परवेज अख्तर/सिवान : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में शनिवार को प्रातः सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 10.30 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज शंकर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करेंगे। मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए कुल 14 बेंचों का गठन किया गया है। पक्षकारों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए बेंचों का विस्तारपूर्वक गठन किया गया है। प्रत्येक बेंच में एक से दो न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे जो मामलों के निष्पादन में त्वरित कार्रवाई करेंग
घर पर पेड़ गिरने से पति की मौत, पत्नी घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के करसौत पंचायत के बोधाछपरा में शुक्रवार को झोपड़ीनुमा घर पर पेड़ गिरने से पति-पत्नी उसमें दब गए। इस दौरान पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक विक्रमा मांझी एवं घायल पत्नी जानकी देवी बताई जाती हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोधाछपरा निवासी विक्रमा मांझी एवं पत्नी जानकी देवी अपने झोपडीनुमा घर में बारिश से बचने के लिए बैठे थे। तभी घर के सामने स्थित एक बड़ा जामुन का पेड़ घर पर गिर पड़ा, इसमें वे दोनों दब गए।
निकासी को लेकर सड़क जाम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मुरारपट्टी गांव के कुछ लोगों के घर में पानी घुसने को लेकर शुक्रवार को आक्रोशितों ने कृषि फार्म के पास रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर लकड़ी रख आवागमन बाधित कर दिया। ग्रामीण घर के अंदर पानी घुसने से निकासी की व्यवस्था करने की मांग वरीय पदाधिकारी से कर रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ ने जल निकासी का आश्वासन दिया इसके बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाया।
प्राथमिकी दर्ज, दो नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के चैनपुर मुबारकपुर गांव स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर तैनात कर्मी के साथ मारपीट एवं विद्युत सब स्टेशन के पैनल को क्षतिग्रस्त करने के मामले में सिसवन थाना में शुक्रवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। विभाग के कनीय अभियंता अवनीश सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में मुबारकपुर निवासी मनीष यादव और उसके पिता लगन यादव को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मनीष यादव 10 जुलाई को आधा दर्जन लोगों के साथ विद्युत सब स्टेशन पहुंचा एवं वहां तैनात कर्मी के साथ मारपीट करने लगा।
चोरी हुआ ट्रक बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के दयाछपरा निवासी प्रेमनाथ चौधरी का ट्रक फुलवरिया नहर मार्ग से गुरुवार की दोपहर चोरी हो गया था। इस मामले में ट्रक मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। चोरी किया गया ट्रक पूर्व निखती कला के पूर्व मुखिया के घर के नजदीक से बरामद किया गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर ट्रक मालिक को बुला ट्रक की शिनाख्त कराई।
अलग-अलग गांवों से दो लड़कियां बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सराय थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले दिनों दो लड़कियां गायब हो गई थी। इस संबंध में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया।इसमें का समयानुसार बयान दर्ज कराने के बाद मां के साथ चली गई। जबकि दूसरी अभी अल्पावास में रखी गई है। इसमें एक सहलौर शिवमंदिर से बरामद की गई जबकि दूसरी स्वयं थाना पहुंची थी।
भूमि विवाद में हुई मारपीट में 13 घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के टोका गांव में शुक्रवार की शाम भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में वृद्ध महिला सहित 13 लोग घायल हो गए। एक पक्ष के घायल हरेंद्र चौहान, पंचदेव, सोनू कुमार, मनीष कुमार, सीमा कुमारी, फूलमती देवी, किरण कुमारी तथा दूसरे पक्ष के सिकेंद्र चौहान, रवींद्र चौहान, मुकेश, ज्ञानती देवी, रेश्मा देवी एवं अमृता कुमारी है। सभी घायलों का इलाज दरौली पीएचसी में चल रहा है।
सीआरपीएफ जवान के भाई सह सीएसपी संचालक को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, आगजनी कर रोड़ जाम
