परवेज अख्तर/सीवान:- भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के अंतर्गत पूर्व कबिना मंत्री डा महाचंद्र प्रसाद सिंह जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पांडे रामेश्वरी प्रसाद एवं सचिव प्रेम कुमार सिंह तथा भाजपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक रजनी रंजन त्रिवेदी ने माल्यार्पण कर डॉक्टर सिंह को सम्मानित किया। सभा का संचालन वरीय अधिवक्ता शिव नाथ सिंह ने किया। संघ अध्यक्ष तथा सचिव ने सभा को संबोधित करते हुए देश की बढ़ती हुई में मर्यादा का जिक्र किया। डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित साह के कार्यों से जनता अति उत्साहित एवम् प्रसन्न है।संघ भवन में सैकड़ों अधिवक्ताओं का स्वत सदस्यता ग्रहण करना इस बात का सबूत है। उन्होंने आगे कहा को भारत को जनता ने कमल को जीता कर कमाल कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमें हर क्षेत्र के कामगारों, कृष्को,मजदूरों और विद्वानों को भाजपा से जोड़ना है,दो करोड़ सोलह लाख लोग जिन्होंने बी जे पी को वोट देकर सत्ता सीन किया है उनको जोड़ना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ला,रामजी सिंह,राजकुमारी देवी,राजीव रंजन राजू , संजय कुमार सिंह,कमल किशोर सिंह,चन्द्र शेखर सिंह,बलराम प्रसाद,रवि जी,मनोज कुमार सिंह,शशांक देव नारायण सिंह, भाजपा नेता राहुल तिवारी तथा प्रदीप कुमार रोज समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
बगौरा के बच्चों में जगी आस, लगा रहे पौधे
प्रिंस गुप्ता/सिवान:- जिले के दरौंदा प्रखंड स्थित बगौरा पुरानी बाजार में प्रिंस गुप्ता, प्रियांशू गुप्ता और प्रशांत अमन ने सफाई अभियान से अपने आस पास के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे है. बच्चों ने अपने तुलसी, आम व फुल पौधा लगा कर लोगो को प्रेरित किया. वहीं प्रिंस गुप्ता ने बताया कि स्वयं द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा में जी-जान से जुटे हुए हैं. आज के इस आधुनिक युग मे पेडों की खूब कटाई हो रही है ऐसे में अगर हम पौधा नही लगाए तो हमे भविष्य में आक्सीजन की दिक्कत हो सकती है. प्रियांशू के अनुसार पर्यावरण हम सभी की जरूरत है अत्यधिक दोहन से प्राकृतिक चक्र अपने मूल रूप को धीरे-धीरे खोता जा रहा है. जिससे हमारा पर्यावरण बिगड़ रहा है जिसे बचाने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। प्रशांत अमन ने भी बताया कि धरती पर जितना अधिक हरित आवरण होगा तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकेगा. बगौरा गाँव के ही प्रदीप प्रसाद मद्धेशिया ने पर्यावरण के प्रति भाव को जागृत करने की बात कहते हुए बताया कि बच्चों का यह काम कार्य सराहनीय है, आज बच्चों में हम जो नैतिक शिक्षा व संस्कार डालेंगे उसका लाभ समाज व देश को लंबे समय तक मिलेगा. पर्यावरण के प्रति हम सबको ऐसे प्रयास की आवश्यकता है. इस अभियान से प्रिंस गुप्ता, प्रदीप प्रसाद मद्धेशिया, अमन गुप्ता, सौरभ कुमार, और अन्य लोग प्रेरित हुए।
मुखिया की मौत पर शोक
परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के गुठनी प्रखंड के चर्चित सोहगरा पंचायत के मुखिया राकेश सिंह का लंबी बीमारी के कारण सोमवार की सुबह दिल्ली स्थित आइएलबीएस अस्पताल निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। राकेश सिंह लंबे समय से लीवर की बीमारी से ग्रस्त थे। उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। वे भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष भी थे। साथ ही गुठनी थाना क्षेत्र का चर्चित चिल्हमरवा कांड के गवाह भी थे। उस कांड में भाई को गंवाने के बाद उस कांड के गवाह भी थे। राकेश चार भाइयों में तीसरे स्थान पर थे। उनके छोटे भाई की हत्या चिल्हमरवा घटना के दौरान हो गई थी। उनका शव देर रात पहुंचने की संभावना है। उनके निधन पर प्रखंड प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह, जिप सदस्य समरजीत सिंह, मुखिया विजय सिंह, धनंजय सिंह , भाजपा के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया अमर सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त की है।
