29.1 C
Siwān
Wednesday, August 6, 2025
Home Blog Page 3223

कांग्रेस कमेटी का शिष्टमंडल मिला एसपी से

0
congress

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिला कांग्रेस कमेटी का एक शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष डॉ विधु शेखर पांडेय के नेतृत्व में आरक्षी अधीक्षक से मिला और सतवार पंचायत के मुखिया गोरिया कोठी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव लाल कुशवाहा को गोली मारने वाले नामजद अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की एवं प्रखंड अध्यक्ष की उचित सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया| एसपी श्री झा ने शिष्ट मंडल को आश्वासन दिया कि अपराधी शीघ्र गिरफ्तार होने| शिष्टमंडल में विनय चंद्र श्रीवास्तव, ध्रुव लाल प्रसाद, रामाकांत सिंह ,ओम प्रकाश मिश्र ,मथुरा पंडित ,सरोज गोस्वामी, मोहम्मद हक ,जावेद अली, गणेश राम, जय प्रकाश दुबे, जब्बार अंसारी, कमल किशोर ठाकुर, शशी भूषण तिवारी ,रुदल यादव सोहेल अहमद इरफान अहमद आदि मौजूद थे|

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन का एक दिवसीय सेमिनार संपन्न

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन जिला अध्यक्ष डॉक्टर चिराग अली ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद के रजिस्टार डॉ अरुण कुमार आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी युनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जाहिद हुसैन आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉ वाईएन पांडेय बेगूसराय से आए हुए वरिष्ठ चिकित्सक तथा राज्य के कोषाध्यक्ष डॉ अनिल विश्वकर्मा राज्य सचिव डॉ आलोक कुमार पटना एनआईए में के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद चौरसिया महिला फोरम के अध्यक्ष डॉ प्रेमलता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके सेमिनार का शुभारंभ किया सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बिहार आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद के रजिस्टार डॉ अरुण कुमार ने अपनी बातें विस्तार से रखें और इस क्रम में सिवान जिले में पिछले दिनों बीएएमएस तथा बी यू एम एस चिकित्सकों की क्लीनिक में मारे गए छापे को गलत बताया उन्होंने कहा कि बिहार काउंसिल इन चिकित्सकों को अपना व्यवसाय चलाने के लिए चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या सरकारी क्षेत्र में हो या निजी प्रैक्टिस के रूप में हो पंजीकरण करके लाइसेंस निर्गत करता है यदि प्रशासन को किसी भी चिकित्सक के बारे में कुछ पूछना है या उस चिकित्सक के अधिकार के बारे में कुछ पूछना है तो उन्हें बिहार रजिस्टार से पूछना पड़ेगा क्योंकि कानूनी रूप से काउंसिल से पंजीकृत चिकित्सक को जितने भी अधिकार प्राप्त हैं उसके अनुसार वह प्रैक्टिस कर सकते हैं अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र की अंडर ग्रैजुएट डिग्रियां जैसे बीएएमएस बी यू एम एस एमबीबीएस यह सभी स्नातक स्तर की डिग्रियां हैं और इन सभी चिकित्सकों के अधिकार भी बराबर हैं केवल शल्य क्रिया के नाम पर कोई प्रशासनिक पदाधिकारी को हक नहीं है कि वह इन्हें परेशान करें प्रशासन को मैनुअल संबंधित जो भी मार्गदर्शन चाहिए वह रजिस्टार बिहार को पत्र लिखें और रजिस्ट्रार बिहार उसका उत्तर देंगे परंतु जिस प्रकार से छापेमारी की जा रही है अगर यह क्रम इसी प्रकार से चलता रहा तो व्यक्तिगत रूप