परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसड़ बगीचा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव का डब्लू सिंह बताया जाता है। पुलिस के अनुसार एसआई रामनाथ प्रसाद पुलिसबल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान काले रंग की सुपर स्पेलेन्डर बाइक के साथ रोका। जांच करने पर उसके पास से उसकी बाइक चोरी की निकली है। इस मामले में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
जीरादेई के प्रमुख के पति पर हमले से जुड़ा अपराधी का तार
परवेज अख्तर/सीवान:- यूपी के वाराणसी में एसटीएफ के हत्थे चढ़े एक अपराधी का तार त्रिभुवन तिवारी पर हुए हमले से जुड़ रहा है। यूपी के एक विधायक की हत्या के इरादे से पहुंचे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अपराधी शिवप्रकाश तिवारी का हाथ जीरादेई के प्रखंड प्रमुख पति त्रिभुवन तिवारी पर हुए हमले से जुड़ा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवप्रकाश उर्फ धोनी तिवारी ने पूछताछ में त्रिभुवन तिवारी पर हमले की बात स्वीकार की है। वाराणसी से एसटीएफ ने विधायक की हत्या के लिए आये तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। तीनों को पुलिस मुडभेड़ के बाद पकड़ा गया। इसमें एक लाख का इनामी बदमाश शिवप्रकाश तिवारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। तीनों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल भी बरामद की है। शिवप्रकाश तिवारी सुपारी लेकर हत्या को अंजाम देता है। सूत्रों के अनुसार शिवप्रकाश तिवारी ने पुलिस से पूछताछ के दौरान त्रिभुवन तिवारी पर हमला करने की बात को स्वीकार कर लिया है। सीवान पुलिस उसके यूपी में पकड़े जाने के बाद पूछताछ के लिए जा सकती है। त्रिभुवन तिवारी पर हमला करने के मामले में कुछ और लोगों का नाम भी सामने आ सकता है। शिवप्रकाश के कबूलनामे के बाद गंधू छापर गांव से एक युवक को हिरासत में लिये जाने की सूचना है। पुलिस मामले को लेकर कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। पुलिस इस मामले में अपराधी के बयान और अन्य जानकारी मिलने का इंतजार कर रही है।
सोहगरा मंदिर में सांसद ने की पूजा अर्चना
परवेज अख्तर\सीवान:- जिले के गुठनी प्रखंड स्थिति ऐतिहासिक सोहगरा मंदिर में शनिवार की सुबह सांसद कविता सिंह ने पहुंच कर पूजा अर्चना की। ग्रामीणों ने सोहगरा मंदिर के निर्माण, उसको पर्यटक स्थल बनाने, पार्किंग की व्यवस्था, शौचालय निर्माण सहित तमाम मुद्दों से अवगत कराया। मौके पर जदयू नेता अजय सिंह, मिनहाज, अभिषेक सिंह, सोनू सिंह, रणजीत कुशवाहा, गिरीश मिश्रा, डब्ल्यू मिश्रा थे।
शर्मसार हुई ममता, कूड़ेदान में फेंकी मिली नवजात, नेवले बना रहे थे निवाला
परवेज अख्तर\सीवान : जिले के दरौंदा प्रखंड में शनिवार की सुबह एक हृदय विदारक घटना देखने को मिली. यहां कूड़ेदान में पड़े नवजात बच्ची को नेवला नोंच रहे थे. जानकारी के मुताबिक, प्रखंड के पांडेयपुर पंचायत के सहदौली गांव में सड़क किनारे कूड़ेदान में बच्ची रो रही थी. नेवला उस बच्ची को काट रहे थे. नवजात की रोने की आवाज पर ग्रामीणों का ध्यान उस ओर गया. ग्रामीणों ने बच्ची को नेवले के आक्रमण से बचाया. बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस इस मामले में उदासीन दिखी. नवजात को इलाज के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय पीएचसी लाया. जहां डॉ गुलाब अहमद अंसारी की देखरेख में बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बालगृह विभाग को दी. बच्ची के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. कूड़ेदान में नवजात के मिलने से क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है.
प्रेमी-प्रेमिका शादी रचा कर हुए फरार, आपस में भिड़े परिजन, 4 घायल
परवेज अख्तर\सीवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव के दोनों प्रेमी प्रेमिका कोर्ट मैरिज शादी रचा कर घर से बाहर चले गये है. इसको लेकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका के घर वाले आपस में भिड़ गये. जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज नौतन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस संबंध में दोनों पक्ष के लिखित आवेदन पर पुलिस ने दोनों पक्ष के सात लोगों के विरोध मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. एक पक्ष के आस महम्मद ने आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया है कि हमारे गांव के रजाक अंसारी, यासीन अंसारी, तैसीन अंसारी, अलिमा निशा घर पर पहुंच कर मारपीट कर मुझे तलवार से काट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जैतून खातून के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें जैतून ने कहा है कि मुन्ना अंसारी, असगर अंसारी, वालिस अंसारी, आस महम्मद अंसारी हमारे घर में गाली गलौज देते हुए घुस गये, यह कह कर कि इसका नाती हम लोग के घर की लड़की से कोर्ट मैरिज कर लिया है. इसके भी घर के लड़की, महिला को बदनाम करेंगे. इसका विरोध किया तो तलवार से हमला कर दिया. जिससे मैं घायल हो गयी. घर में घुस कर हमारे घर की महिला से छेड़खानी करते हुए मेरे नातिन को उठाकर ले जाने लगे तो मेरे लड़का रजाक तेयसीन, यसीन को तलवार से काट कर घायल कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
पचरुखी में युवती भगाने की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सराय ओपी क्षेत्र के एक गांव से एक युवती को भगाने का मामला प्रकाश में आया है। युवती की मां ने शुक्रवार को थाने में आवेदन देकर गांव के ही युवक पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि एक सप्ताह पूर्व गांव के युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया था।
असांव में तालाब में डूबने से छात्र की मौत, मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के पतेजी बहादुर गांव में शुक्रवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलने पर असांव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत छात्र पतेजी बहादुर गांव निवासी परहंस राम का पुत्र रंजीत कुमार राम (18) बताया जा रहा है। बताया जाता है कि जब रंजीत अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में लग गए। इसी बीच जानकारी मिली कि उकसी मौत तालाब में डूबने से हो गई है।
नशे की हालत में दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर स्थानीय पुलिस ने शराब के नशे में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पिहुली मुंशी सिंह एवं दरौली थाना के टोका गांव निवासी उमेश चौहान है।
6 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बरवां कला गांव में गुरुवार की रात स्थानीय पुलिस ने 180 एमएल के छह बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज गांव का ही दीनदयाल राम बताया जाता है। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया।
तरवारा में घर से तीन लाख की संपत्ति की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा चौधरी पट्टी गांव निवासी रमाकांत सिंह के घर में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा छत के रास्ते घर में प्रवेश कर कपड़ा, गहना समेत तीन लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली गई। गृह मालिक रमाकांत सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।चोरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है।