परवेज अख्तर/गोपालगंज:- श्रावण प्रारंभ होते ही गोपालगंज महादेव की भक्ति शिवभक्त डूब गए और हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा| पूरा जिला शिवमय नजर आने लगा है. सावन माह का आगाज होते ही शिव भक्तों की भीड़ विभिन्न शिवालयों में पहुंचने लगी . बुधवार की अहले सुबह से ही जिले के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने भांग, धतुर और बेलपत्र के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मंगल कामना की. शिव भक्तों का काफिला बोल-बम, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ शिवालयों की ओर बढ़ रहा था. कोई पैदल चल रहा था तो कई ने बाइक, टेंपो, कार, जीप पर सवार होकर बाबा भोलेनाथ के दरबार पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. शहर के जनता सिनेमा रोड स्थित शिवालय में भक्तों की भारी रही, वहीं हलखोरी साह के पोखरा स्थित शिवालय में अहले सुबह से ही भीड़ पूजा के लिये उमड़ी रही. जादोपुर रोड व ब्रह्म सती स्थान परिसर स्थित शिव मंदिरों में दोपहर तक भक्त जलाभिषेक और महादेव के दर्शन को आते रहे. बंजारी चौक, पुलिस लाइन, हजियापुर स्थित शिवालय में भी भक्तों की भीड़ देखी गयी. इसके अलावां बैकुंठपुर के सिंहासनी, डुमरिया, सिधवलिया, शेर, बरौली, बढ़ेयां मोड़, मांझा स्थित शिवमंदिर, ब्रह्म स्थान, सदर के जादोपुर, हरिहरपुर, कररिया, नवादा स्थित शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची. नवादा, हथुआ, अमवां विजयपुर, बनकटा, बंगरा, बथना कुटी, फुलवरिया, गरेया खाल, बलिवन सागर स्थित शिवालय में भारी संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया.
शराब के नशे में हंगामा करते एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के कटेया थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम शराब के नशे में हंगामा करते एक शराबी को गिरफ्तार कर अगले दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह संध्या करती के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली की दयाराम भलुहीं रोड के पास एक व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा है ।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब उक्त जगह पहुंची तो अनिल सेठ के दुकान के आगे एक व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। पुलिस को देख शराबी भागने लगा जिसे बल के सहयोग से पकड़ा गया ।नाम पता पूछने पर दयाराम भलुहीं वार्ड नंबर 6 निवासी लगड़ यादव का पुत्र राजू यादव बताया ।पुलिस ने चिकित्सकीय जांच के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लायी।जहां डॉक्टर ने जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि की।
पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीण परेशान
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के भलुहीं दयाराम गांव के ग्रामीण एक पागल कुत्ते के आतंक से परेशान हो उठे है।करीब आधा दर्जन लोगों को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया है । सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल कटेया में जारी है ।वहीं घायलों में भलुहीं दयाराम निवासी रामदेव चौधरी, अशोक यादव ,शिवप्रसाद, रामायण यादव, भुटेली प्रजापति और श्रवण राम की पत्नी जोगनी देवी बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज रेफरल अस्पताल कटेया में चल रहा है।
महंथवा गांव में हुए मारपीट में दूसरे पक्ष ने भी पांच लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत महंथवा गांव मे सोमवार के दिन जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें प्रथम पक्ष के राजेश सिंह ने चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है तो वही दूसरे पक्ष से भगमानी देवी पति जनार्दन सिंह ने मारपीट का आरोप लगाते हुए अपने गांव के 5 लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि सोमवार के दिन मेरे पति खेत देखने गए तो मेरे ही गांव के राजदेव सिंह, रमेश सिंह, बृजेश सिंह, बबलू सिंह एवं अनिल सिंह मेरे खेत के आगे पलानी रख रहे थे ।जब मेरे पति ने पलानी रखने से मना किया तो उपर्युक्त सभी लोगों ने मेरे पति के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर बचाने आए मेरे परिवार के सदस्यों को भी मारपीट कर घायल कर दिए। मारपीट के क्रम में मेरे परिवार के अवध सिंह के पॉकेट में रखे 15 सौ रुपए को बबलू सिंह ने निकाल लिया। गांव वालों ने आकर बीच-बचाव कर झगड़े को छुड़ाया । पुलिस ने भगमानी देवी के दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बैराजो के पानी छोड़ने से घाघरा नदी खतरे के निशान से उपर
परवेज अख्तर/सिवान:- पिछले सप्ताह लगातार हुई बारिश और विभिन्न बैराजो से पानी छोड़ने के कारण सरजू खतरे के निशान को पार कर गए हैं ।विभागीय जानकारी के अनुसार सरजू नदी का निम्न जलस्तर 60.36 है जो वर्तमान समय में 61. 26 घन सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है जानकारों की माने तो उत्तर प्रदेश के विभिन्न बैराजो से लगातार पानी छोड़ने से ये स्थिति उत्पन्न हुई है। वही बाढ़ विभाग की माने को विगत तीन-चार दिनों तक पानी की स्थिति बिल्कुल सामान्य थी, लेकिन अचानक उत्तर प्रदेश के बैराजो के गेट खुलने से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई ।सरयु के बढ़ते जलस्तर से गुठनी एवं सिसवन के दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कई गांवों के निचले इलाके में पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।इन क्षेत्रों में सरजू नदी के बढ़ते जलस्तर से जहां बाढ़ की स्थिति और भयावह होती जा रही है, वहीं कई गांव में बाढ़ के पानी घुस गए हैं और कई घर पानी से घिर गए हैं बढ़ते जलस्तर से लोगों में भय व्याप्त है ।हालाकी बाढ़ विभाग के सीनियर अधिकारियों की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर जिले में कैंप की है।अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग एवं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बांधों की लगातार जांच की जा रही है तथा बांध ऊपर हो रहे कटाव को तुरंत रोकने के लिए वहां बालू की बोरियां एवं बैग रखने समेत अन्य कई तरह के सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं होमगार्ड के जवानों को भी 24 घंटे जल स्तर के उफान पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा कौन बनेगा बाहुबली प्रतियोगिता के विजेता को सम्मान
