परवेज अख्तर/सिवान :-होली का उत्सव धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत हीं महत्व रखता
है। होली जहां एक ओर पौराणिक और धार्मिक त्योहार है, वहीं यह रंगों का
सामाजिक त्योहार भी है। कोराेना वायरस का असर इसबार होली के त्योहार पर
साफ दिख रहा है। शहर के कुछ दुकानों को छोड़कर बाजार से चाइना मेड आइटम
गायब हो गए है। इसबार देशी पिचकारी से रंगोें की बारिश होगी। साथ हीं
देसी गुलाल व रंग लोगों के चेहरे पर लगेंगे। पिचकारी से लेकर बैलून तक,
बाल से लेकर मास्क सभी पूरी तरह देसी बाजारों से आए हैं।
आज होगा होलिका दहन, उड़ेंगे अबीर गुलाल :
बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार व रंगों का महापर्व होली 10 मार्च को
मनाई जाएगी। उत्सव से एक दिन पहले होलिका की पूजा और फिर दहन किया जाता
है, जिसे समाज के लिए महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। जिला मुख्यालय व
प्रखंंड क्षेत्रों में सोमवार की रात शुभ मुहूर्त में सैकड़ों स्थानों पर
होलिका दहन होगा। इसे लेकर प्रमुख चौराहों पर तैयारियां जारी है। अगले
दिन मंगलवार को होली पर स्वांग रचाए लड़के सड़कों पर नाचते-गाते धूम
मचाएंगे। फागुनी बयार में लोग विविध रंग उड़ाएंगे। शहर के प्रमुख स्थान
मालवीय चौक, बबुनिया मोड़, श्रीनगर, ललित बस स्टैंड, सब्जी मंडी, स्टेशन
रोड, रामनगर समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर होलिका दहन का त्योहार धूमधाम
से मनाया जाएगा।
देशी रंग, गुलाल व पिचकारी के साथ मनेगी इस बार की होली
डीएम ने पोषण पखवाड़ा का किया शुभारंभ
परवेज अख्तर/सिवान :-राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवारा की शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ जिला समाहरणालय सभागार में किया गया। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय व प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस नीतू सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का
उद्घाटन किया। इस मौके पर पोषण को लेकर अधिकारी और कर्मियों ने शपथ ली।
इस दौरान जिलास्तरीय पोषण सेमिनार का भी आयोजन किया गया। पोषण मेला का
उदेश्य समुदाय जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता में
अपेक्षित सुधार लाना है। जिसमें आईसीडीएस के द्वारा दी जाने वाली सभी
सेवाओं की प्रदर्षनी एवं पोषण परामर्श दिया गया। बता दें कि राष्ट्रीय
पोषण मिशन के तहत शनिवार को विशेष गोदभराई दिवस का आयोजन किया गया था।
अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के कुपोषित व
अतिकुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने में शिक्षा, स्वास्थ्य और
आइसीडीएस का बड़ा योगदान है। इनके हीं सफल प्रयास से कुपोषित और
अतिकुपोषित बच्चों को चिह्नित कर पुष्टाहार और समुचित स्वास्थ्य लाभ
प्रदान कर उन्हें कुपोषण मुक्त बनाया जाता है। कहा कि जिले में कुपोषित
बच्चों के कुपोषण से बाहर निकलने के लिए वर्षभर कार्यक्रमों का संचालन
किया जाता है। पखवाड़ा का मकसद इन गतिविधियों को और तीव्र करना है। सरकार
का मकसद प्रत्येक वर्ष दो फीसदी की दर से कुपोषण और एनीमिया के बच्चें को
स्वस्थ बनाना है। इस पखवाड़ा जन आंदोलन की भागीदारी के माध्यम से स्वास्थय
पोषण और स्वच्छता में अपेक्षित सुधार लाने के लिए विभाग द्वारा कई
गतिविधियां आयोजित की जाती है। प्रभारी डीपीओ ने बताया कि जिले में पोषण
के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जाएगा और
कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों में पोषण मेला, सभी
स्तरों पर पोषाहार रैली, प्रभात फेरी, स्कूलों में पोषाहार विषय पर सत्र
का आयोजन, स्वयं सहायता समूहों की बैठक, एनीमिया शिविर, बाल विकास
निगरानी, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नवजात शिशुओं के घर जाकर पोषण
