच शनिवार की सुबह भूमि को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में सरपंच व जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। इस मामले में एक पक्ष ने अपनी निजी भूमि पर दूसरे पक्ष द्वारा अतिक्रमण करने का आरोप लगा रह थे। दोनों में इतना विवाद बढ़ गया कि रविवार की सुबह दोनों तरफ एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार हमला कर दिया, जिसमें एक पक्ष से विक्रम राम, अजीत राम, प्रसेनजीत राम, अमिता देवी और दूसरे पक्ष से शंभू राम, भरत राम, उमाशंकर राम, फागू राम, सावित्री कुमारी, काजल कुमारी और तेतरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को पीएचसी लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मृतक के स्वजनों से मिल दी सांत्वना
परवेज अख्तर/सीवान: जदयू हसनपुरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ साह, विजय प्रसाद वर्मा, अशोक पटेल, हामिद खान, वीरेंद्र राम सोहन राम, भगवान यादव आदि ने रविवार को मृतक गुड्डू यादव के पिता बलिंद्र यादव से मिल सांत्वना दी तथा सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि बुधवार की रात अष्टयाम के दौरान घर आने के दौरान बाइक की धक्का लगने से रजनपुरा निवासी बलिंद्र यादव के पुत्र गुड्डू यादव की मौत हो गई थी।
छेड़खानी व मारपीट मामले में छह के विरुद्ध प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव में गुरुवार को दो पक्षो में हुई खूनी संघर्ष में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में वेद प्रकाश राम, जयप्रकाश राम की पुत्री दीपा कुमारी व पत्नी मंगलावती देवी के रूप में की गयी। इस मामले में ओमप्रकाश राम ने गांव के ही छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें गांव के ही विनोद कुमार साह, अमित कुमार साह, सोनू कुमार साह, रीता देवी, प्रभा कुमारी व संध्या कुमारी का नाम शामिल है। थानाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। प्राथमिकी में मारपीट के दौरान महिलाओं से छेड़खानी व मारपीट करने का आरोप लगाया है।