से उन सभी पदाधिकारियों के खिलाफ फौजदारी का मुकदमा कायम किया जाएगा क्योंकि किसी के सम्मान से खिलवाड़ करने को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कानून सबके लिए बराबर है और चाहे वह चिकित्सक हो या पदाधिकारी हो उन्हें हर हालत में कानून का सम्मान करना ही पड़ेगा कोई भी व्यक्ति कानून के दायरे का अतिक्रमण नहीं कर सकता 1951 का गजट हो या 1977 का गजट हो बिहार राज्य में प्रैक्टिस करने वाले बीएएमएस और बी यू एम एस चिकित्सकों को सर्जरी तथा मॉडर्न एलोपैथिक पद्धति में प्रैक्टिस करने का अधिकार प्रदान किया गया है राज्य के कोषाध्यक्ष डॉ अनिल विश्वकर्मा तथा राज्य सचिव डॉक्टर आलोक कुमार ने एक अहम बात बताते हुए कहा कि जिस जिले में देशी चिकित्सा पदाधिकारी के पद मौजूद हैं और वहां पदस्थापित हैं ऐसी स्थिति में उनकी अनुमति के बगैर कोई भी पदाधिकारी किसी भी बीएएमएस तथा बीएएमएस चिकित्सक के क्लीनिक की जांच नहीं कर सकता यदि देशी चिकित्सा पदाधिकारी वहां उपलब्ध नहीं है केवल उसी स्थिति में सिविल सर्जन को यह अधिकार प्राप्त होता है पटना एनआईए में के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद चौरसिया ने संगठन के सुदृढ़ करने के ऊपर अपने विचार रखें सिवान आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर चिराग अली ने अपने संबोधन में कहा कि मैरवा के चिकित्सक डॉक्टर वशिष्ठ सिंह के खिलाफ प्रशासन द्वारा जो गैर जिम्मेदारी से भरी हुई कार्यवाही की गई उसके संबंध में न्याय मांगने के लिए डीएम महोदय को संगठन ने ज्ञापन सौंपा है उन्होंने कहा कि ज्ञापन में कानून संबंधी सभी कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं और हमें डीएम महोदया से आशा है कि वह स्वयं इस मामले को गंभीरता से लेगी तथा डॉक्टर वशिष्ठ सिंह के साथ न्याय करेंगे और उनकी क्लीनिक को जो सील किया गया है एनआईए में उम्मीद करता है कि जल्द से जल्द उसे मुक्त किया जाएगा डॉक्टर चिराग अली ने कहा कि हम प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हर समय तैयार हैं प्रशासन को जब भी आवश्यकता लगे वह एनआईए में को पत्र लिखकर के अपनी बातों से अवगत कराएं मुझे संगठन निश्चित रूप से प्रशासन का सहयोग करेगा अभी बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ संबंधी आपदा है इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है सिवान एनआईए में भी बहुत जल्द डीएम साहब से मिलकर सहायता राशि उस फंड में भेजने वाला है कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर केडी रंजन तथा डॉक्टर ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने संयुक्त रूप से किया जब कि सिवान एन आईएमए के सचिव डॉक्टर आरके गुप्ता डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव डॉक्टर ओपी यादव डॉक्टर रहमान डॉक्टर पंकज डॉक्टर पीयूष डॉ आशुतोष दिनेंद्र डॉक्टर जिज्ञासा डॉ सुनीता द्विवेदी डॉक्टर ओपी पांडे डॉक्टर अम्मार जाहिद डॉ आसिफ हुसैन डॉ प्रकाश चंद्र डॉक्टर अरुण राय मैरवा नीमा के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र त्रिपाठी डॉ बीके चौरसिया डॉक्टर रूही शबाना डॉक्टर दरख्शां जबी डॉक्टर माहे कायनात डॉक्टर मुजफ्फर इकबाल डॉक्टर आबिद हुसैन डॉक्टर नौशाद आलम डॉ मिर्जा सरफराज डॉ रवि उद्दीन ने भी भाग लिया

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नाग पंचमी के अवसर पर पतार रामजीत बाबा स्थल में दुधविषेक को लेकर उमडे श्रध्दालु

