परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के पचरुखी स्थानीय पुलिस ने पचरुखी थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह एक महिला को चिमनी भठ्ठी के पास से पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला सोनापीपर निवासी लक्ष्मी देवी है।
चापाकल गाड़ने के विवाद में प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के हुसैनगंज थानांतर्गत हबीबनगर निवासी राजमंगल मांझी की पत्नी हेवंती देवी ने थाने में आवेदन देकर पड़ोसियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें चापाकल गाड़ने पर पड़ोसियों द्वारा रोक देने तथा मारपीट करने का आरोप लगाई है। इस मामले में सजनाथ राम, स्वामीनाथ राम, वैजनाथ राम एवं अन्य को आरोपित किया है।
चक्की के चपेट में आने से एक घायल
परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर में सरसों तेल पेराई कराने आया एक युवक चक्की के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए लकड़ी नबीगंज अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल युवक भोपतपुर भरतिया गांव निवासी बच्चा राय के पुत्र पवन राय (30) बताया जाता है।
उसरी में विवादित जमीन की जांच की है
परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में बुधवार को विवादित स्थल को सीओ चंद्रमा राम ने जांच किया, जिसमें बताया कि उक्त स्थल निजी जमीन है। जिसमें कोई रास्ता नहीं बनता है। अगर स्वेच्छा से जमीन रास्ते को दे देता है और बेहतर है। ज्ञात हो कि एक पक्ष के लोगों द्वारा सड़क जाने की मांग की थी। जिसमे छोटेलाल भगत, तथा मकुर्धन प्रसाद की निजी जमीन है, जिसमे मकुर्धन प्रसाद द्वारा 5 फिट सड़क का रास्ता दिया जा चुका है, जबकि उक्त लोग छोटेलाल भगत से भी सड़क में जमीन उपलब्ध करने पर जबरदस्ती कर रहे थे। इसी विवाद में सीओ ने मामले की जांच की। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण व अंचल पुलिस उपस्थित थे।
दुर्घटना में शिकार लोगों को मदद पहुंचाने वाले होंगे सम्मानित
परवेज़ अख्तर/सीवान:- सड़क सुरक्षा के आलोक में सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को मदद पहुंचाने वाले को जिला प्रशासन ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि वैसे व्यक्ति जो किसी दुर्घटना में घायल या मृत को मदद पहुंचाते हैं अपना नाम एवं पूरा पता के साथ दुर्घटना की तिथि एवं की गई सहायता का ब्यौरा 14 अगस्त तक जिला कार्यालय में जमा कर दें ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके।
दूसरे की जमीन में जबरन धान रोपाई, मना करने पर दंपत्ति को पीटा
परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हथौजी गांव में एक किसान के खेत में दबंगों ने जबरन धान की रोपाई कर दिया । जब खेत का मालिक किसान इसका विरोध किया तो उसे और उसकी पत्नी को मार पीट कर घायल कर दिया । इसको लेकर पीड़ित किसान संतोष साह ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । उसने बताया कि मंगलवार को सुबह साय बजे उसके खेत में उसके गांव के लोग धान की रोपाई कर रहे थे । जब उसने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसकी पीटाई करने लगे । इसके बाद किसान की पत्नी बचाने आई तो उसको भी मार पीट कर घायल कर दिया । इसको लेकर किसान ने इन्दर साह, प्रभावती देवी तथा जीवती देवी सहित तीन लोगों को आरोपित किया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने कहा कि आवेदन मिला है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
जमीन जायदाद के लिए ससुर ने दी विधवा बहू और पोते को जान से मारने की धमकी
परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में जमीन जायदाद को लेकर एक ससुर द्वारा अपनी विधवा बहू और पोते को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है । इसको लेकर उक्त गांव के स्वर्गीय रामनरेश गोंड़ की पत्नी कमली कुंवर ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है । उसने बताया कि उसके पति की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व में हो गई । तब से वह अपने बेटे के साथ रहती है । मंगलवार को सुबह नौ बजे अपने हिस्से की जमीन पर गयी तो पाया कि उसके सास ससुर नीव खुदवा रहे थे । जब उसने इसका विरोध किया तो उसके ससुर ने गाली गलौज करते हुए विधवा और उसके बेटे को जान से मार कर सोना नदी में फेंकने की धमकी देते हुए जमीन जायदाद से बेदखल करने की बात कही । इस मामले में विधवा ने अपने ससुर पटया साह तथा सासु भुखला देवी को आरोपित किया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने कहा कि आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है ।
सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की हुई शुरुआत, 14 दिनों तक चलेगा अभियान
सिविल सर्जन ने किया कार्यक्रम की शुरुआत
परवेज़ अख्तर/सीवान:- फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला सहित अन्य प्रखंडों में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम(एमडीए) की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर जिला सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के साथ अन्य जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने फाइलेरिया की दवा सेवन कर कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत की। इस अवसर पर जिला सिविल सर्जन डॉ. आशेष कुमार ने बताया फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में अगले 14 दिनों तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा घर-घर जाकर 2 साल से अधिक उम्र के ऊउन्होंने बताया लोग खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें। उन्होंने बताया 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गंभीर रोग से ग्रसित एवं गर्भवती महिला को फाइलेरिया की दवा नहीं खिलाई जाएगी। इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मणिराज रंजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, भीबीडी यज्ञ शर्मा, एमआई प्रिति आनंद, विजय कुमार, लिपिक बीरबहादुर यादव समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।
बकरीद एवं स्वतंत्रता दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक
परवेज़ अख्तर/सीवान:- बकरीद एवं स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीओ संजीव कुमार एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय भी उपस्थित थे| समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखनी होगी और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की की सूचना याा देखे तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें| समिति केे सदस्यों स्वतंत्रताा दिवस एवं बकरीद को सौहार्दपूर्ण बनाने का संकल्प किया इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे
सदर अस्पताल में होगी बहाली, जल्द होगी प्रक्रिया शुरू
परवेज़ अख्तर/सीवान:- बिहार सरकार द्वारा सदर अस्पताल सीवान के अलावा पूरे प्रदेश में बिहार टेक्नीकल सर्विस कमीशन ने नर्सिंग स्कूल के लिए ट्यूटर और स्टाफ नर्स ए ग्रेड के पदों पर बहाली निकाली गई है।जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।