के लिये जागरूक करना, ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा पोषाहार दिवस आदि
शामिल है।
सीवान में बारिश के साथ पड़े ओले, गिरी गेहूं की फसल
परवेज अख्तर/सीवान :- सीवान में किसान बीते दिन हुई बारिश से परेशान हैं। किसान अपने खेतों को देखकर यह नहीं समझ पा रहे हैं कि अब क्या किया जाए। गुरुवार की रात अचानक आई आंधी-पानी के साथ पड़े ओले ने उनके मुंह का निवाला छीन लिया है। आंधी-पानी से गेहूं व सरसों की फसल बर्बाद हो गई है। तैयार फसल के गिरने से अब वे सूख जाएंगे। अब दाने भी पुष्ट नहीं हो सकेंगे। इस कारण से अब खाद्यान्न व तेलहन की विकट समस्या उत्पन्न हो जाएगी। बीएओ विनय कुमार ने बताया कि किसान सलाहकारों से कराए गए सर्वेक्षण के आधार पर करीब 80 प्रतिशत फसल क्षति का आकलन किया गया है। इधर किसान मिथिलेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार, सर्वदेव सिंह, दिनेश राय, सुमन्त कुमार, रविन्द्र सिंह, त्रिलोकी श्रीवास्तव, दिनेश राय, सुरेश राय, मणिभूषण पांडेय, टुनटुन सिंह, मुखिया हसनैन खां, डॉ. समशाद खां, धनंजय सिंह ने बताया कि आंधी व ओले से किसानों की 80 प्रतिशत से अधिक गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है। दरौली में गेहूं की फसल बारिश में गिरी
किसानों के लिए प्राकृतिक आपदा अब मुसीबत बनती रही है। किसानों का कहना
है कि अभी हाल में अचानक आई बारिश व ओला से संभले भी नहीं थे कि गुरुवार
को एक बार फिर से आई बारिश ने उनकी समस्या बढ़ा दी है। कभी सुखाड़ तो कभी
तूफान उनकी मेहनत पर पानी फेर रहा है। बताया कि गुरुवार की रात तेज हवा
के साथ आई बारिश ने गेहूं की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है। बताया कि
प्रखंड में खरीफ के मौसम में अत्यधिक बारिश होने से पहले ही धान की फसल
बर्बाद हो चुकी है। अब रवि के मौसम में किसी तरह से गेहूं की फसल को
लगाया गया था। गेहूं की लहलहाती फसल देख मन प्रसन्न हुआ तो तेज हवा के
झोंके के साथ बारिश ने चादर की तरह फैले गेंहू को गिरा दिया है। प्रखंड
क्षेत्र में गेहूं की फसल पलभर में बर्बाद हो गई है। सीओ आनंद गुप्ता ने
बताया कि फसल बर्बादी के आकलन के लिए बीएओ को निर्देश दिया गया है।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार
पटना व गया एयरपोर्ट पर यात्रियों पर रखी जा रही है नजर
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
ग्रामसभा में दी जा रही है कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की
पटना: भारत में कोरोना वायरस से ग्रसित 31 मरीजों की पहचान किये जाने के बाद राज्य सरकार ने 15 जनवरी से अभी तक बिहार में कोरोना वायरस ग्रसित देशों से लौटे 128 यात्रियों को सर्विलांस में रखा गया है. विश्व भर में नोवेल कोरोना वायरस के प्रतिवदित मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. इन तैयारियों में सबसे पहले राज्य सरकार की ओर से 25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर एडवाइजरी भेजी गयी थी. इसके साथ ही जिला और मेडिकल कॉलेजों के लिए स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोसिड्यूर भी उपलब्ध कराया गया है. पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स किट्स, एन-95 मास्क, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सभी जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया गया है।
पटना व गया एयरपोर्ट पर यात्रियों पर रखी जा रही है नजर
पटना एवं गया एयरपोर्ट पर आमलोगों की जानकारी के लिए स्वास्थ्य संंबंधी आवश्यक चेतावनी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाईजरी को प्रदर्शित किया गया है। हवाई अड्डों पर आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है. प्रभावित देशों के यात्रियों की लाइन लिस्टिंग और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है। गया द्वारा की जाने वाली अतिरिक्त तैयारियों पर राज्य का फीडबैक गया जिले और हवाई अड्डे को भेज दिया गया है।
