26.1 C
Siwān
Sunday, August 3, 2025
Home Blog Page 3229

एमबी बुक करने का जेई को दिया निर्देश

0
nirdesh

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र मुख्यालय में गुरुवार को वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल का जल योजना की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षात्मक बैठक में सभी पंचायत सचिव, जेई, एकाउंटेंट एवं अन्य अधिकारियों से प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की स्थिति एवं उसके प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि जो योजना पूर्ण नहीं हुई है उसे जल्द पूर्ण कराएं। पूर्व में किए गए समीक्षा बैठक में दिए निर्देश पर बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि प्रखंड के 20 योजनाओं की एमबी बुक कराई गई है,

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पांच पशुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
pashu

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के खानपुर मोड़ से पुलिस ने एक पिकअप पर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे पांच पशु को जब्त करते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पशु तस्कर गोपालगंज जिले के मीरगंज के रफीक मियां का पुत्र मंजूर आलम है। तस्कर बिना नंबर की पिकअप से पांच पशुओं को तस्करी के लिए बड़हरिया ला रहा था। तभी, गुप्त सूचना पर खानपुर मोड़ के पास से पुलिस ने पशु सहित पशु तस्कर को पकड़ लिया। मंगलवार को भी एक पिकअप पर लदे चार मवेशी को पुलिस ने जब्त किया था। इस तरह बड़हरिया पशु तस्करी का हब बनता हुआ नजर आ रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लटके शव मामले में दर्ज कराई हत्या की एफआईआर

0
shav

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के बेलौड़ी नहर के समीप बुधवार को मिले युवक के शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में मियां गुण्डी गांव निवासी शहीद अंसारी ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि उसके बेटे का शव हत्या करने के बाद पेड़ से लटकाया गया था। उसने अपने बेटे की आत्महत्या की बात को अस्वीकार करते हुए कहा है कि जब उसका बेटा असलम अंसारी मंगलवार की दोपहर घर से मुंबई जाने के लिए निकला तो उसने किसी तरह की अनहोनी या तनाव की बात नहीं की थी। बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। पीड़ित परिवार का कहना है कि हत्या के बाद उसका पूरा परिवार मानो टूट सा गया है। उनका कहना था कि उसके कमाने से ही पूरे परिवार का खर्च चलता था। इधर असलम की हत्या के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिवार और उसके आसपास ही अपनी जांच केंद्रित की है। पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है कि आखिर सोहनपुर से असलम नहर के किनारे कैसे आ गया। पुलिस का कहना है कि सीडीआर, परिजनों से पूछताछ व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्याकांड का खुलासा हो सकता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवक का व्यवहारिक था। गुरुवार को अंगद मिश्रा, काशीनाथ मिश्रा, सुरेन्द्र यादव, मो. मुस्तकीम ने जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहाबुद्दीन से जुड़े दो मामलों की सुनवाई

0
shahabuddin

परवेज अख्तर/सीवान :- राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े दो मामलों की सुनवाई गुरुवार को की गई। जेल के अंदर बने स्पेशल कोर्ट में पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह के भाई मृत्युंजय सिंह हत्याकांड का मामला एवं एक क्रिमिनल अपील के मामले में सुनवाई के लिए तिथि तय थी। मृत्युंजय सिंह हत्याकांड मामले में अभियोजन ने आवेदन देकर शीघ्र आरोप गठित किए जाने का निवेदन किया है। सेशन कोर्ट में एक अपील के मामले में भी आंशिक सुनवाई की गई। अभियोजन की तरफ से स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह व रामराज प्रसाद मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ के जांच में नल-जल में मिली खामियां