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित सोमवार को पतार में नाग पंचमी के लिए अवसर पर रामजीत बाबा को दुधविषेक को लेकर दूरदराज के श्रद्धालु उमडे । उक्त गांव निवासी सह प्रिंस कल्ब सचिव राजा सिह बताया कि पर्व 1990से ही पुजा आरम्भ की जा रही है । प्रति वर्ष की भांती इस वर्ष विषेश रूप से कतार बद्ध दुकान सजाया गया था । दूरदराज के श्रद्धालु में महिलाये, पुरूष व बच्चे अलग अलग कतार बद्ध होकर दुग्ध अभिषेक करते देखा गया । मेला में सुरक्षा व शांति को लेकर रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में मेला इर्द-गिर्द में पुलिस जवान की तैनाती की गई थी । पुजा के बाद महिलाये अपनी मनोपसंद का समानो की खरीदारी करती रही । सभी स्थानो पर पुर्ण रूप से शांति बनी रही । इधर राजा के नगरी राजपुर में यादव टोला में नाग देव का भव्यपुजा व आर्चना की गई । पुजा समिति अध्यक्ष रविन्द्र यादव ने बताया विगत चार वर्षो से नाग बाबा का पुजा जारी है । इस वर्ष छपरा निवासी प्रदुम्न प्रदेशी व औरंगाबाद निवासी रोशन राज ब्यास का महामोकबला देखा गया । दोनो ब्यास के गाना , तान व नृत्य देख दर्शकदिर्घा में ग्रामीणों ने झुमते तालियां ध्वनि गुजने लगी । मौके पर दिनेश कुमार यादव , मुद्रिका यादव , जे पी यादव , पंकज कुमार, रवि कुमार , खेदन बीन ,ओम प्रकाश यादव , विश्व नाथ यादव ,राज किशोर यादव व पुजेरी राम उदार सिह आदि सैकडो लोग मौजूद रहे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर गहने व रुपये छिना, दो नामजद

0
chain chhina

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसन्तपुर थानक्षेत्र के खेढ़वा निवासी स्व. शिवपूजन उपाध्याय की पत्नी लाइची कुँवर (60 वर्ष ) के साथ रविवार की शाम उनके ही पट्टीदार ददन उपाध्याय एवं पुतुल देवी ने मारपीट किया । मामले में पीड़िता ने पीएचसी में इलाज के बाद बसन्तपुर थाना कांड संख्या 283/ 19 दर्ज कराया है । बयान में कहा गया है कि रविवार की शाम मेरे पट्टीदार ददन उपाध्याय व उनकी पत्नी पुतुल देवी मेरे घर मे घुसकर गाली-गलौज करने लगे । गाली देने से मना करने पर मेरे साथ मारपीट कर मेरा दांत तोड़ दिया । उसके बाद चाभी छीन कर उनलोगों ने बक्से में रखा लगभग दो लाख के सोने का सात थान गहना एवं 15 सौ रुपये निकाल लिया । साथ ही धमकी दिए कि केश करोगी तो जान से मार देंगे । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

6 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार , दो फरार

0
sharab

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसन्तपुर थाना के सअनि सोचन राम ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर सिपाह गांव में छापेमारी कर दो जगहों से 6 लीटर देशी शराब की बरामदगी किया । छापेमारी के दौरान सिपाह का एक कारोबारी रंजीत चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । वहीं दो कारोबारी मौका देख फरार हो गए । मामले सअनि सोचन राम के बयान पर कांड संख्या 282/ 19 दर्ज की गई है ।जिसमे सिपाह के रंजीत चौधरी , सुनील चौधरी एवं जीउत चौधरी को नामजद किया गया है । पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी रंजीत चौधरी को सोमवार को जेल भेज दिया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन में छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
mahila

