परवेज अख्तर/सिवान:- नोट में रंग लगा मिला समझ लीजिए आपकी परेशानी बढ़ जाएगी. रंग लगा नोट बैंक लेने से अब मना कर रहा है. पहले कटा-फटा या रंग लगा नोट स्थानीय बैंक ले लेते थे, परंतु आरबीआइ की क्लिन नोट पॉलिसी के बाद बैंक कर्मी ऐसे नोटों को लेने से डर रहे हैं. यदि वे ऐसे नोट अगर ले लेंगे तो उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है. ऐसे समय में जब होली आ रहा है तो नोटो में रंग लगना स्वाभाविक हो जाता है. इसलिए लोग को सचेत हो जाना चाहिए. होली के रंग नोटों में न लगे इसका ख्याल रखते हैं तो नुकसान से बच सकते हैं. अन्यथा मान लिया जाए कि 50 के नोट में रंग लग गया तो 50 रुपये खर्च करके जिला के चेस्ट ब्रांच में जाना पड़ेगा. बैंक के इस कड़े नियम के कारण होली से पहले लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. फिर भी होली के बाद कितने लोगों के साथ यह परेशानियां बढ़ेगी समझा जा सकता है.
राजद नेता को मातृशोक, जनाजे में शामिल हुए लोग
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड के अटखंभा निवासी व राजद के वरिष्ठ नेता मो. एहतेशामुल हक सिद्दीकी की मां सफिया खातून (56) का गुरुवार को निधन हो गया. विदित हो कि सफिया खातून जिला पार्षद सुमैला परवीन की सास थी. जिनकी लंबी बीमारी के बाद मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर सुनकर नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं का तांता लग गया.इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, डॉ अनिल गिरि, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, मो. मोबिन अधिवक्ता, कमलेश प्रसाद, इम्तेयाज खान, डब्ल्यू खान, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. राजद नेता श्री सिद्दीकी की मां को अटखंभा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया.
खेढवां से पुलिस ने बरामद किया 70 बोतल शराब
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बसंतपुर थाने में तैनात एएसआई सोचन राम ने शुक्रवार की शाम दिवा गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी कर थानाक्षेत्र के खेढवां गांव के एक खेत में छिपा कर रखे गए 180 एमएल के 70 बोतल शराब की बरामदगी की. मामले में एएसआई सोचन राम के बयान पर अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 103/20 दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का नुकसान
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बीती रात को शॉर्ट सर्किट होने के वजह से एक झोपड़ी में आग लग गई. आग पर काबू पाते-पाते उसने दूसरी झोपड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया. इस अगलगी में घर में रखें तीन हजार नगद समेत लाखों के आभूषण सहित घर का अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया. घरवालों ने किसी तरह अपनी जान बचा पाई. उस संबंध में बताया गया कि लक्ष्मीपुर गांव के शिवजी सिंह पत्नी रिंकू देवी घर में सोए थे. उनके घर का कनेक्शन का बोर्ड झोपड़ी के बगल में स्थित पेड़ पर ही लगा था. उसी बोर्ड से शार्ट सर्किट हुआ और झोपड़ी में आग पकड़ लिया. सभी लोग सोए हुए थे. आग बाहरी हिस्से में पहले पकड़ने के बाद जब फैला तो लोगों का एहसास हुआ. इसके बाद वे किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकले. आसपास के लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. घटना की जानकारी होने पर शनिवार को मैरवा अंचलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पहुंचे और पीड़ित को आर्थिक सहायता के रूप में 3000 का चेक प्रदान किया.
शराबी ने दो सगे भाइयों को चाकू घोंप किया जख्मी
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने किया पीएमसीएच रेफर
सिसवन थाना क्षेत्र के मोरवन गांव की है घटना
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाने के मोरवन गांव में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे एक शराबी ने दो सगे भाइयों को चाकू घोंप कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. घायलों में धनंजय महतो तथा अभिमन्यु महतो शामिल हैं. घटना के संबंध में घायल दोनों सगे भाइयों ने बताया कि गांव ही का श्रीराम महतो शरबा की नशे में गाली-गलौज कर रहा था. दोनों सगे भाई धनंजय एवं अभिमन्यु ने जब विरोध किया तो उसने दोनों भाइयों के पेट में चाकू घोंप दिया. चाकू घोंपने के बाद वह गांव छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने दोनों घायलों को पहले सिसवन रेफरन अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल को भेज दिया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने दोनों युवकों को उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामलें की जांच में जुट गयी. परिजनों ने बताया कि हमलावर श्रीराम महतो इसके पहले भी गांव के लोगों को चाकू मार चुका है.
