परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सहलौर पंचायत के पंचायत भवन के पास शुक्रवार को पाैधारोपण के दौरान गाली गलौज करने एवं मारपीट के आरोप में मुखिया संजय सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें लक्ष्मण प्रसाद, अशोक कुमार, गुड्डू प्रसाद, मंजू देवी समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है।
तरवारा में शराबी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चौधरी पट्टी तरवारा गांव निवासी संतोष सिंह को शराब पी कर शनिवार की देर संध्या अपने ही घर में हंगामा करना उस समय महंगा पड़ गया जब परिजनों ने स्थानीय थाना को सुचना देकर पुलिस को बुला कर गिरफ्तार करवा दिया। बतादे की संतोष सिंह शराब की नशे में धुत होकर घर में परिजनों के साथ हंगामा कर रहे थे तभी पुलिस पहुँच गई और गिरफ्तार कर ली । पुलिस ने गिरफ्तार शराबी को सदर अस्पताल भेज कर मेडिकल जाँच करवाते हुए आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई के बाद रविवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया की गिरफ्तार शराबी को जेल भेज दिया गया।
व्यवसाई के प्रतिस्पर्धा में की गई लड्डन की हत्या-एसपी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- शनिवार की देर रात रेडीमेड कपड़ा एवं जमीन कारोबारी लड्डन मियां निर्मम हत्याकांड मे भाजपा भाजपा नेता समेत चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी मृतक के बड़े भाई जुबेर अहमद द्वारा दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के अनुसार प्रथम दृष्टया में हत्या व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में की गई है। इस संबंध में एसपी श्री झा ने नगर थाना में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हत्या के संबंध में मृतक के बड़े भाई जुबेर अहमद द्वारा चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें शहर के ही कृष्ण मुरारी सिंह बबलू चौधरी नितिन श्रीवास्तव एवं सैयद माँज आरफी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि सैयद माज आरफी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता है। एसपी श्री झा ने बताया कि नामजद चार अभियुक्तों में से कृष्ण मुरारी सिंह बबलू चौधरी एवं नितिन श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि सैयद माँज आरफी फरार हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी श्री झा ने बताया कि शव को देखने से ही ऐसा प्रतीत हो गया था कि हत्या करीबियों के द्वारा की गई है और हत्या के अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान जारी है, और घटना का स्पष्ट कारण अनुसंधान के पश्चात ही ज्ञात हो पाएगा ।लेकिन प्रथम दृष्टया में घटना व्यवसाई प्रतिस्पर्धा में की गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है।पुलिस फरार भाजपा नेता माँज आरफ़ी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।वह पुलिस के डर से भूमिगत हो गया है।हालांकि पुलिस उसे हर हाल में गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है।उधर हत्या कांड के दूसरे दिन भी परिजन सदमे से नही उबर पा रहे है।परिजनों का रोते-रोते बुरा हश्र हो गया है।परिजनों के हृदय बिदारक चित्कार से आस-पास के घरों में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।बतादें की मृतक लड्डन मियां जो सीवान ही नही बल्कि पूरे सम्पूर्ण जिले व सीमावर्ती जिले में एक मिलनसार के रूप में जाने जाने थे।गरीबों की मदद करना इनके आदतों में सुमार था।
इलेक्ट्रो होम्योपैथ एसोसिएशन का चुनाव संपन्न
परवेज़ अख्तर/सीवान:- इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया सीवान शाखा के सचिव अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी समिति का चुनाव रेडियो स्नेही के सभागार में संपन्न हुआ पर्यवेक्षक के रूप में डॉ राघवेंद्र सिंह डॉ एसके कुशवाहा पधारे थे डॉक्टर एस एम एम रिजवी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए तथा डॉ मधुसूदन प्रसाद सचिव डॉ अली असगर उपाध्यक्ष डॉ कन्हैया शर्मा उपाध्यक्ष डॉ मधुसूदन पंडित संयुक्त सचिव डॉ संजय कुमार प्रसाद सहायक सचिव डॉ विजय शर्मा अंकेक्षक डॉक्टर अब्दुल फिरोज कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तिवारी रूबी पाठक कुमार भगवान जी चौधरी निशा कुमारी गुलशन कुमार विनय कुमार गुलफामअसगर फातमी डॉ सारिक रिजवी फिरदौस असगर फातमी चुने गए चुनाव पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र के साथ साथ शपथ ग्रहण भी कराया गया इलेक्ट्रो होम्योपैथ के विकास एवं प्रचार हेतु 3 अगस्त को 5 सदस्य मेडिकल टीम स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को मेडिकल सेमिनार के उद्घाटन हेतु अनुरोध पत्र दिया स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया तथा इस पैथ के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया |मेडिकल सेमिनार के लिए डॉक्टर अली असगर डॉक्टर कन्हैया शर्मा डॉक्टर अब्दुल फिरोज को प्रभारी बनाया गया।
