परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बिहारी गांव के एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत शुक्रवार की देर रात चमकी बुखार के कारण इलाज के क्रम में गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में हो गई। बालक के शव को शनिवार उसके घर लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया।साथ ही इस बुखार से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। बताया जाता है कि गुठनी के बिहारी गांव निवासी वशिष्ट राम का पुत्रअनुराग अपनी मां मीरा कुंवर के साथ मामा के घर असांव थांना के छितनपुर गांव गया था। गुरुवार को उसे बुखार आया तो उसको स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया, लेकिन चिकित्सक ने सदर अस्पताल ले जाने के लिए कहा। परिजन उसे शुक्रवार को सदर अस्पताल ले गए जहां से कुछ जांच व इलाज के बाद उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसके बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने चमकी बुखार बताया और जांच लिखा। वहीं गोरखपुर अस्पताल में जांच रिपोर्ट आने के पहले ही अनुराग ने दम तोड़ दिया। चमकी बुखार के कारण मौत की सूचना पर क्षेत्र में दहशत कायम हो गया है। हालांकि पीएचसी जांच करने गुठनी आए सिविल सर्जन अशेष कुमार ने कहा कि चमकी बुखार वायरल होने से खतरा है और जबतक रिपोर्ट नहीं आता चमकी बुखार कैसे कह सकते हैं फिर भी हम सतर्कता बरत रहे हैं।
तरवारा में चार दिनों से बिजली गुल
परवेज़ अख्तर/सिवान : महाराजगंज-तरवारा फीडर में चार रोज से बिजली नहीं रहने के कारण विद्युत उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। वहीं बारिश होने से शिवदह, मिश्रवलिया, सारंगपुर, उसुरी, तरवारा, जलालपुर, माधोपुर समेतकई गांव में अंधेरे में डूबा हुआ है। उपभोक्ताओं में राकेश मिश्रा उर्फविधायक, सीताराम मिश्रा, प्रभुनाथ मिश्रा, नेयाज अहमद, रामाकांत गुप्ता, हरेराम गुप्ता, हरेंद्रद्र प्रसाद, अजय पांडेय आदि विद्युत विभाग से शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुचारु कराने की मांग की है, अन्यथा विद्युत कार्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
नींव जोड़ने के विवाद में अधेड़ की हत्या
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बारी लकड़ी गांव में नींव जोड़वाने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में अली अख्तर (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि अली अख्तर अपने पुश्तैनी जमीन पर मकान की नींव जुड़वा रहे थे। तभी उनके पड़ोसी बीडीसी सदस्य नूर मोहम्मद झूठा आरोप लगा पुलिस को बुलवा लिए और पुलिस को बताए कि यह मेरा जमीन पर नींव जोड़ा जा रहा है। जांच करने पहुुंचे एसआइ ध्रुव हाजरा के समक्ष ही विवाद बढ़ गया। इस दौरान बीडीसी सदस्य ने अपने परिजनों के साथ लाठी-डंडे एवं ईंट पत्थर से हमला कर अली अख्तर को घायल कर दिया। इस घटना में अली अख्तर के बड़े भाई अकबर अली घायल हो गए। परिजन दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
शहर में बिजली विभाग के अधिकारी का आक्रोशितों ने किया घेराव, जमकर हुई नारेबाजी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर में लगातार बिजली बाधित व बिजली विभाग के जेई द्वारा उपभोक्तताओं का फोन नही उठाने पर मकदूम सराय, इस्माइल शहीद रोड, सोनार टोली आदि के उपभोक्ताओं ने शनिवार की अहले सुबह बिजली विभाग के एक अधिकारी का घेराव बिजली ऑफिस पहुँच कर किया।और विभाग के प्रति जमकर नारेबाजी की।जिससे कुछ देर के लिए ऑफिस के प्रागण में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।लोगों का आक्रोश देख अधिकारी अपने दफ्तर में भाग खड़े हुए।बतादें की इन दिनों शहर के विभिन्न वार्ड के लोग बिजली की एक झलक पाने के लिए बेताब है।