फरार हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के भलुवाड़ा गांव निवासी हत्याभियुक्त नबी रसूल राय को दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता आरएन पांडे ने शुक्रवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर लिया. बतादें कि भलुवाड़ा गाव निवासी बाबुधन राय व नबी रसूल राय के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट की घटना को सुनकर बाबुधन राय के बहनोई बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गाव निवासी अपने परिवार के साथ अपने ससुराल पहुंच कर दरवाजे पर बैठ कर झगड़ा होने के कारण सुन रहे थे. तभी भलुवाड़ा गाव निवासी नबी रसूल राय, मुन्ना राय, बाबुजान राय व प्रवेज़ राय ने मारपीट कर रसीद राय, आयशा खातुन व जुमादिन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल जुमाद्दीन की मौत हो गई. अपने फर्द बयान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गाव निवासी मृतक जुमादिन के पिता रशीद राय ने जीबी नगर थाना क्षेत्र के भलुवाड़ा गाव निवासी नबी रसूल राय, मुन्ना राय, बाबूजान राय व प्रवेज़ राय को नामजद किया था. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. जिसको पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया.
मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने को ले बैठक
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर प्रखंड के सिपाह प्रशिक्षण हॉल में महिला विकास संस्थान द्वारा सीडब्ल्यूएस के सहयोग से शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों व
ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में बसंतपुर प्रखंड के कन्हौली, बसांव,
राजापुर एवं कुमकुमपुर पंचायतों को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने
के लिए, पंचायती राज व्यवस्था पर कार्य कर रहे समाज के अन्य संस्थान तथा
सरकारी अधिकारियों के साथ एक मंच पर वकालत कर पंचायतों को सशक्त करने के लिए गतिशीलता लाना है। बैठक में प्रतिभागियों के मध्य इस बात पर सहमति
बनी कि कैसे मौजूदा संसाधनों का उपयोग करके
हम पंचायतों को सशक्त बना सकते हैं इसमे लैंगिक असमानता, बाल विवाह,
घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। मौके पर पीआरआइ
सदस्य, विकास मित्र, टोला सेवक, तालीमी मरकज,आशा, एएनएम, शिक्षक, धार्मिक
गुरुओं व ग्रामीणों में अनिल कुमार, न्यासी उर्मिला, राजीव रंजन
सिंह,सुबोध तिवारी, सुनीता ओझा आदि मौजूद थीं।
70 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन कटा
परवेज अख्तर/सिवान : बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभाग ने
कार्रवाई शुरू कर दी है। मझौली रोड, मेन रोड, पुरानी बाजार, नई बाजार, स्टेशन रोड समेत विभिन्न मोहल्लों में 70 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन विद्युत विभाग की टीम ने काट दिया। कनीय अभियंता
लोकेश कुमार के नेतृत्व में टीम दिन भर कनेक्शन काटने के लिए डोर टू डोर
घूमती रही। कुछ दिन पहले लाउड स्पीकर के माध्यम से बकाया बिल जमा करने के
लिए सूचना प्रसारित की गई थी। लोकेश कुमार ने बताया कि वैसे उपभोक्ताओं
का कनेक्शन काटा गया है, जिनके जिम्मे में 2000 या उससे अधिक का बिल
बकाया है। विद्युत कनेक्शन काटे जाने से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ
है।
19 से होगी स्नातक पार्ट टू की परीक्षा, शिड्यूल जारी
परवेज अख्तर/सिवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से आयोजित स्नातक पार्ट टू सत्र (2017-20) की परीक्षा 19 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने शिड्यूल जारी कर दिया है। ऑनर्स विषय की परीक्षा 19, 20, 21, 23, 24 व 25 मार्च को होगी। डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. अजय पड़ित ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक ली जाएगी। बताया कि विषयों कोे छह ग्रुप मे बांटा गया है। इसमें ग्रुप ए में रसायन विज्ञान, पॉलिटिकल साइंस व सोसियोलॉजी, ग्रुप बी में जूलोजी, आईएफएफ, दर्शनशास्त्र, इकोनॉमिक्स व रुरल इकोनॉमिक्स, ग्रुप सी में इतिहास, एआईएच एंड सी, भोजपुरी व एकाउंट्स, ग्रुप डी में भौतिकी विज्ञान, गृह विज्ञान व हिंदी, ग्रुप ई में गणित, ज्योग्राफी, अंग्रेजी व संगीत तथा ग्रुप एफ में साइकाेलॉजी, उर्दू, बॉटनी व संस्कृत विषय शामिल है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
