परवेज अख्तर/सीवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के पड़ौली टोले चनुआ गांव निवासी विजय यादव की पत्नी सीमा देवी को उनके पट्टीदारों ने घर में घुस पिटाई कर दी। घायल महिला का इलाज नबीगंज अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता महिला ने अपने पट्टीदारों पर मारपीट एवं छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पट्टीदारों ने महिला के साथ की मारपीट
आपसी विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्र घायल गंभीर
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरुआं मकड़ी टोला में बुधवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से चिकित्सकों ने पुत्र आलोक तिवारी की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घायल पिता ललन तिवारी बताए जाते हैं।
बिजली करंट लगने से दो की मौत
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दो अलग अलग प्रखंडों में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों व परिजनों ने विद्युत विभाग को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए विभाग से मुआवजे की मांग की है। मृतकों में एचएच नगर थाना क्षेत्र के नोनियाडीह गांव निवासी सुनील महतो व नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव निवासी मोहन साह है। घटना के बाद दोनों परिवार में मातम है। मृतकों में शामिल मोहन राजमिस्त्री था जबकि दूसरा सुनील महतो कबाड़ी बिक्री का काम करता था।
11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से हुई मौत
एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा नोनियाडीह गांव में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। उसके मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक सुनील महतो (35) बताया जाता है।बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब दो बजे सुनील लघु शंका करने घर से बाहर निकला था तभी जमाई लेने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। बुधवार की सुबह लोगों ने शव को देखा। घटना के बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना के बाद एमएच नगर पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया।
गुठनी में मटकाफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के गुठनी प्रखंड के सेलौर स्थित शिव मंदिर परिसर में नवयुवक समिति ने बुधवार को दही हांडी (मटकाफोड़) कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन गुठनी पूर्वी की मुखिया शीला देवी, भाजपा नेता राजनाथ राम, मुन्ना भगत ने संयुक्त रूप से द्वीप जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र राजभर ने की। इस प्रतियोगिता में बरपलिया, चित्ताखाल, मझवलिया, डुमरहर, दामोदरा, गुठनी और सेलौर समेत कई गांवों के आधा दर्जन से अधिक प्रतिभागी युवा टीमों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
दारौंदा के रुकुंदीपुर दशानंद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर महावीरी झंडा मेला में बुधवार की शाम रुकुंदीपुर दशानंद मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी अखिलेेेेश महाराज के नेतृत्व में पूजा शुरू। यहां 1923 से ही मेला लगने की परंपरा कायम है। इस मेले में रैनी, वैदापुर बिशुनपुरा, धनौता, भरोस कुंवर के टोला, करमोपुर आदि क्षेत्र के आधा दर्जन अखाड़े मेले में शामिल हुए। इस दौरान परंपरागत हथियार लाठी भाला से लैस जयकार के साथ युवाओं ने कला का प्रदर्शन किया। महाराजगंज के नागा बाबा अखाड़ा के सदस्य हनुमान लक्ष्मण बनकर मेले में पहुंच कर रुकुंदीपुर अखाड़ा को मौनिया बाबा मेला में आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर मुुुुखिया संंजय साह, शिवशंकर सिंह, प्रदीप तिवारी, पंकज सिंह, अमरजीत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बीरन सिंह, मुुनमुन सिंह, टुना सिंह, चंद्रदेव सिंह, अरुण कुमार गिरि समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। मेला में गश्त के दौरान एसडीओ मंजीती कुमार,एसडीपीओ हरेश शर्मा, बीडीओ रीता कुमारी, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,अनि भगवान तिवारी, शैलेश कुमार सिंह, सअनि दिनेश शर्मा आदि मुस्तैद रहे।
मैरवा के कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षकों को दी गई विदाई
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के मैरवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के कन्या उच्च विद्यालय में बुधवार को जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए दो सहायक शिक्षकों को विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। सहायक शिक्षक अनिल कुमार तिवारीऔर शकुंतला चौरसिया 31 जुलाई 2019 को इस विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे। समारोह की अध्यक्षता हरिराम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार मिश्रा ने की। समारोह का संचालन पृथ्वीनाथ शर्मा ने किया। जीरादेई के विधायक प्रतिनिधि बसावन सिंह, हरिराम उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज के प्राचार्य उमेश पांडेय, कपिलदेव प्रसाद, मुनेंद्र पांडेय, गायत्री गुप्ता, असलम अंसारी, सुभाष मल्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है।
विक्रम हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनू साह गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के चैनपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेहंदार पंचायत भवन के पास से चैनपुर बाजार निवासी विक्रम हत्याकांड के मुख्य आरोपित सोनू साह को मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 11 अगस्त की शाम चैनपुर बाजार निवासी विनय कुमार साह के पुत्र विक्रम साह की गुप्ती से गोदकर हत्या कर दी गई थी,इस मामले में मृतक के पिता ने 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। हत्या के बाद से ही सभी आरोपित फरार थे। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपित सोनू साह था, जिसने विक्रम पर धारदार हथियार से वार किया था। हत्या के बाद से सोनू पुलिस को कई बार चकमा दे चुका था।
भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
परवेज अख्तर/सीवान : बीडीओ के चालक मो. निजामुद्दीन सिद्दीकी उर्फ भोला एवं किताबुद्दीन मंसूरी की हत्या के विरोध में मंगलवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च पार्टी कार्यालय से होते हुए हुसैनगंज बाजार होते हुए चट्टी पर पहुंच सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं जिला सचिव प्रखंड सचिव जयनाथ यादव ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास और सुशासन की सरकार चल रही है। सिवान समेत पूरे बिहार में अपराधी बेखौफ हैं।
दिव्यांग शिविर में बच्चों की हुई जांच
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के आंदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय असांव व प्राथमिक विद्यालय मोग्लानीपुर परिसर में प्रधानाध्यापक जाहिद हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में मंगलवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड संसाधन सेवी प्रमोद कुमार ने सभी दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। दोनों विद्यालय में पढ़ने वाले 28 बच्चों का गूंगा, बहरा दिव्यांग सहित अन्य कैटेगरी में आने वाले बच्चों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच के बाद सभी दिव्यांगों को समय निर्धारित कर प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।
राजद के प्रदेश महासचिव प्रो. रवींद्र राय के नेतृत्व में राजद का सदस्यता
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के भिट्ठी पंचायत में मंगलवार को शिविर लगाकर राजद के प्रदेश महासचिव प्रो. रवींद्र राय के नेतृत्व में राजद का सदस्यता अभियान चलाया गया। शिविर में नागेंद्र यादव, मुना अली सहित दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर प्रो. रवींद्र राय और राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अखलाख अहमद उर्फ मुना अली ने कहा कि बूथ स्तर तक सभी जाति, धर्म संप्रदाय को जोड़ा जाएगा। सदस्यता अभियान में सभी वर्गों के युवा, महिला एवं पुरुषों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।