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के ठाकुर के रामपुर गांव निवासी एक महिला द्वारा अपने ही गांव के एक युवक पर लगाये गए छेड़खानी के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बता दें कि उक्त गांव के जितेन्द्र ठाकुर की पत्नी सुभावती देवी ने शनिवार को थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि वह गुरुवार को बकरी चराने गई थी । तभी उसी गांव के गामा मियां के पुत्र अखलाक मियाँ छेड़खानी करते हुए ब्लाउज़ फाड़ दिया । जब महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो आने जाने वाले लोगों को देखकर वह फरार हो गया । इस मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सोहगरा धाम शिव भक्तों से पटा, जीप अध्यक्षा ने सादगीपूर्ण की पूजा

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- श्रावण मास के तीसरी सोमवारी को बाबा हँसनाथ की नगरी सोहगरा शिवधाम शिवभक्तों से पटा रहा और जय जय शिव के नारों से गूंजता रहा। शिवभक्त काफी दूर दूर से शिव धाम पहुचे थे और नागपंचमी के मौका का भी लाभ उठाते हुए बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलार्पण किया। जिला परिषद अध्यक्षा संगीता चौधरी भी सोमवार की सुबह सोहगरा पहुचीं और मंदिर के बाहर से लाइन में लगे आमलोगों के साथ पंक्तिबद्ध होकर गर्वगृह तक पहुची और पौराणिक शिवलिंग पर जलाभिषेक की। जीप अध्यक्षा को पंक्तिबद्ध होकर गर्भगृह तक जाने के क्रम में कई महिला पुरुष सेल्फी लेते देखे गये उनके साथ जिला पार्षद समरजीत सिंह, हितेश कुमार, डब्लू यादव, शुशीला देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद रहे। सोहगरा शिवधाम में तीसरे सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया बहुत शिवभक्त रविवार देर शाम सरयू तटों से जलभर पहुच गये थे और सोमवार अहले सुबह जल अर्पण किया। श्रद्धालुओं की किसी तरह की परेशानी न हो इसके पुलिस प्रशासन के अलावा मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा ग्रवगृह से लेकर चारो तरफ मुस्तैद दिखे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नीतीश कुमार पर विश्वास का नतीजा है, जदयू का सदस्य बनने का होड़ : निकेश चन्द्र

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के बिहार की सम्मानित जनता के प्रति समर्पण और अपने दायित्वों को अपना धर्म मानकर निभाना, उनके बिहारियों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। उनके इन्हीं कार्यों का नतीजा है कि आज जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। उक्त बातें जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक निकेश चन्द्र तिवारी ने कही। ज्ञात हो कि आज सिवान शहर के सबसे महत्वपूर्ण स्थान व राजनीति का मुख्य केन्द्र जेपी चौक पर जदयू मीडिया सेल के सौजन्य से ऑनलाइन सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई मीडिया संयोजक एवं जिला प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी ने किया और बतौर मुख्यातिथि जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल की उपस्थिति रही। इस शिविर का नेतृत्व करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि मीडिया सेल, प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज बिहार के प्रत्येक जिले में पार्टी की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण कराने को शिविर लगाया गया है और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। जिला प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन सदस्य बनाने की प्रक्रिया हमारे दल में पहली बार ईजाद हुआ है और बहुत ही जल्द मिस्डकॉल से लोग जदयू की सदस्यता ले सकते हैं। जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने इस आयोजन के लिए मीडिया सेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारे दल के लिए क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने बताया कि ऐसा ही शिविर जिले के प्रत्येक प्रखण्डों के मुख्य बाजारों पर भी लगाया जायेगा। श्री पटेल ने कहा कि आज बिहार ही नहीं बल्कि देश नीतीश जी में सम्भावनाएं देख रहा है। यहीं कारण है कि देश की और राज्य और यहाँ तक कि केंद्र भी हमारे नेता के कार्यों अनुशरण कर रहा है। विधायक श्री हेम नारायण साह ने कहा कि हमारे नेता के कार्यों से बिहार की जनता पूरी तरह से सन्तुष्ट है और उनके हाथों को मजबूत करने के लिये अधिक से अधिक मात्रा में सदस्य बन रहे हैं। पार्टी के वरीय नेता श्री अजय सिंह ने कहा कि लोग हमारे दल से जुड़ने के लिए व्याकुल हैं, जरूरत है उनके पास जा कर उनका अभिवादन करने की। श्री सिंह ने कहा आज के हाईटेक जमाने में ऑनलाइन सदस्यता अभियान हमारे लिए मिल का पत्थर साबित होगा। ज्ञात हो आज इस शिविर में 364 लोग जदयू का ऑनलाइन सदस्य बनें। इस अवसर पर।पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, नन्द लाल राम, मोहन राजभर, सोहन राम, लालबाबू प्रसाद, टुनटुन प्रसाद, सुनील कुमार, रंजीत कुमार यादव, अनुराग दुबे, बीरेश कुशवाहा, सुशील गुप्ता, सौरभ कुमार, रजनीश कुमार शाही,असरफ अंसारी,जय नाथ ठाकुर, संजीव कुमार सिंह, राकेश बिहारी सिंह, शम्भू प्रसाद, विजय वर्मा लाल बाबू कुशवाहा, महावीर प्रसाद, मुरली पटेल, कुंज बिहारी सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, दिनेश पटेल, इकराम खान, माधव सिंह पटेल, राजेश्वर चौहान कुणाल आनन्द सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।संगीता यादव, इंदु देवी, पिंकी देवी, सुशीला देवी भी उपस्थित हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज में मना महर्षि चरक जयंती