तो दूसरी तरफ शहर के लोग इनदिनों जलजमाव से भी नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर है।बतादें की आक्रोशितो का कहना था की बिजली की समस्या जानने के लिए सैकड़ों बार फोन करने पर जेई द्वारा नही उठाया जा रहा है।लोगों का कहना था की शहर में जलजमाव के कारण दरवाजे पर बाढ़ सी नौबत आ गई है।और बिजली नही रहने के कारण जहरीले कीड़े घरों में प्रवेश कर जा रहे है।तो दूसरी तरफ बिजली नही रहने के कारण घरों के पानी टंकी में पानी भी नही चढ़ पा रहा है।जिससे स्नान करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं बच्चे लालटेन व ढ़िबरी के सहारे पढ़ने को मजबूर है।लोगों का कहना है की लगातार बिजली बाधित से हमलोगों की जिंदगी नारकीय हो गई है।लोगों का कहना है की विभाग अगर इस ज्वलन्त समस्या का निदान अभिलम्ब नही निकाली तो आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर सीवान-पटना मुख्य मार्ग व सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे।लोगों का कहना है की इसकी सारी जवाबदेही बिजली विभाग के आला अधिकारी को होगी।उधर हंगामा व नारेबाजी को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने आक्रोशितों को तुरंत बिजली में सुधार कराने का आश्वासन दिया।बाद में लोगों ने सुधार नही होने पर घेराव करने की बात कह कर लौट गए। आक्रोशित उपभोक्ताओं में विशाल कुमार, साहिल वर्मा, राजू, संदीप सिंह, जितेंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, ओमप्रकाश, इरशाद अली,भरत कुमार, रंजन कुमार ,चंदन कुमार,राजू कुमार,सत्यदेव सोनी,समीर रजा,अजय कुमार,जितेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
…और आखिर बड़ा बाल वाला था कौन अपराधी जिसने सुला दी श्री निवास पांडेय को मौत की नींद ?
हवा में तीर चला रही है पुलिस !
परवेज़ अख्तर/सीवान:- शुक्रवार को हुई सीएसपी संचालक से लूट के बाद हत्या कांड के मामले में मृतक के भाई रामलखन लाल पाण्डेय के आवेदन पर पुलिस ने गोरेयाकोठी थाना कांड संख्या 128/19 धारा 396 भा.द.वि.तथा 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी में 5 अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है।घटना के 24 घण्टे बाद भी पुलिस को किसी भी प्रकार की सफलता हासिल नही हुई है।उधर पुलिस अब तक हवा में तीर चला रही है।हालांकि एसडीपीओ महारागंज हरीश शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा की आम लोगों का सहयोग नही मिलने के कारण थोड़ी अनुसंधान में तेजी नही हो पा रही है।तो दूसरी तरफ परिजनों द्वारा घटना की समय सारिणी स्पष्ट नही किये जाने से भी थोड़ी अनुसंधान में कठिनाई हो रही है।श्री शर्मा ने कहा की अफ़राद बाजार स्तिथ पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे का बिडिओ फुटेज व अन्य स्थानों से भी सीसीटीवी कैमरे का बिडिओ फुटेज भी लिया गया है।जिस के आधार पर गोरियाकोठी थाना पुलिस काम कर रही है।उन्होंने कहा की मृतक जहां से चले थे वहां से लेकर घटनास्थल तक का मुआयना पुलिस कर रही है।श्री शर्मा ने कहा की दर्ज कांड के सूचक द्वारा अपने आवेदन में लूट के रकम का जिक्र नही किया है।
यहां बताते चले की शुक्रवार को महाराजगंज से पैसे निकाल कर आ रहे सीएसपी संचालक श्री निवास पांडेय को दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने सीने में गोली दाग कर मौत के घाट उतार दिया था।और रुपए से भरा थैला लेकर आसानी से फरार हो गए थे।लेकिन लूट के रकम का जिक्र अब तक परिजनों द्वारा नही की गई है।हालांकि पुलिस उनके द्वारा निकासी की गई बैंको से सम्पर्क कर पता लगाने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक पर सवार पांचों अपराधी हेल्मेट पहने हुए थे।जिससे उनलोगों का चेहरा नही दिख रहा था।लेकिन जो एक पल्सर पर सवार अपराधी था जो बाइक के पीछे बैठा था। उस अपराधी के बहुत बड़े -बड़े बाल थे। उसके बाल हेल्मेट के नीचे तक लटक रहा था।इस सन्दर्भ में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा बाल्मीकि सिंह ने कहा की घटना के बाद से संदिग्ध ठिकानों पर एसडीपीओ महाराजगंज हरीश शर्मा के निर्देश के आलोक काअनुपालन करते हुए छापेमारी की जा रही है।लेकिन अभी तक सफलता हाथ नही लगी है।बहुत जल्द अज्ञात अपराधियों की पहचान भी कर ली जायेगी। सभी अपराधी हेल्मेट पहने थे इसलिए प्रथम दृष्टया के अनुसंधान में कठिनाई हो रही है।
