परवेज अख्तर/सीवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खेढ़वा निवासी ददन उपाध्याय की पत्नी पुतुल देवी के बयान पर सोमवार की शाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें पट्टीदार दशरथ उपाध्याय, मुन्ना कुमार उपाध्याय, झुन्ना उपाध्याय, प्रेमसागर उपाध्याय समेत 6 लोगों को आरोपित किया गया है। इसमें रविवार की रात घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ज्ञात हो कि इस मामले में शिवपूजन उपाध्याय की विधवा लाइची कुंवर ने ददन उपाध्याय, पुतुल देवी परमारपीट कर 15 सौ रुपए एवं गहना छीनने का आरोप लगाया था।
चिकित्सक की बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर के पास से मंगलवार की दोपहर चिकित्सक डॉ. विकास कुमार गुप्ता के आवास से उनकी बाइक चोरी कर ली गई। वे अपने नए मकान के दरवाजे पर बाइक खड़ी कर अंदर गए थे। जब वे कुछ देर बार बाहर आए तो उनकी बाइक गायब थी। उन्होंने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है।
दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली निवासी असलम की पत्नी मजीदा खातून ने अपने ससुराल वालों पर दहेज में एक लाख रुपए मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2010 में असलम के साथ हुई थी, जिससे दो बच्चे भी हैं। अपने आवेदन में इस मामले में पति समेत दिल मोहम्मद, इमामुन खातून, अशरफ अली और नजमा खातून और अकरम अली को आरोपित किया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की छानबीन में जुट गई है।
महिला से एक लाख 60 हजार की ठगी
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन निवासी वशिष्ठ पाठक की पुत्री कुमारी पूजा पाठक ने साेमवार को थाने में आवेदन देकर बड़हरिया निवासी सुरेश मिश्र और उसकी पत्नी रीना देवी पर एक लाख 60 हजार रुपए ठगी का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि उक्त दंपती द्वारा टावर लगाने के नाम पर एक लाख 60 हजार रुपए ले लिया गया, लेकिन टावर नहीं लगाया गया। अब पैसा मांगने पर नहीं दी जा रही है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई में जुट गई है।
सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल
परवेज अख्तर/सीवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लखनौरा मंडी से होकर मलमलिया के तरफ जा रहे दो बाइक सवार बाइक से गिरकर घायल हो गए। घायल गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चीटिंग राही निवासीसुरेश महतो के पुत्र राजू कुमार तथा बुलेट कुमार है।दोनों घायल को इलाज के लिए नबीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
महाराजगंज में हवाई अड्डा खोलने की मांग सदन में रखी
परवेज अख्तर/सीवान:- महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र में हवाई अड्डा बनाने की मांग लोकसभा में रखी है। सांसद ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने व रफ्तार देने के उद्देश्य से शून्यकाल के दौरान महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में हवाई अड्डा बनाने की मांग को उठाया। भाजपा सांसद ने सदन में कहा कि आज हमारी सरकार उड़ान योजना के तहत जनता को हवाई मार्ग से यात्रा की सुविधा देने को संकल्पित है। ऐसे में हमारी मांग है कि मेरा संसदीय क्षेत्र महाराजगंज सारण प्रमंडल के तीन जिलों सारण, सीवान व गोपालगंज के लगभग मध्य में है। इसके आसपास एक हवाई अड्डा का निर्माण कराया जाय। यहां हवाई अड्डे का निर्माण होने से सारण प्रमंडल के लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। साथ ही यहां से पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया, सलेमपुर व देवरिया व बिहार के कई जिलों की जनता को भी हवाई यात्रा उपलब्ध हो जाएगी। सांसद ने कहा कि हवाई अड्डा बनने से हवाई चप्पल वाले को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने का सपना भी साकार हो जाएगा। सांसद ने अध्यक्ष के माध्यम से नागरिक उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया कि मेरे संसदीय क्षेत्र में एक हवाई अड्डा का निर्माण कराया जाय। जिससे हमारे क्षेत्र की जनता के साथ-साथ अन्य क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके।
सीवान-छपरा बॉर्डर से छुड़ाई गईं 9 लड़कियां