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- श्रावण शुक्ल पंचमी एवं नाग पंचमी के दिन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सीवान एवं विश्व आयुर्वेद परिषद जिला इकाई सीवान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित महर्षि चरक जयंती समारोह का आयोजन स्थानीय दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सीवान के सभाकक्ष में भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं शासी निकाय के अध्यक्ष व्यास देव प्रसाद के अध्यक्षता में संपन्न हुई । चरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आचार्य चरक को आयुर्वेद पद्धति का जनक बताया तथा आयुर्वेद पद्धति को विकसित करने के लिए सरकार से गंभीर प्रयास करने की मांग की। इस अवसर पर समारोह को विधायक व्यास देव प्रसाद भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य एवं प्राचार्य डॉक्टर प्रजापति त्रिपाठी डॉक्टर पी एन पांडे डॉक्टर मनोज कुमार मिश्रा समेत कई लोगों ने संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम के समापन के पश्चात प्राचार्य सह केंद्रीय चिकित्सा परिषद के सदस्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि आज नाग पंचमी के दिन आयुर्वेद के जनक महर्षि चरक , जिन्होंने चरक संहीता की रचना की का जन्मदिन मनाया जाता है और आज महर्षि चरक द्वारा रचित चरक संहिता का मूल अन्य देशों में कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है और पूरा विश्व आयुर्वेद के पद्धति पर विश्वास कर इस पद्धति से कई असाध्य बीमारियों पर विजय पताका पारा चुका है उन्होंने कहा कि लगभग 2000 वर्ष पूर्व महर्षि चरक द्वारा चरक संघिता की रचना की गई लेकिन आज वैज्ञानिक प्रतिस्पर्धा वाले युग में भी इस ग्रंथ के कसौटी ओं का कोई सानी नहीं है उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में महर्षि लोगों के पास दिव्य चक्षु हुआ करते थे और इससे दिव्य चक्षु से ही इतने बड़े ग्रंथ की रचना संभव हो पाई उन्होंने कहा कि महर्षि चरक के जयंती पर मैं कहना चाहूंगा कि जिस तरह से समय-समय पर देश में महामारी या विकराल रूप ले रही हैं ऐसे में आयुर्वेद के महत्व को समझना होगा उन्होंने कहा कि जैसे विश्व को पोलियो से मुक्त कराने के लिए पोलियो ड्रॉप की व्यवस्था की गई ठीक उसी प्रकार आयुर्वेद में नवजात शिशुओं के लिए स्वर्ण प्राशन की व्यवस्था है यदि सरकार स्वर्णप्राशन को सरकारी सहायता से गंभीरता से लागू करें तो नवजात बच्चों में होने वाली अधिकांश बीमारियों का समूल नाश हो जाएगा उन्होंने कहा कि लगभग 2 सप्ताह पूर्व ही उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल लालजी टंडन से भी सुवर्णप्राशन को सरकारी योजनाओं में शुमार करने की मांग की थी मुख्यमंत्री से भी उन्होंने स्वर्णप्राशन के वैक्वेशीनेशन पोलियो के तर्ज पर कराने की मांग की थी उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इसके दुष्प्रभाव की आशंका के कारण अभी तक इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण प्राशन के प्रचार प्रसार की आवश्यकताओं पर बल देते हुए कहा कि पल्स पोलियो की मुहिम की तरह यदि स्वर्ण प्राशन को सरकारी सहयोग मिला तो हिंदुस्तान में मृत्यु दर बहुत हद तक समाप्त हो जाएगा उन्होंने हालिया आयुष मंत्री से मुलाकात को उद्धृत करते हुए कहा कि देश के आयुष मंत्री आयुर्वेद के मर्मज्ञ हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस दिशा में कार्य किए जाएंगे इस अवसर पर डॉ आर एन पांडे एवं डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी मौजूद थे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खत्म होगी फ़ाइलेरिया बीमारी, सरकार की पूरी तैयारी