परवेज अख्तर/सिवान:- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा कौन बनेगा बाहुबली प्रतियोगिता के विजेता का सम्मान समारोह के सीवान डिवीजन कार्यालय में आयोजित किया डाक विभाग जवान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे इस प्रतियोगिता में सीवान के 5 ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी जगह बनाई जिनमें कृष्णपाली शाखा के डाकपाल अंजन कुमार ने जिले में प्रथम स्थान बनाया तो वहीं द्वितीय स्थान पर जाकिर आलम तेतरिया शाखा के डाकपाल रहे तृतीय स्थान हिमांशु गौतम माधोपुर चौथे स्थान पर अशरफ अली मोहदीपुर पांचवें स्थान पर सत्येन्द्र राय मराछी ने बनाया हैइंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सुशील कुमार एवं डाक अधीक्षक भागीरथ प्रसाद ने विजेताओं को पुरस्कृत किया डाक कर्मियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और डिजिटल बैंकिंग को घर-घर तक पहुंचाने में सहयोग करने का संकल्प लिया इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक सुशील कुमार ने कहा ई डिजिटल बैंकिंग आज जन-जन की जरूरत बन गई है और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक डिजिटल इंडिया की अवधारणा को पूर्ण करने में जोर जोर से लगा हुआ है इस अवसर परडाक निरीक्षक पश्चिमी राकेश कुमार डाक निरीक्षक पूर्वी अरविंद रमन क्षेत्रीय प्रबंधक आईपीपीबी विपुल कुमार सिस्टम एडमिन विपिन कुमार, आदि मौजूद थे वही राघवेंद्र शरण परिचालन प्रबंधक,और नीतू सिंह,क्षेत्रीय अधिकारी, आइपीपीबी ने कार्यक्रम का संयोजन किया।
श्रावण मास प्रारंभ होते ही शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
परवेज अख्तर/सिवान :- भगवान भोलेनाथ की सबसे प्रिय मास सावन मास की शुरुआत होने के बाद आज शहर से लेकर गांव के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही जहां भक्तों ने शिवालयों में आले सुबह पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया एवं पूजा अर्चना की। जिले के विश्वप्रसिद्ध सिसवन प्रखंड के बाबा महेंद्र नाथ धाम सोहगरा धाम एव मंदिरो में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई जहां हर हर महादेव और जय शिव के नारों से वातावरण भक्ति में हो गए। और आज ही के दिन से हिंदू धर्मावलंबी पवित्र बोल बम यात्रा की शुरुआत भी करते हैं जिले के विभिन्न अंचलों से आज दर्जनों वाहनों से कावड़ यात्रा के लिए कांवरियों का जत्था सीवान से प्रस्थान किए कांवड़ यात्रा का एवं पवित्र सावन मास को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध विभिन्न मठ मंदिर एवं शिवालयों पर किए हैं वहीं कई समाजसेवी संगठनों द्वारा भी कांवरियों की सेवा में तैयार किए गए शिविरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हुसैनगंज संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय श्रीकांत धाम परिसर स्थित श्री लक्ष्मेश्वर महादेव की मंदिर में भक्तों ने भारी संख्या में जलाभिषेक किया| इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रातः काल से ही मंदिर में जलाभिषेक करने वाले भक्तों की भीड़ लगी रही|| उन्होंने बताया कि लक्ष्मेश्वर महादेव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और मनोवांछित फल देने वाले हैं|
सदर में नये बीईओ ने दिया योगदान
परवेज अख्तर/सिवान-: प्रखंड के नये पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी ने सदर प्रखंड बीआरसी कार्यालय में बुधवार को पहुंचकर योगदान दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रखंड में शिक्षा का बेहतर माहौल कायम करते हुए शिक्षा का उत्तरोत्तर व सर्वांगीण विकास करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। नये बीईओ का स्वागत बीआरपी रितेश कुमार, संजय पर्वत व मनोज कुमार राम ने बुके देकर किया। मौके पर प्रखंड के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल थे । बता दें कि पुराने बीईओ मो मोहिउद्दीन द्वारा अब तक नव पदस्थापित बीईओ को प्रभार सूची नहीं सौंपा गया है। वर्तमान में सदर प्रखंड के अलावा हुसैनगंज का कार्यभार भी बीईओ अनिता कुमारी के जिम्मे हैं।
मारपीट में आधा दर्जन घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव में रविवार की देर संध्या भूमि विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तक्कीपुर निवासी रामानंद राम अपने घर की मरम्मत कर रहे थे, उसी बीच उनके पट्टीदार अनवत राम ने मरम्मत करने से मना किया। इस बात को ले दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। इसमें एक पक्ष के रामानंद राम, इंदल राम, प्र्रीति कुमारी,उर्मिला देवी, गौतम राम, चंद्रावती देवी तथा दूसरे पक्ष के सुदामा कुंवर,अनवत राम, शीलाजीत राम, रंजीता कुमारी को जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज पीएचसी में हो रहा है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
चोरी के सामान के पिता-पुत्र गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव से थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने रविवार की देर रात चोरी के सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति अंगद भगत तथा संजीव भगत है। दोनों गांव के ही बताए जाते हैं जो रिश्ते में पिता-पुत्र हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि एक घर से दोनों ने साइकिल, टीवी, कपड़ा की चोरी कर ली थी। ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।