26.9 C
Siwān
Sunday, August 3, 2025
Home Blog Page 3228

बस पलटने से आठ महिला सहित डेढ़ दर्जन घायल

0
bus

परवेज अख्तर/सीवान:- छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर जसौली पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम अनियंत्रित सिटी राइट बस बीच सड़क पर पलट जाने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें 8 महिला समेत 11 लोगों की स्थिति गम्भीर है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में यूपी के तमकुही टिकुलिया निवासी कौशल्या देवी, रमावती देवी, जगरुलिया देवी, जगरुक्ति देवी व गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के जलालपुर निवासी बिंदा देवी, शक्ली देवी, सवाली देवी के अलावा मीरगंज निवासी शबे आलम, ज्वारा खातून, मुस्कान परवीन, एजाजुल अहमद सहित डेढ़ दर्जन यात्री शामिल हैं। बस में सवार ज्यादतर महिलाएं मेहंदार मंदिर से भोले बाबा का दर्शन करने के बाद अपने-अपने घर लौट रही थीं। घायल यात्रियों ने बताया कि बस एकमा से सीवान जा रही थी, जिसमें अधिकतर यात्री मेहंदार मंदिर से भोले बाबा का दर्शन कर लौटने के क्रम में दरौंदा में गाड़ी में सवार हो गए। बस चालक गाड़ी काफी तेजी व लापरवाही से चला रहा था। इसी बीच गोपालपुर गांव के समीप गाड़ी की चपेट में एक साइकिल सवार आ गया और वह घायल हो गया। जिसके बाद कुछ युवकों ने बाइक से बस का पीछा किया तो बस चालक अपनी गाड़ी और तेजी से लेकर भागने लगा। यात्रियों के लाख आग्रह के बाद भी चालक ने अपनी गति पर नियंत्रण नहीं किया। इसी दौरान जसौली पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी की दिशा बदलकर भागने के क्रम में टर्निंग पर ही गाड़ी बीच सड़क पर पलट गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपराध की योजना बनाते दो आरोपी समेत पांच धराए

0
giraftar

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के सदर प्रखंड के टड़वा में गुप्त सूचना के आधार पर स्टार पब्लिक स्कूल से सटे बाइपास में अपराध की योजना बनाते दो आरोपित समेत पांच को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देसी कट्टा, चार गोली व काले रंग की एक पल्सर बाइक बरामद की गई है। एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर के अमित कुमार उर्फ नितेश व लकड़ी नबीगंज के नबीगंज के पंकज कुमार राय की आर्म्स एक्ट में संलिप्तता है। सिविल कोर्ट में किशोर न्याय परिषद के प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट अरबिन्द कुमार के कार्यालय, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एके त्रिपाठी व हिना मुस्तफा के इजलास में बुधवार की रात हुई चोरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की भी जानकारी एसपी ने दी। बताया कि तीनों को सिविल कोर्ट परिसर के पश्चिम दाहा नदी के किनारे से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालिसपुर के गुलाम अली, शहर के ललित बस स्टैंड के रंजन कुमार सिंह व महादेवा ओपी के शहाबु अली की पूर्व में भी चोरी के मामले मे संलिप्तता उजागर हुई है।

अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड

अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार अमित कुमार उर्फ नितेश व लकड़ी नबीगंज के नबीगंज के पंकज कुमार राय का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इन पर मुफस्सिल थाना के अलावा बसंतपुर थाने में मामला दर्ज है। वहीं गुलाम अली, रंजन कुमार सिंह व शहाबु अली पर मुफस्सिल थाना, धनौती ओपी, महादेवा ओपी में अन्य मामले के अलावा उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी विशेष छापेमारी दल गठित कर की गई। टीम में जीबीनगर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, महादेवा ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, एसआईटी सीवान के प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद व मुफस्सिल थाने के जमादार प्रमोद दास ने गिरफ्तार किया।

होमगार्ड के चार जवान निलंबित

सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारियों के कार्यालय में हुई चोरी की घटना को एसपी ने गंभीरता से लिया है। रात्रि सेवा के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के चार जवानों को इस मामले में छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि छह महीने के लिए इन्हें ड्यूटी नहीं दी जायेगी। व्यवहार न्यायालय, जिला जज व सीजेएम कोर्ट की सुरक्षा में बीएमपी, होमगार्ड व डीएपी के 25 जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। बताया कि सिविल कोर्ट के मुख्य गेट पर ड्यूटी में तैनात गार्ड के लिए जगह नहीं है। लिहाजा बारिश के दौरान पानी से बचने के लिए कोर्ट परिसर में उन्हें छिपना पड़ता है। इसे देखते हुए गेट पर संतरी पोस्ट बनाने का प्रस्ताव दिया गया है, स्वीकृति मिलते ही इसे अंतिम रूप दिया जायेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मालिक के प्रति वफादारी निभाते हुए अपनी जान देकर मालिक सहित परिवार के अन्य लोगों की जान बचायी

