परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्धी गांव में रविवार को एक विवाहिता की गला दबाकर कर हत्या कर दी गई तथा परिजनों द्वारा आनन-फानन में साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया गया। मृतका की पहचान गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा निवासी उमाशंकर यादव की पुत्री रविता कुमारी बताई जाती है। इस मामले में मृतका की मां भागवती देवी ने गोरेयाकोठी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मृतका के पति संदीप कुमार यादव, श्वसुर लालकिशुन यादव, सास रमावती देवी, भैसुर जगदीश यादव, देवर प्रदीप यादव, लालबहादुर यादव, भोज यादव समेत आठ लोगों को आरोपित किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है।
दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो घायल, रेफर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास एनएच 101 पर सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल दोनों युवक भगवानपुर बाजार के प्रभु प्रसाद का पुत्र धर्मवीर कुमार एवं मदन चौधरी का पुत्र विकास चौधरी बताए जाते है
मजरुल हक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपाह निवासी बादशाह अंसारी के पुत्र आरिफ उर्फ मजरुल हक की मौत सोमवार को सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के बनसोही गांव में सड़क दुर्घटना में हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना की खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए।
38 लीटर शराब बरामद, धंधेबाज फरार
परवेज अख्तर/सिवान : सराय ओपी पुलिस ने रविवार की स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 38 लीटर शराब बरामद किया। पुलिस ने कल्याणपुर गांव में रीना देवी के घर से 36 लीटर शराब बरामद किया गया। पुलिस आने की भनक मिलते ही वह भागने में सफल रही। वहीं पुलिस ने सहलौर पंचायत भवन मंदिर नजदीक के पास से तीन लीटर शराब शाम बरामद किया।
मेले को अलग पहचान बनाने को लेकर बैठकों
परवेज अख्तर/सिवान : मौनिया बाबा मेले में प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक हेमनारायण साह से राज्य खेल मंत्री कृष्ण कुमार को बुलाने की मांग की है। इस बार मेले को अलग पहचान बनाने को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। नगर पंचायत, पीएचडी, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित अनेक विभागों को दिशा निर्देश दिया गया है। सबको अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। इस बार एसडीओ ने अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया हैं कि किसी भी हाल में 25 अगस्त तक सारे कार्य हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसमें कोई कोताही बरती गई तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
आंबेडकर पार्क में 200 पौधारोपण
परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्मृति पार्क में सोमवार को माता खुजाता खीरदान समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बौद्धाचार्य राजदेव बौद्ध ने त्रिशरण एवं पंचशील के अनमोल वाणी से पंचशील ज्ञान दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजनकर्ता डॉ. एमआर रंजन ने माता सुजाता खीरदान के औचित्य पर प्रकाश डाला। राजदेव बौद्ध ने कहा कि अगर माता सुजाता भगवान बुद्ध को खीर नहीं खिलाई होतीं तो पूरा विश्व भगवान बुद्ध के अनमोल ज्ञान से वंचित रह जाता। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रमोहन कुमार ने कहा कि माता खुजाता खीरदान एक नई ऊर्जा एवं ज्ञान का प्रतीक है जो भारत को बुद्धमय बनाने में सार्थक होगा।
सड़क दुर्घटना में कांवरिया की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : सरयू नदी से जल भरकर बाइक से जीरादेई के अकोल्ही जल चढ़ाने जा रहे बाइक सवार एक कांवरिया की मौत ट्रैक्टर से की टक्कर से रविवार की रात हो गई। वहीं उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश निवासी ओंकार सिंह चौहान बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंग्लिश गांव के ओंकार सिंह चौहान (18) अपने गांव के दो अन्य मित्रों के साथ रविवार की देर रात दरौली सरयू नदी से जल लेकर अकोल्ही स्थित शिव मंदिर जा रहा था। जैसे ही वह दरौली से आगे बढ़ा सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उसकी बाइक टकरा गई। कहा जा रहा है कि ट्रैक्टर का एक ही हेडलाइट जल रहा था। इस कारण ओंकार ने उसे बाइक समझ लिया और ट्रैक्टर से टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही दरौली पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास हो अस्पताल पहुंचे। रविवार की सुबह अंत्यपरीक्षण के बाद घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
किशोरी संग दुष्कर्म की घटना के मामले में महिला थाना ने की जांच
परवेज अख्तर\सीवान : शुक्रवार को गुठनी प्रखंड के एक गांव में किशोरी संग दुष्कर्म की घटना के मामले में जांच को महिला थाना शनिवार की सुबह पीड़िता के घर पहुंची। इधर गुठनी पुलिस ने पीड़िता की मां के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर गुठनी पूर्वी निवासी कमरूद्दीन चिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध में पीड़िता मां ने बताया शुक्रवार की सुबह उसकी पुत्री घर से बाहर खेत की तरफ गई थी। इसी क्रम में कमरुद्दीन ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ट्रक के धक्का से छात्रा घायल, चालक फरार
परवेज अख्तर\सीवान : आंदर-तीयर मुख्य मार्ग स्थित आंदर थाना इंस्पेक्टर कार्यालय के समीप ट्रक के धक्का से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घायल छात्रा थाना के कुशहरा गांव निवासी छात्रा किरण कुमारी है। वह अपने गांव से साइकिल से आंदर स्थित एक कोचिंग में पढ़ने के लिए आ रही थी। इसी बीच अचानक सिवान की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में वह आ गई।
वार्ड सदस्य के पति के साथ मारपीट
परवेज अख्तर\सीवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के अमवारी गांव में वार्ड सदस्य के पति वीरेंद्र उपाध्याय के साथ उनके ही गांव के चार दबंगों द्वारा मारपीट की तथा मारने की धमकी दी। इस मामले में वीरेंद्र उपाध्याय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें चार लोगों को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।