0

7 अगस्त से 14 दिनों तक 17 जिलों में घर-घर खिलाई जाएगी दवा

सीफार के सहयोग से आयोजित मीडिया कार्यशाला मे दी गयी जानकारी

दवा खाने वाले लोगों की उँगलियों पर होगी मर्किंग

पटना/ 5 अगस्त : फ़ाइलेरिया उन्मूलन के लिए राज्य के 17 ज़िलों में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम( एमडीए) की शुरुआती की जाएगी। सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सोमवार को शहर के एक होटल में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीफार के राज्य प्रबंधक रणविजय कुमार द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया।
इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासकीय पदाधिकारी खालिद अरसद ने कहा कि सरकार के वर्ष 2020 तक फ़ाइलेरिया उन्मूलन के संकल्प को साकार करने के क्रम में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। इसको लेकर 2 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। गंभीर रोग से ग्रसित एवं गर्भवती महिला को छोड़कर सभी लोगों को दवा का सेवन कराना हैं। साल में एक बार खिलाई जाने वाली यह दवा यदि लगातार 5 साल तक सेवन की जाए तो फ़ाइलेरिया के संक्रमण को रोका जा सकता है।

राज्य के 17 ज़िलों में एमडीए राउंड: राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया डॉ. राजनंदन प्रसाद ने बताया फ़ाइलेरिया उन्मूलन के लिए राज्य के 17 ज़िलों में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह अभियान 14 दिनों तक चलाया जाएगा। जिसमें बेगुसराय, भागलपुर, बक्सर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, गया, जहानाबाद, जमुई, कैमूर, पटना , खगड़िया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, सारण, शेखपुरा, सिवान एवं सुपौल जिले को अभियान में शामिल किया गया है। श्रावणी मेला एवं बाढ़ के कारण राज्य के चिन्हित 24 ज़िलों की जगह 17 जिलों में ही एमडीए राउंड चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम के सफ़ल क्रियान्वयन में विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं पीसीआई के साथ जीविका, पंचायती राज, शिक्षा विभाग एवं आईएमए द्वारा जन-जागरूकता बढ़ाने में सहयोग किया जा रहा है।