0

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के महाराजगंज नगर पंचायत के कपिया निजामतपुर गांव में गुरुवार की रात पालतू कुत्ते ने मालिक के प्रति वफादारी निभाते हुए अपनी जान देकर मालिक सहित परिवार के अन्य लोगों की जान बचायी. कपिया निजामतपुर निवासी मुकेश पांडेय का परिवार रात्रि करीब 11 बजे खा-पीकर सोने चला गया. इसी बीच, उनका पालतू कुत्ता भोंकने लगा. परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाये कि आखिरकार कुत्ता भौंक क्यों रहा है? कुछ देर बाद कुत्ते की आवाज शांत हो गयी, तो परिवार के लोग सो गये. शुक्रवार की सुबह सुबह मुकेश पांडेय उठ कर जब अपने पालतू कुत्ते के पास गये, तो उसे मृत पाया. साथ ही पास ही में एक विषैले सांप को भी मृत पाया. कुत्ते की वफादारी देख कर उनकी आंखों से आंसू छलक गये. उसके बाद उनको पता चल गया कि रात में उनका कुत्ता भौंक क्यों रहा था. बताया जाता है कि गुरुवार की रात मुकेश पांडेय के घर के पीछे की खिड़की से विषैले सांप ने प्रवेश करने का प्रयास किया था. लेकिन, पालतू कुत्ते की नजर अचानक घर में प्रवेश कर रहे विषैले सांप पर पड़ गयी. वह घर में सांप को प्रवेश नहीं करने के लिए जान की बाजी लगाकर भिड़ गया. सांप घर में प्रवेश करना चाह रहा था. वहीं, कुत्ता सांप को प्रवेश करने से रोक रहा था. एक-दूसरे को मात देने का खेल काफी देर तक चला. इसके बाद दोनों लहूलुहान हो गये. पालतु कुत्ते ने सांप को अपनी दांतों से काट कर मार डाला. लेकिन, सांप द्वारा कुत्ते को डसने से पालतू कुत्ते की भी मौत हो गयी. गृह स्वामी मुकेश पांडेय ने बताया कि घर की खिड़की के पीछे शौचालय की टंकी पर कुत्ता बैठा था. अधिकांश समय कुत्ता शौचालय की टंकी पर ही रहता था. घर से बाहर महिलाओं का खिड़की से निकलने का रास्ता है. घर वालों ने कुत्ते और सर्प के शव को मिट्टी में दफना दिया है. वहीं, पालतू कुत्ते द्वारा अपनी जान गंवा कर मालिक सहित परिवार की जान बचाने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

किशोर न्यायालय बोर्ड के दफ्तर को चोरों ने बनाया निशाना, जांच के दौरान कोर्ट परिसर में मिली शराब की बोतलें

0
sharab

परवेज अख्तर/सीवान : बिहार के सीवान में नगर थाना क्षेत्र के दाहा नदी के समीप स्थित व्यवहार न्यायालय के परिसर में बुधवार की रात चोरों ने किशोर न्यायालय बोर्ड सहित 3 मजिस्ट्रेट के दफ्तर का ताला तोड़कर महत्वपूर्ण रिकॉर्ड चोरी कर लिया. चारों दफ्तरों से कौन-कौन से रिकॉर्ड या समान की चोरी हुई है. इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को फॉरेंसिक जांच तथा डॉग स्कवायर्ड की टीम को जांच के लिए बुलाया है. इसलिए सभी दफ्तरों को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है. घटना के संबंध में किशोर न्यायालय बोर्ड के पेशकार कृष्ण मोहन ने बताया कि आज सुबह करीब 8:30 बजे कोर्ट के नजीर ने फोन कर बताया कि किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय में गेट का ताला तोड़कर चोरों द्वारा चोरी की गयी है. इसके बाद वे जब कोर्ट पहुंचे तो देखा कि चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर प्रधान दंडाधिकारी अरविंद कुमार के चेंबर का ग्रिल तोड़कर चोरी की है .इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी.घटना की छानबीन करने सदर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे, नगर थाना इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित और मुफस्सिल थाना की पुलिस कोर्ट परिसर में पहुंची. चोरी की घटना परिसर के अन्य मजिस्ट्रेट के भी कार्यालय में हुई है. इसमें जुडिशल मजिस्ट्रेट हिना मुस्तफा और प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एके त्रिपाठी के कार्यालय का भी ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की है. सदर एसडीपीओ ने चोरी की घटना की छानबीन करते हुए कहा कि इस मामले में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम आने वाली है. उन्होंने कोर्ट कर्मचारियों से कहा कि जिस प्रकार से कार्यालय की स्थिति है, उसे उसी तरह रहने दे. इससे छानबीन करने में सहूलियत होगी. कार्यालय में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके पहले भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट अफसर कॉलोनी में प्रधान मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार के आवास में चोरी हुई थी. चोरी की बढ़ती घटनाओं के लेकर सभी जजों में काफी आक्रोश है. वही कोर्ट कर्मियों का कहना है कि इससे पूर्व आवास पर चोरी उसके बाद कार्यालय में चोरी की घटना इससे साफ पता चलता है कि पुलिसिया व्यवस्था लचर है. वहीं कोर्ट परिसर में आधा दर्जन से अधिक शराब की बोतलें पाई गयी हैं. इससे यह साफ पता चलता है कि शराबबंदी के बाद भी सरकारी दफ्तर शराब से अछूते नहीं हैं. दूसरी ओर एक सवाल खड़ा होता है कि कोर्ट परिसर में शराब की बोतलें कहां से आई?