परवेज अख्तर/सीवान:- सीवान-छपरा बॉर्डर पर मशरक थाना क्षेत्र के बनसोई में बंधक बनाई गईं असम की 9 लड़कियों को पुलिस ने छुड़ा लिया है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सभी लड़कियों को छुड़ाया है। पटना जा रहे सीवान एसपी एनसी झा मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल बनसोई पहुंच गये। इसके बाद सीवान एसपी नवीनचंद्र झा की मौजूदगी में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने सभी लड़कियों को बरामद किया है। इस दौरान बसंतपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भी मौजूद रहे। फिलहाल सभी 9 लड़कियां व लड़कियों को लेकर आने वाले दो लड़के मशरक पुलिस की कस्टडी में हैं। पूछताछ के क्रम में लड़कियों ने बताया कि प्रोग्राम के सिलसिले में सीवान जिले के मलमलिया आई थीं। हम सभी छपरा में हैं लेकिन छपरा किधर है, इसकी जानकारी नहीं है। बताया कि सभी प्रोफेशनल डांसर हैं जो कि गणेश वंदना व हिपहॉप पर डांस करती हैं। यहां पर भोजपुरी में डांस करने को कहा गया। बताया कि भोजपुरी में अश्लील गीत पर डांस करना अच्छा नहीं लगता है। एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि सभी लड़कियां सुरक्षित हैं। छपरा के एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि पूछताछ के क्रम में एफआईआर करने की जरूरत पड़ी तो की जायेगी। लड़कियों को धमकी देने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करेगी। सीवान-छपरा बॉर्डर पर मशरक थाना क्षेत्र के बनसोई में बंधक बनाई गईं असम की 9 लड़कियों को पुलिस ने छुड़ा लिया है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सभी लड़कियों को छुड़ाया है। पटना जा रहे सीवान एसपी एनसी झा मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल बनसोई पहुंच गये। इसके बाद सीवान एसपी नवीनचंद्र झा की मौजूदगी में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने सभी लड़कियों को बरामद किया है। इस दौरान बसंतपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भी मौजूद रहे। फिलहाल सभी 9 लड़कियां व लड़कियों को लेकर आने वाले दो लड़के मशरक पुलिस की कस्टडी में हैं। पूछताछ के क्रम में लड़कियों ने बताया कि प्रोग्राम के सिलसिले में सीवान जिले के मलमलिया आई थीं। हम सभी छपरा में हैं लेकिन छपरा किधर है, इसकी जानकारी नहीं है। बताया कि सभी प्रोफेशनल डांसर हैं जो कि गणेश वंदना व हिपहॉप पर डांस करती हैं। यहां पर भोजपुरी में डांस करने को कहा गया। लड़कियों ने बताया कि भोजपुरी में अश्लील गीत पर डांस करना अच्छा नहीं लगता है। एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि सभी लड़कियां सुरक्षित हैं। छपरा के एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि पूछताछ के क्रम में एफआईआर करने की जरूरत पड़ी तो की जायेगी। लड़कियों को धमकी देने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करेगी।
देश की रक्षा में जुटे जवानों की खातिर बनाई राखी
परवेज अख्तर/सीवान:- देश की निगहबानी में लगे जवानों को गोरेयाकोठी के नारायण कॉलेज की छात्राएं हाथों से तैयार की गई राखी भेजेंगी। कॉलेज की छात्रा नेहा कुमारी, निभा कुमारी, अंकिता कुमारी, रेणु कुमारी, रितु कुमारी, पिंकी कुमारी, शमीमा खातून, अक्श नूरी, रूबी खातून, रुखसार खातून, मेघा कुमारी, रेखा कुमारी, चांदनी कुमारी, रानी कुमारी, प्रिया कुमारी, शिल्पी कुमारी, शालू कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रियंका प्रियदर्शिनी, तनु कुमारी, कृपा कुमारी, अंतिमा कुमारी, सुजू कुमारी व प्रीति कुमारी ने मंगलवार को कुछ नए व घर में बेकार पड़े सामान से कॉलेज परिसर में राखी बनाना शुरू किया। कई आकर्षक राखी बनते देख सभी चकित हो रहे हैं। इन छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा। इन सबसे इतर छात्राओं के देशप्रेम का जज्बा सबों का मन मोह लिया। जब छात्राओं ने कार्यक्रम का प्रयोजन जाना तो उनके जोश को पंख लग गए। प्राचार्य डॉ.प्रमेन्द्र रंजन सिंह के अनुसार छात्राओं द्वारा बनाई गई राखी को कुरियर से भेजा जाएगा। डॉ. इरम के अलावा अमिता चंदन, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.मदन मोहन पंडित का सराहनीय योगदान है। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक कपिलेश्वर राय, कुमार राज चितरंजन, डॉ.अवधेश प्रसाद, उमाशंकर पासवान, मृत्युंजय कुमार, अब्दुल बारी, डॉ.पवन कुमार, विद्यानंद कुमार, डॉ.लालजी प्रसाद यादव, सबिता कुमारी, भोला प्रसाद यादव के अलावा रामकुमार सिंह, ठाकुर सिंह, नवलकिशोर सिंह व मुकेश तिवारी थे।
छापेमारी में साढ़े सात लीटर देशी शराब बरामद
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के खैरवां गांव के महादलित बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर चार कारोबारियों के पास से साढ़े सात लीटर देशी शराब बरामद किया। इस गांव में चोरी छिपे महुआ-मीठा से देशी शराब बनाकर बेचे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिसबलों के साथ की गई छापेमारी में यह बरामदगी हुयी। छापेमारी की भनक लगते हीं सभी कारोबारी फरार हो गए। तलाशी लेने पर सभी के यहां से कुल साढ़े सात लीटर देशी शराब बरामद हुआ। इसके साथ ही शराब बनाने के लिए रखे गए कच्चा माल(महुआ-मीठा के घोल) को पुलिस ने विनष्ट कर दिया। इस मामले में चार कारोबारियों रामबालक रावत, शंकर रावत, रमेश रावत व राजेश पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।