फ़ाइलेरिया संक्रमण से बचाव के लिए दवा जरूरी : राज्य समन्वयक नेगलेकटेड ट्रोपिकल डीजीजेज़ विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ॰ राजेश पाण्डेय ने बताया बिहार के 38 जिले फ़ाइलेरिया से प्रभावित है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत सभी पात्र लोगों को घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाती है। लिम्फैटिक फाइलेरेसिस यानि हाथीपांव एक गंभीर सामुदायिक स्वास्थ्य समस्या है। इस रोग का प्रभाव बिहार सहित भारत के 16 राज्यों एवं 5 केंद्र शासित प्रदेशों में है। यह संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है। यह एक दर्दनाक एवं मुश्किल से पकड़ में आने वाला रोग है, जिसके लक्षण सामने आने में वर्षों लग सकते हैं। यह एक गंभीर रोग है जिसके कारण शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है। आमतौर पर यह संक्रमण लसिका (लिम्फैटिक) प्रणाली को नुकसान पहुँचाता है। फाइलेरिया से जुडी विकलांगता जैसे लिंफोइडिमा( पैरों में सूजन) एवं हाइड्रोसील(अंडकोश की थैली में सूजन) के कारण पीड़ित लोगों को इसके कारण आजीविका एवं काम करने की क्षमता प्रभावित होती है।

ऐसे खिलानी है दवा: 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं 15 वर्ष से अधिक लोगों को डीईसी की तीन गोली दी जाएगी. साथ में सभी को एलबेंडाजोल की एक गोली खानी है। खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है।

बचाव एवं प्रबंधन: फ़ाइलेरिया दवा सेवन से फाइलेरिया संक्रमण का ख़तरा टल जाता है। फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों का ईलाज मोरबिडिटी एवं डिसएबिलिटी प्रबंधन के तहत किया जाता है। लिंफोइडिमा एवं हायड्रोसिल के ईलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

ड्रूग एड्मिनिसट्रेटर को प्रोत्साहन राशि : कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए दो ड्रूग एड्मिनिसट्रेटरों की एक टीम बनाई गयी है जिसमें प्रत्येक टीम में दो आशाओं को शामिल किया गया है। दो ड्रूग एड्मिनिसट्रेटरों को अधिक से अधिक 400 घर या 2000 आबादी का दौरा कर लोगों को दवा खिलाने की ज़िम्मेदारी दी गयी है। साथ ही 50 घर या 250 लोगों को दवा खिलाने पर प्रति आशा 600 रुपए दिए जाएंगे। अभियान के पहले दिन से छठे दिन एवं आठवें दिन से तेरहवें दिन तक एक टीम 40 से 50 घरों का दौरा कर लक्षित लोगों को दवा खिलाई जाएगी। जबकि अभियान के 7 वें एवं 14 वें दिन छूटे हुए लोगों एवं घरों का दौरा कर लोगों को दवा खिलाई जाएगी।

घरों की होगी मार्किंग: एमडीए राउंड के दौरान सभी घरों के दौरे को सुनिश्चित करने के लिए सभी आशाएँ घरों पर मर्किंग भी करेंगी। जिसमें वह घर पर हाउस नंबर के साथ तारीख़ डालेंगी।

उँगलियों पर होगी मार्किंग: शत-प्रतिशत लक्षित समूह को दवा सेवन सुनिश्चित कराने के मकसद से इस बार के एमडीए कार्यक्रम में कुछ नए बदलाव किए गए हैं। अब पोलियो अभियान की तर्ज़ पर एमडीए कार्यक्रम के दौरान भी दवा सेवन करने वाले लोगों के बाएँ हाथ की तर्जनी नाखून के साथ त्वचा पर मर्किंग की जाएगी।

इस दौरान डॉ. रविशंकर सिंह क्षेत्रीय कार्यालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार , खालिद अरसद एड्मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राज्य स्वास्थ्य समिति, डॉ. अजय कुमार आईएमए, सौरभ शुक्ला राज्य कार्यक्रम प्रबंधक पीसीआई, सीफॉर से शशिधर द्विवेदी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित होकर कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!