ग्रामसभा में दी जा रही रोग के बारे में जानकारी
कोरोना वायरस बीमारी को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा की बैठक करने का निर्देश दिया गया है। सभी पंचायती राज सदस्य, एएनएम, आंगनबाड़ी सेवक, हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया है।
नेपाल के सीमावर्ती जिलों में बढ़ाई गयी निगरानी
नेपाल में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज में इस वायरस की पूष्टि होने के कारण नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में ट्रांजिट प्वांट पर निगरानी बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अररिया, वैशाली, गया और नालंदा में बौद्ध स्थलों पर भी निगरानी की जा रही है। सभी 38 जिलों को आइसोलेशन और सैंपल संग्रह के लिए 9 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से जोड़ा गया है। कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले और मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। सभी होटलों में खास कर गया, वैशाली, नालंदा एवं अररिया के होटलों में एडवाईजरी जारी करते हुए ऐसे कोरोना वायरस के संदिग्ध यात्रियों पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर टीमों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। नेपाल से सटे 7 जिलों को कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
104 पर लें बीमारी के बारे में जानकारी
जिलों को स्कूलों का उन्मुखीकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। सभी जिलों और मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को ग्रामसभा की बैठकों के लिए आईईसी सामग्री और टॉकिंग पॉइंट प्रदान किए गए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार के साथ रिपोर्टों का दैनिक साझाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला स्तर की गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है। संदेहास्पद यात्रियों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा जा रहा है। इस वायरस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 24X7 कॉल सेंटर नं. 104 को जनमानसों के बीच जारी कर दिया गया है।
बिहार में 8 मार्च तक नोवेल कोरोना वायरस की स्थिति
नेपाल के सीमावर्ती जिलों की संख्या की संख्या 7 है. वहीं नेपाल के सीमावर्ती अनुमंडल की संख्या 30 है. राज्य में ग्राम पंचायतों की संख्या 9805 है. नेपाल की सीमा से लगे गाँव की संख्या 6364 है. भारत-नेपाल सीमा पर पारगमन बिंदुओं की संख्या 49 है. आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या प्रत्येक जिला अस्पताल में 5 है जबकि मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल में बेड की संख्या 10 से 20 है.
पारगमन बिंदुओं पर जांच किये गये यात्रियों की संख्या 120955 है.
पारगमन बिंदुओं पर रोगसूचक(लक्षणात्मक) मामलों की संख्या 1 दर्ज की गयी है. राज्य में निगरानी के तहत बौद्ध स्पॉट की संख्या 6 है
ग्राम सभा की बैठकों की संख्या 3786 है उन्मुखीकरण किये गये पंचायती राज की संख्या 6579 है। उन्मुखिकरण किये गये हेल्थ वर्कर्स की संख्या 5724 है। जिलों में स्कूलों की संख्या 96034 है.उन्मुखीकरण किये गये स्कूलों की संख्या 6016 है.
इसके साथ ही गया व पटना एयरपोर्ट पर जांच किये गये यात्रियों की संख्या 18326 दर्ज की गयी है. इन एयरपोर्टों पर रोगसूचक(लक्षणात्मक) यात्रियों की संख्या 0 है. यहां से एकत्रित किए गए नमूनों की संख्या 51 है. कोरोना वायरस के सकारात्मक मामले 0 दर्ज किये गये हैं. निगरानी के लिए नामांकित किये गये यात्रियों की संख्या 128 दर्ज की गयी. 67 यात्रियों को 14 दिनों का निगरानी संबंधी कार्य पूरा किया गया है. 581 जगहों पर आइईसी सामग्री प्रदर्शित किये गये हैं.