नौतन के मठियाँ से युवती का अपहरण
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मठियाँ गांव की एक युवती का शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला सामने आया है । इसको लेकर युवती के पिता ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है । युवती के पिता र ने बताया कि शनिवार को प्रातः पांच बजे उसकी पुत्री शौच करने के लिए गई । दिन के दस बजे तक भी वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोज बीन करना शुरू किया, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका । उसने आशंका जताई है कि उसी के गांव के कुछ लोगों ने शडयंत्र के तहत शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है । इसको लेकर उसने अपने ही गांव के अमीत कुमार मांझी, सोनू कुमार साह, आकाश कुमार तथा आश कुमार सहित चार लोगों को आरोपित किया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने कहा कि आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
डीपीओ ने मांगा प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन संबंधित सभी मूल अभिलेख
विभाग के जारी फरमान से फर्जी नियोजित शिक्षकों में मचा हड़कंप
परवेज़ अख्तर/सीवान:- स्थापना शिक्षा, सीवान के डीपीओ मो असगर अली ने सभी बीईओ को पत्र भेज प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के नियोजन संबंधित सभी मूल अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एक सप्ताह के अंदर संबंधित अभिलेख नहीं उपलब्ध कराने वाले बीईओ के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश निर्गत किया गया है। फर्जी शैक्षणिक व प्रक्षैणिक प्रमाण पत्र पर जिले सहित पूरे प्रदेश में शिक्षकों की काफी संख्या में नियुक्ति हुई थी। जिसकी जांच निगरानी विभाग के देखरेख में चार वर्षों से चल रही है। जांच के क्रम में कई शिक्षक ऐसे पाए गए थे जिनके सभी प्रमाण-पत्र या तो फर्जी थे या फिर वे दूसरे के प्रमाण-पत्र पर नौकरी कर रहे थे। जिसे ले हाईकोर्ट भी सख्त हो गया। हाईकोर्ट के निर्देश पर निगरानी विभाग ने पूरे प्रदेश में बहाल हुए शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग ने प्रत्येक जिले में तैनात नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की डिमांड की गई है। इस बावत डीपीओ ने पत्र जारी कर नियोजित शिक्षकों के नियोजन वर्ष 2003, 2005, 2006, 2008, 2012 एवं 2015 की मूल आवेदन पंजी की मांग की गई है। वहीं मेधा सूची, काउंसेलिंग पंजी, अंतिम चयनित सूची, रोस्टर पंजी सूची एवं कार्यवाही पंजी सूची की मूल प्रति सत्रवार जमा करने का आदेश दिया गया है । साथ ही पंचायत नियोजन इकाई वार 39 कॉलम पंजी सूची की मूल भी एक सप्ताह के अंदर निगरानी विभाग, शिक्षक नियोजन जांच कोषांग के कार्यालय में जमा करने का निर्देश प्राप्त है। इस जांच वाली फरमान से जिले के फर्जी नियोजित शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
नशे के धुत में दो सगे भाई गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/गोपालगंज:- शराब के नशे में धुत्त हो कर आने जाने वाले राहगीरों के साथ गाली गलौज करना दो सगे भाईयों को उस समय महंगा पड़ गया. जब गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस नेद दोनों को हवालात में डाल दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के खोरही गांव निवासी मो. जमील और आमिर अंसारी शनिवार की देर शाम भिंगारी से शराब पीकर अपने घर आये और अपने दरवाजे पर खड़े होकर हर आने जाने वालों को गाली गलौज करने लगे. परेशान होकर ग्रामीणों भोरे पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नशे की हालत में दोनों गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया
भोरे में दलित की पिटाई , प्राथमिकी दर्ज
परवेज़ अख्तर/गोपालगंज:- गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के पंडित जिगना गांव में कुर्सी पर बैठ कर खाना खाने के कारण एक दलित की पिटाई कर दी गयी. इस मामले को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में एक व्यक्ति के विरूद्ध एससी एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि पंडित जिगना गांव निवासी अक्षय कुमार राम अपने घर के दरवाजे पर कुर्सी पर बैठ कर रात में खाना खा रहा था. इसी दौरान उधर से उसी गांव के चिघारू मिश्र गुजर रहे थे. उसे कुर्सी पर बैठ कर खाना खाते देख उन्होंने जातिसूचक शब्द को इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज और मारपीट करते हुए 15 सौ रूपए छीन लिए. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.