परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खोदाईबारी निवासी माजिद शेख के कोर्ट परिवाद के आधार पर मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें गांव के ही मो. मुनीर समेत अन्य छह लोगों को आरोपित किया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
शादी की नीयत से लड़की का अपहरण
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के एमएच नगर थाने के एक गांव से एक 14 वर्षीय लड़की का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया।इस मामले में लड़की की मां ने गांव के ही पांच लोगों को आरोपित किया है जिसमें विनोद शर्मा, मनु शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुगा कुमारी, नितेश शर्मा शामिल हैं। उसने बताया है कि विगत 10 अगस्त को मेरी पुत्री घर के बाहर गई थी तभी उक्त लोगों ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक
परवेज अख्तर/सीवान : बीआरसी में मंगलवार को बीईओ मीनू कुमारी ने प्रखंड के सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के हेडमास्टरों के साथ बैठक की। शिक्षकों के साथ हुई पहली बैठक में बीईओ ने सभी से परिचय प्राप्त करने के बाद लंबित उपयोगिता, बच्चों को दी जाने वाली आयरन व कृमि की दवा के बारे में पूछताछ की। साथ ही सभी स्कूलों में सोख्ता निर्माण का निर्देश दिया।
मौनिया बाबा मेला को ले अधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च
परवेज अख्तर/सीवान : मौनिया बाबा मेला दर्शकों व आम जनता में शांति का संदेश कायम करने के लिए डीएम रंजिता, एसपी नवीनचंद्र झा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया। इस मौके पर महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, महाराजगंज के सर्किल इंस्पेक्टर वाहिद नट, महाराजगंज थाना इंस्पेक्टर निरंजन कुमार चौरसिया, दारौंदा थाना प्रभारी अनिल कुमार, महाराजगंज बीडीओ एनके साह, सीओ रवींद्र राम, दीरौंदा बीडीओ रीता कुमारी, भगवानपुर बीडीओ डॉ. अभय कुमार, गोरेयाकोठी बीडीओ मुकेश कुमार के अलाव बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष शामिल थे।
29 व 30 अगस्त को शौचालय निर्माण के लिए लगेगा शिविर
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के गुठनी प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ धीरज कुमार दुबे ने प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया, पंचायत सेवक और पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक के साथ सामूहिक बैठक की। बैठक में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवनों पर 29 एवं 30 अगस्त को पंचायत सेवक और मुखियागण शौचालय निर्माण के सभी आवेदनों को जमा करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी आवेदनों पर जांच कर जिओ टैगिंग भी करना है। आगामी 2 अक्टूबर को पूरे बिहार को खुले में शौच से मुक्त करना है। मौके पर सभी मुखिया पंचायत सेवक,आवास सहायक उपस्थित थे।
भूमि विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट छह घायल
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बाला भरथिया गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गया। घायलों में प्रमोद दुबे, पत्नी अनु देवी, पुत्र अनिल दुबे, अमित दुबे,मनीष दुबे शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष के सुनील दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज नबीगंज अस्पताल में चल रहा है। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गोरेयाकोठी में ग्रामीणों चोर को पकड़ करने पुलिस को सौंपा
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार में सब्जी खरीदने आए छितौली खुर्द निवासी मो. आलम के पॉकेट से रुपए निकालने के दौरान ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान उसके सभी साथी भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार पाॅकेटमार गोपालगंज जिला के थावे का रहने वाला है। बताया जाता है कि मुस्तफाबाद सब्जी खरीदने आए मो. आलम के जेब से वह लड़का 35 सौ रुपए निकाल भागने लगा। तभी हो हल्ला करने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ पिटाई करने के बाद गोरेयाकोठी थाने को सौंप दिया। थानाध्यक्ष रविकांत दुबे ने बताया कि आरोपित को पकड़ जुबलैन कोर्ट में पेशी के बाद बाल बंदी गृह में भेज दिया है।
मैरवा में दो युवक आपस में भिड़े
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला शराब के धंधे के विरोध से जुड़ा था। विकास कुमार और राजू कुमार की गुटबंदी के बाद मंगलवार की शाम 4.30 बजे मारपीट हुई, जिसमें विकास कुमार को की धुनाई कर दी गई।
भैंस चराने गई दो बच्चियों की पइन में डूबने से मौत
परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली गांव में सोमवार की शाम दो बच्चियों की कठही पुल के पास नहर के पईन में डूबने से मौत हो गयी है। मरने वाली बच्चियां गणेश राय उर्फ रकटू यादव की पुत्री रीमा कुमारी(12 वर्ष) व हरि यादव की पुत्री गुड़िया कुमारी(13 वर्ष) थीं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों भैंस चराने गईं थीं। देर शाम को जब दोनों घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान दोनों बच्चियां कठही पुल के पास नहर के पईन में मृत पाईं गईं। एक साथ दो बच्चियों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। दरवाजे पर लोगों की भीड़ लग गईं। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों का दाह संस्कार कर दिया। दोनों मृत बच्चियां उत्क्रमित हाई स्कूल सरायपड़ौली की छठी व सातवीं वर्ग की छात्राएं थीं। रीमा छठे वर्ग की व गुड़िया सातवें वर्ग की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह स्कूल खुलने पर जब इसकी जानकारी हुई तो हेडमास्टर लखीचंद पंडित की अध्यक्षता में स्कूल में शोकसभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की गई। शोकसभा में शिक्षक सनीश कुमार, रामनारायण प्रसाद, अशेश्वर तिवारी, पूनम कुमारी, अंजली कुमारी, सत्यदेव प्रसाद व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।