32.4 C
Siwān
Saturday, August 16, 2025
Home Blog Page 3241

युवती के अपहरण की प्राथमिकी

0
apharan

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। अपहृता की दादी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर टिकरी निवासी गोविंदा भगत, जितेंद्र भगत, सुजीत कुमार भगत,अजीत कुमार भगत, लालमुनी देवी, अमरनाथ भगत, चंदन भगत, आत्मा भगत और बबलू भगत को आरोपित किया है। उन्होंने आरोप लगाया है सभी अभियुक्त मेरी पोती का अपहरण 25 मई 2019 को शादी की नीयत से कर लिया गया था। काफी खोजबीन के बाद जब लड़की बरामद नहीं हुई तो हुसैनगंज थाने में आवेदन दी। पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

होम राशन का हुआ वितरण

0
rashan

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के आइसीडीएस के अधीन कार्यरत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण सोमवार को किया गया। स्कूल में शिक्षा दान के बाद सेविकाएं लाभुकों को चावल एवं दाल का पैकेट देने में लग गई। सीडीपीओ प्रीति कुमारी ने प्रखंड के बगौरा, सिरसांव, हड़सर, पकवलिया, पांडेपुर, जलालपुर, बालबंगरा, रसूलपुर, कोड़ारी कला,रमसापुर, शेरही सहित विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया एवं टेक होम राशन का वजन एवं गुणवत्ता की जांच की। इधर एलएस उषा सिंंह, चिंता देवी एवं रीना देवी ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एलएस ने सेविकाओं से कहा कि वितरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वितरण के दौरान सेविका कुमारी कंचन, पम्मी देवी, अनीता मिश्रा, सुगंधी देवी, लालसा देवी, गीता देवी, सुनीता देवी सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविकाएं टेक होम राशन का वितरण करने में लगी रही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व मुख्यमंत्री ने पुरातत्व विभाग को लिखा पत्र

0
puratatva

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तितिरा टोले बुद्धनगर बंगरा गांव में स्थित तितिर स्तूप की परीक्षण उत्खनन की प्रतिवेदन की मांग पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की है। उन्होंने अधीक्षण पुरातत्वविद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना अंचल को पत्र के माध्यम से उल्लेखित किया है कि उक्त स्थल की परीक्षण उत्खनन एवं अन्वेषण गत वर्ष सहायक पुरातत्वविद शंकर शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसका जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराते हुए इसका क्षैतिज उत्खनन एवं प्राप्त पुरातात्विक महत्व के अवशेषों को संरक्षित किया जाए।विरासत बचाओ समिति के संयोजक वीरेंद्र तिवारी ,शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह, दक्ष नर्सिंग कॉलेज के निदेशक जितेश सिंह, दीपक राम, छोटू सिंह, सचिंद्र दुबे, प्रमोद शर्मा, माधव शर्मा आदि ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रति आभार प्रकट की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बदसलूकी करने वाले युवक को कर्मियों ने पीटा

0
marpit

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों के साथ बदसलूकी करने वालों युवक की अंचल कर्मियों ने पिटाई कर दी। तत्पश्चात प्रखंड प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद एमएच नगर के पुलिस युवक को थाने ले गई है। बताया जा रहा है कि इसी प्रखंड के चांदपरसा निवासी नागेंद्र महतो आरटीपीएस काउंटर पर किसी बात को लेकर बकझक किया है। उसके बाद किसी कर्मी पर हाथ उठा लिया है। इसके बाद सभी कर्मियों ने मिलकर युवक की धुनाई कर दी। शोर गुल सुन बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने थाने को सूचना दी। पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीरादेई से 15 बोतल शराब बरामद

0
sharab

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के भैंसाखल गांव से सोमवार की सुबह पुलिस ने यूपी निर्मित 15 बोतल शराब एक खेत से बरामद किया। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि शराब धंधेबाज शराब फेंककर भाग गया था। पुलिस गुप्त तरीके से पता कर रही है कि वह शराब धंधेबाज कौन था। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सांसद ने की मेगा फूड पार्क की मांग

0
जनार्दन सिंह

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने क्षेत्र के विकास के लिए लोस में मेगा फूड पार्क बनाने मांग उठाई है। सोमवार को उठाए गए प्रश्न में सांसद ने अध्यक्ष व संबंधित विभाग के मंत्री का ध्यान क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए कहा है कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र पूर्ण रूप से ग्रामीण क्षेत्र है, जहां 90 फीसदी लोग खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्होंने केंद्रीय खाद्य संस्करण मंत्रालय की योजना के तहत एक मेगा फूड पार्क स्थापना के लिए सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस पार्क की स्थापना होने से किसानों के उत्पादन का सुरक्षित भंडारण किया जा सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीईओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम सिन्हा ने सोमवार को मध्य विद्यालय मैरवा धाम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर पढ़ाए जा रहे विषय-वस्तु से संबंधित बच्चों से पूछताछ की। इसके अलावा उन्होंने कक्षा में चल रहे शिक्षण कार्य को भी देखा। बाद में शिक्षक और छात्र उपस्थिति मध्याह्न भोजन पंजी रसोई कक्ष एवं विद्यालय परिसर की साफ-सफाई भी देखी। निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रधानाध्यापकों की बीआरसी में बैठक भी की और कई निर्देश दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवती से छेड़खानी का प्रयास

0
mahila

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को घर में अकेला पाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने छेड़खानी का प्रयास किया तथा विरोध मरने पर मारपीट की। साथ ही धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया।आरोपी ने थाने में आवेदन नहीं देने की धमकी दी। पीड़िता का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रमें किया गया। इस संबंध मेंं युवती की मां ने सोमवार को थाने में आवेदन देकर गांव के ही मनोज गोड़ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चार नामजद व 15 अज्ञात पर प्राथमिकी

0
fir

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के करहीं खुर्द में शनिवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के सुधीर कुमार सिंह के फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें चार नामजद तथा15 से 20 अज्ञात को आरोपित किया गया है। सुधीर सिंह ने अपने बयान में कहा है कि शनिवार को जब वह बाजार गया था तो देखा कि जमीन में रखई गई पलानी को 15-20 लोग सीधा कर रहे थे। इससे मना करने पर पड़ोसी दिनेश सिंह, किशन सिंह समेत उक्त सभी लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर की तथा किशन सिंह ने मुझे चाकू मार कर घायल कर दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अतिक्रमण हटाने में असफल रहा प्रशासन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के स्थानीय गंभीरपुर अहीर टोली में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अधिकारियों को तीसरी बार भी असफलता ही हाथ लगी। इस बार तो प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष ही दो पक्ष इसका विरोध करने लगे। थक हार कर शाम तक जब अतिक्रमण हटाने में सफलता नहीं मिली तो अधिकारी बैरंग वापस लौट गए। ज्ञात हो कि सीओ, बीडीओ, हल्का कर्मचारी एवं पुलिस सोमवार की सुबह जेसीबी लेकर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर अहिर टोली में रामजन्म गोड़ के घर की ओर जाने वाली सड़क से अतिक्रमण हटाने गए थे, लेकिन दो पक्ष के विरोध के चलते शाम तक अतिक्रमण हटाने में विफल रहे। सीओ रवींद्र मिश्र, बीडीओ प्रशांत कुमार एवं थाने की पुलिस शाम तक अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, लेकिन दो पक्ष के विरोध के करते अतिक्रमण नहीं हट पाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!