दो बाइक पर पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधी थे सवार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के गोरियाकोठी थाना के सरेया गांव के काली स्थान के समीप दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने सीआरपीएफ जवान के भाई सह सीएसपी संचालक को ओभर टेक कर गोली मार कर हत्या कर दी। अपराधियों ने संचालक से मोटी रकम की भी लूट की है। हालांकि लूट के रकम की अभी तक पुष्टि नही हो पाई है। मृत की पहचान सीवान जिले गोरियाकोठी थाना के करपलिया उत्तर टोला निवासी श्री निवास पाण्डेय (45) के रूप में की गई है।जो शुक्रवार को महाराजगंज स्तिथ आईडीबीआई से पैसे निकाल कर जगदीशपुर स्तिथ अपने सीएसपी केंद्र लौट रहे थे की तभी अफ़राद बाजार की ओर से पीछा करते हुए अपराधियों ने सरेया गांव के काली स्थान के समीप घटना को अंजाम दिया।और हथियार लहराते हुए आसानी से भाग निकले। सुचना पाकर महाराजगंज डीएसपी के नेतृत्व में कई थाना की पुलिस मौके पर पहुँची। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान -पटना मुख्य मार्ग के अफ़राद बाजार के बीचो-बीच में टायर जलाकर रोड जाम कर दिया। तथा पुलिस प्रशासन बिरोधी जमकर नारेबाजी की। पुलिस लाश को उठाने का प्रयास कर रही है।परन्तु आक्रोशित लोग डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। घटना के बाद आस-पास के इलाको में दहशत का माहौल कायम है। पूरा अफ़राद बाजार पुलिस छावनी में तब्दील है। 7 बजे संध्या तक लाश घटनास्थल पर पड़ा हुआ था। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी । परन्तु लोग मानने को तैयार नही थे। आक्रोशित लोग अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे थे। उधर घटना को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
अचानक चलती कार पर गिर पड़ा विशालकाय पीपल का पेड़ सीवान के हार्डवेयर कारोबारी की मौत
परवेज़ अख्तर/सीवान:- चलती कार पे अचानक से एक विशालकाय पीपल का पेड़ गिर गया. जहां हादसे में सीवान के बड़हरिया स्तिथ हिंदुस्तान हार्डवेयर व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.कार में दबे चालक को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. जिसके बाद गम्भीर हालात में चालक की इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सीवान के रहने वाले हार्डवेयर व्यवसायी की शव को कार में फंसे होने की वजह से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसा सीवान गोपालगंज मुख्यमार्ग स्थित थावे थाना क्षेत्र के उद्वंतराय के बंगरा गांव के पास की हैं. बताया जाता है कि सीवान के बड़हरिया के हार्डवेयर व्यवसायी रिजवान आलम अपने ड्राइवर के साथ सीवान से गोपालगंज आ रहे थे. जैसे ही बड़हडिया से आगे बढे वैसे ही थावे के उद्वंतराय के बंगरा गांव के समीप जीरो माइल पर मंदिर के पास खड़ा पुराना पीपल पेड़ भारी बारिश के कारण अचानक भरभरा कर उनकी कार पर गिर गया. जहां बड़े व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई। बताते चलें कि रिजवान आलम सीवान जिले के सुरहिया गांव के रहने वाले थे.जिनकी हार्डवेयर दुकान सीवान के बड़हरिया में चलता हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर काफी संख्या के तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई. हालांकि ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद जब कार से पेड़ को नहीं हटाया जा सका तो जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी लोगों की मदद से मौके पर पहुंची जेसीबी मशीन से घंटों मशक्कत के बाद कार पर गिरे पेड़ को हटा। फिर शव को बाहर निकाला गया। सड़क पर विशालकाय पेड़ गिरने से गोपालगंज से सीवान बड़हरिया मार्ग पर कई किलोमीटर दूर तक घंटों लंबा जाम लगा रहा जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इधर हादसे के बाद हार्डवेयर व्यवसायी रिजवान आलम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इधर हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तो वही कार चालक की इलाज चल रहा है।रिज़वान आलम की मौत से उसके पैतृक गांव सुरहिया समेत आस-पास के इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
मो. शहाबुद्दीन के चार सेशन मामलों की हुई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े चार सेशन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में सभी चारों मामलों की सुनवाई की गई। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन के उपस्थिति में मामलों की सुनवाई की गई। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने राजीव रोशन हत्याकांड मामलों में सुनवाई आरंभ करते हुए मो. शहाबुद्दीन से जुड़े नौ मामले के निर्णय की सत्यापित प्रतिलिपि अदालत को सौंपते हुए निवेदन किया कि सभी प्रतियों को अभिलेख पर रखा जाए। यह महत्वपूर्ण दस्तावेज है।