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खेत में धान की रोपनी कर रही महिला की पिटाई, पांच पर प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के खवासपुर गांव में धान की रोपनी कर रही एक महिला की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। घायल महिला फुलवंती देवी बताई जाती है। उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायल महिला के बयान पर गांव के ही ताहिर हुसैन, हसमुद्दीन साईं, शुभ तारा खातून, सैयदा खातून, शमीमा खातून को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूमि विवाद में मारपीट दो घायल

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के चैनपुर ओपी के मुबारकपुर मठिया गांव में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई भूमि विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति मुबारकपुर मठिया निवासी चंदेश्वर भारती है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। वहीं दूसरी ओर नवलपुर गांव में बुधवार की शाम दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति नवलपुर गांव निवासी गणपत साह हैं। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहर में घूमकर किया प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सीवान : शहर में कूड़ा कचरे का अंबार लगा हुआ है और नगर परिषद मूकदर्शक बना हुआ है। नगर परिषद प्रशासन आउटसोर्स एजेंसी को संविदा सफाई कर्मियों एवं अन्य संविदा कर्मियों के कार्य का जिम्मा सौंप रहा है, इसका विरोध करते हुए सफाई कर्मी गुरुवार से हड़ताल पर चले गए। गुरुवार को सफाई कर्मियों ने पूरे शहर में घूमकर प्रदर्शन किया। साथ ही नगर परिषद कार्यालय गेट से लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जमा हु्ए कचरे को सड़क पर फेंक कर विरोध जताया। इससे लोग बदबू से परेशान दिखे, साथ हीं आने जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि संविदा पर नियुक्त सफाईकर्मी एवं अन्य संविदा कर्मी नगर परिषद प्रशासन द्वारा आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कार्य कराने का विरोध कर रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लापरवाही को ले प्रखंड नाजिर निलंबित

0

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक सह नाज़िर लालबाबू चौबे को जिला पदाधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। साथ हीं उनको गोरेयाकोठी प्रखंड में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में बीडीओ मनीषा प्रसाद द्वारा प्रपत्र(क) भेजकर कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई थी। सरकारी कार्यों में रुचि नही लेने, निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने, संचिका के निष्पादन में जानबूझकर अनावश्यक विलम्ब करने, वित्तीय मामलों में सुस्ती एवं गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने, जाति विशेष एवं निम्नवर्गीय कर्मियों के वेतन व पेंशन के मामलों में परेशान करने, वरीय पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गुटबाजी करके सरकारी कार्यो को बाधित करने का प्रयास करने आदि की शिकायत बीडीओ द्वारा की गई थी। वहीं जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से नाजिर को निलंबित कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा लौटी हैंडबॉल खिलाड़ियों

0
handball

परवेज अख्तर/सीवान : जूनियर एशियन बालिका हैंडबॉल चैम्पियनशिप खेलकर मैरवा लौटी हैंडबॉल की खिलाड़ियों का रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब सिवान हैंडबॉल संघ की खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।सिवान हैंडबॉल संघ संघ की खिलाड़ी खुशबू एवं रागिनी कुमारी मैरवा की हैं। मैरवा पहुंचने पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, काशीनाथ मिश्रा हैंडबॉल खिलाड़ी रूबी कुमारी, सिमरन परवीन, निकी कुमारी, ज्योति तिवारी सहित कई लोगों ने फूल माला एवं बुके देकर स्वागत किया।सिवान जिला हैंडबॉल संघ सचिव संजय पाठक ने बताया की मैरवा की बेटियों ने एशियन चैम्पियनशिप मे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर बिहार हैंडबॉल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज में स्मार्ट क्लास शुरू

0

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के प्रैक्टिकल उच्च विद्यालय सिकटिया में गुरुवार उन्नयन बिहार कार्यक्रम के अंतर्गत स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के संचालन से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में बढ़ेगी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक खुर्शीद हुसैन अंसारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। मौके पर शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, अवधेश प्रसाद, युसूफ अंसारी, विनोद कुमार, राजा हुसैन, सतीश कुमार सिंह, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!