19 मार्च को पहली पाली में ग्रुप ए के तीसरे व दूसरी पाली में ग्रुप बी के तीसरे पेपर की परीक्षा ली जाएगी। वहीं 20 को पहली पाली में ग्रुप सी के तीसरे तथा दूसरी पाली में ग्रुप डी के तीसरे पेपर, 21 को पहली पाली में ग्रुप इ के तीसरे तथा दूसरी पाली में ग्रुप एफ के तीसरे पेपर, 23 को पहली पाली में ग्रुप ए के चौथे व दूसरी पाली में ग्रुप बी के चौथे पेपर, 24 को पहली पाली में ग्रुप सी के चौथे तथा दूसरी पाली में ग्रुप डी के चौथे पेपर, 25 को पहली पाली में ग्रुप इ के चौथे तथा दूसरी पाली में ग्रुप एफ के चौथे पेपर की परीक्षा ली जाएगी।
27 मार्च से होगी जेनरल/सब्सिडियरी विषय की परीक्षा
विद्याभवन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या कुसुम कुमारी ने बताया कि 27 मार्च से जेनरल/सब्सिडियरी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक ली जाएगी। 27 मार्च को पहली पाली में गणित व बॉटनी तथा दूसरी पाली में गृह विज्ञान के दूसरे पेपर, 28 को पहली पाली में संगीत व भौतिकी तथा दूसरी पाली में सोसियोलॉजी के दूसरे पेपर, 30 को पॉलिटिकल साइंस व दूसरी पाली में ज्योग्राफी के दूसरे पेपर, 31 मार्च को पहली पाली में इंडियन इकोनॉमिक्स व दूसरी पाली में साइकोलॉजी, 3 अप्रैल को पहली पाली में जूलोजी व बिजनेस रेगुलेटरी फ्रेम वर्क तथा दूसरी पाली में इतिहास व एआईएच एंड सी, 4 को पहली पाली में मॉनिटरी एंड फाइनेंसियल सिस्टम, केमेस्ट्री व फिलॉस्फी तथा दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स व रूरल इकोनॉमिक्स, 7 को पहली पाली व दूसरी पाली में हिंदी कंपोजिसन, 8 को दोनों पालियों में नन हिंदी कंपोजिसन तथा 9 अप्रैल को अंतिम दिन पहली पाली में लैंगुएज एंड लिटरेचर व पर्सियन विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों की होगी तैनाती
परवेज अख्तर/सिवान : जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने शांति पूर्वक होली का त्योहार मनाने की अपील लोगों से की है। कहा है कि पर्व को लेकर प्रशासन चौकस है तथा संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। डीएम व एसपी ने अधिकारियों को विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। शनिवार को समाहरणालय सभागार में होली को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान अधिकारी द्वय ने पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी त्योहार पर विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने आलाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि होली में शराब सेवन और डीजे बजाकर शरारत करने वाले शराती तत्वों पर प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी और देखे जाने पर इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। एसपी अभिनव कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को अगाह करते हुए कहा है कि पुलिस को होलिका दहने के रात में सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इस रात ज्यादा से ज्यादा शरारती तत्व सड़कों पर होते हैं इसका ख्याल रखना होगा। साथ ही पुलिस को जिला में हर जगह होने वाली होलिका दहन की जानकारी भी रखनी होगी, ताकि वहां सुरक्षा का पहले से बंदोबस्त हो सके। डीएम-एसपी ने सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया। कहा कि नजर रखें कि कोई भी अफवाह न फैलाएं। अफवाह फैलाने वाले पर तुरंत कार्रवाई करें।