अफवाहों पर न दें ध्यान, सफाई के प्रति रहें जागरूक
स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार ने राज्य के लोगों से अपील किया है कि कोरोना वायरस को लेकर वे किसी भी अफवाह से नहीं घबराएं। स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये गये स्वास्थ्य सलाह का पालन करने के लिए अपील की है. कहा गया है कि छींकते या खासते समय नाक और मुंह को ढंक लें. साथ ही रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें। समय समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें। जो लोग कोरोना प्रभावित देशों से आए हैं, उन्हें घर पर ही रहना चाहिए और इस वायरस के लक्षण उनमें पाये जाने पर उन्हें घर से बाहर एवं सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने
जिलाधिकारी ने किया पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ, बोले- पुरुष बने जिम्मेदार तभी होगा सुपोषित समाज का निर्माण
• 15 दिनों तक अलग-अलग पोषण गतिविधियों का होगा आयोजन
• जिले से लेकर सामुदायिक स्तर पर पोषण जागरूकता गतिविधियों का होगा आयोजन
छपरा: पोषण के प्रति पुरुषों को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अगर पुरुष पोषण के प्रति जिम्मेदार बनेंगे तभी सुपोषित समाज का निर्माण हो सकेगा। उक्त बातें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सारण समाहरणालय परिसर में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बच्चों के पोषण की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं का नहीं है। इसमे पुरुषों की सहभागिता भी अति आवश्यक है। डीएम ने कहा कि होली के त्यौहार के साथ इस माह पोषण का भी त्यौहार मनेगा। इस दौरान पोषण से संबंधित जन-आन्दोलन गतिविधियों का वृहद स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इस पखवाड़े में आयोजित होने वाले विभिन्न पोषण गतिविधियों में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जाएगा। पोषण पर आम जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने भी पुरुषों से इस अभियान में सहभागिता निभाने की अपील की। इस मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय, डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
जरुरी है पुरुषों की सहभागिता
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस पोषण पखवाड़े में पोषण संबंधित गतिविधियों में पुरुषों को शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है। इसको लेकर इस दौरान आयोजित होने वाले विशेष अन्नप्रासन, गोदभराई, पोषण मेला एवं पोषण को लेकर अन्य सामुदायिक गतिविधियों में भी पुरुषों की उपस्थिति एवं उनकी भागीदारी पर बल दिया जाएगा। महिलाओं के साथ पुरुषों की भागीदारी से पोषण में सुधार संभव है। आहार में विविधता से बेहतर पोषण मिलता है। यदि पुरुष इसके प्रति गंभीर हो जाएं तब उनके परिवारों से कुपोषण का आसानी से सफाया हो सकेगा।
पोषण के पांच सूत्रों से कुपोषण पर लगेगा लगाम
आइसडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि 8 से 22 मार्च तक यह अभियान चलेगा। पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए पांच सूत्र तैयार किया गया है। जिसमें पोषण त्योहार से व्यवहार परिवर्तन के लिए पोषण के पाँच सूत्र दिये गए हैं। जिसमें जीवन के पहले 1000 सुनहरे दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है। पखवाड़े के दौरान पोषण के पाँच सूत्रों पर विशेष जन-जागरूकता बढाई जाएगी।
विभिन्न विभागों की होगी सहभागिता
पोषण पखवाड़े को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभाग मिलकर सहयोग मिल रहा है। जिसमें समाज कल्याण विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पीएचइडी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग शामिल होंगे। पखवाड़े में होने वाले गतिविधियों एवं विशेषकर 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को घर में पका खाना खिलाने, भोजन में विविधिता सहित पोषण के महत्व पर विस्तार से चर्चा होगी।
इन प्रमुख गतिविधियों का होगा आयोजन
• पोषण मेला
• विशेष अन्नप्राशन दिवस
• जिला स्तरीय पोषण सेमिनार
• जिला स्तरीय अभिसरण बैठक
• पोषण रैली/ प्रभात फेरी
• होली मिलन सह गृह भ्रमण
• ऊपरी आहार अभ्यास दिवस
• हैण्ड वाशिंग ( साबुन से हाथ धुलने का अभ्यास)
• माता समूह सह किसान बैठक
• प्रखंड/ पंचायत स्तरीय स्वच्छता गतिविधि
अपराधियों ने युवक को खिड़की से मारी गोली, मौत
शनिवार की मध्य रात्रि अपराधियो ने खिड़की खोलवा कर मारी गोली
एक्स-रे के बिना पोस्टमार्टम होने पर परिजनों ने काटा बवाल
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में शनिवार की मध्यरात्रि अपराधियों ने घर में सोये युवक को खिड़की खोलवा कर गोली मार मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान मोलनापुर गांव निवासी शिवजी मांझी का पुत्र संजय मांझी के रूप में की गयी. शव के पोस्टमार्टम के दौरान गोली नहीं मिलने पर परिजनों ने रविवार की सुबह पुनः शव को सदर अस्पताल लाया तथा हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना था कि जब गोली बाहर नहीं निकली है तो पोस्टमार्टम में मिलनी चाहिए. इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों को भी फटकार लगाई. रविवार की सुबह शव का एक्स रे किया गया तो बॉडी में गोली दिखी. इसके बाद डॉक्टर ने पुनः पोस्टमार्टम का के बॉडी से गोली को निकाला. इसके बाद परिजन शांत हुए. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार की संध्या मृतक संजय कही गया हुआ था. घर आने के बाद वह खाना खाकर वह अपने कमरे में सो गया. मध्य रात्रि लगभग 12:20 बजे किसी ने संजय को कुछ लोगों ने आवाज दिया. संजय खिड़की खोल जानने की कोशिश किया कि तभी अपराधियों ने सिर व सीने में गोली मार दिया. जिसके बाद वो फरार हो गये. आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. उन्होंने यह भी कहा कि गोली उस समय मारी गयी थी. जब गांव के लोग सोए हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा गोली तथा एक खोखा बरामद किया है.इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
पत्नी को नहीं थी पति की मौत की जानकारी
इधर सुबह तक मृतक संजय की पत्नी को अपने पति की मौत की जानकारी भी नहीं थी. वह बार-बार आने पति से फोन कर संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन परिजन उसे ऑपरेशन होने की सांत्वना दी रहे थे. बार-बार कह रहे थे कि ऑपेरशन की तैयारी चल रही है, अभी वो बेहोश है.