0
nal jal

परवेज अख्तर/सीवान :- बिहार सरकार के महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना में शामिल नल-जल योजना में मिल रही शिकायतों पर प्रशासन गंभीर है। अनेक शिकायतों के आने पर गुरुवार को बीडीओ संतोष कुमार मिश्र ने करसर पंचायत के हरनाथपुर गांव के वार्ड 8 और 13 में जांच की। इस दौरान भारी गड़बड़ी मिली। वार्ड 13 में कहीं पर पाइप लाइन बिखरा था तो की पाइप मानक के अनुसार नहीं थे। टंकी के चैंबर आदि में भी गड़बड़ी पाई गई। पाइप लाइन कहीं डेढ तो कहीं दो फुट पर ही मिला। जबकि तीन फुट पर खुदाई करके डालने का प्रावधान है। वार्ड सदस्यों ने बताया पानी सप्लाई निरंतर चालू है। जबकि ग्रामीणो ने कहा कि हरिजन बस्ती में दर्जनो घरों में कई लोगों के यहां कनेक्शन ही नहीं है। वहीं मुस्लिम बस्ती के लोगों ने कहा कि उनके यहां टोटी भी नहीं लगा हुआ है। कई जगह पीसीसी तोड़े जाने की लोगों ने शिकायत की। गोंहरिया गांव के लोगों ने कई जगह पाइप फटने की शिकायत की। सारी शिकायतों की जांच करने के बाद बीडीओ ने संबंधित जेई को तुरंत सभी वार्ड के सदस्यों व ठेकेदारों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। मौके पर किसान सलाहकार नवीन पांडेय, जेई विधान केसरी, उप मुखिया अचछेलाल शर्मा, ललन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अम्बरीष ओझा व देवेन्द्र सिंह आदि थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाजार से खरीदने को पशुपालक

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सालय में दवा रहने के बावजूद पशुपालकों को नहीं दिया जाता है। ऐसे में पशुपालक बाजार से पशु बीमारी संबंधी दवा खरीदने को मजबूर हैं। अस्पताल की स्थित यह है कि डॉक्टर भी नहीं आते है। नाइट गार्ड एवं कम्प्य़ूटर आपरेटर के सहारे अस्पताल चल रहा है। मवेशियों के बीमार होने अस्पताल पहुंच रहे पशुपालकों को यह कहते हुए वापस कर दिया जाता है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

करंट लगने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0
current

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीरा छपरा गांव निवासी रऊफ अहमद की पत्नी की मौत बुधवार को बाथरूम में नहाने के क्रम बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि रब्या खातून बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान पानी के मोटर को ऑन करने लगी। तभी करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ देर तक बाथरूम से नहीं निकली तो उसकी सास बाथरूम का दरवाजा खोली तो देखा कि उसकी बहू रब्या बेहोश हालत में पड़ी है। घटना के समय मृतक का पति रऊफ अहमद, ससुर शमीम अहमद घर पर नहीं थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायत सचिवों को दिए कई निर्देश

0
nirdesh

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ नंद किशोर साह ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सरकार की जो योजना पंचायतों के लिए चल रही है वह शत-प्रतिशत पंचायतों में लागू हो रहा है कि नहीं। साथ ही योजना का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है कि नहीं, बीडीअो ने इसकी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। बीडीओ ने कहा कि यदि किसी योजना में बिचौलियों की सहभागिता पाई जाती है तो उन पर ऑन द स्पाॅट प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने पंचायत सचिवों से कहा कि जो आवेदक अपने कार्य के लिए आ रहे हैं उनका कार्य तुरंत कराएं। बैठक में विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिव उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कांवरियों का जत्था देवघर को रवाना

0
kawariya

परवेज अख्तर/सिवान : बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा हैं के उद्घोष के साथ कावंरियों का जत्था बुधवार को शहर के फुलेना शहीद स्मारक से देवघर के लिए रवाना हुआ। जत्था को समाजसेवी मोहन कुमार पद्माकर ने तिलक लगाकर रवाना किया। ज्ञात हो कि यह जत्था क्षेत्र की खुशहाली को ले लगातार 25 वर्षो से देवघर जाता है और भगवान शिव को जलाभिषेक कर क्षेत्र में अमन शांति एवं खुशहाली की कामना करता है।इस जत्था में प्रो. अनिल सिंह, प्रो. मुरारी सिंह, प्रो. गजेंद्र सिंह, प्रो.वीरेंद्र सिंह, इंदु देवी, ममता देवी समेत कई महिला-पुरुष भी शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूमि विवाद में हुई मारपीट में पांच घायल

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाने के हाता धनौती गांव में बुधवार को भूम विवाद को ले हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के राधेश्याम साह तथा दूसरे पक्ष से बमबहादुर साह, नागेंद्र साह, रामजीत साह, अमरजीत साह शामिल हैं। सभी का इलाज पीएचसी में कराया गया। वहीं घायल बमबहादुर की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में किसी पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!