परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चयनित 50 पैनल एवं रिटेनल अधिवक्ताओं का दो दिवसीय प्रतिक्षा मास्टर ट्रेनररों द्वारा स्थानीय लोक अदालत के सभाकक्ष में दिया गया| जिसमें लीगल सर्विस की धारा 12 के तहत आने वाले मुकदमों में पैनल अधिवक्ता पीड़ित का पक्ष सचिव की अनुमति के पश्चात रखेंगे |सेवानिवृत्त न्यायाधीश एन के लाल पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र तिवारी द्वारा चयनित अधिवक्ताओं को प्रशिक्षित किया गया| जिसमें उनके अधिकार एवं दायित्वों का बोध कराया गया साथ ही उनके क्षेत्राधिकार पर विशेष जोर दिया गया |मास्टर ट्रेनरो ने बाल एवं महिला अपराध समेत घरेलू हिंसा एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी| प्रशिक्षण के दौरान सभी चयनित अधिवक्ता मौजूद थे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर सचिव आनंद कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन आज सभी प्रशिक्षित अधिवक्ताओं को जिला विधिक प्राधिकार द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया
हथियार के साथ कुख्यात अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजे गए जेल
परवेज़ अख्तर/सीवान:- गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी दल में प्रतिनियुक्त जयप्रकाश पडित पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष नगर थाना अनिरुद्ध प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष जीवी नगर पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार पुलिस अवर निरीक्षक उज्जवल कुमार परीक्षा में पुलिस अवर निरीक्षक तनवीर आलम परीक्षा में पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार द्विवेदी नगर थाना पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार थानाध्यक्ष मुफस्सिल के द्वारा फतेहपुर बाईपास स्थित सर्कस मैदान के पास मेन रोड पर दो कुख्यात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल दो देसी कट्टा तथा कई जिंदा गोलियां बरामद की गई इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया किपुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं इसी कड़ी मेंजेपी चौक गोलंबर के पास से भी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों में कयामुद्दीन पुत्र स्वर्गीय भुखू मियां निवासी नया बाजार पोखरा थाना नगर जिला सिवान तथा दूसरा अभियुक्त विवेक कुमार उर्फ पंडित पुत्र श्याम बिहारी तिवारी शौकीन बांधे थाना अमनौर जिला छपरा एवं वर्तमान पता बाजार इंडिया माल गौशाला रोड फुटपाथ पर थाना महादेवा जिला सीवान इनमे कयामुद्दीन के पास से एक पिस्टल एक देसी कट्टा पांच जिंदा गोली तथा 2 कट्ठा का गोली बरामद किया गया वहीं विवेक कुमार के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया है गिरफ्तार अभियुक्तों में कयामुद्दीन के ऊपर नगर थाने में वर्ष 2010 में आर्म्स एक्ट वर्ष 2012 में लूट एवं वर्ष अट्ठारह में आर्म्स एक्ट समेत कुल 5 मामले दर्ज हैं वही विवेक कुमार के ऊपर दो मामले दर्ज है पुलिस इनके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है
सतवार पंचायत के पूर्व मुखिया ध्रुवलाल प्रसाद को अपराधियो ने मारी गोली, रेफर
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सतवार पंचायत के पूर्व मुखिया सह पचपकड़िया पददुम गांव निवासी ध्रुपलाल प्रसाद को हथियारों से लैश अपराधियो ने गोली मार मृत समझ आसानी से फरार हो गए।घटना की सुचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया।खून से लथपथ स्तिथि में परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें त्वरित उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ गम्भीर स्तिथि होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया।उधर घटना की सुचना मिलते ही जीबी नगर व नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुँची।तथा परिजनों व घायल के प्रथम बयान के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी हुई है।खबर लिखे जाने तक पूर्व मुखिया को किस कारण गोली मारी गई है इसका खुलासा नही हो सका था।लेकिन पुलिस परिजनों के प्रथम बयान के आधार पर घटना का खुलासा कर लेने का दावा कर रही है।
भूसा से 80 बोतल शराब बरामद धंधेबाज फरार
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के आंदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को जयजोर गांव में छापेमारी कर धंधेबाज के घर से 180 एमएल के 80 बोतल शराब बरामद किया। धंधेबाज पुलिस आने की भनक मिलते ही फरार हो गया। पुलिस ने धंधेबाज जयजोर निवासी झुन्ना राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पिकअप की टक्कर से युवक घायल
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के हरदिया बाजार में शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल हरदिया निवासी शाहिल बताया जाता है। घटना के बाद भाग रहे पिकअप को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। पुलिस गाड़ी को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है।
शहाबुद्दीन के मामलों की सुनवाई
परवेज अख्तर/सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शनिवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े दो मामलों की सुनवाई हुई। विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में आर्म्स एक्ट से जुड़े सेशन मामले तथा एक क्रिमिनल रिवीजन मामले में सुनवाई की गई। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने अभियोजन की ओर से अपना पक्ष रखा, जबकि बचाव पक्ष की ओर से शहाबुद्दीन के कनीय अधिवक्ता मो. मोबीन ने बचाव का पक्ष रखा। आर्म्स एक्ट मामले में अदालत ने अभिलेख का अवलोकन करने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई हेतु आदेश पारित कर दिया।
गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के सिसवन चैनपुर ओपी क्षेत्र के चिरैया मठिया गांव में शुक्रवार की शाम पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। वह अपने मामा के घर आया था। मृत बच्चा बबन भारती का भगीना सह सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के महमदपुर मठिया गांव निवासी नगनारायण भारती का पुत्र रोशन कुमार था। वह गांव के ही तीन-चार बच्चों के साथ बांके बिहारी दुबे के चिमनी के पास महावीर मंदिर के समीप पुल से गड्ढे में छलांग लगाकर स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
मारपीट मामले में गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रामाछपरा निवासी रमाशंकर तिवारी को स्थानीय पुलिस ने मारपीट करने के अारोप में गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि गांव के ही राजकिशोर तिवारी की पत्नी शिवमुरत देवी के बयान पर उसके विरुद्ध भूमि विवाद को ले मारपीट करने का आरोप लगा थाने में प्राथमिकी कांड सं. 143/19 मेंं दर्ज कराई गई थी।
शराबी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा निवासी नसरुद्दीन अहमद ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही निजामुद्दीन धोबी पर शराब पीकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष मो. इजहारूल हक खान ने दी।
बाइक सवार को बचाने के दौरान खाई में गिरी कार, दस घायल
परवेज अख्तर/सीवान :- बिहार के सीवान में दरौंदा थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 531 पर लीला साह के पोखरे के समीप शनिवार को तेज रफ्तार की कार खाई में गिर गयी. इस घटना में कार में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिससे अफरा-तफरी मच गयी. घायलों ने बताया कि गोरेयाकोठी से एक कार में 10 लोग महेंद्रनाथ मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. तभी अचानक बाइक सवार को बचाने के दौरान कार खाई में गिर गयी. स्थानीय लोगों ने भी बताया कि लीला साह के पोखरा के समीप तेज रफ्तार से रसुलपुर की तरफ जा रही कार बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज चल रहा हैं. घायलों में चालक गोरेयाकोठी थाना के वकील हाता निवासी सागर मांझी, प्रिंस कुमार, सुग्रीम कुमार मांझी, पारू कुमारी, प्रियांशू कुमार, श्याम कुमार, आभा कुमारी, अंशु कुमार, प्रमिला कुमारी, चंदा देवी शामिल हैं. जिनमें से सागर मांझी, पारू कुमारी व प्रियांशू कुमार को गंभीर हालत में सीवान रेफर कर दिया गया.