कई आपराधिक घटनाएं है दर्ज
इधर मृतक के मौत के बाद क्षेत्रों में कई तफह की लोगों में चर्चाएं हो रही है. लोगों कहना है कि रीटेक का साथ कुछ गलत लोगों से या गलत कारोबार से भी था कही इसी के लिए तो अपराधियों ने होली तो नहीं मारी है. मृतक के खिलाफ भी मुफस्सिल थाने में कई मामलाएं भी दर्ज है.
तरवारा में होली पर्व को लेकर बाजार में आई रौनक, कपड़े की दुकानों पर बढ़ी चहलकदमी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार में होली पर्व को लेकर काफी चहलकदमी बढ़ गई है। उक्त बाजार में सुदूर इलाकों से आने वाले ग्राहकों की बढ़ी तादाद से बाजार में रौनक आ गई है। पर्व को लेकर लोग जमकर खरीदारी करने में जुटे हुए हैं। बता दें कि तरवारा बाजार में सतवार
,बाबुटोला, चाचोपाली, दीक्षितपुर, कर्णपुरा, अफ़राद, माधोपुर, जलालपुर,
सकरा सारंगपुर भरतपुरा, नथनपुरा, सहलौर ,मिश्रवालिया, शाहपुर, समेत
दर्जनों से अधिक गांव के लोग खरीदारी करने आते हैं। तरवारा बाजार के
बसंतपुर रोड स्तिथ काजी कंपलेक्स में अवस्थित राजा गारमेंट्स के
प्रोपराइटर तौसीफ रजा ने बताया कि होली पर्व को लेकर इस वर्ष सबसे अधिक
साड़ी- सूट तथा छोटे-छोटे बच्चों के कपड़ों की खरीदारी ग्राहकों द्वारा
खूब की जा रही है। इस वर्ष के होली पर्व में सबसे ज्यादा बिक्री कढ़ाई
वाले साड़ियों की खूब हो रही है।तथा छोटे-छोटे बच्चियों के लहंगा,
कुर्ती, लैगिज आदि की भी बिक्री खूब हो रही है। वही इस बाजार के पारचून
दुकानदार फैयाज सैफी उर्फ गोल्डेन बाबू ने बताया कि पर्व को लेकर सबसे
ज्यादा बिक्री रंग बिरंगी लहटी चूड़ी, नेलपॉलिश, स्किन लाइट, आदि की खूब
हो रही है। वहीं फुट वीयर दुकानदार इमरान आलम ने बताया कि पर्व को लेकर
सबसे ज्यादा बिक्री छोटे-छोटे बच्चों के सैंडिल, जूता आदि की खूब हो रही
है। पर्व को लेकर मीट-मछली व्यवसाई अपने -अपने कारोबार को लेकर पहले से
तैयारी में जुटे हुए हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर गूंजी मंगल गीत, गर्भवती महिलाओं का हुआ गोदभराई
• गर्भवती महिलाओं को दी गयी पोषण की पोटली
• पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी
सिवान:- स्वस्थ रहेगी जच्चा तो तंदुरुस्त होगा बच्चा. इस कथन को आत्मसात करने के लिए आईसीडीएस विभाग की ओर से शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया. मंगल गीतों के साथ गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई है। जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल थे. महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भेंट की गयी, जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। सभी महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य पर हुई चर्चा
गोद भराई रस्म में पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं अन्य महिलाओं ने भाग लिया। सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के सम्मान में उसे चुनरी ओढ़ा उसे तिलक लगा और गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए गोद में पोषण संबंधी पुष्टाहार फल सेव, संतरा, बेदाना, दूध,अंडा डाल सेवन करने का तरीका बताया गया। साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी। गर्भवती महिला कुछ सावधानी और समय से पुष्टाहार का सेवन करें तो बिना किसी अड़चन के स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
गर्भधारण की पुष्टि होने पर डॉक्टर से करायें चेकअप
जैसे ही महिलाओं को गर्भधारण की पुष्टि हो जाय वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक के निगरानी में रहें तथा नियमित रूप से चेक-अप कराएं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी।