जयनाथ राय हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव क्रांति मोड़ समीप नहर किनारे सोमवार की देर रात चाकू से गोद कर बसांव नगरी टोला निवासी जयनाथ राय की हत्या मामले में मृतक के भतीजा अखिलेश कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 242/19 दर्ज की गई है। बयान में कहा गया है कि सोमवार की शाम करीब 4 बजे मेरे चाचा जयनाथ राय शहरकोला बाजार गए थे, जहां से गांव के ही नरेंद्र राय ने धोखा से उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर क्रांति मोड़ लाया। काफी रात होने पर मैंने चाचा के मोबाइल पर फोन किया तो उनका मोबाइल बंद था। तब पूरे परिवार को शक हुआ कि बारिश होने के कारण चाचा घर नहीं आए हैं।
दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता को किया बेघर
परवेज अख्तर/सिवान : दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक विवाहिता को उसके दुधमुंही बच्ची संग दहेज में ऑल्टो कार व एक लाख रुपए नहीं मिलने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता थाना क्षेत्र के धनांव निवासी महेश महतो की पुत्री सुनैना देवी ने शुक्रवार को सीजीएम कोर्ट में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि धनांव निवासी महेश महतो की पुत्री सुनैना देवी की शादी भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोरमा गांव निवासी रामेश्वर महतो के पुत्र राजेश कुमार से हुई थी। ससुराल वालों को दहेज में कार और एक लाख रुपए और सोने की सिकड़ी की मांग की जा रही थी।
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े दो सेशन मामलों में चिकित्सक ने दी गवाही
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े दो सेशन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में दोनों मामलों की सुनवाई हुई। बड़हरिया के ज्ञानी मोड़ निवासी सुरेश राय की हत्या से जुड़े मामले में चिकित्सक नवल किशोर प्रसाद को गवाही के लिए अभियोजन पक्ष ने प्रस्तुत किया। भियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में गवाह चिकित्सक नवल किशोर का मुख्य परीक्षण कराया गया।
मुर्गिया टोला के पास गिरा पेड़
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया-सिवान मुख्य सड़क पर बड़हरिया थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय और मुर्गियां टोला गांव के सामने गुरुवार की रात करीब एक बजे आंधी-पानी में एक सफेदा का पेड़ गिर गया। रात में पेड़ गिरने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यातायात बाधित हो गया।
पलानी से दबकर अधेड़ की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के मंद्रापाली पंचायत के रसूलपुर गांव में गुरुवार की रात में पलानी गिरने से उसमें दबरकर चमुन साह (50) की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चुमन साह घर के बगल के पलानी में सोए थे। तभी अचानक पलानी शरीर पर गिरने से दब गए और उनकी घटनास्थ्ल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पलानी हटाकर शव को बाहर निकाला। मृतक के तीन पुत्र एवं एक पुत्री है। सबकी शादी हो चुकी है। घटना के बाद पत्नी सुशीला देवी सहित सभी बच्चों का रो- रोकर हाल बुरा है। घटना के बाद स्थानीय मुखिया सोहन राम ने आर्थिक सहायता प्रदान की है।