प्रखंड कार्यालय से कंप्यूटर की चोरी , निर्वाचन का भी ताला टूटा
परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यालय से रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का ताला तोड़कर कंप्यूटर सेट की चोरी कर ली गई है। इस संबंध में शौचालय बीसी महेश कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि सोमवार को अरमान भारती कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि कार्यालय से कंप्यूटर, सीपीयू , माउस , मॉनिटर की चोरी हो गई हैं, जब मैं आया तो बीडीओ, पंचायती राज पदाधिकारी तथा अन्य कर्मी आए तथा तथा अंचल गार्ड को बुलाया गया तो देखा कि कंप्यूटर, सीपीयू , माउस ,मोनिटर, वाई फाई की चोरी हो गई है तथा प्रिंटर एवं आलमीरा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है तथा अन्य दो कमरों का भी ताला टूटा हुआ है तथा जरूरी अभिलेखों को भी चुरा लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
लधी बाजार मामले में पांच सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लधी बाजार में अगजनी एवं पुलिस पर पथराव करने के आरोप में गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रविकांत दुबे ने सोमवार को 19 नामजद तथा पांच सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने मझवालिया गांव एवं अन्य गांवों के उपद्रवियों द्वारा प्रदर्शन करने के आरोप में 21 लोगों को नामजद एवं 300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। ज्ञात रहे कि वक्त 3 अगस्त को मझवालिया और लधी सीमा पर जामो पुलिस द्वारा वाहन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एक बाइक पर तीन युवक जा रहे थे। पुलिस उन्हें रोकने को कहा,लेकिन वे भागने लगे। पुलिस उनका पीछा करने लगी।
भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में एक घायल
परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर दर्जी टोला में सोमवार को भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल खुशबुद्दीन बताया जाता है।। उसे बेहोशी हालत में परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
पांचवें दिन भी हड़ताल जारी, किया प्रदर्शन
परवेज़ अख्तर/सीवान : नगर परिषद के संविदा सफाईकर्मी साेमवार को पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान सफाईकर्मियों ने शहर के जेपी चौक पर प्रदर्शन भी किया। भोला बांसफोर, दुर्गा बांसफोर, चंदन राम व शिव प्रसाद समेत अन्य सफाइकर्मियों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा काम पर लौटने के लिए धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि काम पर वापस नहीं लौटे तो जल्द हीं साफ-सफाई का काम आउटसोर्सिंग एजेंसी को दे दिया जाएगा। सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। बता दें कि नगर की साफ-सफाई का जिम्मा आउटसोर्स एजेंसी को दिये जाने की खबर से संविदा सफाईकर्मी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।
तरवारा में चंवर से देसी शराब बरामद
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के डिहिया गांव स्थित चंवर में छापेमारी कर पुलिस ने 16 लीटर देसी शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने अन्य शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया है। पुलिस को सूचना मिली कि डिहिया गांव स्थित चंवर में भारी मात्रा में शराब बनायी जा रही है। पुलिस वाहन को देखते हैं शराब कारोबारी फरार हो गया। पुलिस ने शराब कारोबारियों कि गिरफ्तारी के लिए घर पर भी छापेमारी की। इस मामले में शराब कारोबारी डिहिया गांव के जितेंद्र निषाद को आरोपित किया है।