ताकि कुपोषित बच्चे न हों पैदा
आईसीडीएस के डीपीओ नीतू सिंह ने बताया कि इस प्रयास के पीछे उद्देश्य यह है कि जागरूकता की कमी और अभाव में गर्भवती महिलाओं में खून की कमी आ जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान न देने पर महिला कमजोर हो जाती हैं। जिसके कारण पैदा होने वाला बच्चा कमजोर होता है, जो कि कुपोषण का शिकार हो जाता है। ऐसी स्थिति न पैदा हो इसके लिए गर्भवती महिला को बेहतर देखभाल की जानाकरी दी गयी तथा पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गयी।
180 गोलियां जरूर लेनी चाहिए
जिन महिलाओं में खून की कमी हो, उन प्रेग्नेंट महिलाओं को बच्चे को जन्म देने से पहले 180 आयरन की गोलियां लेनी चाहिए और 180 ही जन्म देने के बाद।
छह माह तक सिर्फ स्तनपान करायें
डीपीओ नीतू सिंह ने बताया कि गोदभराई के साथ महिलाओं को जानकारी दी गई कि प्रारंभिक अवस्था में उचित पोषण नहीं मिलने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध हो सकता है. इसलिए जब भी मां बन रहीं हो शिशु के नियमित स्तनपान के फायदों बारे में जानकारी जरूर लें। शून्य से 6 माह के बच्चे को सिर्फ स्तनपान और 6 से 8 माह के शिशुओं को स्तनपान के साथ पौष्टिक ऊपरी आहार देना चाहिए। छ्ह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे से बचाया जा सकता है। 9 से 24 माह के बच्चों को स्तनपान के साथ तीन बार अर्ध ठोस पौष्टिक आहार देना चाहिए। बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आहार की विविधता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे
परवेज अख्तर/सिवान:- जीआरपी थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने रेल एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाचोपाली गांव में छापेमारी कर चलती ट्रेनों में नशा खिलाकर यात्री को लूटने वाले दो जहरखुरानी गिरोह के सक्रिय सदस्य को धर दबोचा. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार जहरखुरानी चाचोपाली गांव निवासी महफूज उर्फ छोटे मियां तथा संजय राम हैं. दोनों को जीआरपी पुलिस जीआरपी रेल थाना कांड संख्या 43/20 में तलाश कर रही थी. 43/20 कांड संख्या में पूर्व में मुजफ्फरपुर के जितेंद्र जयसवाल को पुलिस ने 2 दिन पूर्व पार्सल कार्यालय के पीछे से आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.पुलिस छापेमारी के दौरान महफूज उर्फ छोटे तथा संजय राम व एक अन्य फरार हो गये थे. गिरफ्तार जितेंद्र जयसवाल ने अपने स्वीकृति बयान में पुलिस के समक्ष यह बताया था कि फरार हुए जहरखुरानी गिरोह के दो सक्रिय सदस्य महफूज उर्फ छोटे तथा संजय राम है. उसी ब्यान के आधार पर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में जीआरपी थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने जीवी नगर थाना क्षेत्र के चाचोपाली गांव में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया तथा एक अन्य की तलाश कर रही है.
सिवान में 96 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान:- नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला के समीप से पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पैसा की माने तो गस्ती दल अपनी गस्ती कर रही थी तभी आंदर ढाला के समीप दो युवक बाइक पर एक सफेद बोरा लेकर जाते दिखे. पुलिस ने शक के आधार पर रोमर कर पूछताछ किया और बोरे की तलाशी लिया. तभी बोरे से 96 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तसकरो की पहचान यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के पिपरा खास निवासी पारस नाथ पटेल का पुत्र मिथिलेश कुमार पटेल, सीताराम के पुत्र विकास कुमार जे रूप में की गयी. जिन्हें जेल भेज दिया गया.